राजनांदगांव

राजनांदगांव, 25 जून। शराब पीने के लिए पैसा की मांग और नहीं मिलने पर मारपीट करने के मामले में पुलिस ने शिकायत के बाद कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त डंडा को भी जब्त कर लिया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार इंदिरा नगर निवासी प्रार्थी अजय यदु 32 वर्ष ने बसंतपुर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 14 जून को रात्रि करीबन 10.30 बजे चौक से अपने घर पैदल जा रहा था, तभी आरोपी मुन्ना उर्फ मानस साहू इसके पास आकर इसे शराब पीने पैसे की मांग करने लगा। पैसा नहीं देने से आरोपी द्वारा अश्लील गाली-गुप्तार करते हाथ-मुक्का एवं डंडा से मारपीट कर जान से खतम करने की धमकी दिया। रिपोर्ट पर थाना बसंतपुर में अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण के विवेचना के दौरान आरोपी मुन्ना उर्फ मानस साहू को हिरासत में लेेकर पूछताछ किया गया, जो जुर्म करना स्वीकार किया गया। आरोपी के पेश करने पर घटना में प्रयुक्त एक नग डंडा जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।