केरेगांव थाना क्षेत्र के हर्राकोटी की घटना
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 5 फरवरी। बुधवार शाम से शुरू हुआ हादसों का सिलसिला गुरुवार शाम तक जारी रहा।केरेगांव थाना इलाके में ऑटो पलटने से 2 महिलाओं की मौत हो गई वहीं 4 लोग घायल हो गए।
बताया जा रहा है कि ऑटो में सवार लोग ग्राम लसुनवाही से ग्राम हर्राकोटी की ओर जा रहे थे । हर्राकोटी घाटी के पास ढलान आने के कारण ऑटो का स्पीड अचानक बढऩे लगी जिससे ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया।
बताया जा रहा है ऑटो में 10 लोग सवार थे जिसमें से लगभग 7 लोग घायल हो गए। हाइवे पेट्रोलिंग 02 को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर सभी घायलों को 108 के माध्यम से जिला अस्पताल में इलाज हेतु पहुंचाया गया ।इलाज के दौरान लहसुनवाही निवासी अमेरिका यादव 48 वर्ष की 6.30 बजे और ग्राम कानीडबरी थाना अर्जुनी निवासी कुंजबाई यादव 58 वर्ष की मौत हो गई। गंगाबाई, उत्तम नेताम, कुमारी यादव और अग्नि बाई घायल हैं।
घायलों ने बताया कि अपने यादव समाज के परिजन के घर शादी के टिकावन कार्यक्रम में जा रहे थे । तब ऑटो चालक को बोला गया कि ढलान आ गया ऑटो को रोक दो,ऑटो चालक ऑटो को नही रोक पाया और अनियंत्रित होकर ऑटो केरेगांव से लगभग 4 किलोमीटर दूर हर्राकोटी घाटी में जा गिरा।
आत्मा योजना के तहत पहली बार 2017-18 में लगाई गई प्रदर्शनी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 4 फरवरी। हम अक्सर चावल को सफेद रंग में देखते और खाते आ रहे हैं। अगर काले रंग का चावल कहीं मिले तो चैंकिए मत। अब धमतरी जिले के किसान भी इसे उगा रहे हैं। औषधीय गुणों से लबरेज जैविक पद्धति से तैयार किए जाने वाले इस चावल को प्रदेश में सबसे पहले धमतरी जिले के परसवानी निवासी उत्कृष्ट किसान गजेन्द्र चन्द्राकर ने असम से मंगाकर उसके बीज को राज्यभर में फैलाया। वर्ष 2017-18 में पहली बार आत्मा योजना के तहत कुरूद के हतबंध में 15 एकड़ में ब्लैक राइस की प्रदर्शनी लगाई गई।
गौरतलब है कि 2018-19 में जिले में औषधीय गुणयुक्त ब्लैक राइस (कृष्णम) के अलावा महाजिंक, मधुराज 55 और लोहन्दी की आत्मा योजना के तहत कृषकों के खेतों में प्रदर्शनी लगाई गई। एक ओर जहां जैविक पद्धति से लगाई गई इन फसलों में ब्लैक राइस 70 एकड़ के क्षेत्र में बतौर प्रदर्शन लगाया गया। वहीं 35 एकड़ के क्षेत्र में मधुराज 55, महाजिंक 27 एकड़ में और 8 एकड़ में लोहन्दी (जिंक) की प्रदर्शनी किसानों के खेत में लगाई गई। किसानों ने तैयार उत्पाद को राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय प्रदर्शनियों में ले जाकर इसे एक नई पहचान दिलाई।
इसके बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कुशल नेतृत्व में वर्ष 2019 को राजधानी रायपुर में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय क्रेता-विक्रेता कृषक सम्मेलन में जिले के कुरूद स्थित ओजस्वी कृषक उत्पादक संगठन और कृषक रामलाल भतपहरी तथा थनेन्द्र साहू ने 110 क्विंटल ब्लैक राइस का सम्मेलन में आए निर्यातक से अनुबंध किया। इसमें प्रति किलो ब्लैक राइस का दर 100 रूपए तय हुआ। इस सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए वर्ष 2019-20 में आत्मा योजना के तहत कृषक प्रदर्शन के तौर पर 30 एकड़ में ब्लैक राइस की फसल लगाई गई। जिले के किसानों से गुडग़ांव की एक निजी कंपनी ने ब्लैक राइस सात हजार रूपए प्रति क्विंटल की दर से खरीदा।
हाल ही में हतबंध में लाभांश वितरण का एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां ब्लैक राइस की खेती कर रहे युवा कृषक अभिरूचि समूह के किसानों को उनके द्वारा बेचे गए चावल का लाभांश मिला। उन्हें प्रति क्विंटल एक हजार रूपए का लाभांश निजी कंपनी के द्वारा दिया गया। दरअसल उक्त कंपनी की योजना है कि मुनाफा होने पर किसानों को उनके द्वारा बेचे गए चावल का 33 प्रतिशत की लाभांश राशि दी जाएगी। इसके तहत समूह के कृषक थनेन्द्र साहू, केजूराम देवांगन, लोकेश साहू, हरीश साहू और राजेश डोटे को कुल तीस हजार रूपए बतौर लाभांश मिला।
युवा कृषक अभिरूचि समूह के किसान हतबंध निवासी केजुराम देवांगन कहते हैं कि धान का कटोरा कहे जाने वाले प्रदेश में किसान समर्थन मूल्य पर धान बेचते हैं। अगर यह औषधीय गुणों से भरपूर ब्लैक राइस किसान उगाने लगे तो उन्हें तीन गुणा ज्यादा मुनाफा होने की संभावना है।
उन्होंने किसानों का आह्वान किया है कि वे जैविक पद्धति से तैयार किए जाने वाले ब्लैक राइस की खेती कर अपने आय में वृद्धि करें। वहीं कृषक हरीश साहू हर्ष व्यक्त करते हंै कि जैविक पद्धति से तैयार किए गए इस फसल से आय में बढ़ोत्तरी तो होती है, साथ ही पर्यावरण को जैविक खेती से प्रदूषित करने से बचाया जा सकता है। उपभोक्ताओं को औषधीय गुण वाले ब्लैक राइस उपलब्ध कराकर उन्हें एक अलग प्रकार की आत्मीय संतुष्टि भी मिलती है।
ज्ञात हो कि ब्लैक राइस औषधीय गुणों से भरा है। इसमें सेलेनियम (एंटी कैंसर), एन्थ्रोसायनिन (एंटी एजेंट एवं एंटी ऑक्सीडेंट), जिंक, आयरन, फॉलिक एसिड, कैल्शियम और फायबर की प्रचुर मात्रा पाई जाती है। इसकी वजह से यह कैन्सर, मोटापा, ब्लड प्रेशर, कुपोषण, सिकल सेल, एनीमिया मिटाने के साथ ही इम्यून सिस्टम को मजबूत रखने में उपयोगी होता है। ध्यान देने वाली बात यह है कि इस खरीफ सीजन में जिले के लगभग सौ किसानों ने सौ एकड़ के क्षेत्र में ब्लैक राइस की फसल लगाई है। वे अब आत्मा योजना के प्रदर्शन के बजाय स्वयं ही जैविक पद्धति से तैयार की जाने वाली इस फसल को लगाने में रूचि ले रहे हंै।
नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्षों का सम्मान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 4 फरवरी। छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के निर्देशानुसार सिहावा विधानसभा युवा कांग्रेस द्वारा युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप मे सिहावा विधायक डॉ लक्ष्मी धु्रव,अध्यक्षता प्रदेशाध्यक्ष छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस पूर्णचंद कोको पाढ़ी, विशेष अतिथि राष्ट्रीय प्रवक्ता संजीव शुक्ला, जिलाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी धमतरी शरद लोहाना, पीसीसी सदस्य लखन लाल ध्रुव,युकां धमतरी प्रभारी मोहम्मद अजहर, आशीष द्विवेदी,युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष धमतरी कृष्ण कुमार मरकाम, जिला पंचायत सदस्य मनोज साक्षी, जिला पंचायत सदस्य मीणा बंजारे, अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नगरी भूषण साहू, अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बेलरगांव कैलाश प्रजापति, अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कुकरेल अखिलेश दुबे,अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस मगरलोड डीहू राम साहू, विधायक प्रतिनधि नगरी रुद्रप्रताप नाग, मगरलोड सुरेंद्र धनंजय, कुकरेल श्यामसुंदर सिन्हा, बेलरगांव अख्तर खान एवं जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ कांग्रेसजन सम्मिलित हुवे।
सिहावा विधायक डॉ. लक्ष्मी धु्रव ने युवाओं को सम्बोधित करते हुवे कहा कि युवा कांग्रेस भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की रीढ़ की हड्डी है, युवा कांग्रेस भारत की सबसे बड़ी, सशक्त एवं मजबूत युवाओं का संगठन है भारत के युवाओं की हर समस्या को पूरी मजबूती के साथ युवा कांग्रेस द्वारा रखा जाता है भारत युवाओं का देश आज हमें हर क्षेत्र मे युवाओं का साथ एवं सहयोग चाहिए केन्द्र की दमनकारी मोदी सरकार जिन्होंने किसानों युवाओ के प्रति अपनी जिम्मेदारियों से मुकरते हुवे सिर्फ और सिर्फ उनका शोषण किया है हम सब को मिलकर केन्द्र की मोदी सरकार की दमनकारी नीतियों के खिलाफ लडऩा होगा एवं एक नए युवा भारत का सपना साकार करना होगा। साथ ही उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित समस्त युवाओं को सफल आयोजन के लिए बधाई दी।
प्रदेशाध्यक्ष युवक कांग्रेस पूर्णचंद पाढ़ी कोको ने युवाओं को सबसे पहले युवा संवाद कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया एवं युवा कांग्रेस के सभी साथियों से युवा कांग्रेस संगठन को मजबूत एवं सशक्त बनाने की बात कही साथ ही उन्होंने सभी युवाओं से छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार की सभी योजनाओं को घर घर तक पहुंचाने पर जोर दिया।
राष्ट्रीय प्रवक्ता संजीव शुक्ला ने कहा कि 15 वर्षो के संघर्ष के बाद छत्तीसगढ़ मे कांग्रेस की सरकार बनी है जिसमे युवा कांग्रेस का महत्वपूर्ण योगदान है रमन सिंह की सरकार ने युवा कांग्रेस के ऊपर कई तरह की धाराएं लगवाई सिहावा विधानसभा के कई युवाओं के ऊपर भी कई धाराएँ लगी। कार्यकर्ता पार्टी की जान होती है हमें हमेशा उनका सम्मान करना है कार्यकर्ताओं के त्याग, तपस्या, बलिदान से ही आज छत्तीसगढ़ मे कांग्रेस की सरकार है कार्यकर्ता है तो पार्टी है और पार्टी है तो हम सब है।
इस कार्यक्रम में अध्यक्ष युवा कांग्रेस सिहावा विधानसभा कुलदीप साहू,अध्यक्ष एनएसयूआई सिहावा विधानसभा आदित्य तिवारी, विधानसभा उपाध्यक्ष महेंद्र पांडे,जिला महासचिव नदीम अली, जिला उपाध्यक्ष किशन गजेंद्र, ब्लॉक अध्यक्ष नगरी भीष्म यादव,ब्लॉक अध्यक्ष बेलरगांव मनेंद्र गंगबेर, ब्लॉक अध्यक्ष कुकरेल नीरज साहू,ब्लॉक अध्यक्ष मगरलोड तोषण साहू, शहर अध्यक्ष मनीष तिवारी, उपाध्यक्ष तेजेन्द्र भट्ट,सोनू चौहान, सलमान रजा, दिलीप सोनी, हरिश साहू, अकरम खान,सोहेल मंसूरी, ईशु अली, प्रदीप सोन, त्रियांश प्रजापति, डीगेन्द्र चिण्डा, प्रताप धु्रव,राजा खान, भूपेश सिन्हा, दिनेश नेताम, मोहित नेताम, सौरभ साहू, यालेश सिन्हा, राहुल धु्रव, प्रदीप कोर, पपू सेन, सहजाद खान, नटवर, विश्वजीत नेताम सहित बड़ी संख्या में युवा एवं महिला कांग्रेसी उपस्थित थे।
नगरी, 4 फरवरी। आम बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा जिला मंत्री एवं दूरसंचार निगम के सदस्य राजेन्द्र गोलछा ने कहा कि सर्व जन सुखाय सर्व जन हिताय बजट है साथ ही आत्मनिर्भर भारत बनाने की लिए बहुत अच्छा बजट प्रस्तुत किया गया है।
वैश्विक माहमारी के बीच स्वास्थ्य और शिक्षा, सडक़, किसानों के हित को ध्यान में रखकर यह बजट प्रस्तुत किया गया है।सबसे महत्वपूर्ण बात है कि विषम परिस्थितियों में भी किसी प्रकार कि नया टैक्स नही जोड़ा गया। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के प्रति इस बजट के लिए आभार व्यक्त करता हूं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 4 फरवरी। फौज में रहते हुए राष्ट्र प्रेम के जज्बे के साथ देश सेवा करने वाले सैनिक बारना निवासी दिलीप निषाद को सेवानिवृत्त होने के बाद कुरुद आगमन पर भव्य स्वागत किया गया। नगरवासियों ने उनका फूलमाला व तिलक लगाकर अभिनंदन किया और सबने मिलकर कारगिल चौक में शहीद स्मारक पर शस्त्र-पूजन व अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
देश और फौज के लिए लोगों का प्रेम देख अभिभूत दिलीप ने सभी का आभार जताते हुए कहा कि मैंने अपने सेवाकाल में पूरे समर्पित भाव के साथ कार्य किया और आगे भी देशसेवा के लिये संकल्पित रहूंगा।
इस अवसर पर सभापति मनीष साहू,विचार मंच प्रदेश अध्यक्ष रमेश पांडेय,डिफेंस एकडमी कुरूद के संचालक योगेश साहू,रूपेंद्र साह, मुकेश कश्यप, तुकेश साहू,सन्तोष प्रजापति,योगेश ,ऐश्वर्य ,श्रवण , जयन्द्र ,वेदप्रकाश ,सन्तोष ,चेतेश्वर ,प्रियेश ,नंदकिशोर ,शांतिलाल, केशव ,अनुप यादव, तुषार साहू,अमित ,लोमस, झरना , गुंजन , नीता, डीगेश चंद्राकर आदि उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 4 फरवरी। जिले के नगरी-सिहावा की उभरते हुए नन्हीं लोकगायिका, छत्तीसगढ़ राज गीत को प्रथम स्वर देने वाली नगरी सिहावा की मयारु बेटी ओजस्वी (आरु) साहू को छत्तीसगढ़ राज्य की सरगुजा जिले के मैनपाट महोत्सव में खाद्य एवं पर्यटन विभाग के मंत्री अमरजीत भगत की अनुशंसा से सरगुजा जिला प्रशासन ने सम्मिलित किया है।
ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ के शिमला के नाम से प्रसिद्ध मैनपाट महोत्सव में देश भर से ख्याति प्राप्त कलाकारों की प्रस्तुति होगी।
नगरी-सिहावा की ओजस्वी (आरु) साहू ने छत्तीसगढ़ में अरपा पैरी की धार गीत को राजगीत घोषणा होने पर प्रथम स्वर देने के साथ अपनी सुमधुर स्वर के लिए छत्तीसगढ़ राज्य में पहचानी जाती हंै। छत्तीसगढ़ शासन की ओर से देश विदेश के पर्यटकों को मैनपाट की मनोरम दृश्य और पर्यटन की क्षेत्र में आकर्षित करने हेतु मैनपाट महोत्सव मनाया जाता रहा है। सरगुजा जिले के रोपाखार जलाशय के पास मैनपाट महोत्सव मनाया जाता है।
छ.ग.की महत्वपूर्ण पर्यटन क्षेत्र को लेकर मनाए जाने वाले महोत्सव में आरु साहू को केबिनेट मंत्री अमरजीत भगत की अनुशंसा और प्रस्तावित के साथ आमंत्रित किए जाने पर माता अंगारमोती लोककला संस्कृति विचार एवं सेवा समिति राजीव ग्राम दुगली के अध्यक्ष सुरेन्द्र राज धु्रव के साथ,संरक्षक अरुण कुमार सोम डिप्टी कलेक्टर रायगढ़,रविशंकर नाग एस.डी.ओ.,रोहित दिवान, सीताराम नेताम, शंकर लाल नेताम,हेमंत मंडावी, वरुण देव नेताम,भैयालाल ध्रुव, बिंदेश्वर विश्वकर्मा,रविन्द्र देव सोरी, बसंत टाँडेश,मयाराम टांडेश,भावसिंह मरकाम, मनहरण टांडेश,मनीष मरकाम, मुकेश कुंजाम, केशव मरकाम, शैलैन्द्र विश्वकर्मा,प्रदीप विश्कर्मा, लक्ष्मीकांत साहू, सौरभ तिवारी, नशुरुद्दीन शेख, श्यामाचरण मंडावी, गौरव यादव,घुरऊ यादव,कन्हैया यादव, अजीत सिन्हा देवकरण नरेटी,दुर्गेश सोरी ने शुभकामनाएं दी है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 3 फरवरी। मंगलवार को शाम 5 बजे के आसपास युवा संवाद व कार्यकर्ता सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए युवा प्रदेश अध्यक्ष कोको पाढ़ी अपने साथियों के साथ जैसे ही धमतरी पहुंचे। नगर के सीमा दानीटोला में जोरदार आतिशबाजी करते हुए विधानसभा अध्यक्ष उदितनारायण साहू अगुवाई में स्थानीय युवा कांग्रेस व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।
देवांगन धर्मशाला भवन में युवा संवाद कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष पूर्णचंद कोको पाढी, राष्ट्रीय प्रवक्ता संजीव शुक्ला , युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद चाकेश्वर गढ़पाले, पूर्व विधायक हर्षद मेहता, जिला पंचायत धमतरी के उपाध्यक्ष निशु चंद्राकर, युवा नेता आनंद पवार, ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष घनश्याम साहू,ब्लॉक अध्यक्ष ईश्वर देवांगन, धमतरी जिला के युवा कांग्रेस प्रभारी मोहम्मद अज़हर व आशीष द्विवेदी, जिला कार्यकारी अध्यक्ष कृष्णा मरकाम , भावसिंह साहू, यशंवत साहू व वरिष्ठ कांग्रेस जन बडी संख्या में उपस्थित थे ।
कार्यक्रम के शुभारंभ में विधानसभा अध्यक्ष उदितनारायण साहू ने गर्मजोशी के स्वागत भाषण देते युवाओं को जोडऩे के लिए के विषय पर अपनी सुझाव व विचार रखने को कहा । इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष पूर्णचंद कोको पाढी ने कहा कि आज युवा कांग्रेस द्वारा युवा संवाद कार्यक्रम का जो आयोजन किया गया है इस कार्यक्रम के माध्यम से हम सभी युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता अपने परिवार और संगठन की बात करेगें, युवा कांग्रेस को और अधिक मजबूत बनाने के लिए एक एक कार्यकर्ताओं को गांव गांव पहुचकर समाज के अंतिम व्यक्ति तक पिछले दो वर्षों में छत्तीसगढ के भूपेशबघेल के सरकार द्वारा जो गांव गरीब, किसान, मजदूर, आदिवासी और सभी वर्गों के हितो के लिए कार्य किया है,इसके बारे में बताना है, और लोगो को ज्यादा से ज्यादा सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाना है उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस पार्टियों के नेताओं की बलिदान का देन है, उन्होने युवा संवाद के माध्यम से संकल्प दिलाया कि आगामी विधानसभा चुनाव में धमतरी विधानसभा क्षेत्र सहित तीनो विधानसभा में कांग्रेस का विधायक चुनकर लाना है।
कार्यक्रम को पूर्व विधायक हर्षद मेहता ,जिला पंचायत उपाध्यक्ष निशु चंद्राकर, युवा नेता आनंद पवार,युवा कांग्रेस के प्रभारी मोहम्मद अज़हर व आशीष द्विवेदी,कृष्णा मरकाम , गुरुगोपाल गोस्वामी,गौतम वाधवानी ने भी संबोधित किया। इस मौके पर आलोक जाधव ,निखिलेश देवान ,रेहान वीरानी ,कुलेश्वर देवांगन ,विक्रांत शर्मा ,राजा देवांगन ,पीयूष पांडेय,तनवीर कुरैशी , किशन गजेंद्र ,महिम शुक्ला, दीपक सोनकर ,राकेश मौर्य,सूरज गहरवाल , अनिल कुर्रे ,गीतराम सिन्हा,एवन साहू ,कुणाल गायकवाड़, साहिल अहमद, ओंकार साहू, देवेंद्र कुम्भकार,पंकज देवांगन, टोगेश साहू, तरुण रॉय, भागी निषाद, संकेत गुप्ता,आशीष जैन ,देवेंद्र देवांगन, देवव्रत साहू , इद्रजीत दिग्वा ,भारत भूषण साहू , योगेश साहू, आयुष शर्मा, गोपी साहू, तोमेश साहू , भास्कर सिन्हा,पारसमणी साहू , विशु देवांगन, वोमेश साहू, राहुल साहू, सद्दाम, ऋषभ ठाकुर, युवराज देवांगन, श्रीकांत तिवारी, यश दुबे, प्रशांत व ष्णव, विजेंद्र रामटेके ,पंकज साहू ,शुभम साहू,चैन सिंह साहू , गणेश्वरी कामड़े, यशपाल कारर्ले पवन कुर्रे राजेन्द्र धीवर चन्दू बंजारे दिपक राटवानी, चंदन साहू ,सौरभ साहू सहित बड़ी संख्या में युकांई उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 3 फरवरी। मांघी पुन्नी का मेला आगामी दिनों में आयोजित होना है, लेकिन महानदी में पानी ना होने से पूर्णिमा स्नान करने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी होने की संभावना को देखते हुए मेला आयोजन समिति डोंगापथरा (देवपुर)के पदाधिकारियों तथा सदस्यों द्वारा विधायक रंजना साहू को अवगत कराए जाने पर उन्होंने सिंचाई विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों पत्र लिखते हुवे कहा है कि पूर्णिमा मेला के सांस्कृतिक विरासत तथा धार्मिक मान्यताओं को सहेज कर रखने के लिए तथा भक्तजनों, आस्था व श्रद्धा के कार्य को संपन्न करने हेतु पूर्णिमा से पूर्व महानदी में रुद्री बैराज से पानी छोड़े जाने की प्रबंध करें।
गौरतलब है कि माघी पूर्णिमा के अवसर पर जिले में रुद्री एवं देवपुर में आयोजित होने वालें मेला क्षेत्र के लोगों के लिए एक धर्म स्थल के रूप में मान्यता प्राप्त है, इसे ही देखते हुए राज्य के सांस्कृतिक विभाग द्वारा भी विशेष रूप से क्षेत्र को विकसित करने का प्रयास पहले किया गया था । मेला प्रागंण मे लगभग सभी समाज के लोग अपने अपने स्तर पर भागीदारी निभाते हैं, ज्ञात रहे कि रुद्री में रुद्रेश्वर घाट के विस्तार हेतु विधायक के समुचित एवं सतत प्रयास से कार्य प्रगति पर है वही डोंगापथरा में विकास कार्य हेतु राशि भी स्वीकृत कराया गया है।
विधायक को उक्त धार्मिक आस्था से अवगत कराने वालों में रामकुमार कौशल, पुनीत चंद्राकर, रोशन चंद्राकर, गयाराम साहू, यतीश भुषण, तिलक साहू, रामगुलाल साहू, देवेंद्र साहू, रामस्वरूप साहू, उत्तम चंद्राकर, सरपंच चेतन यदु, चंद्रसेन यदु, उजेंद्र साहू, देवनारायण साहू, गौकरण साहू, खम्महन साहू, विजय कुमार, सम्मलित है।
वर्मी टांका में हो पर्याप्त केंचुआ का उत्पादन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 3 फरवरी। जिले के कुरूद विकासखंड के ग्राम पंचायत पंचायत नवागांव उमरदा में निर्माण कार्यों का निरीक्षण करते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत धमतरी ने रिक्त पड़े 35 एकड़ भूमि में फलदार वृक्षारोपण करने के निर्देश मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कुरूद को दिये। कार्यस्थल में अत्यधिक कटीली झाड़ी होने के कारण में कटाई करने तथा पटवारी से सीमांकन कराने का प्रस्ताव अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कार्यालय में प्रेषित करें तथा प्रस्ताव पश्चात वन विभाग द्वारा झाड़ी की कटाई कराये जाने हेतु डिप्टी रेंजर (वन विभाग) को निर्देशित किया गया। ग्रामसभा के माध्यम से एक स्वसहायता समूह का भी प्रस्ताव किये जावें। उपलब्ध कार्यस्थल में पैचवार फलदार पौधे लगाने हेतु ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी को निर्देशित किया गया वहीं तकनीकी सहायक को उक्त स्थल का 10 एकड़ भूमि का चयन कर भूमि सुधार एवं पौध रोपण हेतु प्राक्कलन तैयार करने के निर्देश दिये गये ताकि आगामी 15 अगस्त 2021 तक पौधा का रोपण किया जा सके। बोर खनन एवं सोलर पैनल का भी प्रस्ताव संबंधित विभाग को देने के निर्देश दिये गये। उक्त कार्यस्थल में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन शेड का निर्माण स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) से करने का निर्देश जिला समन्वयक एसबीएम को दिये।
गौठान का निरीक्षण करते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने गौठान में गोबर खरीदी किये जाने एवं गौठान में आजीविका हेतु अन्य गतिविधि करने हेतु निर्देशित किया गया। वर्मी टांका में केंचुआ उत्पादन हेतु पर्याप्त मात्रा में केंचुआ की उपलब्धता की जावें जिससे निकट भविष्य में केंचुआ की कमी न हो। जर्जर हो चुके प्राथमिक शाला भवन का भी निरीक्षण किया गया। ग्राम पंचायत सरपंच द्वारा नवीन भवन निर्माण हेतु मांग मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत धमतरी के सामने रखा गया।
ग्राम पंचायत बगौद डोम में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा तैयार किये जा रहे लड्डू एवं देना आरसेटी द्वारा दी जा रही प्रशिक्षण का भी निरीक्षण किया गया। डोम में उपलब्ध रिक्त जमीन में स्वसहायता समूह को आजीविका हेतु सब्जी बाड़ी, फलदार वृक्षारोपण की कार्ययोजना तैयार कर क्रियान्वयन करने के निर्देश मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने दिये। वहीं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के सहायक कोआर्डिनेटर को निर्देशित किया कि ग्राम पंचायत चटौद डोम में समूह को पुन: सक्रिय कर गतिविधि प्रारंभ करायी जावें।
जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी के भ्रमण के दौरान महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), बिहान के जिला स्तरीय एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
पार्षद-वार्डवासियों से आवेदन के बाद ही होगी आगे की कार्रवाई
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 3 जनवरी। कल सोरिद वार्ड में पुल के पास अतिक्रमण हटाने पहुंचे निगम दस्ता का कुछ लोगों ने जमकर विरोध किया और एक युवक ने अपने ऊपर मिट्टी तेल डाल लिया। मामला उग्र होते देख निगम की टीम वापस लौट गई। कुछ ही देर में भाजपा के पदाधिकारी वहां पहुंचे और धरना में बैठ गए।
सोरिद वार्ड में पुल के पास निगम द्वारा पौनी पसारी योजना के तहत चबूतरा निर्माण किया जाना है। जिसके लिए काम भी शुरू हो गया है। वार्डवासियों को यह अंदेशा है कि इस भवन में मछली मार्केट भी लगेगा, जिसका वे शुरू से विरोध कर रहे हैं। विरोध को देखते हुए निगम ने स्थान को परिवर्तित कर दिया है। परिवर्तित जगह पर कुछ लोगों का सामान एवं बांस बल्ली रखी हुई थी जिसे हटाने मंगलवार की सुबह अतिक्रमण तोडूदस्ता की टीम जेसीबी लेकर पहुंची। जैसे ही मलबा हटाना शुरू किया तभी कुछ लोग वहां पर पहुंच गए। रुकमणी गौतम ने बताया कि जेसीबी से उसके पैर में चोट आई है। तभी अचानक पंकज गौतम ने अपने ऊपर मिट्टी तेल डाल लिया जिससे अफरा तफरी मच गई । निगम कर्मचारी पंकज को पकडक़र समझाने लगे बात नहीँ बनी और मामला उग्र होता देख निगम की टीम वापस लौट गई।
सूचना मिलते ही भाजपा के पदाधिकारी और वार्डवासी वहां पर पहुंचे और प्रदर्शन करने लगे। जिसमें जिला महामंत्री कवीन्द्र जैन, मंडल अध्यक्ष विजय साहू, ऋषभ देवांगन, पार्षद रितेश नेताम, नेता प्रतिपक्ष नरेन्द्र रोहरा, दीपक गजेन्द्र, कीर्तन मीनपाल, अखिलेश सोनकर, योगिता प्रधान, रूखमणी बाई, शशिकला, रूखमणी गौतम, सरिता पटेल, कांशीराम, आदि वार्डवासी भी थे। वार्डवासियों का कहना था कि मछली विक्रेता एवं सब्जी विक्रेताओं के लिए शेड निर्माण कर अस्थायी बाजार बनाया जा रहा है, जिसका वे विरोध करते हैं। वहां आसपास अवैध कब्जा है जिसे भविष्य में सौंदर्यीकरण एवं मंदिर प्रांगण के लिए रखा गया है। इसलिए बाजार को तुरंत रोका जाए। प्रदर्शन की सूचना मिलने पर कोतवाली प्रभारी नवनीत पाटिल एवं एसआई रमेश साहू भी मौके पर पहुंच गए थे।
नगर निगम के कार्यपालन अभियंता राजेश पदमवार ने बताया कि पौनी पसारी योजना के तहत मंदिर के पीछे की जगह का चयन किया गया था। विरोध के बाद उसके बाजू कीजगह को पटवारी से नक्शा खसरा निकालकर तय किया गया। उस जगह में गौतम परिवार अपना मलबा, गिट्टी एवं अन्य सामान रखा है। पंकज गौतम एवं उसके परिवार को सूचना देने के बाद उनकी सहमति से ही निगम की टीम हटाने पहुंची थी।अब यह तय हुआ है कि सोरिद वार्ड के पार्षद एवं वार्डवासी क्या चाहते हैं, इस पर आवेदन लिया जाएगा। उसके बाद निगम प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों के बीच तय होगा। पौनी पसारी योजना में मछली मार्केट नहीं लगेगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 3 फरवरी। मगरलोड शराब दुकान में तिजोरी चोरी के मामले में पुलिस ने 24 घंटे के भीतर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तीन आरोपी एक ही गांव के है, जबकि दो अन्य लोग दूसरे गांव के हंै। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी के गल्ले व नकदी रकम बरामद किया है।
पुलिस के अनुसार मगरलोड में देशी शराब की दुकान में सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात करीब 1.30 बजे 7 से 8 नकाबपोशों ने धावा बोल दिया। इससे पहले बदमाशों ने दुकान के बिजली कनेक्शन भी काट दिया। इस दौरान दुकान में दो गार्ड ड्यूटी पर थे। मुंह पर कपड़ा बांधे और हाथों में तलवार, चाकू लिए बदमाशों ने दोनों गार्ड को बंधक बना लिया और उन्हें कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद दुकान का ताला तोडक़र वहां रखी तिजोरी लेकर भाग गए। तिजोरी में करीब 6 लाख रुपये थे। सूचना पर जिले के एसपी और अफसर मौके के लिए पहुंचे थे। जिसके बाद आरोपियों की तलाश शुरू की थी।
मुखबिर से सूचना मिली कि वारदात में शराब दुकान का पूर्व कर्मचारी भी शामिल है। जिस पर कर्मचारी की तलाश की गई। पूर्व में शराब दुकान में गार्ड व मल्टी वर्कर रहे गजानंद चारभाठा को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। उसने अपने साथियों ललित, याजेंद्र, करण तथा एक नाबालिग को भी घटना में शामिल बताया।
आरोपी गजानंद ने बताया कि 15 दिन पहले ही चोरी की योजना बनाई, तथा 1-2 की दरमियानी रात को सभी आरोपियों के द्वारा हथौड़ी, छेनी, फरसा, पेचिस आदि हथियार के से लैस होकर पहलेे देशी शराब दुकान मगरलोड की बिजली के तार को काटा। फिर दुकान में मौजूद गार्ड के रुम का शटर बंद कर दोनों गार्ड को बंधक बना लिया। फिर हथौड़ी से दुकान के शटर का ताला तोडक़र अंदर घुसे। दुकान के कमरे में दीवार में फिक्स्ड तिजोरी को तोडऩे का प्रयास किए। तिजोरी का दरवाजा नहीं खुलने और रकम हासिल न होने की स्थिति में 60 किलो वजनी तिजोरी को उखाडक़र ललित, गजानंद व नाबालिग द्वारा दुकान के पीछे ले जाकर पुन: खोलने की कोशिश की। पर सफल नहीं होने पर शीतला तालाब में छुपाने के लिए डुबो दिए। जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है।
पुलिस के अनुसार ललित व गजानंद ही वारदात के प्रमुख सरगना है। जिनके द्वारा अपने साथियों याजेंद्र, करण तथा एक नाबालिग के साथ मिलकर चोरी की। उक्त कार्रवाई पर वरिष्ठ पुलिस अफसरों ने पुलिस टीम को उचित ईनाम देने की घोषणा की गई है।
धमतरी, 2 फरवरी। क्षेत्र के विधायक रंजना डीपेंद्र साहू अछोटा के एक कार्यक्रम में सम्मिलित होने जा रही थी, तब सहसा पोलियो पिलाने वाले सेंटर पर रुकी तथा स्वास्थ्य कार्यकर्ता मोनिका सोनकर से कार्य की प्रगति की समुचित जानकारी प्राप्त करते हुए राजू कुमार को पोलियो ड्रॉप्स पिलाकर समाज से आव्हान किया कि स्वास्थ्य ही सेवा का समुचित एवं प्रमाणित धरातल है, जो सामूहिक सहभागिता से संपन्न होता है। पोलियो को समूल नष्ट करने, इसे जन आंदोलन के रूप में हम सबको जीतने के लिए तैयार रहना पड़ेगा। इस अवसर पर नगर निगम पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा, लता साहू, सरिता साहू, फलेश साहू, सतीश साहू उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 2 फरवरी। जिले के धमतरी विकासखंड के ग्राम पंचायत भटगांव में छत्तीसगढ़ शासन के महत्वपूर्ण योजना नरूवा, गरूवा, घुरूवा, बाड़ी के तहत हुए नवाचार का स्थल भ्रमण में आये गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी आर. के. खुंटे के नेतृत्व में उनके अधिनस्थ अधिकारियों द्वारा किया गया।
सर्वप्रथम भ्रमण दल द्वारा ग्राम पंचायत भटगांव का अवलोकन किया गया जिसमें लगभग 03 एकड़ बंजर भूमि में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी योजना के सहयोग से चारागाह विकसित किये गये हैं। जय भवानी महिला स्वसहायता समूह द्वारा लेमनग्रास, एलोविरा की खेती की जा रही है। समूह की महिलाओं द्वारा 15 क्ंिवटल लेमनग्रास पत्ती निकालकर मल्टीयुटीलिटी सेंटर छाती में विक्रय किया गया जिससे 50 हजार रूपये की भी आमदनी हुई। इसके अतिरिक्त हरी सब्जी बरबट्टी, धनिया, मैथी, प्याज भाजी, टमाटर, लौकी का उत्पादन कर आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ते जा रहे हैं। वर्मी टैंक संरचना तकनीकी मापदण्ड अनुरूप होने से गुणवत्तापूर्ण वर्मीखाद का उत्पादन हो रहा है। समूह की महिलाओं ने सब्जी वर्गीय फसल उत्पादन की भी विस्तृत जानकारी दी गई। तत्पश्चात् भ्रमण दल द्वारा नगरी विकासखंड के ग्राम पंचायत गुहाननाला में वन अधिकार अधिनियम के तहत 21 पट्टाधारी परिवार के भूमि में निर्माण से पूर्व की स्थिति से अवगत कराया गया उक्त जमीन पूर्व में भर्री एवं टिकरा पड़ी हुई थी। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत 10 हितग्राहियों के कुल 07 एकड़ भूमि का सुधार किया गया।
3 हितग्राहियों के निजी जमीन पर डबरी निर्माण कराया गया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नगरी द्वारा गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के भ्रमण दल को अवगत कराया कि गुहाननाला के वन अधिकार पट्टा प्राप्त जमीन में विभिन्न विभागों के अभिसरण से कार्ययोजना तैयार कर कार्य करवाया गया है। मनरेगा योजनांतर्गत भूमि सुधार कार्य, डबरी निर्माण कार्य एवं फलदार पौध रोपण हेतु गड्ढा खुदाई कार्य व तीन वर्ष के लिए देखरेख हेतु उद्यानिकी विभाग द्वारा तथा जिला खनिज न्यास मद से चैनलिंक फैंसिंग व ड्रीप स्थापना कार्य, कृषि विभाग द्वारा जिला खनिज न्यास मद से बोरवेल कार्य व आत्मा योजनांतर्गत राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत रागी, उड़द, दाल प्रदर्शन तथा इसके साथ ही उद्यानिकी विभाग द्वारा सब्जी मिनी किट एवं गेंदाफूल रोपण का कार्य वन अधिकार अधिनियम के तहत प्राप्त भूमि में कराया गया है। वहीं एफ.आर.ए. जमीन में पौध रोपण हेतु प्रयुक्त वर्मी खाद गौठान समिति से क्रय कर उपयोग में लाया जा रहा है तथा मल्टीयुटीलिटी सेंटर में समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित चैनलिंक फैंसिंग व सीमेंट पोल का भी उपयोग किया जा रहा है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत ने बताया कि- एफ.आर.ए. भूमि के कार्यों का उद्देश्य वन अधिकार पट्टा प्राप्त एक चक में भूमि (कम से कम 10 एकड़) का चयन कर समस्त विभागों की योजनाओं के समन्वय से कार्ययोजना तैयार कर हितग्राहियों को आर्थिक लाभ प्रदाय किया जा रहा है।
फलदार आम वृक्षारोपण का लाभ 03 से 05 वर्ष के पश्चात प्राप्त होगा किंतु इस समयावधि में आर्थिक लाभ हेतु कृषि एवं उद्यानिकी विभाग के सहयोग से खरीफ एवं रबी में उन्नत किस्म के बीज फूल प्रदर्शन इत्यादि के माध्यम से साल भर आय प्राप्ति के साधन उपलब्ध करवाये गये हैं तथा तीन साल तक पौधे की देखरेख हेतु महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत श्रमिकों का मजदूरी भुगतान रोपित पौधे की गणना की हिसाब से दी गई। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के भ्रमण दल के अधिकारियों को गुहाननाला के लाभान्वित हितग्राही श्रीमती राधिका नेताम ने 20 डिसमील जमीन में बरबट्टी सब्जी उत्पादन कर 07 हजार रूपये की आमदनी प्राप्त की है।
श्री हीरालाल मरकाम ने आधा एकड़ भूमि में बरब्टी, मिर्च, धनिया पत्ती से 40 हजार रूपये कमाकर आत्मनिर्भर हुआ। कु. पुष्पा मरकाम ने 05 डिसमील जमीन लौकी, सेमी, बरब्टी से 15 हजार रूपये की आमदनी प्राप्त किया। श्रीमती कुंती बाई ने आधा एकड़ जमीन में टमाटर, मिर्च, बैगन, बरब्टी, धनिया, मिर्च के उत्पादन से 16 हजार रूपये की आमदनी की। कुपोषण को दूर करने में कुंती बाई द्वारा उत्पादित सब्जी संजीवनी की तरह काम आया । श्री संजय मरकाम ने एक एकड़ भूमि में मल्लिका प्रजाति के 60 नग आम का पौधा रोपण किया गया है वहीं गेंदा फूल से 05 हजार रूपये, बरब्टी से 15 हजार रूपये, सेमी से 10 हजार रूपये की आमदनी होना बताया।
नगरी विकासखंड में हितग्राही द्वारा विभिन्न विभागों के अभिसरण से अर्जित आमदनी और प्रयोग को देखकर गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के भ्रमण दल के अधिकारी काफी अभीभूत हुए उन्होंने इस प्रयोग को अपने क्षेत्र में करने की बात कही।
एक दिवसीय भ्रमण दल में धमतरी जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, श्री आर. के. खुंटे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, श्री ओ.पी. शर्मा परियोजना अधिकारी, श्री अहिरवार उपसंचालक कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग, तकनीकी सहायक के साथ सहायक परियोजना अधिकारी धमतरी मनरेगा जिला पंचायत, श्री डी.एस. कुशवाहा सहायक संचालक उद्यानिकी विभाग धमतरी, श्री पी.आर. साहू मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नगरी, एनआरएलएम, प्रदान टीम एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 2 फरवरी। सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात 6 से 8 नकाबपोशों ने दो गार्ड को बंधक बनाकर देशी शराब दुकान के अंदर रखे तिजोरी का ताला को तोडऩे की कोशिश की, नहीं टूटने पर तिजोरी चोरी कर ले गए जिसमें लगभग 6 लाख रुपये थे। आज सुबह पुलिस अफसर घटनास्थल पहुंच जांच में जुट गए हंै।
पुलिस के अनुसार रात 1 से 1.30 बजे के बीच 6 से 8 नकाबपोशों ने पहले बिजली गुल किया, उसके बाद दुकान के बगल वाले रुम में सो रहे गार्ड लीला राम कोसले, नरेन्द्र कोसले के दरवाजा में दो चोर डंडे लेकर खड़े रहे। बाकी चोर दुकान के ताला को तोडक़र अंदर घुसे। तिजोरी के ताला को तोडऩे का बहुत प्रयास किया गया, मगर नहीं टूटा। तिजोरी को अपने साथ ले गए।
चोरों ने घटना को मात्र 20 मिनट में अंजाम दिया। डरे सहमे गार्ड ने इनकी सूचना पुलिस विभाग को दी। पुलिस आने से पहले चोर भाग गए थे। तिजोरी में बिक्री की रकम 5 लाख 81 हजार रुपये है।
आज सुबह एसपी बीपी राजभानू, एसडीओपी सारिका वैध, टीआई विनोद कतलम मौके में पहुंचकर जांच में जुट गए हंै। डाग स्क्वॉड की मदद ली गई। वह अंग्रेजी शराब दुकान के पास जाकर रुक गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 1 फरवरी। माघी पूर्णिमा में प्रतिवर्ष होने वाले पांच दिवसीय कर्णेश्वर मेला महोत्सव 26 फरवरी से होगा। मेला को सुचारू व सफल बनाने कर्णेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट द्वारा विभिन्न तैयारी की जा रही है ट्रस्ट के संरक्षक व क्षेत्र के विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव की उपस्थिति में ट्रस्ट की बैठक मन्दिर प्रांगण में हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए विधायक डॉ. लक्ष्मी ने कहा कि कर्णेश्वर धाम प्राचीन काल से धार्मिक व पुरातात्विक महत्वों को समेटे हुए जनमानस में आस्था का केंद्र है प्रतिवर्ष मांघी पूर्णिमा में दूर-दूर से आकर लोग यहाँ पुण्य के भागी दार बनते हैं। इस पावन धाम के सर्वागीण विकास के लिये उनके द्वारा हरसंभव मदद की जायेगी।
इस दौरान उन्होंने मन्दिर परिसर में ब्रम्ह कमल पौधे का पूजा अर्चना कर रोपण भी किया। बैठक में ट्रस्ट अध्यक्ष विकल गुप्ता, संरक्षक कैलाश पवार, सचिव शिव कुमार परिहार, कोशाध्यक्ष नागेंद्र शुक्ला, कार्यालय प्रभारी निकेश ठाकुर आदि सदस्यों की उपस्थिति में विभिन्न कार्यों के लिये सदस्यों को दायित्व सौंपे गये। अतिथि सत्कार का दायित्व ट्रस्ट अध्यक्ष विकल गुप्ता, कैलाश पवार,कैलाश प्रजापति, रामप्रसाद मरकाम,मोहन नाहटा गगन नाहटा, के एस श्रीमाली, कैलाश प्रजापति, रवि ठाकुर, रवि दूबे, मोहन नाहटा सहित प्रमुख पदाधिकारियो की रहेगी। इसी तरह पूजा समिति में कलम सिंह पवार, उत्तम साहू, योगेश साहू, अंजोर निषाद, रामभरोसे साहू, तेज नाथ साहू, विधुत व माइक व्यवस्था ललित निर्मलकर, सचिन भंसाली, सांस्कृतिक कार्यक्रम में कमलेश मिश्रा, रुद्रप्रताप नाग, रामगोपाल साहू, प्रकाश बैस, मोहन पुजारी, पंकज ध्रुव, पेयजल व्यवस्था नागेन्द्र शुक्ला, प्रचार प्रसार मीडिया विकल गुप्ता,कमलेश मिश्रा, नागेंद्र शुक्ला भरतनिर्मलकर,मेला बाजार व्यवस्था में राम भरोसा साहू, प्रवीण गुप्ता, पेमन स्वर्णबेर, उत्तम साह, दीपक यदु, छबी ठाकुर, मिलेश्वर साहू, रामलाल नेताम, मोहन पुजारी, भोजन व्यवस्था राम लाल नेताम, रामभरोसे साहू,सुरेश सार्वा, प्रताप सुरेशा, मंच व्यवस्था हेतु सचिन भंसाली, मोहन पुजारी, पंकज ध्रुव, रामगोपाल साहू , मिलेस्वर साहू , मंदिर के मूर्तियों को वेषभूषा हेतु ललित शर्मा, अंजोर निषाद को दायित्व प्रदान किया गया।
बैठक में प्रमुख रूप से लखन लाल ध्रुव, भूषण साहू, हुमित लिमजा, नोहर साहू,टेश्वर सिंह ध्रुव विक्की खनूजा,अशोक संचेती,आनंद अवस्थी,मनोहर मानिकपुरी, मनोज गुप्ता, प्रेमजीत छाबड़ा,गुड्डू महराज आदि की उपस्थिति रही
नगरी, 1 फरवरी। कर्णेश्वर ट्रस्ट के प्रतिनिधि मंडल ने आज सिहावा विधायक डॉ लक्ष्मी ध्रुव के नेतृत्व में मुख्यमंत्री निवास रायपुर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलकर मांघी पूर्णिमा केअवसर पर पांच दिवसीय मेला महोत्सव के लिये आमन्त्रित किया। प्रतिनिधि मंडल ने कर्णेश्वर धाम के व्यापक विकास के लिये विभिन्न मांगों से अवगत कराया।जिस पर उन्होंने बड़ी ही सहजता से कर्णेश्वर धाम की जानकारी लेते हुए मेला महोत्सव व कर्णेश्वर महादेव के दर्शन के लिये आने की सहमति जताई।
ट्रस्ट की मांग पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पांच दिवसीय मेला महोत्सव के संचालन के लिये पांच लाख रुपये अनुदान की स्वीकृति भी प्रदान की।प्रतिनिधि मंडल में विधायक डॉ.लक्ष्मी ध्रुव के साथ ट्रस्ट अध्यक्ष विकल गुप्ता,लखन लाल ध्रुव,रवि दुबे, कमलेश मिश्रा,शिव कुमार परिहार,रुद्रप्रताप नाग, नागेन्द्र शुक्ला,निकेश ठाकुर,प्रकाश बैस,योगेश साहू, भरत निर्मलकर, रामप्रसाद मरकाम,पंकज ध्रुव, मिलेश्वर साहू शामिल थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 1 फरवरी। विधायक रंजना साहू की अनुशंसा से गांवों के धार्मिक स्थानों में ज्योति कक्ष निर्माण कार्यों की स्वीकृति मिली है। साथ ही संत कबीर सेवा संस्थान देवपुर में वाचनालय निर्माण कार्य की स्वीकृति मिली है। जिस पर जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामवासियों ने विधायक का आभार व्यक्त किया है।
ग्राम पंचायत कुरमातराई में शीतला मंदिर के पास ज्योति कक्ष निर्माण के लिए राशि 5 लाख, ग्राम सोरम में दुर्गा मंदिर के पास ज्योति कलश कक्ष निर्माण हेतु 5 लाख, ग्राम बोरिदखुर्द में काली मंदिर के पास ज्योति कक्ष निर्माण कार्य 5 लाख, नगर पंचायत आमदी में शिव दुर्गा हनुमान मंदिर के पास ज्योति कक्ष निर्माण 5 लाख, ग्राम गुजरा के शीतला मंदिर के पास ज्योति कक्ष निर्माण 5 लाख एवं ग्राम दर्री के शीतला मंदिर के पास ज्योति कक्ष निर्माण के लिए 5 लाख की राशि कि स्वीकृति मिली है। इसी तरह संतकबीर सेवा संस्थान देवपुर डोंगेश्वर धाम में वाचनालय भवन निर्माण हेतु 5 लाख की राशि की स्वीकृति विधायक रंजना साहू के अनुशंसा से मिली है।
निर्माण कार्यों की स्वीकृति मिलने पर दयाराम साहू छत्तीसगढ़ विपणन संघ, जनपद उपाध्यक्ष अवनेंद्र साहू, जिला पंचायत सदस्य दमयंती साहू, जनपद सदस्य गोपाल साहू, जागेश्वरी राकेश साहू, नगर पंचायत अध्यक्ष हेमंत माला, निरंजन साहू, गीतेश्वरी साहू, शेखर साहू, गौकरण साहू, रोहित साहू, चेतन यदु, उमेश साहू, कोमल यादव, प्रेम साहू, देवेश साहू, तरुण साहू, डोमार साहू, दुष्यंत सिन्हा, जनक साहू, चुनु साहू, नंदनी साहू, पवन साहू, रामेश्वर साहू सहित जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामवासियों ने विधायक रंजना साहू का आभार व्यक्त किया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 1 फरवरी। धमतरी पुलिस निरंतर अपने कर्तव्यों का निर्वहन सही ढंग से कर रही है। साथ ही ईमानदारी एवं मानवता का परिचय देते हुए आमजनों की मदद भी कर रही है।'
सिहावा चौक धमतरी के पास स्थित आईडीबीआई बैंक के एटीएम से कल लगभग 3.30 बजे चेतन लाल साहू निवासी ग्राम बोरी के द्वारा सूचना दी गई कि सिहावा चौक में स्थित आई डी बी आई बैंक के एटीएम में पैसा फंसा हुआ है। उक्त सूचना मिलते ही ड्यूटीरत जवान आरक्षक कौशल नेताम ने तत्परता दिखाते हुए तत्काल एटीएम पहुंचकर देखा तो एटीएम के डिस्पेंसर स्लॉट में 3000 फंसा मिला। उसने इसकी सूचना यातायात प्रभारी सत्यकला रामटेके को दी। जिनके निर्देशानुसार एटीएम से पैसा निकासी करने वाले अज्ञात व्यक्ति की पतासाजी में लग गया।
जिस व्यक्ति का पैसा एटीएम में फंसा था, उससे मकई चौक के पास मुलाकात हुई। तस्दीक करने पर पता चला कि पुसउ राम साहू ग्राम भोथली ब्लाक गुरुर जिला बालोद ने अपनी पत्नी के ईलाज के लिए पैसा निकालने गया था, एटीएम से पैसा नही निकला समझकर बहुत परेशान हो गया था। तस्दीक में एटीएम का मिनी स्टेटमेन्ट चेक करके सही पाए जाने पर पुसउ राम साहू को 3000 सुपुर्द किया गया। पैसा सुपुर्द करते समय उपनिरीक्षक शत्रुघन पांडेय एवं परमेश कुंभकार उपस्थित थे। पैसा पाकर पुसउ राम साहू बहुत खुश हुए तथा धमतरी पुलिस को धन्यवाद देते हुए उनकी आंखों में खुशी के आंसू निकल आए।
कई आयोजन, महापौर ने दी 5 लाख की सौगात
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 1 फरवरी। गुप्ता समाज के स्नेह सम्मेलन एवं शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि विजय देवांगन एवं विशिष्ट अतिथि रूप में किशन साहेब व नारायण प्रसाद गुप्ता सम्मिलित हुए।
मुख्य अतिथि महापौर विजय देवांगन ने नवनिर्वाचित महिला इकाई एवं पुरुष वर्ग के पदाधिकारियों को शपथ दिलाई एवं सभी को शुभकामनाएं व बधाइयां दी।
नवनिर्वाचित पदाधिकारी संरक्षक नारायण प्रसाद गुप्ता,सचिन गुप्ता,अध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता, उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार गुप्ता, सचिव सुरेंद्र गुप्ता, सह सचिव संकेत गुप्ता,कोषाध्यक्ष संजय गुप्ता, कार्यकारिणी सदस्य मुकेश गुप्ता,राजेश गुप्ता, वीरेंद्र साहेब, अनिल साहेब, सुनील साहेब, विजय साहेब, राहुल साहेब, डॉ राधेश्याम गुप्ता, प्रकाश गुप्ता आशीष गुप्ता, सलाहकार प्रमोद गुप्ता, योगेश गुप्ता, प्रदेश कार्यकारिणी धनराज गुप्ता।
महिला पदाधिकारी संरक्षक किरण गुप्ता,भारती गुप्ता,अध्यक्ष नीलू गुप्ता,उपाध्यक्ष मधु साहेब, सचिव जानकी गुप्ता सांस्कृतिक सचिव प्रगति साहेब, कोषाध्यक्ष रोशनी साहेब, सलाहकार हेमलता गुप्ता,मीना गुप्ता प्रदेश कार्यकारिणी अर्चना गुप्ता इकाई कार्यकारिणी ज्योति साहेब, भगवती साहेब, कल्याणी गुप्ता, श्वेता गुप्ता, अनीता साहेब भारती गुप्ता, अल्पना गुप्ता संगीता गुप्ता,हनी साहेब।
महापौर द्वारा कसौधन वैश्य गुप्ता समाज को बनियापारा स्थित भवन के लिए अतिरिक्त कक्ष निर्माण हेतु 5 लाख देने की घोषणा की गई। सम्मेलन में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया जिसमें फैंसी ड्रेस,जंगी दौड़,जलेबी दौड़ क्रिकेट मैच ,बलून दौड़,जम्बल दौड़,म्यूजिकल चेयर रेस,चम्मच दौड़ आदि का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का सफल संचालन प्रदीप कुमार गुप्ता ने किया। मंचीय कार्यक्रम में विजय देवांगन ने समाज के कार्यक्रम एवं संगठन की प्रशंसा की।
सुरेंद्र गुप्ता ने समाज में किए कार्यों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। नवनिर्वाचित महिला अध्यक्ष नीलू गुप्ता प्रदेश कार्यकारिणी अर्चना गुप्ता ने भी शुभकामनाएं संदेश दिया।
संरक्षक नारायण प्रसाद गुप्ता एवं अध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता ने भी नवनिर्वाचित को आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं संदेश देते हुए समस्त स्वजाती बंधुओं को धन्यवाद दिया। अंत में समस्त क्रिया प्रतिभागी को प्रायोजक द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया एवं समाज के समस्त जन महिला बच्चे एवं पुरुषों द्वारा गरबा नित्य लोकेश एवं रासलीला की गीतों पर नृत्य करते हुए मंत्रोचार के साथ कार्यक्रम संपन्न किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 31 जनवरी। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। उक्त आयोजन माह जनवरी में सेवानिवृत्त हुए शिक्षकों के लिये किया गया था जिसे नई पारी का नाम दिया गया। कार्यक्रम में सेवानिवृत्त शिक्षकों को शॉल एवं श्रीफल से सम्मानित करने के साथ सेवानिवृति उपरांत देय स्वत्वों, अवकाश नगदीकरण, जीआईएस आदि की स्वीकृति आदेश प्रदान की गई।
कार्यक्रम में उपस्थित सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों द्वारा अपने सेवाकाल के अनुभव से अवगत कराते हुए भाव विभोर हो गये। पेंशनर संघ प्रांताध्यक्ष व जिलाध्यक्ष द्वारा कार्यक्रम आयोजन की प्रशंसा करते हुए पेंशन प्रकरणों के त्वरित निराकरण के मांग को रखा गया। अंत में पेंशन व अन्य स्वत्वों के भुगतान में सरलीकरण किये जाने जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा आश्वासन दिया गया। साथ ही इस प्रकार के आयोजन माह दिसंबर 20 एवं जनवरी 21 से प्रारंभ किया तथा हर महीने कार्यक्रम जिला स्तर पर आयोजन करने की बात कही गई।
कार्यक्रम में उपस्थित अधिकांश लोगों ने माना कि सेवानिवृत्ति के बाद अधिकांश लोगों को कार्यालयों के चक्कर लगाना पड़ता है। लेकिन धमतरी जिले में डीईओ के प्रयास से एक नई शुरूवात की गई जिसमें सेवानिवृत्त हो रहे शिक्षकों को सेवानिवृत्ति के पूर्व ही त्वरित भुगतान करने का जो प्रयास किया गया है, निश्चित रूप से यह प्रयास काफी सराहनीय है।
डीईओ डॉ. रजनी नेल्सन ने बताया कि आज सेवानिवृत्त हो रहे शिक्षकों का सम्मान करते हुए मुझे काफी खुशी हो रही है। सेवानिवृत्ति के पूर्व उनके भुगतानों को लेकर उनके मन में एक पीड़ा थी कि अधिकांश लोगों के मन में यह बात घर कर गई थी कि सेवानिवृत्ति के बाद कार्यालय के कई चक्कर लगाने पड़ते हैं।
यही कारण है कि धमतरी पदस्थापना के पहले ही यह निश्चित कर लिया था कि अनुकंपा नियुक्ति एवं पेंशन प्रकरण का निराकरण उनकी प्रमुख प्राथमिकता रहेगी।
उन्होंने यह भी कहा कि आज सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान करते हुए अपने आप को काफी भावुक महसूस कर रही हूं क्योंकि इस दौर से हम सबको एक न एक दिन गुजरना है। उन्होंने यह भी कहा कि सेवानिवृत्त होने से उनकी जवाबदारी खत्म नहीं होती जबकि यहीं से उनकी नई पारी की शुरूवात होने जा रही है। मैं सभी लोगों से निवेदन करती हूं कि वे सेवानिवृत्ति के बाद भी विभाग में अपनी सक्रियता बनाकर रखेंगे। कार्यक्रम का संचालन लेखापाल रमेश देवांगन ने किया।
कार्यक्रम में सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों को देय स्वत्वों का भुगतान किया गया। इसमें शांतिलाल साहू प्रधान पाठक शा प्रा शाला सरसोंपुरी को अवकाश नगदीकरण 652228 रूपये, जीआईएस राशि 176156 रूपये, एफबीएफ राशि 25984 रूपये, योगेंद्र कुमार गौर प्रधान पाठक शा मा शाला घठुला को अवकाश नगदीकरण 638848 रूपये, जीआईएस राशि 192835 रूपये, एफबीएफ राशि 14799 रूपये, भागवत प्रसाद वर्मा प्रधान पाठक शा मा शाला कोर्रेमुडा को अवकाश नगदीकरण 602112 रूपये, जीआईएस राशि 168580 रूपये, लोकनाथ सिन्हा प्रधान पाठक शा मा शाला मड़ेली को अवकाश नगदीकरण 633472 रूपये, जीआईएस राशि 171477 रूपये प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी डॉ.रजनी नेल्सन, पेंशनर संघ के प्रांताध्यक्ष यशवंत देवान, पेंशन कल्याण संघ के जिलाध्यक्ष कृपाशंकर मिश्रा, गजेंद्र, डॉ.आरएन मिश्रा, एल आर मगर, आर के देवांगन, जिला स्काउट गाईड उपाध्यक्ष संजय जैन उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 31 जनवरी। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर नगर पालिक निगम धमतरी द्वारा गांधी की पुण्यतिथि को कुष्ठ निवारण दिवस के रूप में मनाया गया। नगर निगम द्वारा यह कार्यक्रम सदर दक्षिण वार्ड के रानी बगीचा में स्थित गांधी आश्रम में आयोजित किया गया।
सर्वप्रथम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के छाया चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जिसमें विशेष रूप से विजय देवांगन महापौर नगर पालिक निगम धमतरी, मदन मोहन खंडेलवाल वरिष्ठ कांग्रेसी नेता, डॉ.डीके तुर्रे मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी, आशीष टिकरिया आयुक्त नगर पालिक निगम धमतरी, कामिनी कौशिक, प्रमिला गुप्ता लेडीज क्लब के सदस्य विशेष रूप उपस्थित रहे।
महापौर विजय देवांगन ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी द्वारा कुष्ठ रोगियों को समाज की मुख्य धारा से जोडऩे के लिए किए गए प्रयासों की वजह से हर वर्ष 30 जनवरी को उनकी पुण्यतिथि पर कुष्ठ रोग निवारण दिवस के रूप में मनाया जाता है। पखवाड़े के दौरान जनमानस को यह बताया जाए कि कुष्ठ रोग लाइलाज नहीं है। कुष्ठ रोग का पूर्णत: उपचार संभव है। वहीं कुष्ठ रोग के इलाज में देरी से विकलांगता हो सकती है। कुष्ठ रोगियों को स्पर्श करने से कुष्ठ रोग नहीं होता है। कार्यक्रम का संचालन चंद्रशेखर शर्मा शिक्षक, आभार वार्ड पार्षद केंद्र कुमार पेनदरिया ने किया तत्पश्चात आश्रम में उपस्थित लोगों को फल एवं जूते चप्पल का वितरण किया गया एवं धमतरी जिला से कुष्ठ रोग समाप्त करने शपथ ली गई।
इस अवसर पर वार्ड पार्षद एवं एमआईसी सदस्य केंद्र कुमार पेंदरिया,अवैश हाशमी, पार्षद ममता शर्मा नीलू पवार सविता तोमन कंवर सुशीला तिवारी राजेंद्र शर्मा धनीराम सोनकर एल्डरमेन देवेंद्र जैन अरुण चौधरी कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष आकाश गोलछा ईश्वर देवांगन सतीश चंद्र त्रिपाठी एस.आर सिन्हा निखिल चंद्राकर योगेश निषाद शशांक मिश्रा रोशन लोढें ए.के साहू डॉ.विजय लक्ष्मी एन एम मनीषा सिन्हा उर्वशी साहू ईश्वर साहू बलीराम कामडे शेष नारायण पटेल विजय मुन्ना लाल कन्हैया सुरेंद्र राजेंद्र नाग मुकेश साहू जिनेंद्र मारकंडे सतीश मिश्रा स्वादगुल खान बिट्टू गजेंद्र मुनू रजक धनेश सिंह शहीद अहमद नरोत्तम यादव उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 31 जनवरी। विकासखंड नगरी के भतकापारा कसपुर में गांव की परंपरा अनुसार देव मिलन का कार्यक्रम ग्रामवासियों के सहयोग से आयोजित हुआ। मेला के दौरान ग्राम कसपुर के मेला स्थल पर बारह मुहल्ले से सुशोभित ग्राम कसपुर के देवी देवताओं का आगमन हुआ। वहीं ग्रामीणों ने आदिम परंपरा अनुसार देवी देवताओं का फूल पहनाकर स्वागत किया। रात्रि में भतकापारा में राज्य स्तरीय डांस प्रतियोगिता हुई।
कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर छत्तीसगढ़ की राजकीय गीत अरपा पैरी के धार महानदी हे अपार .... सिहावा नगरी के गायिका ओजस्वी (आरु) साहू ने प्रस्तुत की।
ग्रामीणों ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनोज साक्षी जिला पंचायत सदस्य धमतरी और अध्यक्षता कर रही ग्राम की सरपंच नीता मरकाम का जोरदार स्वागत किया। मंच के माध्यम से आयोजक समिति और ग्रामीणों ने आरु साहू का सम्मान किया। डांस प्रतियोगिता में विभिन्न जिले से आए प्रतिभागियों ने भाग लिया।
इस दौरान सामूहिक नृत्य में प्रथम प्रतिमा डांस ग्रुप जांजगीर चांपा रही, द्वितीय स्वरागिनी रतनपुर, तृतीय बेबी जूनियर डोमा नया रायपुर, चतुर्थ अमर ज्योति नवागांव कंचना रायपुर, युगल नृत्य में प्रथम बबलू एवं साथी उद्यन्ती, द्वितीय नीशा नटराजन जरौद आरंग, एकल नृत्य प्रथम अंजली दिवान रायपुर, द्वितीय योगीराज रायपुर रहे।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बेलरगांव के अध्यक्ष कैलाश नाथ प्रजापति, विधायक प्रतिनिधि बेलरगांव अख्तर खान, सरपंच राजू सोम, जनपद सदस्य उमेश देव की गरिमामय उपस्थिति रही। कार्यक्रम आयोजन में जयलाल नेताम, ईश्वर लाल वट्टी, महावीर सिंह, सोपसिंग नेताम, रोहित सिन्हा, भावसिंह नेताम, नवलसिंह, बृजलाल, जोहन नेताम, जोहरलाल, शिवनाथ, अनकूराम, अगनुराम, बुधराम, गोविंद नेताम, कामता प्रसाद, चिंताराम, हेमलाल मरकाम के साथ समस्त ग्रामवासियों का विशेष योगदान रहा।
धमतरी, 31 जनवरी। राष्ट्रीय पल्स पोलियो के अंतर्गत शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इतवारी बाजार धमतरी में महापौर विजय देवांगन एवं पार्षद गणों द्वारा बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाकर शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम में पार्षद राजेश पांडे, ममता शर्मा ,नीलू पवार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी के तुर्रे, डॉ.बी.के साहू जिला टीकाकरण अधिकारी, डॉ.रचना पदमवार,डॉ.रेहाना कदीर, अनुराग गुप्ता एवं समस्त स्टाफ उपस्थित थे। धमतरी शहर में कुल 71 बूथ बनाए गए हैं जिसमें 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जा रही है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 31 जनवरी। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा मगरलोड के रेस्ट हाउस में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि मनाई गई। उल्लेखनीय है कि 30 जनवरी 1948 को महात्मा गांधी की हत्या हुई थी। हर साल 30 जनवरी को शहीद दिवस पर उन्हें श्रद्धाजंलि देकर याद किया जाता है।
इस अवसर पर कांग्रेसियों ने कहा कि गांधीजी का व्यक्तित्व ही ऐसा है कि उनसे जितना सीखा जाए, उतना कम है। गांधीजी ने अपने आदर्शों के आधार पर ऐसे बड़े-बड़े काम किए हैं, जो कि मिसाल बन गए। गांधीजी ने अपने जीवनकाल में कई सारी बातें ऐसी कही है, जो कि जानने और अपने जीवन में उतारने योग्य हैं।
इस अवसर पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष डिहु राम साहू , महिला ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष खिलेश्वरी साहू , जनपद पंचायत उपाध्यक्ष राजेश कुमार साहू, जनपद सदस्य गिरीश साहू, जनपद विधायक प्रतिनिधि रवि निर्वाण, ब्लाक विधायक प्रतिनिधि सुरेन्द धनंजय, नगर पंचायत अध्यक्ष नीतू साहू,उपाध्यक्ष भूपेश सिन्हा,पार्षद देवेन्द कुमार साहू, कमलेश कुमार बंजारे,पूनम पप्पू सोनी, ब्लाक कांग्रेस किसान अध्यक्ष, एल्डरमैन लीला राम साहू,हीरा लाल साहू, उपाध्यक्ष चंद्रहास साहू, डाकवार साहू,मोहन चक्रधारी, छाया पार्षद रूखमणी तोरण सिन्हा, कांति साहू आदि कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 30 जनवरी। कांकेर लोकसभा के सांसद मोहन मंडावी द्वारा सिहावा विधानसभा अंतर्गत जनपद पंचायत मगरलोड के लिए भाजपा के जिला उपाध्यक्ष नरेश सिन्हा को सांसद प्रतिनिधि एवं मगरलोड के पूर्व पार्षद भवानी यादव को नगर पंचायत मगरलोड का सांसद प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है।
पूर्व विधायक द्वय पिंकी शाह,श्रवण मरकाम, भाजपा के जिला मंत्री एवं दूरसंचार निगम के सदस्य राजेन्द्र गोलछा,जिला महामंत्री प्रकाश बैस,जिला मंत्री प्रेमलता नागवंशी,मंडल अध्यक्ष मोहन नाहटा,अकबर कश्यप, टेलेश्वर ठाकुर,विजय यदु,किसान मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य द्वय रविशंकर दुबे,भीखम सेन,पूर्व जिला महामंत्री नागेन्द्र शुक्ला, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष विकल गुप्ता, सहित कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है।