धमतरी

राजस्व अमले ने दी अफसरों को दी विदाई
05-Jul-2021 6:55 PM
राजस्व अमले ने दी अफसरों को दी विदाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरूद, 5 जुलाई। डिप्टी कलेक्टर बनके कुरुद से कोण्डागांव जा रहे तहसीलदार भूपेंद्र गावरे एवं नायब तहसीलदार आकांक्षा साहू के धमतरी स्थानांतरण होने पर अनुविभाग के अधिकारी, कर्मचारी व पटवारियों ने समारोह पूर्वक दोनों अधिकारियों को विदाई दी, साथ ही कुरुद के प्रभारी तहसीलदार निवेश कुरेटी का स्वागत किया गया। 

 रेस्टहाउस में आयोजित कार्यक्रम में भखारा नायब तहसीलदार भूपेश चंद्राकर, नायब तहसीलदार एनएल साहूू, पटवारी जीवराखनम कश्यप, वीरेंद्र बैस, मयूरी भत्पहरी, यामिनी साहू, तारिणी साहू, कानूनगो झरिया, रीडर मोहित धु्रव, डोमन बंजारे, रविकान्त दिली ने उनके कार्यकाल के बारे में बताया कि अप्रैल 2019 में भूपेंद्र गावरे ने कुरुद तहसीलदार की बागडोर संभाली थी।

उन्होंने अपनी  प्रशासनिक क्षमता का परिचय देकर राजस्व विभाग में नामांतरण, बंटवारा, फौती जैसे कार्य को तेजी से निपटारा किया, वैश्विक महामारी कोरोना से लोगों को सुरक्षित रखने में अहम भूमिका निभाई, लॉकडाउन का उल्लघंन, जमाखोरी, मुनाफाखोरी, बिना मास्क घूमने वालों पर कार्रवाई करने में वे जरा भी नहीं हिचके, टीकाकरण मे तेजी लाने राजस्व टीम के साथ गांव- गांव घूमकर लोगों को जागरूक करने में वे पीछे नहीं रहे।

इस मौके पर श्री गावरे ने कहा कि कुरुद क्षेत्र में काम करके मैंने बहुत कुछ सीखा है, यहां के लोगों में सहयोग करने की भावना अधिक है। उन्होंने सहयोगी स्टाफ  एवं स्थानीय मीडिया की भी तारीफ की। आयोजकों की ओर से तहसीलदार भूपेंद्र गावरे, नायब तहसीलदार आकांक्षा साहू को शाल श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया साथ ही प्रभारी तहसीलदार निवेश कुरेटी का अभिनंदन किया गया।

इस अवसर पर राजस्व निरीक्षक परीक्षित मरकाम, टीवन  नगरची, लेखेश्वरी साहू पटवारी कमलनारायन धु्रव, टिकेन्द्र चंद्राकर, भूपेंद्र धु्रव, चिंताराम कश्यप,पालसिंग धु्रव, वीरेंद्र चंद्राकर, किशोर कुंभज, भूपेंद्र साहू, लीलेश सोम, लोकेश निर्मलकर, अंजलि मत्स्यपाल, तनुजा यदु, खुशबू कंवर, झरना कौशिक, बिन्दु कौशल,  हेमंत चंद्राकर, चैतन्य नेताम, दिनेश कन्नौजे, पीयूषकांत साहू , सौरभ साहू, खिलेश नेताम, यमिनी साहू, भावना चंद्राकर, कविता धु्रव, संध्या टंडन, विजय सचदेवा, डामेश्वर, नोमन, दिलीप आदि उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट