धमतरी

कुरूद-भखारा में कांग्रेसियों ने महंगाई के विरोध में चलाया हस्ताक्षर अभियान
06-Jul-2021 6:36 PM
कुरूद-भखारा में कांग्रेसियों ने महंगाई के विरोध में चलाया हस्ताक्षर अभियान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 6 जुलाई।
कुरुद एवं भखारा में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा बढ़ती मंहगाई के लिए केन्द्र को जिम्मेदार ठहराते हुए विरोध प्रदर्शन कर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।
मंगलवार को बढ़ती महंगाई को लेकर मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेसी सडक़ पर उतरे और दिन-ब-दिन बढ़ती महंगाई एवं आसमान छूते पेट्रोल-डीजल, गैस सिलेंडर, खाद्य तेल, दाल व अन्य घरेलू सामानों की कीमतों में भारी वृद्धि के खिलाफ थाली व थाली बजाकर विरोध जताया। पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले केंद्रीय उत्पाद शुल्क को कम किये जाने की मांग करने वाला पाम्पलेट/पोस्टर उठाए कांग्रेसियों ने पेट्रोल पम्पो में जाकर आमजनता से हस्ताक्षर कराया। 

ब्लॉक कांग्रेस भखारा अध्यक्ष मुकेश कोसरे ने कहा कि जब केन्द्र में यूपीए सरकार थी। तब नरेंद्र मोदी मंहगाई के संबंध में बड़ी-बड़ी बाते करते थे, भाजपा  नेता अनर्गल टिप्पणी कर65 के पेट्रोल और 55 के डीजल का विरोध करते थे, यूपीए सरकार में पेट्रोल डीजल का मूल्य कभी 70 रुपए भी नहीं हुआ, लेकिन 7 साल के मोदी शासन काल में  शतक पार हो गया, जब कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का रेट यूपीए शासन काल से कम है।

कुरुद ब्लॉक अध्यक्ष आशीष शर्मा ने बताया कि विरोध प्रदर्शन के लोकतांत्रिक तरीके से सरकार को जगाकर बढ़ती महंगाई से आम जनता को राहत दिलाने का प्रयास कर रहे है। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चन्द्राकर जनपद उपाध्यक्ष जानसिंग यादव,जिला पंचायत सभापति तारणी चन्द्राकर, रमेशर साहू, चन्द्रकांत चन्द्राकर,प्रमोद साहू, मंजू साहू, पार्षद देवव्रत साहू, मनीष साहू, डुमेश साहू, रोशन जांगड़े,चुम्मन दीवान,उमाशंकर साहू, योगेश चन्द्राकर, पप्पू राजपूत, योगेश साहू,र ोशन चन्द्राकर एवं भखारा में राजू साहू, होमेन्द्र साहू, संतोष साहू, रामचन्द्र साहू, बिट्टू गौर, संतोषी निषाद, रवि महेश्वरी गैंद लाल साहू, अनिरुद्ध साहू, सोमनाथ साहू, विनायक साहू, नितेश मानिकपुरी, रमेश,प्रेम साहू, उत्तम सिन्हा, भूषण, चंद्रकांत साहू तेजेश्वर कुर्रे, मनोज , पुखराज, युगल साहू, रविंद्र सेन, गिरिराज मारकंडे, अनिल निर्मलकर, अमित, रूपेंद्र, सुभाष साहू आदि कांग्रेसी शामिल थे।
 


अन्य पोस्ट