धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 6 जुलाई। महान राष्ट्रवादी नेता व चिंतक, जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष एक देश में दो विधान दो प्रधान और दो निशान नहीं चलेंगे का नारा देने वाले और देश की एकता व अखंडता हेतु अपने प्राण न्यौछावर करने वाले श्रद्धा डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्म जयंती के अवसर पर भाजपा मंडल नगरी द्वारा वार्ड नंबर 2 में स्थित डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनकी महानता के किस्से को याद किया गया। वहीं प्रदेश भाजपा के आह्वान पर नगरी मंडल द्वारा वार्ड नंबर 2 स्थित प्राथमिक शाला में साफ सफाई कर वृक्षारोपण किया गया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक सिहावा श्रवण मरकाम, जिला मंत्री राजेंद्र गोलछा,मंडल अध्यक्ष मोहन नाहटा पूर्व जिला मंत्री नागेंद्र शुक्ला, मंडल महामंत्री द्वय रामगोपाल साहू, हृदय साहू, नगर पंचायत अध्यक्ष आराधना शुक्ला, नगर पंचायत उपाध्यक्ष अजय नाहटा,जनपद अध्यक्ष दिनेश्वरी नेताम, महेन्द्र नेताम, नंद यादव, प्रदीप छाजेड़, नरेंद्र नाग, निखिल साहू, अशोक संचेती, बलजीत छाबड़ा, सुरेश साहू, कमलेश निर्मलकर राजा पवार, गज्जू शर्मा, विनीता कोठारी, सुनील निर्मलकर, दुर्गेश साहू, कार्तिक विश्वकर्मा, फुलेश्वरी धु्रव, हरीश साहू।