धमतरी

सिहावा विधायक ने किया निर्माण कार्यों का भूमिपूूजन व देवगुड़ी का लोकार्पण
06-Jul-2021 6:46 PM
सिहावा विधायक ने किया निर्माण कार्यों का भूमिपूूजन व देवगुड़ी का लोकार्पण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 6 जुलाई।
मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं सिहावा विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ.लक्ष्मी धु्रव विगत 4 जुलाई को कुकरेल ब्लॉक के एक दिवसीय दौरे पर रही। इस दौरान सिहावा विधायक ने कुकरेल ब्लॉक के ग्रामों में पहुंचकर विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया।

बगरूमनाला में सामुदायिक भवन का भूमिपूजन किया गया। इसी क्रम में झिपाटोला पहुंचकर समग्र विकास निधि से स्वीकृत रंगमंच निर्माण का भूमिपूजन किया गया, उसके पश्चात ग्राम अमलीपारा में पहुंचकर सामुदायिक भवन निर्माण का भूमिपूजन किया गया। तत्पश्चात ग्राम छिंदभर्री पहुंचकर रंगमंच का भूमिपूजन किया गया। 

बगरूमनाला सामुदायिक भवन विधायक निधि से 6.50 लाख रूपये, झिपाटोला रंगमंच निर्माण 3 लाख रूपये, अमलीपारा सामुदायिक भवन 6.50 लाख, चनागांव रंगमंच 3 लाख रूपये, मुख्यमंत्री समग्र विकास निधि से स्वीकृत निर्माण कार्यो का भूमिपूजन किया गया। इसके पश्चात ग्राम सियारीनाला में जाकर विधायक द्वारा पूर्व में दिये गये राशि से निर्मित देवगुड़ी का लोकार्पण किया गया। डूबान क्षेत्र के निवासियों में डॉ.लक्ष्मी धु्रव के द्वारा किये जा रहे विकास कार्य का भूरी-भूरी  प्रशंसा करते हुए मंच से उद्गार व्यक्त किया गया कि आज तक कोई भी विधायक इस क्षेत्र में इतना दौरा नही किये हैं, जितना वर्तमान विधायक डॉ. लक्ष्मी धु्रव के द्वारा ढाई साल में 6 बार दौरा हुआ है। जिससे क्षेत्र वासियों में विकास के प्रति आशान्वित होकर खुशी जाहिर कर रहे है। 

उक्त कार्यक्रम में शोभीराम नेताम प्रदेश सचिव, लखन लाल धु्रव सदस्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी, पुष्पा नेताम जनपद सदस्य, ब्लॉक कांग्र्रेस कमेटी कुकरेल अध्यक्ष अखिलेश दुबे, जोन अध्यक्ष छबिलाल सिन्हा, ईश्वर मण्डावी, प्रेमसिंग धु्रव, सरपंच महेश गोटा, गंगाराम, देवान नेताम, ईश्वर नेताम, संतोषी नेताम, चन्द्रकला मरकाम, सरंपच जगतराम मरकाम, सियाराम नेताम, घसियाराम कोमरे, परदेशी जुर्री, रामजी नेताम, नरेश सोरी, बनिया कोमरे, सियाराम मरकाम गोड़वाना उपक्षेत्र के उपाध्यक्ष, अमलीपारा सरंपच राधाबाई कुंजाम, विशेषश्वर नागवंशी, गांधीराम मण्डावी, कनेश्वरी मण्डावी, मुड़ाक्षेत्र के मुड़ादार एवं गोड़वाना समाज के समस्त क्षेत्रवासी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। 
 


अन्य पोस्ट