धमतरी

दिव्यांग स्वरोजगार योजना को पुन: शुरू करने की मांग
05-Jul-2021 1:13 PM
दिव्यांग स्वरोजगार योजना को पुन: शुरू करने की मांग

ले विधायक से मिलने पहुंचे दिव्यांग संघ के अध्यक्ष

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 4 जुलाई। 
विधायक रंजना साहू से छत्तीसगढ़ दिव्यांग अधिकारी कर्मचारी कल्याण संघ जिला धमतरी के अध्यक्ष घनश्याम साहू  दिव्यांग स्वरोजगार योजना के संबंध में मुलाकात कर चर्चा करने पहुंचे। ़

घनश्याम साहू ने विधायक से मुलाकात कर चर्चा में बताया कि समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से दिव्यांग स्वरोजगार योजना चलाई जा रही थी। योजना के तहत 40 प्रतिशत या उससे अधिक दिव्यांगता वाले को 50 हजार से 5 लाख तक का लोन दिया जाता था, वह भी मात्र 3 से 6 प्रतिशत ब्याज कि दर से। 

इस राशि से बेरोजगार दिव्यांगों को रोजगार के अवसर मिलता रहा है, परंतु कुछ हितग्राहियों ने इस सुविधा का जमकर दुरुपयोग किए हैं, ऐसे लोगों से ऋण की राशि वसूल करते हुए जल्द से जल्द पुन: दिव्यांग जनों के लिए ऋण सुविधा को सरलीकरण करते हुए स्वरोजगार योजना को शुरू करे, जिससे इस प्रक्रिया से दिव्यांग जनों का हित हो सके और रोजगार प्राप्त हो सके। क्योंकि इस प्रक्रिया में कई दिव्यांग जनों का आवेदन लंबे समय से कार्यालय में लंबित पड़ा हुआ है। इसके साथ साथ दिव्यांग जनों के हितों के संबंध में चर्चा की।  जिस पर विधायक द्वारा इस पर समाज कल्याण विभाग से चर्चा करने की बात कहीं।
 


अन्य पोस्ट