धमतरी

सांकरा में अभियान की शुरूआत
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 6 जुलाई। उपाध्यक्ष मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण एवं सिहावा विधायक डॉ.लक्ष्मी धु्रव द्वारा ग्राम सांकरा के भीमदेव गौठान समिति में रोका छेका अभियान का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर विधायक डॉ. धु्रव ने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रोका-छेका योजना की शुरूआत की है। इस योजना के तहत गांवों में खरीफ फसलों की मवेशियों से सुरक्षा हो पाएगी, साथ ही खुले में घूमने वाले पशुओं पर रोकथाम लगाई जाएगी।
रोका-छेका छत्तीसगढ़ की पुरानी परंपरा है। इसके जरिए संकल्प लिया जाता है कि खरीफ फसलों की खेती के दौरान सभी लोग अपने मवेशियों को बाड़े और गौठान में ही रखेंगे। राज्य सरकार द्वारा लगातार किसानों को दलहनी-तिलहनी, सब्जी, फल की खेती समेत फसल उत्पादकता के लए प्रोत्साहित कर रही है।
अगर राज्य में बारहमासी खेती को बढ़ावा देना है, तो पशुओं से फसलों की सुरक्षित रखना बहुत जरूरी है। इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए रोका-छेका योजना चलाई जा रही है साथ ही उन्होंने गौठान समिति द्वारा किये जा रहे कार्यो जैसे वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन, गोबर खरीदी के बारे मे विस्तृत जानकारी ली एवं छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरुवा, घुरवा, बाड़ी से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ करने एवं आर्गेनिक फार्मिंग को बढ़ावा देने की बात कही।
इस कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य लखन लाल धु्रव, अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नगरी भूषण साहू, विधायक प्रतिनिधि रुद्रप्रताप नाग, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नगरी पीआर साहू, सरपंच सांकरा शशि धु्रव, जनपद सदस्य सुलोचना साहू, उपसरपंच पारश साहू, अध्यक्ष गौठान समिति सुरेश साहू, हेमलाल साहू, डिकेश्वर सिन्हा, हेमलाल धु्रव, रवीन्द्रनाथ मरकाम, बल्लू ठाकुर, फुलेश्वरी साहू आदि शामिल हुए।