कुरुद, 20 फरवरी। खेल मेला मैदान कुरुद में खेले जा रहे मुख्यमंत्री टी 20 ड्यूज बॉल क्रिकेट स्पर्धा के आठवें दिन शुक्रवार को पहला मैच उमरकोट उड़ीसा और बिलासपुर रेलवे के बीच हुआ । जिसमे उमरकोट ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया। बिलासपुर ने पहले खेलते हुए 17 ओवर में 147 रन बनाए जवाब में उमरकोट की पूरी टीम 93 रनो पर सिमट गई। मैन आफ द मैच रणदीप चावला बिलासपुर रेलवे रहे।
इसी तरह एक अन्य मैच एमआरएफ राजनांदगांव व क्वीन क्लब आफ इंडिया के बीच खेला गया जिसमें राजनांदगांव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की, क्वीन क्लब आफ इंडिया ने पहले खेलते हुए 146 रन बनाए जिसके जवाब में राजनांदगांव ने 4 विकेट खोकर यह रोमांचक मैच जीत लिया। मैन आफ द मैच नमन अग्रवाल रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 20 फरवरी। अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष एवं धमतरी जिला पुलिस अधीक्षक के कर कमलों से हुआ ।
शनिवार को बैडमिंटन बॉयस क्लब कुरूद एवं नगरवासियों के सहयोग से दो दिवसीय राज्य स्तरीय इनडोर ओपन बैडमिंटन युगल प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चंद्राकर ने ने कहा कि कुरुद में खिलाडिय़ों की कमी नही जरूरत है उन्हें अवसर देने की। उन्होंने आयोजकों को बधाई देते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया ।
एपी बीपी राजभानु ने प्रतिभागी खिलाडिय़ों से मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाया । आयोजन से जुड़े हरिश केला ने बताया कि स्पर्धा के विजेताओं को प्रथम पुरस्कार 21000 राइस मिल एसोसिएशन,दूसरा पुरस्कार 11 हजार माहेश्वरी राइस मिल कुरुद और तीसरा पुरस्कार 7100 विनोद आशरानी द्वारा प्रदान किया जाएगा वही बेस्ट प्लयेर में 5000 का इनाम गुड्डा ट्रांस्फोर्ट द्वारा प्रदान किया जाएगा । इस अवसर पर पार्षद राघवेन्द्र सोनी, टीआई श्री सेंगर ,अशोक बजाज,अवनीश तिवारी,दिनेश केला, होमन साहू ,प्रसशन्न नायडू,राहुल बागे,विनय अग्रवाल, चंदन केला,अभिषेक सिंग,धनेंद्र साहू,सचिन बागे,सहित खेेेेलप्रेमी दर्शको की भीड़ मौजूद थीं ।।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी. 19 फरवरी। ग्रामीण श्रमिकों के लिए महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना आर्थिक समृद्धि का वरदान साबित हुई है। लॉकडाउन के चलते मजदूर पूरी तरह से बेरोजगार हो गये थे। ऐसे स्थिति में उन्हें रोजगार देने का काम सिर्फ मनरेगा ने ही किया है। एक ओर संक्रमण से बचने पूरा देश लॉकडाउन था, दूसरी ओर मजदूरों के हाथों में मनेरगा ही आजीविका अर्जित करने का सबसे सशक्त माध्यम था। बरसात के समय खेती किसानी का काम करने के बाद गर्मी में मजदूर पूरी तरह से खाली हो गये थे। इनकी अर्थव्यवस्था प्रभावित हो रही थी इसलिए शासन ने मनरेगा के माध्यम से दूसरे प्रांत से लौटे मजदूरों को रोजगार देना शुरू किया।
धमतरी विकासखंड के 67 प्रवासी श्रमिकों में से 16 श्रमिकों ने तालाब गहरीकरण, मिट्टी सडक़, नाला सफाई कार्य में 412 दिवस का कार्य कर 78 हजार 280 रूपये की मजदूरी प्राप्त किया। कुरूद विकासखंड के 49 प्रवासी श्रमिकों में से 47 श्रमिकों को तालाब गहरीकरण, वृक्षारोपण कार्य, मिट्टी मुरूम सडक़, नाला सफाई, धरसा सडक़ निर्माण, मिनी स्टेडियम, मिश्रित वृक्षारोपण कार्य, पशुशेड निर्माण, धान चबूतरा निर्माण, निर्मला घाट एवं डबरी निर्माण कार्य में 586 दिवस का रोजगार प्रदाय कर 01 लाख 11 हजार 340 रूपये की राशि भुगतान की गई। मगरलोड विकासखंड के 16 प्रवासी श्रमिकों ने भूमि सुधार कार्य, डबरी निर्माण कार्य, मिट्टी सडक़ निर्माण कार्य, आक्सीजोन वृक्षारोपण कार्य, नया तालाब निर्माण कार्य, तालाब गहरीकरण कार्य, नाला सफाई कार्य में 268 दिन का रोजगार दिया गया जिसके एवज में 50 हजार 920 रूपये की मजदूरी भुगतान किया गया। नगरी विकासखंड के 162 श्रमिकों को भूमि सुधार, तालाब गहरीकरण सह पचरी एवं निर्मलाघाट निर्माण, मिट्टी सडक़ निर्माण, नाला सफाई एवं गाद निकासी कार्य, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन हेतु शेड निर्माण कार्य, पशुशेड निर्माण कार्य, नवीन आंगनबाड़ी भवन निर्माण कार्य, बाजार शेड, चबूतरा, युरिनल डस्टबिन निर्माण कार्य कुंआ निर्माण कार्य में 4536 दिवस कार्य अर्जित कर 08 लाख 61 हजार 844 रूपये का भुगतान किया गया।
धमतरी विकासखंड के ग्राम पंचायत सेमरा (बी) के मजदूरलेखराम ने बताया कि लॉकडाउन के समय वह ओडिशा प्रांत के फरसाबुड़ा में भवन निर्माण कार्य में गये थे। रोजगार न होने से आजीविका चलाने में दिक्कते हो रही थी। ग्राम पंचायत में काम के लिए आवेदन लगाया। उन्होंने बताया कि मांग एवं क्षमतानुसार मुझे तालाब गहरीकरण, सडक़ निर्माण एवं पचरीकरण निर्माण कार्य में कुल 81 दिन का काम देकर 15 हजार 390 रूपये का भुगतान किया गया। अच्छे खासे मेहनताना मिलने से संकट के समय में भटकना नहीं पड़ा।
इसी तरह नगरी विकासखंड के ग्राम पंचायत भोथापारा निवासी राजकुमार ने 65 दिन, जैतपुरी के कृष्णा ने 60 दिन, सांकरा के टाकेश्वर कुमार साहू ने 56 दिन कुम्हड़ा के भागीरथी ने 56 दिन, कोलियारी के शैलन्द्री नेताम ने 56 दिन, बेलरबाहरा के देवकी बाई ने 56 दिन एवं जबर्रा के कमलेश्वर कुमार ने 55 दिवस का कार्य कर समयावधि में मजदूरी प्राप्त कर चरमरा रही अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ किये।
वहीं नगरी विकासखंड के ग्राम पंचायत झुंझराकसा निवासी रूपसिंह नेताम ने जिला जांजगीर चांपा में पिछले 01 साल से जैविक खाद निर्माण कंपनी में काम करता था। 22 मार्च 2020 को जब पूरे भारत भर में कोरोना वायरस कोविड-19 के दौरान लॉकडाउन हुआ तब इनके समक्ष आर्थिक संकट गहराने लगा। वर्ष 2020-21 में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अन्य मजदूरों की तरह जून माह में रूपसिंह को 14 दिन का काम मिला।
जांजगीर चांपा में रहते हुए श्री नेताम वर्मी खाद बनाने के गुर सीखे थे। इसलिए गांव में इन्हें कौशल विकास के तहत् एफ.आर.ए. भूमि में वृक्षारोपण कार्य में काम करने का अवसर मिला। इनकी कार्य दक्षता को देखते हुए गांव में अकुशल श्रम के अलावा कौशल विकास के आधार पर मेट का काम दिया गया। इस तरह रूपसिंह नेताम को 27 दिवस की मजदूरी 05 हजार 130 रूपये परिवार का सहारा बना।
झुंझराकसा सरपंच कलेश्वरी मरकाम ने बताया कि-कोरोना वायरस कोविड-19 के मद्देनजर ग्रामीणों को गांव में ही महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत् काम दिया गया। श्रमिकों को फेसमास्क या गमछा लगाकर कार्य करने, सोशल डिस्टेसिंग का पालन व हाथ की स्वच्छता हेतु साबुन व सेनेटाइजर का उपयोग करते हुए काम दिया गया। लॉकडाउन लगने से ग्रामीण श्रमिकों की स्थिति अव्यवस्थित थे। प्रवासी श्रमिकों को कार्य देकर आर्थिक रूप से उन्हें लाभान्वित किया गया।
दिखी छत्तीसगढ़ की संस्कृति की झलक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 19 फरवरी। नगर में गुरुवार को पारंपरिक माता पहुंचानी का आयोजन किया गया। प्रात: काल जुड़वास की रीति संपन्न हुई। तत्पश्चात दोपहर में माता पहुंचानी का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ।
नई बस्ती सेवा दल और पुरानी बस्ती सेवा दल के भक्तों के द्वारा संबंधित लोगों को भव्य शोभायात्रा निकालकर माता रानी के जस गीत की अनुपम प्रस्तुति के साथ माता देवालय पहुंचाया गया।
शोभायात्रा को प्रचलित शब्दों में माता की बारात कहा जाता है। इसमें शामिल सभी नये वस्त्र धारण करते हैं।
मान्यता के अनुसार शोभायात्रा में शामिल महिलाओं को आपना सिर खुला रखने की परंपरा है। अस्वस्थता की स्थिति में जिसके ऊपर माता सवार होती है वे मन्नत की चीजें माता देवालय में अर्पित करते हैं। फुल, अगरबत्ती,श्रीफल, और चावल सामान्यत: अर्पित किये जाते हैं।
इस आयोजन में छत्तीसगढ़ की संस्कृति की बानगी स्पष्ट झलक रही थी। इस आयोजन को सफल बनाने में पुजारी गण रमेश कश्यप, उत्तम गौर, अरुण सार्वा, सुखुराम साहू के अलावा बृजलाल सार्वा, योगीराज गौर, गेंदलाल पटेल, अशोक पटेल, परसादी राम चंद्रवंशी, दुलेश्वर गौर, नागेंद्र शुक्ला, ललित प्रसाद शर्मा, श्रवण नाग, गिरजा शंकर सोम, प्रफुल्ल अमतिया, इतवारी नेताम, ज्वाला प्रसाद साहू, नरेश छेदैहा, माखन भरवा, नोहर साहू, वीर कुमार हिरवानी, नोहरू, कार्तिक पटेल , जोहन साहु, झाडूराम यादव, हरी राम साहू, खेलन कुंजाम, सुरेश साहू, अश्वनी यादव, संतकुमार नेताम, मनीराम साहू, संतोष साहू आदि का योगदान रहा।
कुरुद, 19 फरवरी। प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद फूलों देवी नेताम के अनुमोदन पश्चात कांग्रेस की तेज तर्रार महिला नेत्री सर्वाधिक मतों से चुनाव जीत कर जिला पंचायत सभापति बनी कुरुद की तारिणी नीलम चन्द्राकर को धमतरी महिला कांग्रेस का जिला उपाध्यक्ष बनाया गया है।
अपनी इस नियुक्ति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए चन्द्राकर ने वरिष्ठ पार्टी नेताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि देश की आधी आबादी महिलाओं को एकजुट कर उन्हें कांग्रेस की रीतिनीति से अवगत करा क्षेत्र में पार्टी को फिर से खड़ा किया जायेगा। जिला संगठन में नया दायित्व मिलने पर क्षेत्र के कांग्रेस जनों और शुभचिंतको ने तारिणी को बधाई दी है।
जंगली हाथी द्वारा मारने की जांच में पुष्टि होने पर नियमानुसार दी जाएगी मुआवजा राशि
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 18 फरवरी। धमतरी वनमंडल परिक्षेत्र के विश्रामपुरी में 18 फरवरी की सुबह एक ग्रामीण की क्षत-विक्षित और कई टुकड़ों में लाश मिलने का मामला सामने आया है। वनमंडलाधिकारी सतोविषा समाजदार ने अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचकर मामले का मुआयना किया।
उन्होंने बताया कि जिस तरह यह लाश कई टुकड़ों में मिली है और कयास लगाए जा रहे हैं कि इसे किसी जंगली हाथी ने मारा है।प्रारंभिक तौर पर मौके पर देखने से स्पष्ट होता है कि यह व्यक्ति किसी हाथी के द्वारा नहीं मारा गया है, क्योंकि व्यक्ति की लाश कई टुकड़ों में इधर-उधर फैली हुई है। उन्होंने कलेक्टर जय प्रकाश मौर्य को सौंपे गए अपने रिपोर्ट में बताया कि लाश के आस-पास खोजबीन किए जाने पर किसी प्रकार से जंगली हाथी का मलमूत्र नहीं मिला है और ना ही हाथी द्वारा मारे जाने का कोई साक्ष्य मिला है। इसके अलावा जिस जगह पर व्यक्ति की लाश मिली थी, उसी स्थान पर मोटर सायकल सुरक्षित मिली है। उनका कहना है कि जिले में विचरण कर रहे चंदा हाथी के दल में कोई भी दंतैल हाथी नहीं है, जो व्यक्ति को कई टुकड़ों में काटकर फैला सके।
गौरतलब है कि धमतरी वनमंडल के परिक्षेत्र में चंदा हाथी का दल पिछले कई दिनों से आया हुआ है। इसकी सूचना वनक्षेत्र में लगे सभी गांवों में लगातार मुनादी करके दी जा रही है। साथ ही वन विभाग का निगरानी मैदानी अमला नियमित रूप से हर रोज सुबह-शाम ग्रामीणों को सुरक्षात्मक एवं एहतियात बरतने के उपाय बता रहा है। इसके मद्देनजर कलेक्टर श्री मौर्य ने विशेषज्ञ चिकित्सकों के दल को अपनी रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं तथा क्षत-विक्षित लाश को फॉरेंसिक लैब में भेजकर जांच कराने के बाद ही किसी तरह के निर्णय पर पहुंचने की बात कही है। उन्होंने यह भी कहा है कि यदि जांच रिपोर्ट में जंगली हाथी द्वारा व्यक्ति के मृत होने की पुष्टि होती है, तो नियमानुसार जल्द से जल्द मुआवजा भी जरूर दिया जाएगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 18 फरवरी। गोधन न्याय योजना के क्रियान्वयन एवं आगामी कार्ययोजना के निर्धारण के लिए कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य की अध्यक्षता में 19 फरवरी को एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मयंक चतुर्वेदी ने बताया कि स्थानीय बिलाईमाता मंदिर के पीछे स्थित सामुदायिक भवन में आयोजित होने वाली कार्यशाला में पटवारी, पंचायत सचिव, ग्रामीण कृषि विस्तार विकास अधिकारी, ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी, समिति प्रबंधक सहकारी समिति, सहायक पशु क्षेत्र अधिकारी, बिहान बीपीएम/वायपी/एसी., कार्यक्रम अधिकारी (मनरेगा) उपस्थित रहेंगे।
उन्होंने बताया कि कार्यशाला दो पालियों में आयोजित होगी, जिसमें सुबह 11 से दोपहर एक बजे तक मगरलोड एवं नगरी विकासखण्ड तथा दोपहर दो से शाम 5.30 बजे तक धमतरी और कुरूद विकासखण्ड के लिए यह कार्यशाला आयोजित की जाएगी। इसमें गोधन न्याय योजना की अब तक की प्रगति, दलहन-तिलहन एवं अन्य फसलों को प्रोत्साहन, गौठानों में गोबर खरीदी प्रबंधन, वर्मी उत्पादन प्रबंधन एवं विक्रय के संबंध में रणनीति तथा कृषकों को जैविक खाद को उपयोग में लाने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु सर्वेक्षण, आगामी खरीफ एवं रबी फसल की मांग एकत्रित करने, गौठानों को आजीविका केन्द्र के तौर पर विकसित करने की कार्ययोजना पर भी चर्चा की जाएगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 18 फरवरी। मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष एवं सिहावा विधायक डॉ. लक्ष्मी धु्रव की अनुशंसा पर सिहावा विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत मध्यक्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण मद से विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए 148 लाख रुपए की स्वीकृति मिली है। जिस पर कांग्रेसियों ने सिहावा विधायक के प्रति आभार जताया।
सिहावा विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न निर्माण कार्यों की स्वीकृति मिलने पर पीसीसी सदस्य लखन लाल धु्रव, अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नगरी भूषण साहू,अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बेलरगांव कैलास नाथ प्रजापति, अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कुकरेल अखिलेश दुबे, अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मगरलोड डीहु राम साहू, विधायक प्रतिनिधि रुद्रप्रताप नाग, अख्तर खान, सुरेंद्र धनंजय, श्याम सुंदर सिन्हा,अध्यक्ष युवा कांग्रेस कुलदीप साहू, अध्यक्ष एनएसयूआई अदित्य तिवारी, अध्यक्ष महिला कांग्रेस विमला मरकाम, अब्दुल जब्बार खान,जीवन नहाटा,राम भरोस साहू,भानेन्द्र ठाकुर, माखन भरेवा, निकेश ठाकुर,कैलाश जैन,कमलेश मिश्रा,राघवेंद्र वर्मा,जि.स. मीणा बंजारे, भरत निर्मलकर,पेमन स्वर्णबेर,नरेश छेदैय्या,असकरण पटेल,राजेन्द्र ठाकुर,राजू सोम,जियाउद्दीन रिज़वी, प्रफुल्ल अमतिया,जितेंद्र धु्रव, सोहन चतुर्वेदी,सचिन भंसाली,अनवर रजा,पम्मी ठाकुर, शकुंतला ठाकुर, नन्दनी कंचन,अनुसूइया साहू,बुधनतीं,रेणु शर्मा, तामेश्वरी मरकाम,सविता सोन,मनीष तिवारी,तेजेन्द्र भट्ट,सोनू चौहान, अकरम खान, भीष्म यादव, प्रदीप सोन,सलमान रजा,सोहेल मंसूरी,नदीम अली,ईशु अली,प्रमोद कुंजाम, अंकुश देवांगन,डिगेंद्र चिण्डा, आदित्य ठाकुर सहित समस्त जनप्रतिनिधियों एवं कांग्रेसजनों ने सिहावा विधायक डॉ. लक्ष्मी धु्रव के प्रति धन्यवाद एवं आभार ज्ञापित किया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद, 18 फरवरी। धमतरी जिला के नवनियुक्त भाजयुमो अध्यक्ष विजय मोटवानी के प्रथम नगर आगमन पर युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष अनुराग चन्द्राकर के नेतृत्व में जोशीला स्वागत किया गया।
कुरूद सांधा चौक पहुुंचने पर जिलाध्यक्ष का फूलमाला पहना कर स्वागत किया गया। इसके उपरांत भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने मोटरसाइकिल रैली निकाली। नारेबाजी करते हुए युवाओं का काफिला भाजपा कार्यालय पहुंचा, जहां श्री मोटवानी ने कार्यकर्ताओं से संगठन की मजबूती के लिये काम करने की बात कही।
इस मौके पर जय हिंदुजा, कीर्तन मीनपाल, अभिषेक शर्मा, देवेश अग्रवाल, वीरेंद्र साहू , सत्यप्रकाश सिन्हा, भूपेंद्र सिन्हा, हिमांशु साहू, सत्यम चंद्राकर, संजय साहू, राहुल बांधेकर, किशोर कुर्रे, केशव चंद्राकर, रोशन साहू, सत्यम बैस, नवनीत शर्मा, तिलक भारती, विक्रम सिंह, भूपेंद्र चंद्राकर, परस निर्मलकर, विक्की साहू आदि उपस्थित थे ।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद, 18 फरवरी। लगातार बढ़ती महंगाई के खिलाफ कुरूद में युवा कांग्रेसियों ने पेड़ पर मोटरसाइकिल और गैस सिलेंडर को फांसी में लटकाकर केन्द्र सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया।
बुधवार को कारगिल चौक पर विधानसभा युकां अध्यक्ष देवव्रत साहू की अगुवाई में प्रधानमंत्री का पुतला दहन कर पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती कीमतों में लगाम कसने की मांग की। विरोध प्रदर्शन में शामिल ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आशीष शर्मा ने कहा कि पेट्रोल-डीजल एवं रसोई गैस के दामों में निरंतर वृद्धि होने से जनता परेशान है। नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चंद्राकर ने कहा कि केंद्र सरकार के आर्थिक कुप्रबंधन से देश का हर वर्ग त्रस्त है। पेट्रोल-डीजल व रसोई गैस के दामों मे निरंकुश बढ़ोतरी ने इस कठिन समय में आमजन की जेब पर भार बढ़ा दिया है।
पूर्व जिला पंचायत सदस्य नीलम चंद्राकर ने कहां कि ईंधन के अलावा खाद्य तेल और दैनिक उपयोग की समाग्री की कीमत भी लगातार बढ़ रही है और केन्द्र की निठल्ली सरकार हाथ पर हाथ धरकर तमाशा देख रही है।
युकां अध्यक्ष ने कहा कि एनडीए सरकार को बहुमत का अंहकार हो गया है। सरकार के तानाशाही रवैये से देशवासियों का दम घुटने लगा है ।
इस मौके पर इंद्रजीत सिंह, जानसिंग यादव, मनीष साहू, रोशन जांगड़े, खिलेंद्र साहू, रामचंद्र रतलानी, भारत भूषण साहू, रोशन चंद्राकर, योगेश साहू, तुकेश साहू, चंद्रकांत देवांगन, देवेन्द्र साहू, कृष्णा निषाद, संतोष प्रजापति, अशोक साहू, चूनेश्वर , टेमन, तुलसी, उमेश, मनीष, रोहित साहू आदि उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 17 फरवरी। बंजर और अनुपजाऊ जमीन अक्सर खाली पड़ी रहती है और उसका कोई उपयोग भी नहीं हो पाता। इस तरह की जमीन में सुधार कर अगर खेती होने लगे, सब्जियां उगने लगे, तो हैरानी होगी ही। विभागीय योजना से ऐसी भूमि का कायाकल्प होना हितग्राही के लिए किसी वरदान से कम नहीं। ऐसा ही कुछ धमतरी जिले के नगरी विकासखण्ड मुख्यालय से 8 किलोमीटर दूर बसे ग्राम गुहाननाला का किस्सा है। यहां महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना और अन्य विभागीय योजनाओं के अभिसरण से 29 एकड़ की भूमि में समतलीकरण, मेड़ बंधान के अलावा उसे कृषि योग्य और उपजाऊ बनाने के यतन किए गए। नतीजन आज वह भूमि ना केवल उपजाऊ हो गई, बल्कि हितग्राहियों की आमदनी का जरिया बन गई है। जिला मुख्यालय से 66 किलोमीटर दूर बसे ग्राम गुहाननाला के 20 आदिवासी परिवार की जिंदगी में बदलाव तब आना शुरू हुआ जब साल 2020-21 में इन्हें मिले वनाधिकार पत्र की 29 एकड़ की भूमि का चक तय कर मनरेगा से भूमि सुधार किया गया। इसके बाद विभागीय अभिसरण (कृषि, उद्यानिकी, क्रेडा, जिला खनिज न्यास निधि) से बाड़ी विकास का काम लिया गया।
यहां मेड़ बंधान, समतलीकरण, फलदार और अन्य पौध रोपण, जल संरक्षण के तहत निजी डबरी निर्माण, सामुदायिक फेंसिंग,बोरवेल खनन, टपक सिंचाई इत्यादि के लगभग 28 लाख के काम स्वीकृत कर किए गए। गौरतलब है कि इसके साथ ही बतौर विभागीय अनुदान 11 लाख 16 हजार रुपए दिए गए। इन सबका नतीजा यह रहा कि जो वनाधिकार पत्र प्राप्त परिवार सीमित रोजगार मनरेगा या फिर दूसरी जगहों में श्रम करके पाता था उसे एक स्थाई काम मिलने का मौका मिला। अब उनकी खाली और बंजर भूमि ना केवल उपजाऊ हो गई बल्कि फेंसिंग और बोर खनन से सुरक्षित और सिंचित भी हुई। यहां वनाधिकार पत्र प्राप्त लाभान्वित हितग्राहियों ने भूमि सुधार के बाद टपक सिंचाई पद्धति और वर्मी कम्पोस्ट के प्रयोग से सब्जी-भाजी लगाना शुरू कर दिया। इसके साथ ही उड़द, रागी का प्रदर्शन भी किया गया। हालांकि अंतरवर्तीय स्थलों में यहां रोपे गए मल्लिका आम के पौधों से फल आने में वक्त लगेगा, मगर हितग्राही इसकी उचित देखभाल कर रहे हैं।
गुहाननाला की लाभान्वित हितग्राही श्रीमती राधिका नेताम बताती हैं कि 20 डिसमिल की भूमि में, भूमि सुधार के बाद उन्होंने सब्जियां बोई। कोविड 19 में हुए लॉकडाउन के दौरान उन्होंने 40 रूपए प्रति किलो की दर से बरबट्टी की सब्जी बेचकर सात हजार रूपए कमाए। वहीं आधे एकड़ की भूमि में श्री हीरालाल मरकाम ने विभिन्न सब्जी लगाई और उन्हें भी 40 हजार का मुनाफा हुआ। हितग्राही श्रीमती कुंती बाई कहती हैं कि आधे एकड़ की भूमि में टमाटर, बैगन, भिंडी, धनिया आदि उत्पादित कर जहां उन्हें 17 हजार रूपए की कमाई हुई। वहीं इन सब्जियों को स्थानीय बाजार में बेचने से क्षेत्र में कुपोषण मुक्ति की दिशा में भी सहयोग मिला है। दरअसल क्षेत्र में बंजर भूमि की वजह से जिस जगह संभव होता था, केवल धान की फसल ही लगाई जाती थी। मगर भूमि की सुधार के बाद यहां हरी साग-सब्जी ना केवल आय का जरिए बनी, बल्कि ग्रामणों ने स्वयं भी इसका सेवन किया। इससे उन्हें पौष्टिकता तो मिली ही, खाने का स्वाद भी बढ़ा।
गौरतलब है कि लाभान्वित हितग्राही जयलाल, राजो बाई, जेठुराम, सोनई बाई, मंगल, किशनलाल, मानसिंह, जयराम, सोमारू राम, चरण सिंह, कुमारी बाई इत्यादि ऐसे लोग हैं, जो मनरेगा और विभागीय अभिसरण से किए गए बाड़ी विकास योजना का लाभ ले रहे हैं। यह योजना इन परिवारों के आर्थिक सशक्तिकरण और जीवन स्तर में सुधार का जरिए बनी है। अब हितग्राही आधुनिक तकनीक का उपयोग खेती-बाड़ी में करने कृत संकल्पित होकर आत्मविश्वास से बढ़ रहे हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 17 फरवरी। आज यातायात राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह का समापन विधायक सिहावा डॉ. लक्ष्मी ध्रुव, उपाध्यक्ष, मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण, विजय देवांगन महापौर नगर पालिक निगम धमतरी, शरद लोहाना जिलाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी धमतरी,राजेश ठाकुर पार्षद एवं सभापति नगर पालिक निगम धमतरी, बी. पी. राजभानू पुलिस अधीक्षक जिला धमतरी, मनीष मिश्रा अनुविभागीय अधिकारी धमतरी, सारिका वैद्य उप पुलिस अधीक्षक अजाक/यातायात धमतरी, नीतिश ठाकुर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी नगरी, गौरव साहू जिला परिवहन अधिकारी धमतरी के आतिथ्य में संपन्न हुआ।
समापन के अवसर पर गांधी मैदान धमतरी में यातायात एवं विभिन्न स्कूलों के बच्चों के द्वारा यातायात जागरूकता संबंधी चित्रकला पोस्टर की प्रदर्शनी लगाई गई तथा रेड क्रॉस सोसाइटी के वॉलिंटियर्स द्वारा नुक्कड़ नाटक एवं संदीप राव व आयुषी राव द्वारा संगीत के माध्यम से समापन समारोह में उपस्थित स्कूली छात्र छात्राओं, गणमान्य नागरिकों एवं आम जनता को यातायात के नियमों की जानकारी दी गई ।
राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह के दौरान विभिन्न समाजसेवी संस्थाएं-रेड क्रॉस सोसाइटी, लायनेस क्लब, लायंस क्लब, जेसीआई क्लब, संत कबीर सेवा संस्था, रक्तदान सेवा समिति, सुरक्षित भव फाउंडेशन, आसरा फाउंडेशन महासमुंद, स्वास्थ्य विभाग के नेत्र/स्वास्थ्य परीक्षण दल, नगर पालिक निगम के अतिक्रमण रोधी दल का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। जिनके सहयोग से यातायात जन जागरूकता कार्यक्रम संपन्न हुआ।
समापन समारोह में उपस्थित अतिथियों के द्वारा सडक़ सुरक्षा माह के दौरान यातायात नियम, सडक़ सुरक्षा व्यवस्था जागरूकता हेतु अपना बहुमूल्य सहयोग प्रदान करने वाले आम नागरिकों, शासकीय जिला अस्पताल की टीम, समाजसेवी संस्थाओं के पदाधिकारी, सडक़ दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की सहायता करने वाले लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा यातायात सडक़ सुरक्षा माह के दौरान स्कूली बच्चों को प्रोत्साहित किए जाने हेतु आयोजित निबंध, स्लोगन, चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले स्कूली छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं मोमेंटो देकर पुरस्कृत किया गया। तेजस्विनी फाउंडेशन द्वारा भी सम्मानित किया गया। सडक़ सुरक्षा माह समापन कार्यक्रम मंच संचालन चंद्रशेखर शर्मा द्वारा किया गया।
उक्त कार्यक्रम में रक्षित निरीक्षक के देव राजू, थाना प्रभारी सिटी कोतवाली नवनीत पाटिल, थाना प्रभारी अर्जुनी उमेंद टंडन, थाना प्रभारी रुद्री युगल किशोर नाग, महिला सेल प्रभारी रीना कुजूर, सत्यकला रामटेके थाना अजाक, सूबेदार रेवती वर्मा, यातायात तथा थाना सिटी कोतवाली के अधिकारी व कर्मचारी गण एवं सैकड़ों की संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 17 फरवरी। समीप स्थित ग्राम सिर्री एंव गोबरा में रामकथा व्याख्यान का आयोजन किया गया है। जिसमे जिला पंचायत अध्यक्ष कांति अनिल सोनवानी, अजजा आयोग उपाध्यक्ष राजकुमारी दीवान, कुरुद जनपद अध्यक्ष शारदा लोकनाथ साहू,सभापति हेेेमा ईश्वरी बांधे, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आशीष शर्मा, वरिष्ठ कांग्रेसी सुरेंद्र सिंह गुरुदत्ता, पुरुषोत्तम बाबा बतौर अतिथि उपस्थित हुए । इस मौके पर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोनवानी ने कहा कि प्रभु श्रीराम ने मानव समाज को प्रेम और समरसता का सन्देश दिया है, हमें उनके जीवन से सरलता ,प्रेम और समर्पण के गुणों को सीखना होगा।
जनपद अध्यक्ष श्रीमती साहू ने बताया कि रामायण में यथार्थ जीवन को प्रेरणा देने वाले सार तत्व समाहित ह, उनसे हमें सद्व्यवहार ,कर्तव्यपरायणता और मानव सेवा की सीख लेनी चाहिए । इस अवसर पर क्षेत्रिय पंच सरपंच, श्रद्धालुगण एवं ग्रामवासीीबड़ी संख्या में उपस्थित थे।
नगरी, 17 फरवरी। शासकीय माध्यमिक शाला गोरेगांव में ज्ञान व अराध्य की देवी मां सरस्वती के प्रकाट्य दिवस को बसंत पंचमी पर्व के रूप में मनाया गया।स्कूल के सभी छात्र व शिक्षक स्टाफ मां शारदे के पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। बसंत पंचमी के पर्व पर प्रधान पाठक कौशल प्रसाद साहू माध्यमिक शाला गोरेगांव ने बच्चों को बसंत पंचमी पर्व के महत्व को बताते हुए कहा कि बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की जन्मोत्सव के रुप में मनाने आ रहे है। ज्ञान शिक्षा व संगीत के लिए पूजी जाने वाली देवी सरस्वती के नाम का अर्थ है ,वह देवी जिसने ज्ञान का प्रवाह किया है ।इसलिए देवी सरस्वती ज्ञान का प्रतीक है ।पुराणों में देवी सरस्वती को चार हाथों के साथ एक सुंदर देवी के रूप में चित्रित किया गया है ।जो सफेद साड़ी पहने हुई है और एक सफेद कमल पर बैठी है । देवी सरस्वती के चार हाथ मानव व्यक्तित्व के चार पहलुओं का प्रतिनिधित्व करते हैं ।
न ,बुद्धि ,सतर्कता और अहंकार बताये। उक्त अवसर पर नेक पाल सिंह श्रीमाली ,राकेश कुमार कोसरिया, के .पी .साहू ज्ञानेंद्र कुमार धु्रव व उपस्थित छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 17 फरवरी। भारती जनता पार्टी युवा मोर्चा नगरी मंडल द्वारा भाजयुमो के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष विजय मोटवानी के प्रथम नगर आगमन पर जोशीला स्वागत किया गया।
श्री मोटवानी का शहीद स्मारक के पास ढोल बाजा एवं आतिशबाजी कर स्वागत सम्मान किया गया। वहीं शहीद स्मारक में शहीदों की मूर्ति पर माल्यार्पण कर युवा मोर्चा नगरी मंडल के कार्यकर्ताओं द्वारा बाइक रैली के माध्यम भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद भारतीय जनता युवा मोर्चा जिंदाबाद विजय मोटवनी जिंदाबाद के गगन भेदी नारों के साथ नगरी फॉरेस्ट रेस्ट हाउस में बैठक आहुत की गई। जहां पर भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष विजय मोटवानी, पूर्व जिला अध्यक्ष राजीव सिन्हा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जय हिंदूजा,अभिषेक शर्मा, देवेश अग्रवाल,निखिल साहू,पूर्व विधायक सिहावा श्रवण मरकाम, मंडल अध्यक्ष मोहन नाहटा का पुष्पाहार से स्वागत सम्मान किया गया।
भाजयुमो जिलाध्यक्ष ने अपने जोशीले उद्बोधन में युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक ऐसी विचारधारा वाली पार्टी है जो सिर्फ भारत माता की जय को लेकर चलती है। भारतीय जनता पार्टी के श्रद्धेय श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सोच और उनके बताए मार्ग का अनुसरण करते हम युवा मोर्चा के कार्यकर्ता कांग्रेस मुक्त भारत बनाने में सफल होंगे और भाजपा के हाथ को मजबूती प्रदान करेंगे।
कार्यक्रम में पूर्व जिला महामंत्री नागेंद्र शुक्ला, जिला मंत्री राजेंद्र गोलछा, नगरी मंडल महामंत्री हृदय साहू, युवा मोर्चा जिला कार्यकारिणी सदस्य हरी भंडारी, युवा मोर्चा जिला प्रचार प्रसार प्रभारी अशोक संचेती, नगरी युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा, महामंत्री राजेश गोसाई, पार्षद सुनील निर्मलकर, संत कोठारी, राजू साहू, राजा पवार, गुरु प्रसाद साहू, गुलाब तिवारी, यश साहू, ननेश संचेती, विकास सोनी,अमित सोनी,यश जैन,तरुण, सौरभ नाग, लक्की, जिम्मी साहू एवं समस्त युवा मोर्चा के कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।
इस बैठक का संचालन महामंत्री राजेश गोसाई द्वारा किया गया। बैठक के अंत में भाजपा युवा मोर्चा मंडल नगरी के अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा ने आभार व्यक्त किया।
नगरी, 17 फरवरी। महतारी एक्सप्रेस में गर्भवती महिला का सुरक्षित प्रसव कराया गया। सरस्वती बाई पति मिथिलेश कुमार मानिकपुरी (20 वर्ष) ग्राम छिन्दीटोला (उमरगांँव ) निवासी महिला ने शिशु को जन्म दिया।
102 महतारी एक्सप्रेस से जिला अस्पताल धमतरी ले जाते वक्त ग्राम पालगांव के पहुंचते ही तीव्र प्रसव पीड़ा होने पर ईएमटी फागू राम साहू व पायलट दिनेश कुमार नेताम की सूझबूझ से 102 वाहन में प्रसव कराया गया। सरस्वती ने एक स्वस्थ लडक़े को जन्म दिया। जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगरी में भर्ती कराया गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 17 फरवरी। जिला महिला मोर्चा के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष बीथिका विश्वास, पवित्रा दिवान एवं सीमा चौबे के प्रथम आगमन नगरी आगमन पर महिला मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक सिहावा श्रवण मरकाम, जिला महामंत्री प्रकाश बैस,पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला अध्यक्ष नंद यादव, अजजा मोर्चा जिला अध्यक्ष महेंद्र नेताम, जनपद अध्यक्ष दीनेश्वरी नेताम,नगर पंचायत अध्यक्ष आराधना शुक्ला,पूर्व महामंत्री नागेंद्र शुक्ला, महामंत्री हृदय साहू, महामंत्री रामगोपाल साहू,कमल डागा, कुकरेल मंडल अध्यक्ष टेलेश्वर ठाकुर,अजय नाहटा,मन्नू यादव,राकेश चौबे, बलजीत छाबड़ा, राजेश गोसााई, राजा पवार, शुभम यदुु, जनक साहू, महिला मोर्चा मंडल नगरी महामंत्री सुलोचना साहू, रामेश्वरी साहू, यशोदा साहू, बबीता साहू, सती मरकाम, हेमलता यादव, अंचला यदु, प्रीति यदु, रेणुका ध्रुव, यामिनी ध्रुव, सत्यवती नेताम, श्यामा भट्ट, ललिता साहू, विनीता कोठारी, शकुन साहू, आरती गुप्ता व अनेक कार्यकता उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद, 16 फरवरी। अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्व.श्यामाचरण शुक्ल की पुण्यतिथि पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर उन्हें याद किया गया।
रविवार को कांग्रेस भवन कुरुद में आयोजित गरिमामय कार्यक्रम में कांग्रेसजनो ने स्व.शुक्ल के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर राज्य अजजा आयोग उपाध्यक्ष राजकुमारी दीवान, ब्लॉक अध्यक्ष आशीष शर्मा, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष हेमन्त साहू, जिला महामंत्री प्रमोद साहू, आरजीवीएम प्रमुख रमेश पांडेय, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष बसन्त साहू, युंका ब्लॉक अध्यक्ष डुमेश साहू आदि ने श्री शुक्ल के राजनीतिक सफर का वर्णन करते हुए उन्हें सिंचाई प्रबंधन का कुशल विशेषज्ञ बताया। वक्ताओं ने श्री शुक्ल को नम्र ,सरल, मृदुभाषी व सरल स्वभाव का धनी बताते हुए कहा कि वे मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की धुरी थे।
उन्होंने आजीवन पार्टी के लिए समर्पित होकर कार्य किया। इस अवसर पर प्रहलाद चन्द्राकर ,निरंजन साहू, रमेशर साहू, मनीष साहू,रोशन जांगड़े,चुम्मन दीवान, मनोज अग्रवाल,रामचन्द्र रतलानी ,रवि शर्मा ,हितेंद्र केला ,नरेन्द्र सोनवानी,डीलन चन्द्राकर,उत्त्तम साहू, सन्तोष प्रजापति ,योगेश चन्द्राकर, तुकेश, रविन्द्र,योगेश, रामप्यारे, योगेश ,अशोक साहू,मुकेश कश्यप,लव चन्द्राकर, हरिशंकर साहू ,आशा निषाद ,जितेंद्र जोशी ,टेमन साहू उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद, 16 फरवरी। स्वच्छ भारत मिशन योजना अंतर्गत छत्तीसगढ़ शासन द्वारा गांव को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने के लिए गांव गांव में सामुदायिक शौचालय का निर्माण किया जा रहा है ।
इसी कड़ी में ग्राम पंचायत दहदहा एवं आश्रित गांव मौरीखुर्द में सामुदायिक शौचालय निर्माण कार्य का भूमिपूजन जनपद उपाध्यक्ष जानसिंग यादव एवं सरपंच संघ अध्यक्ष डीलन चंद्राकर के आतिथ्य में किया गया।
इस अवसर पर सरपंच रूपेश कुमार निर्मलकर कुहकुहा, उपसरपंच राजेश कुमार साहू, पंच राजेंद्र यादव, टिकेंद्र चंद्राकर, ठाकुर राम साहू, तोरन यादव, हिरेन्द्र साहू , श्रीमती केमेश्वरी नगारची , डेरहिन मारकंडे, सुमन निषाद, किरण साहू , सुखीराम ध्रुव, घसिया राम साहू, हेमंत साहू, चुनू राम यादव, भागवत राम साहू, अनिल साहू, विनोद यादव, डोमार सिंह, विजय ,निर्मल, फत्ते यादव, प्रकाश यादव, रमेश ध्रुव, कामता यादव, राम खिलावन निषाद, करण निर्मलकर, इंद्र मारकंडे, कार्तिक निषाद, प्रकाश सोनवानी, जगमोहन मारकंडे, प्रित साहू, दुलारी बाई, देव कुमारी, अंबालिका, अनीता, कमलेश्वरी, दूरपति , छबीला, राधा बाई, फुलेश्वरी, केसर बाई, शांति बाई , रुकमणी, बसंती, गणेशिया, ज्ञानबाई, पुष्पा बाई , रोजगार सहायक धनेश्वरी मारकंडे, दुर्गेश निर्मलकर आदि उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता1
धमतरी, 16 फरवरी। सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो व वीडियो फैलाने वाले युवक को दमोह एमपी से पुलिस ने गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार 11 जनवरी को प्रार्थिया ने नगरी थाना आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा रॉन्ग नंबर के जरिए दोस्ती कर अपने प्रेम जाल में फंसाकर उसे बहला-फुसलाकर उकसाते हुए उसका अश्लील वीडियो सोशल मीडिया व्हाट्सएप के जरिए अन्य ग्रुप में वायरल किया तथा व्हाट्सएप में टेक्स्ट मैसेज के माध्यम से उसे अश्लील गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। उक्त रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक ने आरोपी की पता तलाश हेतु पुलिस टीम गठित कर दीगर प्रांत दमोह मध्यप्रदेश भेजा। साक्ष्य के आधार पर पुलिस टीम ने अज्ञात आरोपी की पता तलाश करते हुए उसके घर में दबिश दी। जिस पर आरोपी भगवान दास रैकवार उर्फ अरमान उर्फ भग्गू उम्र 26 वर्ष दमोह (मध्यप्रदेश) को हिरासत में लेकर पूछताछ किया। आरोपी ने पूछताछ में अपना गुनाह कबूल किया, जिसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल सेट व सिम मौके पर बरामद कर जप्त किया गया। आरोपी के मेमोरेंडम कथन, अपराध स्वीकारोक्ति एवं उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर वैधानिक कार्यवाही करते हुए विधिवत थाना नगरी लाया गया, जिसे न्यायिक रिमांड हेतु न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 16 फरवरी। भाजपा मंडल बेलरगांव में भाजयुमो के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष विजय मोटवानी की नियुक्ति पश्चात प्रथम बेलरगांव आगमन होने पर युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा बस स्टैंड बेलरगांव में आतिशबाजी के साथ भव्य स्वागत किया गया।
इस अवसर पर युवा मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष राजीव सिन्हा, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य जय हिन्दूजा,जिला कार्यालय प्रभारी अभिषेक शर्मा, मंडल अध्यक्ष अकबर कश्यप, महामंत्री मनोहर मानिकपुरी, राकेश चौबे,जनपद उपाध्यक्ष हुमित लिमजा, युवा मोर्चा महामंत्री मौर्यध्वज सेन,नगरी युवा मोर्चा अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा, महामंत्री राजेश गोसाई, राजा पवार, चुम्मन साहू, करण सेन, अमर सिंह पटेल, शेखर अडिल, सुंदर टण्डन, वेदकुमार गंजीर,उमेश साहू, भुवनदास मानिकपुरी, रामभुवन सार्वा, निखिल सेनपाल,कलेश्वर साहू, गजेन्द्र नेताम, चन्द्रशेखर देवागंन, सहित युवा मोर्चा के कार्यकर्ता गण शामिल हुए एवं भाजपा के रीति नीति से खुश होकर युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष विजय मोटवानी के समक्ष लक्ष्मण नेताम ने भाजपा प्रवेश किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 15 फरवरी। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा सिविल सेवा के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए लोक सेवा आयोग 2020 की प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन रविवार को दो पालियों में किया गया। जिले में शांतिपूर्ण ढंग से प्रारंभिक परीक्षा संपन्न हुई।
कलेक्टर जय प्रकाश मौर्य ने निर्बाध रूप से परीक्षा संपन्न कराने के लिए उडऩदस्ता दलों का गठन किया था, जिन्होंने परीक्षा केंद्रों में जाकर सतत निरीक्षण किया। प्रथम पाली में 3824 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 3455 ने परीक्षा दी, जबकि 369 अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार दूसरी पाली में 3426 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 398 गैरहाजिर रहे।
परीक्षा के नोडल अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर एच एल गायकवाड़ ने बताया कि छत्तीसगढ राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा सिविल सेवा परीक्षा 2020 की प्रारंभिक परीक्षा आज दो पालियों में आयोजित की गई। इसके लिए जिला मुख्यालय में 10 परीक्षा केन्द्र स्थापित किए गए थे। उन्होंने बताया कि आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा की पहली पाली में जिले के कुल पंजीकृत 3 हजार 824 अभ्यर्थियों में से 3 हजार 455 ने परीक्षा दी। दूसरी पाली में 3 हजार 226 ने परीक्षा दी।
जिले में स्थापित किए गए दस परीक्षा केंद्रों में बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धमतरी, मेनोनाइट सीनियर सेकंडरी स्कूल रत्नाबांधा रोड, नारायण राव मेघा वाले शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रुद्री रोड, नत्थूजी जगताप शासकीय नगर पालिक निगम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, मॉडल इंगलिश हायर सेकंडरी स्कूल सोरिद नगर, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पोस्ट ऑफिस वार्ड, डॉ. शोभाराम देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोकुलपुर, नूतन हिंदी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामबाग, सेंट जेवियर्स सीनियर सेकंडरी स्कूल सिविल कोर्ट रोड तथा विद्या कुंज स्कूल लोहरसी शामिल थे।
नगरी, 15 फरवरी। पुलवामा आतंकी हमले में शहीद देश के वीर जवानों को ब्लॉक युवा कांग्रेस नगरी द्वारा कैंडल जलाकर कर श्रद्धांजलि देते हुए उनकी शहादत को नमन किया।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में ब्लॉक युवा कांग्रेस अध्यक्ष भीषम यादव, शिव साहू, हेमू साहू, सोहेल मंशुरी, ईशू अली, बिरेन्द्र निर्मलकर, सालिक साहू, सेवन साहू, पवन साहू, खिलावन, कपिल साहू, संतोष साहू, श्यामसुंदर साहू सहित युुवा कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 15 फरवरी। राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) बैंगलोर की पियर टीम ने हाल ही में धमतरी जिले के दूरस्थ आदिवासी अंचल में स्थित शासकीय सुखराम नागे महाविद्यालय नगरी सिहावा का निरीक्षण किया । इस दो दिवसीय निरीक्षण के लिये महाविद्यालय के प्रवास हेतु आई नैक पियर टीम में जेएस विश्वविद्यालय शिकोहाबाद (फिरोजाबाद), उ.प्र. के कुलपति डॉ.हरिमोहन (चेयरपर्सन), होमी भाभा राष्ट्रीय संस्थान अणुशक्ति नगर मुंबई के कुलसचिव डॉ.बी चंद्रशेखर (सदस्य समन्वयक) एवं प्रफुल्ल चंद महाविद्यालय कोलकाता (पश्चिम बंगाल) के प्राचार्य डॉ.रत्नाकर पाणि (सदस्य) के रुप में शामिल थे।
महाविद्यालय के नैक मूल्यांकन एवं प्रत्यायन प्रक्रिया के अंतर्गत टीम ने महाविद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता एवं महाविद्यालय की अधोसरंचना एवं छात्र-छात्राओं हेतु उपलब्ध भौतिक सुविधाओं का सूक्ष्मता से निरीक्षण किया। नैक पियर टीम के सदस्यों के दो दिवसीय प्रवास के दौरान प्रथम दिवस प्रात: आगमन पर महाविद्यालय के संस्था प्रमुख एवं प्रभारी प्राचार्य प्रो.आर.के.राठौर, आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के समन्वयक प्रो.मनोज कुमार शर्मा एवं नैक संयोजक प्रो.जयेश करंजगांवकर सहित समस्त प्राध्यापकों, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं ने गुलदस्ते भेंटकर आगवानी की।
सर्वप्रथम प्राचार्य कक्ष में प्रभारी प्राचार्य प्रो.आर.के.राठौर द्वारा प्रस्तुत महाविद्यालय की समस्त शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक गतिविधियों पर आधारित पावर पाईंट प्रेजेंटेशन की प्रस्तुति देखी। इसके पश्चात् सभी विभागाध्यक्षों एवं आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ की उपलब्धियों एवं कार्यो के बारे में जानकारी ली तथा समस्त विभागों, लाईब्रेरी, प्रयोगशाला का भ्रमण कर अवलोकन किया। दोपहर भोजनावकाष कार्यक्रम में नैक पियर टीम के चेयरपर्सन एवं सदस्यों ने महाविद्यालय जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष एवं सम्माननीय सदस्यों तथा विषेश रुप से महाविद्यालय में पधारे पं.रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर के ुलपति डॉ.के.एल.वर्मा तथा शासन प्रतिनिधि के रुप में उपस्थित डॉ.अमिताभ बैनर्जी से सौहाद्रपूर्ण वातावरण में चर्चा एवं विचार-विमर्श किया।
भोजनावकाश के पश्चात नैक पियर टीम के सदस्यों ने महाविद्यालय के भूतपूर्व छात्रों के एलुमनी संगठन, अध्ययनरत छात्र-छात्राओं, पालकों एवं स्वसहायता समूह के महिला प्रतिनिधियेंा एवं महाविद्यालय आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के सदस्यगणों से भी औपचारिक चर्चा की एवं महाविद्यालय के प्रति उनके दृष्टिकोण एवं अनुभवों पर चर्चा की।
पियर टीम के आगमन पर महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम संध्या के अंतर्गत कॉलेज छात्र-छात्राओं ने छत्तीसगढ़ आदिवासी संस्कृति एवं परंपरा से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जिसकी सराहना सभी सदस्यों एवं उपस्थित दर्शको ने की। प्रवास के द्वितीय दिवस नैक पियर टीम के सदस्यों ने अन्य पेश निरीक्षण एवं औपचारिक चर्चा व प्रतिवेदन पूर्ण करने का कार्य संपन्न किया।
अंत में एक्जिट मीटिंग में नैक पियर टीम के सम्माननीय चेयरमैन जेएस विश्वविद्यालय शिकोहाबाद फिरोजाबाद, उ.प्र. के कुलपति डॉ.हरिमोहन ने अपने उद्बोधन में महाविद्यालय द्वारा दूरस्थ आदिवासी अंचल में स्थित महाविद्यालय एवं अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के द्वारा ग्रामीण आदिवासी अंचल में रह रहे स्थानीय जनसमुदाय से जुडक़र किये गये सामाजिक कार्यो एवं प्रयासों की सराहना की एवं विद्यार्थियों तथा महाविद्यालय के उज्जवल भविष्य की कामना की। प्राचार्य प्रो.आर.के.राठौर एवं आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के समन्वयक प्रो.मनोज कुमार शर्मा ने महाविद्यालय में आये नैक पियर टीम के सम्माननीय सदस्यों के प्रति आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया । इसके पश्चात् महाविद्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा सभी सदस्यों केा औपचारिक विदाई दी गई ।
छत्तीसगढ़ संवाददाता
धमतरी, 15 फरवरी। युवक कांग्रेस धमतरी द्वारा कल स्थनीय घड़ी चौक से जयस्तंभ तक पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों की याद में कैण्डल मार्च का आयोजन किया गया।
कल शाम 6 बजे मकई तालाब गार्डन में युवक कांग्रेस ब्लॉक एवं जिला कांग्रेस के पदाधिकारी इक_ा होकर घड़ी चौक से कैंडल मार्च शुरू किया जो गोलबाजार, मठ मन्दिर चौक, सदर बजार, कचहरी चौक होते हुए तहसील कार्यालय के पास स्थिति जयस्तंभ के पास समाप्त हुआ। जयस्तंभ के पास 2 मिनट का मौन रख कर पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
पिछले वर्ष14 फरवरी को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारतीय सुरक्षा कर्मियों को ले जाने वाले सीआरपीएफ के वाहनों के काफिले पर आत्मघाती हमला हुआ, जिसमें 45 भारतीय सैनिक शहीद हुए थे उनकी शहादत दिवस पर युवा कांग्रेस धमतरी द्वारा कैंडल मार्च निकालकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
उक्त आयोजन में पूर्व विधायक हर्षद मेहता, जिला पंचायत उपाध्यक्ष निशु चन्द्राकर, नरेश जसूजा, आनंद पवार, तारिक रजा कादरी,ब्लॉक अध्यक्ष आकाश गोलछा, ईश्वर देवांगन, तनवीर कुरैशी, महिला कांग्रेस अध्यक्ष सूर्यप्रभा चेटियार, किरण अग्रवाल, अम्बिका सिन्हा, योगेश शर्मा,युवा कांग्रेस का.अध्यक्ष कृष्णा मरकाम,विधानसभा अध्यक्ष उदित नारायण साहू, सुभम साहू, गुरु गोपाल गोस्वामि, गौतम वाधवानी, तरुण राय, अम्बर चंद्राकर, विक्रांत पवार, आसुतोष खरे, वतन पारख, सोगेश्वर साहू आदि उपस्थित रहे।