धमतरी

कांग्रेसियों ने गौठान में मनाया हरेली तिहार
09-Aug-2021 4:25 PM
कांग्रेसियों ने गौठान में मनाया हरेली तिहार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद,  9 अगस्त।
छत्तीसगढ़ सरकार की महत्त्वकांक्षी योजना नरवा, गरवा घुरवा बारी के तहत निर्मित गौठान में भखारा ब्लाक के कांग्रेसियों ने कृषि औजार, गौ पूजा, एवं वृक्षारोपण कर हरेली तिहार मनाया ।
ग्राम पंचायत कोलयारी के लक्ष्मी गौठान में आयोजित हरेली महोत्सव में शामिल किसानों को ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश कोसरे ने बताया कि जब से छत्तीसगढिय़ा किसान का बेटा भूपेश बघेल मुख्यमंत्री बने हैं तब से प्रदेश में किसान, मजदूर और आम लोगों को लगने लगा है कि अब अपनी सरकार बनी है, मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ी अस्मिता, संस्कृति, तीज त्यौहार, लोक परम्परा को स्थापित करने का काम किया है, सरकार ने किसान और किसानी के महत्व को समझा और उसके अनुरूप योजना बनाई,  जिससे समाज का हर वर्ग खुशहाल है।

ब्लाक युकां अध्यक्ष राजू साहू ने सभी को हरेली त्यौहार की बधाई दी। कार्यक्रम में कृषि परिषद की नवनियुक्त सदस्य शशि गौर, बिसौहा साहू, रामरतन, परमेश्वरी साहू, संतोषी निषाद, विनोद साहू, हरिराम, गैंदलाल, रामरतन, कुलेश्वर , इंद्रजीत साहू, जीतराम साहू, सुरेखा ध्रुव, भनुमती साहू, सरिता तारक,  रुखमनी साहू, रघुनंदन साहू, बाबूलाल, रघुनंदन, भानुमति साहू, पूर्णिमा निर्मलकर आदि उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट