धमतरी

धमतरी, 8 अगस्त। धमतरी के ग्राम अरौद डुबान क्षेत्र में फिर से 3 दतैल हाथियों नजऱ आए। एहतियात के तौर पर अरौद ग्राम पंचायत क्षेत्र के आसपास के 9 गांव के स्कूलों को बंद कर दिया गया है। वन विभाग की टीम लगातार चौकसी कर रही है और ग्रामीणों को जंगल की ओर जाने से रोक रही है।
गरियाबंद क्षेत्र से केरेगांव रेंज होते हुए धमतरी रेंज के डुबान क्षेत्र में 3 दतैल हाथियों का दल पहुंचा हुआ है। जिससे लोगों में खौफ है।
शुक्रवार रात से अरौद क्षेत्र में तीनों हाथियों को विचरण करते हुए देखा गया, जो लोग घर वापस लौट रहे थे उन्हें डीएफओ सतोविशा समाजदार के दिशा निर्देश पर ड्यूटी में तैनात वन परिक्षेत्र अधिकारी महादेव कन्नौजे, सहायक परिक्षेत्र अधिकारी राजेश वर्मा, परिक्षेत्र सहायक कुरूद जितेन्द्र सोनी, परिक्षेत्र सहायक धमतरी उमेश सिन्हा, अरौद बीट गार्ड हर्ष सिन्हा, शशिकांत साहू, मोंगरागहन सर्कल के पूरे स्टाफ ने गुजर रहे ग्रामीण एवं युवाओं को गजराज वाहन में सुरक्षित स्थान तक पहुंचाया।