धमतरी

बिजली कटौती से किसान त्रस्त, शासन मस्त-संजय सारथी
10-Aug-2021 5:53 PM
बिजली कटौती से किसान त्रस्त, शासन मस्त-संजय सारथी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 10 अगस्त।
क्षेत्र में हो रहे अघोषित बिजली कटौती से किसानों के सिर संकट के बादल मंडरा रहा है, सभी त्रस्त  हो गए हैं, वहीं शासन आंख -कान मूंदकर बैठी है, सत्ता में काबिज नेतागण कुंभकरणी नींद में हैं। सत्ता में तो बैठ गए हैं, आम जनता से क्या मतलब।

भारतीय जनता युवा मोर्चा धमतरी जिला सदस्य संजय सारथी ने जारी विज्ञप्ति में क्षेत्र में हो रहे बिजली की आंखमिचोली को राज्य की भ्रष्ट और तानाशाह सरकार की देन बताया। किसानों को खाद -बीज के लिए सताया गया, अल्प वर्षा की दंश झेल रहे किसानों को राज्य सरकार उनकी घावों को खरोचते हुए बिजली की दर बढ़ा दिए और बिजली कटौती रोज हो रही है। सरप्लस बिजली वाले राज्य में किसानों के साथ साथ आम जनता को परेशान किया जा रहा है।

श्री सारथी ने आगे कहा कि जब -जब कांग्रेस सरकार आती है, यही दिन देखना पड़ता है। पूर्व में जब कांग्रेस की जोगी सरकार थी तो सिर्फ बल्ब के फिलामेंट ही जलती थी, इतना लो वोल्टेज की समस्या थी। आज वही दिन फिर देखने को मिल रही है। राज्य सरकार बिजली की दर बढ़ाना जानती है, बिजली की व्यवस्था से कोई मतलब नहीं। राज्य मे सिर्फ कमीशन का खेल चल रहा है। जनघोषणा पत्र में बिजली बिल हाफ कहकर झूठे प्रलोभन देकर सत्ता में आया, और अब बिजली की दर बढ़ा रहा है। छत्तीसगढ़ की हितैषी बता ढोंग रचने वाली मुख्यमंत्री भूपेश बघेल स्वयं के विभाग में कंट्रोल नहीं है। सरकार की कथनी और करनी काफी अंतर है, उनका चेहरा बेनकाब होता जा रहा है।

क्षेत्रवासियों को इस समस्या से निदान नहीं होने पर राज्य की निकम्मी एवं भ्रष्ट सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन किया जाएगा। जनहित के मुद्दे को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा सडक़ की लड़ाई के लिए सदैव तत्पर रहेगा। 
 


अन्य पोस्ट