धमतरी

नौकरी का झांसा, 1 गिरफ्तार
09-Aug-2021 4:19 PM
नौकरी का झांसा, 1 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 9 अगस्त।
नौकरी लगाने के नाम पर दो लाख की ठगी करने वाले आरोपी को उसके घर में दबिश देकर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 
पुलिस के अनुसार 8 अगस्त को प्रार्थी महेंद्र कुमार साहू निवासी ग्राम गागरा थाना अर्जुनी जिला धमतरी ने लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि आरोपी पूर्णानंद देवांगन निवासी जोधापुर वार्ड धमतरी ने अपने साथी नारायणपुर निवासी मोहन नेगी के साथ मिलकर नौकरी लगाने के नाम पर 2,00,000 बैंक खाता के माध्यम से प्राप्त किया। इसी प्रकार अपराधिक षडय़ंत्र करते हुए थाना कुरूद, भखारा क्षेत्र के अन्य बेरोजगारों को भी नौकरी लगाने का झांसा देकर लाखों रुपए लिया, किंतु न ही नौकरी लगी और उनके रुपए भी वापस नहीं किया। उक्त रिपोर्ट पर आरोपी पूर्णानंद देवांगन व मोहन नेगी के विरुद्ध थाना अर्जुनी में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस द्वारा आरोपी पूर्णानंद देवांगन के घर में दबिश दिया गया। आरोपी मिलने पर हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ किया गया, जिसने अपराध कबूल किया। साथ ही प्रार्थी के रिश्तेदार व ग्राम शंकरदाह, भखारा व खट्टी ग्राम के  बेरोजगारों से 12 लाख से ऊपर रुपए वसूल स्वीकार किया है। मेमोरेंडम कथन, अपराध स्वीकारोक्ति एवं उपलब्ध साक्ष्य के आधार पर आरोपी पूर्णानंद देवांगन (44) जोधापुर वार्ड स्कूल के पास धमतरी को  गिरफ्तार किया गया। धोखाधड़ी में संलिप्त आरोपी मोहन नेगी बालोद ने नौकरी लगाने के नाम पर ही पंजीबद्ध मामले में जिला जेल बालोद में निरुद्ध है, जिसके संबंध में पृथक से  कार्यवाही की जा रही है। 

साथ ही विवेचना क्रम में अन्य व्यक्तियों की संलिप्तता संबंधी साक्ष्य एकत्रित किया जा रहा है।
 


अन्य पोस्ट