धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 11 अगस्त। छत्तीसगढ़ विद्युत नियामक आयोग द्वारा 1 अगस्त से घरेलू बिजली की दरों में 6 से 10 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है। इस पर भाजपा मंडल बेलरगांव के महामंत्री मनोहर मानिकपुरी ने विज्ञप्ति जारी कर महंगाई के मुद्दे पर भुपेश सरकार को घेरते हुए घरेलू बिजली की दरों में 6 से 10 प्रतिशत बढ़ोतरी को वापस लेने की गुजारिश की है।
मनोहर मानिकपुरी ने कहा कि सरकार ने 1 अगस्त से बिजली की दरें बढ़ा दी और इसकी घोषणा 2 अगस्त को की गई। साफ है कि भूपेश सरकार की कथनी और करनी में अंतर है और महंगाई के मुद्दे पर मोदी सरकार के विरुद्ध आवाज उठाने से पहले कांग्रेसियों को अपने गिरेबाँ में झांक लेना चाहिए।
श्री मानिकपुरी ने आगे कहा कि भूपेश सरकार की बिजली बिल हाफ योजना प्रदेश की जनता के साथ धोखा है। जनता का महंगाई और भ्रष्टाचार से जीना मुहाल हो चुका है। छत्तीसगढ़ सरकार के मुखिया और मंत्री आपसी अंतर्कलह और गुटबाजी में व्यस्त है। जिसका नमूना विधानसभा में दिख चुका है। ये लोग आम जनता के हितों कि बजाय अपने पार्टी के अंतर्कलह को सदन में रख रहे हैं। क्या इसीलिए इनको जनता ने चुनकर भेजा था। कर्ज लेकर घी पीने वाली कांग्रेस सरकार को जनता कभी माफ नहीं करेगा।