धमतरी

पारम्परिक तरीके से मनी हरेली
10-Aug-2021 5:53 PM
पारम्परिक तरीके से मनी हरेली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 10 अगस्त।
नगर पंचायत नगरी में छत्तीसगढ़ के प्रथम त्यौहार हरेली रविवार को पारंपरिक तरीके से मनाया गया। इस दिन किसान अपने खेतों में भेलवा या नीम की पत्तियों वाली डाली को खेतों में गड़ाते हैं जिसे प्रचलित भाषा में डारा खोंचना कहा जाता हैं। 

हरेली के अवसर पर किसान अपने कृषि यंत्रों नांगर, रापा, कुदाली, गैंती इत्यादि की धुलाई कर पुजा करते हैं। पूजा में नारियल, अगरबत्ती, धुप, चीला रोटी तथा चांवल आटे की घोल का उपयोग होता है। घोल को कृषि उपकरणों में छिडक़ा जाता है।

हरेली गेंड़ी त्यौहार के नाम से भी काफी प्रसिद्ध है। नगर में इस बार बच्चों को गेंड़ी चढ़ते हुए बहुत कम देखा गया। क्षेत्र मेंअपर्याप्त वर्षा के कारण कृषि कार्य की हालत गंभीर होने के बावजूद इस त्यौहार को उत्साह पूर्वक मनाया है।
 


अन्य पोस्ट