धमतरी

कुरूद, 11 अगस्त। आस-पास के ग्रामीणों को विद्युत सेवा की सहज उपलब्धता दिलाने जनपद अध्यक्ष शारदा साहू ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मडेली में विद्युत वितरण केन्द्र भवन की मांग की थी, जिस पर सीएम ने सहमति की मुहर लगा दी है ।
कुरुद जनपद पंचायत अध्यक्ष शारदा लोकनाथ साहू ने पत्र लिखकर मुख्यमंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री से अपने गृह ग्राम मडेली में 33/11केव्ही विधुत उपकेंद्र, नवनियुक्त वितरण केन्द्र हेतु शासकीय कार्यालय भवन निर्माण, एवं कनिष्ठ अभियंता की पदस्थापना करने की मांग उठाई थी। जिस पर शासन ने कार्यालय भवन की स्वीकृति प्रदान की है। छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड कार्यपालन अभियंता ने 24 जुलाई को सहायक अभियंता भखारा को पत्र भेजकर कार्यालय भवन हेतु मडेली पंचायत का प्रस्ताव मंगाया है।
इस संबंध में जनपद अध्यक्ष श्रीमती साहू ने बताया कि विद्युत सेवाओं के लिए आस-पास गांव के लोगों को कई किलोमीटर दूर कुरुद या भखारा जाना पड़ता है। मडेली में दफ्तर खुलने से क्षेत्रवासियों को काफी राहत मिलेगी। उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार जताया है।