धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी,11 अगस्त। कलेक्टर पीएस एल्मा अचानक सुबह-सुबह जिला अस्पताल निरीक्षण में पहुंच गए, ओपीडी के सभी डॉक्टर नदारद थे और स्टाफ का कोई मौजूद नहीं था। आम आदमी ने कलेक्टर को पहचान कर बैठेने के लिय कुर्सी लाई। कलेक्टर ने जिला अस्पताल के गेट पर ही डॉक्टरों और स्टाफ का इंतजार किया। जैसे ही कलेक्टर के आने की सूचना मिली हडक़ंप मच गया और डॉक्टर धीरे-धीरे पहुंचने लगे। गेट पर ही कुर्सी लगाकर बैठ कर आने वाले डॉक्टरों से परिचय लेने लगे।
कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि पहले भी डॉक्टरों को समझाइश दी गई है और अभी भी समझा रहे हैं, इस समय छोड़ा जा रहा है, इसके बाद अगर लापरवाही बरतते हैं तो इनके ऊपर कार्रवाई होगी। उन्होंने यह भी कहा कि 9 बजे से लेकर आधे घंटे तक इंतज़ार किया, तब तक कोई डॉक्टर उपस्थित नहीं हुए। जिसके बाद सिविल सर्जन को समझाइश दी है कि सभी डॉक्टर समय पर पहुंचे और मरीजों को जल्द से जल्द उपचार करें।