धमतरी

नन्ही बालिका कंचन ने ड्राइंग शीट पर उकेरी सिहावा विधायक की तस्वीर
11-Aug-2021 6:14 PM
नन्ही बालिका कंचन ने ड्राइंग शीट पर उकेरी सिहावा विधायक की तस्वीर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 11 अगस्त।
नगर पंचायत नगरी की नन्ही बालिका कंचन साहू ने सिहावा विधायक डॉ.लक्ष्मी धु्रव को ड्रॉइंग शीट पर उनकी स्केचिंग तस्वीर बनाकर उन्हें भेंट किया। 
विधायक डॉ.लक्ष्मी धु्रव ने नन्ही कलाकार का धन्यवाद ज्ञापित किया और प्रशंसा करते हुए अपनी इस कला में आगे बढ़ाने प्रोत्साहित किया।

नन्ही बालिका कंचन साहू ने कोरोना काल में अपने समय का सदुपयोग करते ड्राइंग शीट पर तस्वीर बनाने में लगी रही। जिसमें कंचन को सफलता मिल रही है। उसका पूरा प्रयास है कि आगे और अच्छी पेंटिंग बनाकर लोगों को प्रभावित करें।

इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नगरी के अध्यक्ष भूषण साहू, कंचन के पापा यशपाल सिंह साहू, मम्मी  लक्ष्मी साहू मुख्य रूप से उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट