छत्तीसगढ़ » राजनांदगांव
राजनांदगांव, 17 अगस्त। भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल पांडादाह द्वारा आजादी के 75वीं वर्षगांठ पर गत् दिनों तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष पवन मेश्राम एवं जिला पंचायत राजनांदगांव के सभापति घम्मन साहू, भाजयुमो मंडल पाडादाह के अध्यक्ष भुवन वर्मा, मंडल महामंत्री ज्ञानदास बंजारे, भाजयुमो महामंत्री परसराम साहू, मंडल उपाध्यक्ष विश्राम वर्मा, मंत्री नारायण साहू, डॉ. संजय वर्मा, विष्णु साहू, भोंगुदास साहू, यादोराम वर्मा, ताराचंद वर्मा, टोमन वर्मा, रूपेश साहू, संतराम साहू, हिंसा वर्मा, ज्ञानचंद सेठ, रोशन साहू आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे। तिरंगा यात्रा बढाईटोला से खुर्सीपार, घोठिया, टोलागांव, बल्देवपुर, बढाईटोला में समापन हुआ।
राजनांदगांव, 17 अगस्त। कलेक्टर डोमन सिंह ने स्वतंत्रता दिवस के पर्व पर सोमवार को कलेक्टोरेट में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। कलेक्टर सिंह ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव आम्बेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर विभिन्न विभागों के कर्मचारियों को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए शॉल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से कहा कि जनसामान्य की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुने और गंभीरतापूर्वक निराकरण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जनसामान्य अपनी एक अपेक्षा और उम्मीद के साथ उपस्थित होते हैं। हमारा दायित्व है कि हम उनकी समस्या का निदान कर उन्हें लाभान्वित करें। इस मौके पर अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, संयुक्त कलेक्टर इंदिरा देवहारी, संयुक्त कलेक्टर निष्ठा पाण्डेय, संयुक्त कलेक्टर श्री खेमलाल वर्मा, डिप्टी कलेक्टर सरस्वती बंजारे, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती प्रतिमा ठाकरे सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
निवास में किया ध्वजारोहण
कलेक्टर डोमन सिंह ने स्वाधीनता दिवस के अवसर पर राजनांदगांव शहर के रामकृष्ण नगर स्थित अपने निवास में ध्वजारोहण किया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
राजनांदगांव, 17 अगस्त। कलेक्टर डोमन सिंह ने गत् दिनों मोहारा, सिंगदई, हरदी के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का मुआयना किया। कलेक्टर सिंह लगातार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों पर नजर बनाए हुए हैं।
जिले में लगातार हो रही तेज बारिश के कारण शिवनाथ नदी का जल स्तर बढ़ा है एवं बाढ़ की स्थिति बनी है। कलेक्टर ने कहा कि बाढ़ प्रभावितों को कोई परेशानी नहीं होना चाहिए। उन्होंने बाढ़ प्रभावितों के रूकने की व्यवस्था के लिए नगर निगम आयुक्त एवं भोजन की व्यवस्था के लिए एसडीएम को निर्देश दिए।
कलेक्टर ने शिविर में रूके बाढ़ प्रभावित लोगों एवं जनप्रतिनिधियों से बात कर स्थिति के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने जनसामान्य की सुरक्षा के लिए राहत एवं बचाव कार्य हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया।
इस दौरान अपर कलेक्टर सीएल मार्कण्डेय, नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, एसडीएम अरूण वर्मा, तहसीलदार प्रफुल्ल गुप्ता उपस्थित थे।
बुनियादी सुविधाओं के लिए पौने दो करोड़ देने की घोषणा
राजनांदगांव, 17 अगस्त। राजनंादगांव के पत्रकारों का आशियाना का ख्वाब पूरा हो गया है। सालों से प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार आवास के लिए उपयुक्त भूमि की तलाश में थे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्रकारों की ख्वाहिश को पूरा करते 10 एकड़ जमीन में 141 पत्रकारों को भूखंड देने के दस्तावेज सौंप दिए हैं। राजधानी रायपुर के मुख्यमंत्री निवास में श्री बघेल ने एक गरिमामयी कार्यक्रम में सभी पत्रकारों को भूखंड संबंधी दस्तावेज अपने करकमलों से दिए। वहीं बुनियादी सुविधाओं के विस्तार के लिए एक करोड़ 80 लाख रुपए की राशि देने का भी मुख्यमंत्री ने ऐलान किया।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को अपने निवास कार्यालय में प्रेस क्लब राजनांदगांव द्वारा आयोजित कार्यक्रम में यह घोषणा की। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान प्रेस क्लब राजनांदगांव में 75 लाख रुपए की लागत से विस्तारित भवन का लोकार्पण करने सहित पत्रकार कॉलोनी का भूमिपूजन किया। उन्होंने राजनांदगांव के 141 पत्रकारों को आवासीय भूमि के दस्तावेज का वितरण भी किया।
मुख्यमंत्री बघेल ने कार्यक्रम को संबोधित करते कहा कि छत्तीसगढ़ में पत्रकारों को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं मिले, उनका तथा उनके परिजनों का जीवन सुगम हो, इसके लिए हमने राज्य में पत्रकारों के कल्याण के लिए हर जरूरी कदम उठाए हैं। उन्होंने बताया कि एक पत्रकार का काम बहुत चुनौतीपूर्ण होता है। उनके लिए सबसे बड़ी चुनौती होती है कि आर्थिक कठिनाईयों का सामना करते अपने परिजनों के प्रति भी अपने कर्तव्यों को पूरा करें। लोगों तक सूचनाएं पहुंचाने की भागम-भाग में पत्रकार को अपने परिजनों के लिए समय पर जरूरी चीजों का इंतजाम करना भी कठिन हो जाता है। शासन ने अपनी इस जिम्मेदारी को महसूस किया कि पत्रकारों के जीवन की कठिनाईयों को कम किया जा सके, ताकि वे निश्चिंत होकर अपने दायित्वों का निर्वहन कर सके, इसीलिए राजनांदगांव के पत्रकारों ने जब जमीन की मांग की तो उन्हें तत्परता से 10 एकड़ जमीन शासन की ओर से उपलब्ध कराई गई। उन्होंने कहा कि राजनांदगांव में प्रेस क्लब भवन के विस्तार से पत्रकारों को अपनी रचनात्मक गतिविधियों के संचालन में बेहतर सुविधा होगी। यह भी खुशी की बात है कि आज पत्रकारों को आबंटित भू-खंडों के रजिस्ट्री का वितरण हुआ। मुझे बताया गया है कि समिति द्वारा राजनांदगांव के 141 पत्रकारों को मात्र एक लाख रुपए की दर से 1980 वर्गफीट के भू-खंड आबंटित किए गए हैं। इसके लिए पत्रकारों की मांग पर शासन द्वारा सोसायटी को 10 एकड़ भूमि आबंटित की गई थी, ताकि पत्रकारों के अपने घर का सपना पूरा हो सके। मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि राजनांदगांव को संस्कारधानी के नाम से जाना जाता है। यहां विविध साहित्यिक गतिविधियों के साथ-साथ पत्रकारिता के क्षेत्र में भी एक विशिष्ठ पहचान है।
कार्यक्रम को महापौर हेमा देशमुख, अध्यक्ष जिला सहकारी केंद्रीय बैंक राजनांदगांव नवाज खान ने भी संबोधित किया और उनके द्वारा राज्य में पत्रकारों के कल्याण के लिए संचालित कार्यों की सराहना की गई। प्रेस क्लब के अध्यक्ष सचिन अग्रहरि ने आभार व्यक्त करते कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जमीन आबंटन के कार्य के लिए तत्परता दिखाई। प्रेस क्लब से जब मदद के लिए आग्रह किया गया उन्होंने तुरंत सहायता की। उन्होंने बुनियादी सुविधाओं के लिए राशि स्वीकृत करने का आग्रह किया। कार्यक्रम का संचालन प्रेस क्लब के संरक्षक जितेन्द्र मिश्रा ने किया।
इस अवसर पर अध्यक्ष छत्तीसगढ़ युवा आयोग जितेंद्र मुदलियार, अध्यक्ष राजगामी संपदा न्यास राजनांदगांव विवेक वासनिक, आरपी सिंह, कलेक्टर डोमन सिंह, पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर, नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, एसडीएम अरूण वर्मा, उप संचालक जनसंपर्क डॉ. उषा किरण बड़ाईक, तहसीलदार प्रफुल्ल गुप्ता सहित प्रेस क्लब राजनांदगांव के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
सीएम ने एसपी-कलेक्टर का किया सम्मान
समारोह में मौजूद राजनंादगांव कलेक्टर डोमन सिंह और एसपी प्रफुल्ल ठाकुर का मुख्यमंत्री ने सम्मान किया। भूखंड आबंटन को विधिवत रूप देने में दोनों अफसरों की महती भूमिका रही। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कलेक्टर डोमन ङ्क्षसह और एसपी प्रफुल्ल ठाकुर को प्रतीक चिन्ह दिया। इस दौरान जिलेभर के अलग-अलग अफसर भी मौजूद थे। जिसमें प्रमुख रूप से आयुक्त आशुतोष चतुर्वेदी एवं अन्य लोग शामिल थे।
कमरछठ पर सामूहिक रूप से की पूजा-अर्चना
छत्तीसगढ़ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 अगस्त। हलषष्ठी यानी कमरछठ पर्व पर माताओं ने बुधवार को कठिन व्रत रखते हुए भगवान शिव और माता पार्वती की कथा सुनते संतानों की लंबी आयु की कामना की। कमरछठ पर्व को बच्चों की दीर्घायु होने की कामना लेकर माताएं कठिन व्रत रखती हैं। माताओं को इस दिन का बेसब्री से इंतजार रहता है। हलषष्ठी पर्व को उत्साहपूर्वक मनाते हुए महिलाओं ने दोपहर बाद पूजा-अर्चना शुरू की। सामुहिक रूप से शहरभर में अलग-अलग चौराहों और मोहल्लों में महिलाओं ने भगवान शिव और पार्वती की अलौकिक गाथाओं से जुड़ी कथाएं सुनी।
माना जाता है कि कमरछठ पर्व भगवान शिव के पूरे परिवार से जुड़ा हुआ है। पूरे परिवार के सदस्यों की कथाओं के जरिये वर्णन किया जाता है। जिसमें मुख्य रूप से भगवान शिव और पार्वती की धार्मिक गाथाएं शामिल है। महिलाएं पूजा-अर्चना के दौरान प्रतिकात्मक रूप से गडढ्े खोदकर सगरी (तालाब) का निर्माण करती है। जिसमें पेड़-पौधे लगाकर अलग-अलग पूजन सामग्रियां चढ़ाई जाती है। वहीं भगवान शिव-पार्वती को भोग स्वरूप पसहर चावल, भैंस का दूध, दही, घी, बेल पत्ती, कांशी, खमार, बांटी, भौरा सहित अन्य सामग्रियां अर्पित की गई। दोपहर तक कथा और धार्मिक रूप से शिव-पार्वती का स्तुति गान करते हुए संतानों की लंबी आयु की कामना की। पर्व के लिए पूजन सामग्रियों की बिक्री के लिए बाजार में पूर्व से ही दुकानें सज गई थी। वहीं बुधवार को सुबह से बाजार में दुकानें सजी थी, जहां लोग पूजन सामग्रियां खरीदी करने पहुंचते रहे। पसहर चावल से लेकर अन्य सामग्रियों के दाम बढ़े रहे। पसहर चावल, भैंस का दूध और घी के दाम भी बेतहाशा कीमत पर रहे।
नांदगांव के तटीय गांवों में घुसा पानी, समूचे जिले में मूसलाधार बारिश बनी आफत
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 अगस्त। राजनांदगांव जिले में मूसलाधार बारिश ने आफत का रूप अख्तियार कर लिया है। जिलेभर में रिकार्डतोड़ बारिश ने दर्जनों गांव अब भी पानी में डूबे हुए हैं। पिछले तीन दिनों से पौने तीन लाख क्यूसेक पानी छोडऩे से शिवनाथ के जद में दर्जनों गांव आ गए हैं। हालांकि 24 घंटे से बरसात नहीं होने के कारण शिवनाथ की रफ्तार में आंशिक कमी आई है। इसके बावजूद राजनांदगांव शहर के नजदीक शिवनाथ किनारे बसे गांवों का संपर्क कट गया है। मोहारा, हल्दी, भंवरमरा सहित अन्य गांव पानी में डूबे हुए हैं।
शिवनाथ के तटीय इलाकों के गांवों की स्थिति पानी के चलते खराब हो गई है। पानी की अति आवक होने से मोंगरा बैराज समेत दर्जनभर जलाशय से लगातार पानी छोडऩा ग्रामीणों के लिए मुसीबत बन गया है। वहीं ग्रामीणों का जन-जीवन भी अस्त-व्यस्त हो गया है। इसके साथ ही शिवनाथ नदी के किनारे बसे गांव व निचली बस्तियां भी बाढ़ की चपेटे के कारण टापू में तब्दील हो गए हैं। तेज बारिश के चलते जिले के मोंगरा, घुमरिया और सूखानाला बैराज से पौने तीन लाख क्यूसेक पानी छोडऩे से शिवनाथ नदी की रफ्तार तेज हो गई है। जिसके कारण शिवनाथ नदी बौरा गई है। वनांचल के नदी किनारे बसे गांव की तरह शहर के मोहारा, सिंगदई, हल्दी व भंवरमरा क्षेत्र में पानी भर गया है। बाढ़ में फंसे लोगों को नगर निगम ने सुरक्षित स्कूल भवन व सामुदायिक भवन में ठहराया है।
मेयर-आयुक्त ने लिया बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का जायजा
अत्याधिक वर्षा के कारण मोहारा नदी में आई बाढ़ से प्रभावित वार्ड मोहारा, सिंगदई, मोहड़ और हल्दी का गत दिवस महापौर हेमा सुदेश देशमुख एवं निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने निरीक्षण कर बाढ़ पीडि़त परिवारों को सुरक्षित स्थान पहुंचाने एवं खाने-पीने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश तकनीकी अधिकारियों को दिए। महापौर एवं आयुक्त रात्रि में पुन: प्रभावित वार्डों में पहुंचकर बाढ़ पीडि़तों से रूबरू होकर व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली।
महापौर श्रीमती देशमुख एवं आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने अन्य एवं तकनीकी अधिकारियों के साथ बाढ़ प्रभावित वार्डों में अलग-अलग वार्ड का मुआयना कर वार्ड के स्कूल एवं सामुदायिक भवन में बाढ़ पीडि़तों को ठहराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इनके खाने-पीने तथा सोने के लिए बिस्तर की व्यवस्था करने तकनीकि अधिकारी को निर्देशित किया। उन्होंने चारो वार्ड मे जाकर जायजा लेने के उपरांत बाढ़ पीडि़तों से चर्चा कर कहा कि अत्याधिक वर्षा के कारण शिवनाथ नदी का जल स्तर बढऩे पर बाढ़ की स्थिति निर्मित हो रही है।
बाढ़ पीडि़तों की भोजन-आवास की व्यवस्था
कलेक्टर डोमन सिंह के निर्देशन और एसडीएम अरूण वर्मा के मार्गदर्शन में बाढ़ से प्रभावित व्यक्तियों को अस्थाई शिविर में ठहराया गया है। राजस्व एवं नगर निगम की टीम द्वारा लगातार सेवाएं दी जा रही है। तहसीलदार प्रफुल्ल गुप्ता ने बताया कि ग्राम बाकल के प्रभावित 18 परिवारों के 55 सदस्यों को गरम भोजन पैकेट का वितरण किया। उनके साथ राजस्व निरीक्षक हरीश कश्यप, पटवारी ऐश्वर्य मिश्रा थे। नगर निगम क्षेत्र के ग्राम मोहारा, हरदी के प्रभावित परिवारों को भोजन वितरण नायब तहसीलदार चितेश देवांगन, राजस्व निरीक्षक चंद्रहाश भंडारी, पटवारी सनत विश्वास, अनुराग शुक्ला, रणविजय देवांगन एवं नगर निगम की टीम द्वारा शिविर स्थल में जाकर किया गया।
मोंगरा-घुमरिया और सूखानाला से छूटा पानी
बीते 3 दिनों से जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में बारिश के चलते जलाशयों में जलभराव होने के चलते मोंगरा जलाशय से एक लाख 48 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया। वहीं घुमरिया जलाशय से 29 हजार 100 क्यूसेक पानी और सूखानाला से 56 हजार 800 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। इस तरह तीनों बैराजों व जलाशयों से भारी मात्रा में पानी छोडऩे से शिवनाथ नदी का जलस्तर बढऩे से नदी के किनारे बसे दर्जनों गांव में बाढ़ के हालात निर्मित हो गए। वहीं मुख्य सडक़ मार्ग भी बाढ़ के पानी की वजह से अवरूद्ध रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 अगस्त। भीषण बारिश ने पठारी इलाकों की एक बड़ी आबादी को पस्त कर दिया है। बिना रूके हुई तीन दिन की बारिश ने पहाड़ी क्षेत्रों के बाशिंदों को शहरी क्षेत्र से अलग-थलग कर दिया है। बारिश से सडक़ें लबालब है और लोग जान जोखिम में उठाकर मोटर साइकिल को कंधे में लिए गहरे पानी को पार कर रहे हैं। यह तस्वीर कवर्धा के सुदूर सरोधा गांव की है। (यह तस्वीर एक पाठक द्वारा ‘छत्तीसगढ़’ अखबार को दी गई।)
रेल अफसरों के मुताबिक खराब मौसम हादसे की वजह
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 अगस्त। नागपुर रेल मंडल के अधीन गोंदिया से करीब 10 किमी पहले गुदमा स्टेशन में रात ढ़ाई बजे एक बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है। घटना में जनहानि नहीं हुई है। बिलासपुर से भगत की कोठी जा रही एक्सप्रेस ने गुदमा स्टेशन में खड़ी मालगाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी। इससे ट्रेन के स्लीपर कोच पटरी से उतर गए। इस हादसे में कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आई है। तकरीबन दो घंटे बाद तकनीकी अफसरों ने रेल को आगे के लिए रवाना किया।
इधर राजनांदगांव के रेल्वे अफसरों और रेल पुलिस की टीम हादसे की खबर के बाद सडक़ मार्ग से गुदमा स्टेशन के लिए रवाना हुए। घटनास्थल में नागपुर और गोंदिया की रीलिफ ट्रेन में अफसर पहुंचे। आसपास के स्टेशन के अधिकारी और कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद ट्रेन को पटरी में लाया। बताया जा रहा है कि बिलासपुर भगत की कोठी लगभग 80 से 90 प्रति घंटे की रफ्तार से अपने ट्रेक पर दौड़ रही थी। उसी ट्रेक पर गुदमा स्टेशन में मालगाड़ी खड़ी थी और पीछे से एक्सप्रेस ने जोरदार मालगाड़ी को टक्कर मार दी। इस हादसे से स्टेशन परिसर में तैनात कर्मचारियों में हडक़ंप मच गया। इसके बाद आला अफसरों को घटना की जानकारी दी गई।
दो स्लीपर कोच के पटरी से उतरने से सो रहे यात्रियों में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। प्रभावित कोच के ज्यादातर यात्री सुरक्षित हैं। एक्का-दुक्का को ही मामूली चोटें पहुंची है। इसके बाद ट्रेन नागपुर के रास्ते अपने गंतव्य के लिए रवाना हुई। इधर रेल्वे अधिकारियों की जांच के निर्देश दिए हैं। वहीं खराब मौसम को भी हादसे से जोडक़र देखा जा रहा है। हालांकि नागपुर डिवीजन की ओर से अब तक घटना की वजह को लेकर स्थिति साफ नहीं की गई है। देर रात हुए ट्रेन हादसे के चलते मुम्बई हावड़ा की अप और डाउन दिशा के मार्ग की ट्रेनों की आवाजाही पर व्यापक असर पड़ा। रात करीब कोरबा इतवारी शिवनाथ एक्सप्रेस करीब 6 घंटे राजनांदगांव रेल्वे स्टेशन में हादसे की वजह से खड़ी रही। तयसमय पर रात 12.30 बजे पहुंची शिवनाथ एक्सप्रेस सुबह 5.30बजे रवाना हुई। इसी तरह अन्य ट्रेनों के परिचालन पर असर पड़ा है।
मानपुर के कंदाड़ी गांव की घटना, पुलिस को नक्सली घटना पर शंका
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव-मानपुर, 17 अगस्त। जिले के मानपुर इलाके के गांव में बीती रात कथित नक्सलियों के हमले में ग्रामीण को मामूली चोट पहुंची है। मानपुर के कंदाड़ी गांव के ग्रामीण ने आज सुबह पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने वारदात को लेकर शंका जाहिर की है। कथित गोली के शिकार हुए ग्रामीण की शिकायत पर कोहका पुलिस जांच कर रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक कंदाड़ी गांव के रहने वाले मणिलाल शेंडे पर तथाकथित नक्सलियों ने फायरिंग की है। घटना कल शाम साढ़े 7 बजे की है। वारदात के वक्त ग्रामीण अपने खेत की ओर जा रहा था, उसी दौरान दो कथित नक्सली भरमार बंदूक लेकर धमक गए। कुछ सवाल-जवाब के बाद भरमार बंदूक से ग्रामीण पर फायरिंग कर दी। जिससे वह मामूली रूप से जख्मी हुआ है। इधर आज सुबह मणिलाल शेंडे ने अपने साथ हुए घटना की पुलिस से शिकायत की है। जख्मी ग्रामीण का दावा है कि उस पर नक्सलियों ने हमला किया है। जबकि पुलिस के आला अफसरों ने घटना को लेकर शंका जाहिर की है।
सूत्रों का कहना है कि ग्रामीण एसआईबी का गोपनीय सैनिक है। कुछ साल पहले उसे सेवा से पृथक कर दिया गया था। पुलिस अफसरों का कहना है कि नक्सल हमले के जरिये ग्रामीण ने एक सनसनीखेज माहौल बनाने की कोशिश की है, ताकि वह पुन: सेवा में लौट आए। बताया जा रहा है कि एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने पूरे मामले को लेकर विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं। नक्सल हमला और साजिश दोनों बिन्दुओं पर पुलिस जांच कर रही है।
राजनांदगांव, 16 अगस्त। खाद्य, नागरिक आपूर्ति, उपभोक्ता संरक्षण, योजना, आर्थिक सांख्यिकी एवं संस्कृति विभाग एवं जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत ने सर्किट हाऊस में कलेक्टर डोमन सिंह को बलौदाबाजार जिले के पूर्व कलेक्टर के रूप में हेलमेट जागरूकता अभियान के तहत ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्ड में नाम दर्ज कराने के लिए सम्मानित किया। मंत्री भगत ने कलेक्टर डोमन सिंह द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की और उन्हें इस उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि सडक़ सुरक्षा के लिए हेलमेट लगाना आवश्यक है। इसके लिए जनसामान्य में जागरूकता लाने के लिए व्यापक पैमाने पर किया गया यह कार्य सराहनीय है।
उल्लेखनीय है कि जनसामान्य के जीवन को सुरक्षित करने के उद्देश्य से कलेक्टर डोमन सिंह ने बलौदाबाजार जिले में अभियान चलाकर लोगों को हेलमेट लगाने के लिए प्रोत्साहित किया। कलेक्टर ने दुर्घटना से जीवन की सुरक्षा के लिए लोगों को सजग एवं सतर्क करने हेलमेट पहनने के फायदे बताकर स्वयं इस महती कार्य में जागरूकता लाने का बीड़ा उठाया। जिसके परिणाम सुखद रहे और नागरिकों में हेलमेट पहनने को लेकर एक उत्साह एवं जिम्मेदारी का भाव रहा। व्यापक पैमाने पर जब इस अभियान ने गति पकड़ी, तब इस अभियान ने गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्ड में नाम दर्ज करा लिया। इस अभियान के अंतर्गत ऐसे सभी शासकीय कर्मचारी जो हेलमेट पहनते हैं, उन्हें सम्मानित किया गया। हेलमेट जागरूकता अभियान के तहत हेलमेट का नियमित उपयोग करने वाले 5 हजार 204 नागरिकों का एक ही दिन एक समय में शॉल एवं श्रीफल देकर वृहद अभिनंदन किया गया। हेलमेट जागरूकता के लिए एक दिन एक समय पर 7 हजार 263 लोगों की बाईक रैली का आयोजन किया गया था।
इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए गोल्डन गु्रप ऑफ वल्र्ड रिकार्ड में दर्ज किया गया है। बलौदाबाजार जिले में मेरा घर-मेरा दफ्तर अभियान के अंतर्गत विभिन्न विभागों के 52 हजार 693 अधिकारी-कर्मचारी द्वारा एक ही दिन, एक ही समय अपने कार्यालय परिसर की सफाई की गई।
स अभियान के अंतर्गत जिले के सभी शासकीय कार्यालय एवं संस्था जिनमें कलेक्टोरेट कार्यालय, जिला पंचायत कार्यालय, एसडीएम कार्यालय सहित तहसील, सीएमओ, आंगनबाड़ी, जनपद, पंचायत भवन में व्यापक स्तर पर साफ-सफाई की गई।
इस अवसर पर जितेन्द्र मुदलियार, नवाज खान, कुलबीर छाबड़ा, रामगोपाल गर्ग, प्रफुल्ल ठाकुर, सीएल मारकण्डेय, आशुतोष चतुर्वेदी, इंदिरा देवहारी, निष्ठा पाण्डेय, खेमलाल वर्मा, अरूण वर्मा, सरस्वती बंजारे, प्रफुल्ल गुप्ता, जनप्रतिनिधि एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 अगस्त। ओ शक्ति स्वरूपा मां, ओ भक्ति स्वरूपा मां, ओ मंगल करणी मां, ओ संकट हरणी मां, तू भक्तों में सरताज हैं, श्याम प्रभु को तुझ पर नाज है।
ये भाव अपने मन में लेकर श्री श्यामकुटी व श्री दासीश्याम मंडल के भक्तजन अपने सदगुरूमां के दरबार में आते हैं। शनिवार को श्याम के दिवानो के श्री शक्तिधाम में हुऐ मस्ती भरे भजनों में शहर के भजन गायक राजेश शर्मा, श्याम शर्मा, कपिल और राधिका शर्मा तथा रोहित शर्मा ने अपने भजनों ंकि ऐसी प्रस्तुति दी कि श्रोतागण भजन गाने व झूमने लगे व नाचने लगे।
भजनों के पश्चात आरती व प्रसाद का वितरण किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 अगस्त। मोहद्दिस-ऐ-आजम मिशन स्कूल-पेंड्री में आजादी की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर 15 अगस्त को सुबह 9 बजे ध्वजारोहण का कार्यक्रम रखा गया है। इस मौके पर लेफ्ट. वंशिका पांडे (थल सेना) मुख्य अतिथि होंगी। ध्वजारोहण के पश्चात् स्कूली बच्चों का सांस्कृतिक प्रोग्राम होगा।
मोहद्दिसे-ऐ-आजम मिशन स्कूल एक सेवा भावी संस्था मदनी-ट्रस्ट के ज़रिये स्कूल के संस्थापक हाजी हसन अली द्वारा पिछले 24 सालों से सफलतापूर्वक संचालित हो रही है। मोहिद्दीस-ए-आजम मिशन स्कूल के सदर (अध्यक्ष) हाजी तनवीर अहमद ने कहा कि शहर की यही एकमात्र स्कूल है, जहां सभी धर्मो के बच्चों को शिक्षा, स्कूल ड्रेस, किताबें, दोपहर का भोजन एवं वाहन सुविधा सभी बिल्कुल मुफ्त है, हम आजादी की 75वीं वर्षगाँठ स्वतंत्रता दिवस समारोह को देशभक्ति की भावना के साथ भव्य रुप से मनाने जा रहे है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह हमारा राष्ट्रीय पर्व है। समारोह को गरिमापूर्ण ढंग से मनाने के लिए हम सभी का नैतिक कर्तव्य बनता है।
उक्त जानकारी देते हुए सैय्यद अफजल अली ने कहा कि देश की आजादी के लिए अनेक वीर स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों ने अपने प्राणों की आहुति दी थी, ऐसे महान सेनानियों को यह देश युगों-युगों तक याद रखेगा। देश के युवाओं को इन महान सेनानियों से प्रेरणा लेनी चाहिए तथा देश हित में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए तत्पर रहना चाहिए।
राजनांदगांव, 14 अगस्त । जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू ने जिले के समस्त ग्राम पंचायतों को पत्र लिखकर हर घर तिरंगा अभियान से जुडऩे की अपील की है।
ग्राम पंचायतों एवं ग्रामवासियों को लिखे गए पत्र में जिला पंचायत अध्यक्ष गीता साहू ने आजादी के 75 वें वर्षगाँठ के अवसर पर आजादी के अमृत महोत्सव की शुभकामनाएं एवं बधाई दी है।
गीता घासी साहू ने आगे पत्र में लिखा है कि देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के आव्हान पर आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव के दौरान हर घर तिरंगा अभियान को लेकर संपूर्ण देशवासी उत्सुक हैं।
जिला पंचायत अध्यक्ष ने अपील किया है कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान में 13-15 अगस्त तक अपने घरों पर तिरंगा आन, बान और शान से लगाएं। साथ ही अपने आसपास के लोगों को भी इस अभियान से जुडक़र राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को अपने घरों में फहराने के लिए प्रेरित करें।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 अगस्त। विधायक श्रीमती छन्नी साहू के नेतृत्व में खुज्जी विधानसभा में जारी आजादी की गौरवयात्रा की शुरुआत ग्राम उमरवाही से हुई। यहां विधायक ने महात्मा गांधी की प्रतिमा में माल्यार्पण किया। आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीण बुजुर्गों का सम्मान करने के बाद यात्रा बरबसपुर के लिए रवाना हुई। पदयात्रा करते कांग्रेसी इस दौरान खेत-खलिहान की लहलहाती फसलों के बीच पगडंडियों से लेकर गांव की गलियों से भी गुजरे।
शनिवार को उमरवाही से शुरु हुई यात्रा का यह चौथा दिवस था। इस दौरान विधायक श्रीमती साहू ने कहा कि, आजादी के 75 बरस पूरे हो गए हैं। हमारे लोकतांत्रिक मूल्यों और अधिकारों को समझने के लिए यह जरुरी है कि हम उन्हें याद रखें जिन्होंने इस देश की स्वतंत्रता के लिए अपना खून बहा दिया। कईयों ने सालों कारावास काटे। कई क्रांतिकारियों को फांसी पर टांग दिया गया।
श्रीमती साहू ने कहा कि, आजादी अनमोल है और इससे बड़ी जिम्मेदारी है अपने आजाद देश के प्रति हमारे कर्तव्यों का पालन। उमरवाही से रवाना होकर पदयात्रा बरबसपुर पहुंची, यहां ग्रामीणों ने पदयात्रा का स्वागत किया। पंचायत के जनप्रतिनिधियों और ग्रामीण यात्रा में शामिल हुए। आयोजित कार्यक्रम में ग्राम के बुजुर्गों और जनकल्याण में संलग्न व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। विधायक श्रीमती साहू ने कहा कि, इस गौरव यात्रा ने हमें हमारे बीच मौजूद विशिष्ट व्यक्तियों के सम्मान का अवसर दिया है, जो कि सौभाग्य की बात है।
बरबसपुर से निकल कर पदयात्रा करते हुए कांग्रेसियों को जुलूस ग्राम संबलपुर, चंदिया, गिदर्री होते हुए ग्राम गुंडरदेही पहुंचा। इस दौरान कांग्रेसी भारत माता की जय और जह हिंद का उद्घोष करते रहे। यात्रा के दौरान क्रांतिवीरों को भी याद किया गया। विधायक श्रीमती साहू ने यात्रा के चौथे दिवस के समापन पर कहा कि, महात्मा गांधी, जवाहर लाल नेहरु, चंद्रशेखर आजाद, भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के संघर्ष की कहानियां सिर्फ पन्नों पर नहीं सिमटी रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारे देश के युवाओं के पास प्रेरणा लेने के लिए विश्व के सबसे बेहतरीन प्रेरणादायी व्यक्तित्वों की गाथा है।
पदयात्रा का आज होगा समापन
14 अगस्त को आजादी का गौरव यात्रा का समापन होगा। रविवार को अंतिम दिन यह यात्रा गैंदाटोला से शुरु होगी। यहां सम्मान समारोह और विधायक के उद्बोधन के बाद यात्रा सीताकसा के लिए रवाना होगी। इस पड़ाव के बाद साल्हेटोला, कल्लूटोला, दीवानटोला होते हुए ग्राम घुपसाल में यात्रा का समापन समारोह आयोजित होगा।
आम जनता पर टैक्स और मोदी के कार्पोरेट सेक्टर मालामाल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 अगस्त। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेवड़ी कल्चर वाले बयान पर कांग्रेस शहर जिलाध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने गंभीर सवाल उठाए हैं।
उन्होंने जारी बयान में कहा कि कॉरपोरेट टैक्स माफ करना और बैंक लोन में माफी कौन सा कल्चर है, प्रधानमंत्री पहले यह बताएं? श्री छाबड़ा ने कहा कि केंद्र सरकार ने अपने मित्र उद्योगपतियों के पिछले पांच साल में 5.80 लाख करोड़ का बैंक कर्ज माफ किया है।
इसके अलावा 1.45 लाख करोड़ रुपए का कॉरपोरेट टैक्स घटाया गया है, लेकिन इस कल्चर पर केंद्र सरकार कोई जवाब नहीं दे रही है जिससे साबित होता है कि केंद्र सरकार अपने कार्पोरेट सेक्टर के लोगों का फायदा कराने जनता का खून चूस रही है, जबकि गरीबों को मिलने वाली छोटी-छोटी मदद को प्रधानमंत्री मोदी रेवड़ी कल्चर का नाम दे रहे हैं। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि कॉरपोरेट के टैक्स माफी और उद्योगपतियों के बैंक कर्ज की माफी पर पहले केंद्र सरकार जवाब दें।
उन्होंने कहा कि देश की सरकार को रेवडिय़ां तो दिख रही है, लेकिन मुफ्त की बंट रही गजक पर नजर नहीं जा रहा है।
कुलबीर सिंह छाबड़ा ने आगे कहा कि केंद्र ने संसद के जवाब में स्वीकार किया है कि उसके द्वारा बट्टा खाते में डाली गई राशि में से केवल 1.03 लाख करोड़ की वसूली की गई है। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने 5.8 लाख करोड़ के लोन की वसूली नहीं की है।
श्री छाबड़ा ने कहा कि सरकार कॉरपोरेट को दिए जा रहे ऐसे फ्री गिफ्ट पर कब चर्चा करेगी, क्योंकि जब भी सवाल उठाए जाते हैं तो प्रधानमंत्री जी जवाब देने से दूर भागते नजर आते हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 अगस्त। कांग्रेस की तिरंगा गौरव यात्रा ग्रामीण क्षेत्रों के बाद शनिवार को शहर पहुंची। शहर के कन्हारपुरी वार्ड में शिव मंदिर में पूजा अर्चना के बाद पदयात्रा की शुरुआत हुई। वार्ड भ्रमण के बाद गौठान में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी दाउ दुलार सिंह मंदराजी की प्रतिमा पर कांग्रेसजनों ने माल्यार्पण किया। इसके बाद पदयात्रा आगे बढ़ी। मंदिर परिसर में वरिष्ठ कांग्रेसजन दिनेश भानुशाली, श्यामरतन साहू, सीताराम श्रीवास, युवराज भारतीए, देवेन्द्र साहू, सोहेल शेख, गिरधारी साहू, वीरेन्द्र चंद्राकर का सम्मान किया।
विधानसभा प्रभारी व शहर कांग्रेस जिलाध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा की अगुवाई में निकली गौरव यात्रा लखोली पार्षद दुलारी साहू निवास स्थान पर पहुंची, जहां पदयात्रा का स्वागत फूल मालाओं व तिलक लगाकर किया गया। इसके बाद मितानिनों व आंगनबाड़ी बहनों लक्ष्मी तारे, बैजंत्री बारले, फगन यादव, बिटन सिन्हा, खेदूराम सिन्हा, कामता प्रसाद व पार्षद दुलारी साहू का हुआ सम्मान। इसके बाद पदयात्रा वार्ड नंबर 35 पहुंची। जहां पार्षद भागचंद साहू, सुनिता सिन्हा ने पदयात्रा का स्वागत किया। इस दौरान सामाजिक कार्यों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले ललिता साहू, माया साहू, परमानंद काठालिया, तिरथ राम देशलहरे, खेलकूद में अभिषेक मंडावी, एकता बंजारे, मितानिन अहिल्या मंडावी, बसंती सोनकर, किर्ती निषाद, मीना वर्मा, रत्ना शर्मा, राहिमा मेमन, मितानिन उषा डेकाटे, नीलम मंडले, श्यामबाई मंडावी, मनोरमा विश्वकर्मा, विमला साहू, मंजू निषाद, दुयालू साहू, रामलाल यादव, सुखराम यादव, चैताराम, विशाल यादव, राजाराम यादव, काशीराम चंद्राकर, दुर्गा बाई साहू, रूमलाल साहू, खेमचंद साहू, खुमान श्रीवास, सतीष उके, नरेश साहू, नीरा साहू, गुवालिन, फुलबाई यादव, प्रिया डहरे, सुनिता चौहान, रीतू साहू, अनिता साहू, जुबेदा मनिहार, दुरपति महिलांग, पूर्णिमा साहू, फुलबाई साहू, नेमबाई साहू, सविता साहू, गीता साहू का सम्मान किया गया।
तत्पश्चात पदयात्रा वार्ड का भ्रमण करते हुए दुर्गा चौक पहुंची, जहां महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर वार्ड के वरिष्ठ कांग्रेसजन रामरंजन साहू, गोपीराम साहू, सामाजिकसेवी बहनों ज्योतरतना भोईर, सुशीला वैष्णव, प्रमिला वर्मा, घसनिन साहू, राधिया निषाद, धनेश्वरी साहू, खातुन बी, उर्मिला देशलहरे का सम्मान किया गया। पदयात्रा पर राहुल नगर भ्रमण के लिए निकली जो वार्ड का भ्रमण करते हुए संजय नगर होते हुए जनता कालोनी पहंची।
जहां पर पदयात्रा का महिला स्वसहायता समूह समिति की महिलाओं ने स्वागत कर स्मृति चिन्ह भेंट किया। इसी कड़ी में पदयात्रा में आगे बढ़ते हुए लखोली नाका चौक होते हुए गंज चौक पहुंची, जहां पर दक्षिण ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सूर्यकांत जैन की अगुवाई में आतिशबाजी कर पदयात्रा का स्वागत किया गया।
महिलाओं ने भी उत्साह के साथ किया स्वागत
कांग्रेस की गौरव पदयात्रा गंज चौक से होते हुए भारत माता चौक, सदर लाइन होते हुए बसंतपुर थाना से नंदई चौक के लिए निकली। नंदई चौक पर सतनामी समाज की महिलाओं द्वारा आतिश स्वागत किया। इस दौरान समाज पदयात्रा द्वारा जामबाई बंजारे, किर्ती निषाद, अहिल्या बाई, जयंती सोनकर, अंजू बंजारे, मीना वर्मा का प्रशस्ति पत्र से सम्मान किया, इसके बाद पदयात्रा इंदिरा नगर चौक होते हुए डॉक्टर कालोनी, सागर पारा होते हुए बांसपाई पारा, दुर्गा चौक, ब्राम्हण पारा, गांधी चौक होते हुए मानव मंदिर चौक पहुंची, जहां पर काग्रेसजनों ने भारत माता की जयकारें के नारे लगाएं इसके बाद पदयात्रा गुरूद्वारा चौक पहुंची, जहां पर गुरूगोविंद सिंह सभा में मत्था टेककर आर्शीवाद मांगा। इसके बाद शहीदों के प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर पदयात्रा नए बस स्टैण्ड चौक होते हुए गौरव स्थल पहुंची। जहां तीनों सेना के शहीदों को याद कर पुष्पांजलि अर्पित कर राष्ट्रगान के बाद पदयात्रा का समापन किया।
बड़ी संख्या में शामिल हुए कांग्रेस जन
पदयात्रा में प्रमुख रूप से वरिष्ठ कांग्रेस महापौर हेमा देशमुख, युवा आयोग के अध्यक्ष जितेन्द्र मुदलियार, अल्प संख्यक आयोग के सदस्य हिफीज खान, श्रीकिशन खंडेलवाल, आफताब आलम, कमलजीत सिंह पिन्टू, कुतबुद्दीन सोलंकी, सुदेश देशमुख, नरेश डाकलिया, दिनेश शर्मा, शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष विकास त्रिपाठी, सविता ठाकुर, मोहम्मद यहया, महामंत्री झम्मन देवांगन, फिरोज अंसारी, अमित चंद्रवंशी, हनी ग्रेवाल, मोहनी सिन्हा, ज्योति शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष आसिफ अली, दक्षिण ब्लॉक अध्यक्ष सूर्यकांत जैन, ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष घनश्याम देवांगन, ग्रामीण कांग्रेस प्रवक्ता रूपेश दुबे, सेवादल अध्यक्ष अमित खंडेलवाल, बिरेन्द्र चौहान, खैरूनिशा, पोषण साहू, नरेश साहू, बबलू कसार, गंगाबाई साहू, अतुल शर्मा, प्रमोद बागड़ी, आरबी मिश्रा, मनीष गौतम, मुस्तफा जोया, गेमू कुंजाम, शकील रिजवी, अब्बास खान, पार्षद सिद्धार्थ डोंगरे, सतीश मसीह, भागचंद साहू, मधुकर वंजारी, संतोष पिल्ले, मनीष साहू, महेश साहू, चंद्रकला देवांगन, ऋषि शास्त्री, राजेश गुप्ता, सुनीता फडनवीस, शरद पटेल, समद खान, एल्डरमैन मामराज अग्रवाल, हेमू सोनी, प्रतिमा बंजारे, प्रभात गुप्ता, एजाजूर रहमान, सचिन चौरसिया, संजय साहू, अमित जंघेल, लखु रूचंदानी, अशोक फडनवीस, जयनाराण सिंह, भोजराज भेलावे, शिव गढ़पायले, शैलेश ठावरे, सचिन टूरहाटे, सुनील रामटेके, मेहुल मारू, खिलेश्वर पाल, हितेश गोन्नाडे, चेतन सोनवाने, नजीम खान, सोनू राम साहू, छबिलाल साहू, दक्षिण ब्लॉक से महेश अग्रवाल, अनिस जैन, राजेश चौहान, निहाल नकवी, मोहन मेश्राम, खिलेश बंजारे, अरशद खान, मजहर खान, शब्बीर जिंदरान, अवधेश प्रजापति, संगीता साहू, ललिता साहू, नारायण सोनी, मयंक सोनी, सतीश सोनपिपरे, जितेश सिमनकर, संतोष हटवार, सचिन टूरहाटे, राजकुमारी साहू, दुर्गेश धीवर, मोहसिन कुरैशी, सुरेश यादव, सुनील पिल्ले, मोहन चुनुरकर, राहुल गजभिए, राजेश सेवता, कुंदन चंद्राकर, धन्नालाल साहू, दीनू साहू, गोलू यादव, भरत सोनी, इरफान, भोला यादव, डिकेश बाजपेयी, धर्मेष सोनी, मनीष अग्रवाल, देवेन्द्र चंद्राकर, राजकुमार निर्मलकर, हर्ष खोब्रागढ़े, लीला साहू, अभिमन्य मिश्रा, बिल्लू साहू, जसंबीर सिंह भाटिया, तोरण सिन्हा, गोलू कलिहारी, कन्हारपुरी से सीताराम श्रीवास, युवराज भारती, देवेन्द्र साहू, दिनेश भानुशाली, राजकुमार रजक, श्यामरतन साहू, दिनेश साहू, शदाब अली, सोहेल शेख, धर्मेन्द्र देवांगन, धरम रजक, अजय टंडन, चंदू साहू, संतराम जोशी, विकास श्रीवास, हितेश गोनाडे, देबू यादव, जितेन्द्र ठाकुर, अतुल भारद्वाज, सृकृत गुप्ता, सतीश उइके, खेमचंद, कृष्णा प्रसाद, भगवनी श्रीवास, कुमार साहू, अमित कुशवाहा, गुरभेज माखिजा, सतेश बजरंग, मोन्द्रा नेवल, अंकुश नेवल, आरद नेवल, डोमेन्द्र साहू, राहुल हिरवानी, निक्की, हकीम खान, रहीम खान, विवेक हिरवानी, अजाज खान, हर्ष निर्मलकर, राजा साहू, तामेश्वर बंजारे, संदीप जायसवाल, अर्जुन सिंह कुर्रे, भूपेन्द्र साहू, दयालू साहू, रामलाल साहू, सुखराम यादव, पूर्णिमा नागदेवे, राजिम, वैशाली कुभारे, गायत्री, सावित्री, सुखवारों वर्मा, अमर वर्मा, मैनबाई, रानी, सुशीला, छाया भीमटे, वैशाली खोब्रागढ़े, लीला सिन्हा, मीनाक्षी, आशा, बंधन्तीन, भागन बाई, एकादशी पराते, अनिता पराते, सुशीला पराते, उर्मिला यादव, सत्यभामा, रौशनी, पायल, सिमरन, आरती, वाशु, आशा मानिकपुरी, कुमारी साहू, सिधा कश्यप, मीना हुमने, संगीता प्रजापति, बिरझा साहू, हाजरा बेगम, कुमारी साहू, लता मानिकपुरी, बिमला, मीना हुमने, प्रिया हुमने, संगीता सोनी, राधिका, शैलेन्द्री सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन व वार्डवासी मौजूद रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 अगस्त। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार जिले में नेशनल लोक अदालत का प्रारंभ राष्ट्रगान के साथ किया गया।
नेशनल लोक अदालत का आयोजन मुख्य संरक्षक छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं कार्यपालक अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ राज्य में तालुका स्तर से लेकर उच्च न्यायालय स्तर तक सभी न्यायालयों में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। नेशनल लोक अदालत में राजीनामा योग्य प्रकरणों में पक्षकारों की आपसी सहमति व सुलह समझौता से प्रकरण निराकृत किये गये। लोक अदालत में प्रकरणों कें पक्षकारों की भौतिक तथा वर्चुअल दोनों ही माध्यमों से उनकी उपस्थिति में प्रकरण निराकृत किये जाने के अतिरिक्त स्पेशल सिटिंग के माध्यम से भी पेटी ऑफेंस के प्रकरणों का निराकरण किया गया। नेशनल लोक अदालत में न्यायालयों में लंबित 1941 प्रकरण निराकरण किये गये तथा राजस्व एवं प्रीलिटिगेशन के कुल 6064 प्रकरणों निराकरण किया गया। न्यायालयों में लंबित मामलों में सिविल प्रकरणों में कुल 14 प्रकरणों का, क्लेम के कुल 19 मामलें जिसमें कुल एवार्ड राशि एक करोड़ तैतीस लाख सतरह हजार रूपए पारित की गई। राजीनामा योग्य आपराधिक कुल 208 प्रकरणों एवं पेटी अफेंस के कुल 1383 मामलों का निराकरण लोक अदालत के माध्यम से किया गया।
जिला न्यायाधीश राजनांदगांव के न्यायालय में लंबित मामला क्रमांक 23अ/2021 प्रभात विरूद्ध लक्ष्मीनारायण जो कि वर्ष 2021 से लंबित था, जो कि जमीन क्रय-विक्रय के संबंध का था। जिसका वाद मूल्य 80,00000 रूपए था। जिस पर 2,70,300 रूपए कोर्ट फीस वादी द्वारा अदा की गई थी। मामलें में वादी एवं प्रतिवादी के मध्य सुलह समझौता कराते हुए वाद का निराकरण किया गया तथा प्रतिवादी उक्त वाद भूमि को वादी के पक्ष में विक्रयनामा करने हेतु सहमत हुआ। इस तरह प्रकरण में राजीनामा के आधार पर डिक्री पारित की गई। वादी को कोर्ट फीस की राशि 2,70,300 रूपए वापस किये जाने का आदेश भी पारित किया गया। इस प्रकार वादी एवं प्रतिवादी के मामलें का निराकरण लोक अदालत के माध्यम से हुआ तथा वादी एवं प्रतिवादी आपसी विवाद का खुशी-खुशी निराकरण कराकर प्रसन्नता से न्यायालय से विदा हुए।
न्यायालय प्रथम अपर जिला न्यायाधीश राजनांदगांव के न्यायालय में लंबित मामला क्रमांक 27अ/2021 लोकनाथ यदु विरूद्ध शारदा देवी वगैरह जो कि वर्ष 2021 से लंबित था। जो कि वादी द्वारा 1800 वर्गफीट जमीन के क्रय के विवाद स्वरूप उत्पन्न हुए मामले में जिसका कुल वाद मूल्य 34,00000 रूपए था, जिसके बयाना स्वरूप 3,40,000 रूपए वादी ने प्रतिवादी को अदा किया था। जिसके उपरांत भी प्रतिवादी ने भूमि वादी के पक्ष में निष्पादन करने की कार्यवाही नहीं की। मामले में दोनों पक्षों को नेशनल लोक अदालत में नोटिस जारी कर आहूत किये जाने पर दोनों पक्षकारों को समझाईश देते हुए प्रकरण के निराकरण हेतु सहमत किया गया। जिस पर वे सहमत हुए एवं अपने मामलें का निराकरण लोक अदालत के माध्यम से कराते हुए आपसी विवाद का खुशी-खुशी निराकरण कराकर वे प्रसन्नतापूर्वक न्यायालय से विदा हुए।
राजनांदगांव, 14 अगस्त। जैन संत श्री हर्षित मुनि ने कहा कि फिजूलखर्ची मत करो, मितव्ययी बनो। जहां पैसे खर्च करने की आवश्यकता हो, वही खर्च करो। बच्चों को भी पैसे का महत्व समझाएं और उन्हें फिजूलखर्ची ना करने दें। दूरदृष्टि रखकर बच्चों को गढ़ें।
जैन संत श्री हर्षित मुनि में आज अपने नियमित प्रवचन में कहा कि माता-पिता दूसरे के बच्चे को देखते हैं और सोचते हैं कि हमारे बच्चे भी ऐसे क्यों नहीं है? उन्होंने कहा कि दूरदृष्टि रखें और बच्चों को वैसे ही सुयोग्य बनाने का प्रयास करें। मुनिश्री ने कहा कि संयम रखें। पहले व्यक्तियों की उम्र लंबी होती थी और उन्हें लंबे समय तक संयम का पालन करना होता था, आज तो व्यक्ति की उम्र कम हो गई है और कम समय के लिए संयम का पालन करना पड़ता है। पहले सागर से रत्न निकालना होता था अब आपको मटके से रत्न निकालना है। इसके लिए दूरदृष्टि रखिए।
उन्होंने कहा कि फिजूलखर्ची ना करें। हमें किसी कंपनी में इन्वेस्ट करना होता है तो हम उस कंपनी का भविष्य देखते हैं, पूरा बायोडाटा खंगालते हैं, तब कहीं उसमें पैसा लगाते हैं। इस वक्त हम दूरदृष्टि अपनाते हैं।
संत श्री ने कहा कि ऐसे ही हम बच्चों के बारे में भी दूरदृष्टि रखें और उन्हें वैसे गढ़ें। उन्होंने कहा कि व्यक्ति का ऑपरेशन होता है , काफी वेदना होती है फिर भी व्यक्ति को डॉक्टर के ऊपर गुस्सा नहीं आता क्योंकि उसे पता होता है कि डॉक्टर उसके हित के लिए ऐसा कर रहा है। ऐसे ही धर्म भी हमारे हित की बात सोचता है। उन्होंने कहा कि बच्चों को पैसे की कीमत समझाएं और उन्हें मितव्ययी बनने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि जो पैसों की कीमत नहीं समझ रहा है, वह आगे जीवन के मोल को क्या समझेगा। पैसों का संग्रह करते हुए उसे सद्कार्य में खर्च करें।
संत श्री ने कहा कि चरित्र किराए का नहीं होता, वह अपना होता है, इसलिए इसे मजबूत बनाएं। हम अपने पास की चीजों की कीमतों को समझें और बच्चों को भी समझाएं। दूरदृष्टि रखें और जीवन को सार्थक बनाएं। यह जानकारी एक विज्ञप्ति में विमल हाजरा ने दी।
तिरंगा यात्रा ने भरा उत्साह-जोश, म्युनिसिपल स्कूल मैदान में कल ध्वजारोहण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 अगस्त। देश की आजादी के 75वीं सालगिरह को लेकर पूरी तैयारी हो गई है। भारत की आजादी के 75 साल पूरा होने के उपलक्ष्य पर आयोजित तिरंगा यात्रा से जश्र-ए-आजादी के पर्व की खुशी दोगुनी हो गई है। पिछले दो दिन समूचे जिले में प्रशासन की निगरानी में तिरंगा यात्रा से इस साल का स्वाधीनता पर्व स्वर्णिम बन गया है।
प्रशासनिक स्तर पर अंतिम तैयारी करते प्रशासन ने स्थानीय म्युनिसिपल स्कूल प्रांगण में अंतिम रिहर्सल किया। कल स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत तिरंगा फहराएंगे। प्रभारी मंत्री के करकमलों से विभिन्न क्षेत्रों मेंं उत्कृष्ट सेवा देने वाले सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों एंव व्यक्तियों को सम्मानित करेंगे। ध्वजारोहण के बाद प्रभारी मंत्री प्रदेश एवं जिले की जनता के नाम मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन भी करेंगे। तत्पश्चात परेड़ की सलामी लेंगे। वैश्विक महामारी कोरोना पाबंदी के हटते ही इस वर्ष जिलेभर में स्वतंत्रता दिवस पर्व को सार्वजनिक रूप से मनाने लोगों में जबर्दस्त उत्साह है।
इस बीच स्थानीय म्युनिसिपल स्कूल मैदान में कल सोमवार को शान से तिरंगा को लहराते आम और खास लोग तिरंगा को सलामी देंगे। इसके बाद पुलिस विभाग के अलग-अलग विंगों द्वारा मार्चपास्ट की जाएगी। वहीं शुक्रवार को समारोह का आखिरी रिहर्सल म्यिुनिसिपल स्कूल मैदान में किया गया। जिला पंचायत सीईओ गजेन्द्र ठाकुर ने रिहर्सल में मुख्य अतिथि का दायित्व निभाया। वहीं डीआईजी रामगोपाल गर्ग और एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने वाहन में परेड का निरीक्षण किया। रिहर्सल के दौरान ध्वजारोहण कर गार्ड ऑफ आर्नर दिया गया।
अफसरों ने कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। रिहर्सल के दौरान स्वतंत्रता दिवस समारोह के परेड का नेतृत्व परेड कमांडर रक्षित निरीक्षक भूपेन्द्र गुप्ता ने किया। परेड में आईटीबीपी, छत्तीसगढ़ सशत्र बल 8वीं बटालियन राजनांदगांव, जिला पुलिस बल पुरूष, पीटीएस बल पुरूष नव आरक्षक राजनांदगांव, जिला पुलिस बल पुरूष नव आरक्षक, जिला पुलिस बल महिला सीनियर, जिला पुलिस बल महिला नव आरक्षक, नगर सेना महिला प्लाटून शामिल हुए।
निगम में महापौर करेंगी ध्वजारोहण
नगर निगम में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में महापौर हेमा सुदेश देशमुख द्वारा सुबह 7.30 बजे नगर निगम केंद्रीय कार्यालय टाउन हाल में ध्वजारोहण किया जाएगा। नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने निगम अध्यक्ष सहित महापौर परिषद के प्रभारी सदस्यों, सभी पार्षदों, नामांकित पार्षदों, गणमान्य नागरिकों, पत्रकार बंधुओं व अधिकरियों व कर्मचारियों से समारोह में उपस्थिति की अपील की है।
वाहनों की पार्किंग व्यवस्था
मुख्य समारोह म्युनिसिपल स्कूल में आयोजित होगा। कार्यक्रम में आने वाले वाहनों के लिए यातायात विभाग ने पार्किंग की व्यवस्था की है। महावीर चौक की ओर आने वाले आमजन के वाहन फ्लाई ओवर के नीचे पार्किंग दिया जाएगा। महावीर चौक से गुरूनानक चौक से वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा, केवल पैदल ही कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश किया जा सकेगा। इसी प्रकार गुरूनानक चौक तरफ आने वाले वाहनों को फ्लाई ओवर के नीचे पार्क कर पैदल मैदान में प्रवेश कर सकेंगे। इसी तरह मानव मंदिर तथा जयस्तंभ चौक की ओर से आने वाले वाहन नगर निगम पार्किंग स्कूल मैदान में वाहन खड़ी कर पैदल कार्यक्रम स्थल में प्रवेश कर सकेंगे। स्कूल बसों तथा अन्य बसों के लिए स्टेट स्कूल मैदान में पार्किंग निर्धारित किया गया है। शासकीय अधिकारी-कर्मचारी महावीर चौक प्लाई ओवर के नीचे वाहन पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश करेंगे तथा शासकीय वाहन फ्लाई ओवर के नीचे पार्क किया जाएगा।
मार्ग रहेंगे प्रतिबंधित
भारी वाहनों को नगर के मध्य से आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। ये वाहन बायपास मार्ग का उपयोग कर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे। इसी तरह खैरागढ़ की ओर जाने एवं आने वाले वाहनों को नगर में प्रवेश सुबह 7 से दोपहर 12 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा। ये वाहन इंदामरा, सुकुलदैहान, ठेलकाडीह तथा गठुला से भेड़ीकला, सोमनी मार्ग का उपयोग कर गंतव्य की ओर जा सकेंगे। यात्री बसों का मार्ग भी परिवर्तित किया गया है। दुर्ग की ओर जाने एवं आने वालेे वाहन बल्देवबाग, स्टेशन चौक होकर नए बस स्टैंड आना-जाना कर सकेंगे। खैरागढ़ मार्ग की यात्री बसे बल्देवबाग होकर आवागमन कर सकेंगे।
सुकमा में 2016 के ऑपरेशन प्रहार मेें रहे शामिल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 अगस्त। राजनांदगांव जिलें से कुछ माह पहले बस्तर पदस्थ स्थानांतरित हुए पुलिस निरीक्षक दिनेश यादव को साइबर और अन्य आपराधिक मामलो में उत्कृष्ट विवेचना के लिए केंद्र सरकार नेे केंद्रीय गृहमंत्री पुलिस पदक से सम्मानित करने का निर्णय लिया है।
इस आशय के सूची में निरीक्षक स्तर में श्री यादव एकमात्र पुलिस अफसर है। अगले साल गणतंत्र दिवस के मौकेे पर यादव को पदक से नवाजा जाएगा। श्री यादव का हाल ही के महीनों में राजनांदगांव से बस्तर तबादला हुआ है। यादव ने नक्सलियों के खिलाफ हुए आपरेशनों में कई बार बहादुरी संग गोलीबारी का जवाब दिया है।
राजनांदगांव में साल 2019 को शहीद सप्ताह के आखिरी दिन सीतागोटा इलाके मेंं 7 नक्सलियों को ढ़ेर करने वाले पुलिस टीम के सदस्य थे। वही साल 2016 में सुकमा में पदस्थ रहने के दौरान यादव ने पहली बार आपरेशन प्रहार-1 और 2 में नक्सलियों के बटालियन से लोहा लिया था।
यादव ने बस्तर में आमद देने के बाद कलेक्टर के फर्जी हस्ताक्षर से नौकरी लगाने के एक ठगी के मामले के आरोपी को सलाखों के पीछे भेजा। साथ ही बिहार से चार साइबर जालसाजों को भी कार्यभार संभालने के महीनेभर में हवालात में ड़ाल दिया। केंद्रीय गृहमंत्री पदक सम्मान मिलने की घोषणा से पुलिस अफसरों ने यादव को बधार्ई दी है।
राजनांदगांव 13 अगस्त। महापौर हेमा सुदेश देशमुख ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए नागरिकों के जीवन में समृद्धि व खुशहाली की कामना की है। अपने शुभकामना संदेश में श्रीमती देशमुख ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस का पर्व हमे राष्ट्रीय एकता और अखंडता से जुडऩे की प्रेरणा देता है। हमारे महान राष्ट्र नायकों ने अपने बलिदान से हमें आजादी दिलाई। उसी आजादी की हम 75वीं सालगिरह आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मना रहे है। इस आजादी को कायम रखने हम अपना योगदान राष्ट्र के निर्माण में दे और आजादी के अमृत महोत्सव को यादगार बनाये। उन्होंने कहा कि यह स्वतंत्रता दिवस निगम पदाधिकारियों का जनसेवा की संकल्प यात्रा में महात्वपूर्ण पड़ाव है और जन विश्वास की पूंजी से ही हम इस नगर के विकास का रास्ता तय करेंगे।
निगम अध्यक्ष श्री हरिनारायण पप्पू धकेता,निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, नेताप्रतिपक्ष श्री किशुन यदु, महापौर परिषद के प्रभारी सदस्य सर्वश्री मधुकर बंजारी, सतीश मसीह, संतोष पिल्ले, भागचंद साहू, विनय झा, गणेश पवार, श्रीमती दुलारी बाई साहू, राजा तिवारी, श्रीमती बैना बाई टुराहाटे, राजेश गुप्ता चम्पू, वरिष्ठ सभापति श्री अब्दुल समद खान, कनिष्ट सभापति श्री गामेन्द्र नेताम, अपील समिति के सदस्यों श्रीमती शकीला बेगम, श्रीमती मधु बैद, श्री ऋषि शास्त्री, जिला योजना समिति के सदस्य श्री सिद्धार्थ डोंगरे व श्री अमीन हुड्डा, पार्षदों एवं नामांकित पार्षदगणों ने स्वतंत्रता दिवस पर नागरिकों को शुभकामनाएं देते हुए इस पर्व को अपूर्व उमंग-उल्लास-उत्साह के साथ मनाने की अपील की है।
देश की आजादी के 75वें सालगिरह पर राष्ट्र भावना से ओतप्रोत दिखा जनमानस
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 अगस्त। देश की आजादी के 75वें सालगिरह के ऐतिहासिक अवसर को आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में मनाने के लिए घर-घर तिरंगा लहराने के लिए शनिवार को राजनीतिक दला के प्रमुखों संग गैर राजनीतिक संस्थानों और हस्तियों ने तिरंगा यात्रा में शिरकत की। एक ओर भाजपा ने जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आव्हान पर लोगों से तिरंगा यात्रा में शामिल होने की अपील की।
वहीं कांग्रेस ने भी शहर और देहात इलाको में तिरंगा यात्रा के जरिए देश की एकता और अक्षुण्णता के प्रति लोगों में संगठित किया है। इधर आज सांसद संतोष पांडे ने स्थानीय बजरंगपुर नवागांव से तिरंगा यात्रा की शुरूआत की। भाजपा के जिलाध्यक्ष मधुसूदन यादव समेत कई पार्टी कार्यकर्ताओं ने यात्रा में अपनी उपस्थिति दर्ज की।
सांसद श्री पांडे ने यात्रा के महत्व पर प्रकाश ड़ालते कहा कि प्रधानमंत्री ने हीरक जयंती के मौके पर राष्ट्रप्रेम के लिए देशवासियोंं को प्रोत्साहित करने का संकल्प लिया है। देश की आजादी के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले महान सपूतों के लिए यह यात्रा अनुकरणीय है। भाजपा जिलाध्यक्ष मधुसूदन यादव ने कहा हर घर में तिरंग झंडा लगना देश के स्वतंत्रता सेनानियों के लिए सच्ची श्रद्धांजलि और सम्मान है। उन्होंने कहा कि यह क्षण देशभावना से ओतप्रोत करने वाला है। तिरंगा यात्रा में सावन वर्मा, अफजल खान, पारस वर्मा, भीष्म देंवागन, मदन यादव, राहुल चौबे, सरिता यादव, हर्ष रामटेके, मनीष जैन, नोहर साहू, भूषण देंवागन समेत अन्य लोग शामिल हुए।
स्कूली बच्चों से यात्रा में भरा जोश
देश की आजादी के 75 बरस पूरे होने के चलते सरकारी फरमान के आधार पर शहर के हर गलियों में स्कूली बच्चों रैली निकालकर यात्रा की महत्ता को जाहिर कर रहे है। स्कूली बच्चों की वजह से यात्रा को लेकर लोगों में राष्ट्रीय भावना बढ़ती दिख रही है। विद्यार्थियों के नारों से यात्रा में जोश भी बढ़ गया है। शहर के ज्यादातर स्कूलों से बच्चें तिरंगा झंडा लेकर यात्रा में नजर आए है। देश के वीर सपूतों की किवंदती और देशभक्ति गीतों से गुजरें कुछ दिनों से शहर भारत माता की जयकारा कर रहा है। विद्यार्थियों की गगनचुंबी जयघोष से इस साल आजादी की सालगिरह एक विशेष अवसर में बदल गई है।
छुईखदान पुलिस ने आधा दर्जन आबकारी प्रकरण भी किए दर्ज
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 अगस्त। कत्लखाना ले जा रही एक वाहन से छुईखदान पुलिस ने सवा सौ मवेशियों तस्करों के चंगुल से बचाया। वहीं पुलिस ने निजात कार्यक्रम के तहत अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई कर आधा दर्जन प्रकरण दर्ज किए है।
छुईखदान थाना प्रभारी राजेश साहू के अगुवाई में शहरी और बाहरी इलाको में सत्त निगरानी कर अवैध कारगुजारियों पर रोक लगाने पुरजोर अभियान चलाया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस के मैदानी अमले ने एक वाहन से 123 मवेशी बरामद किया है। तस्करों के खिलाफ पशु कू्ररता अधिनियम के तहत पुलिस ने कार्रवाई की है।
इधर गांवों मेें निजात कार्यक्रम के जरिए लोगों को नशा से बचने के लिए छुईखदान पुलिस ने प्रोत्साहित कर रही है। युवाओं के बीच पहुंचकर पुलिस मादक पदार्थो से होने वाले नुकसान को लेकर विशेष सलाह और जानकारी दे रही है। इसके अलावा आबकारी एक्ट के तहत भी पुलिस ने सिलसिलेवार कार्रवाई जारी रखी है। छुईखदान के अंदरूनी इलाको में पुलिस जवान नशे के अवैध कारोबार से जुड़े लोगों की धरपकड़ भी कर रही है।
मानपुर से सटे गढ़चिरौली के मुरूमगांव को बनाया नया ठिकाना
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 अगस्त। मोहला-मानपुर के जंगल में हिंसक घटनाओं से उत्पात मचाने के बाद हाथियों का झुंड महाराष्ट्र की सीमा पर दाखिल हो गया है। हाथी दल के पड़ोसी जिले गढ़चिरौली में पहुंचने की खबर से वन अमले ने राहत की सांस ली है। दूसरे राज्य में चले जाने के बाद भी मोहला के वन अधिकारी सीमा पर नजर रखें हुए है।
मिली जानकारी के अनुसार हाथियों के शुक्रवार देर रात को गढ़चिरौली के मुरूमगांव वन इलाके में पहुंचा। यह इलाका मानपुर के घने जंगल बुकमरका से सटा हुआ है। हाथियों ने मानपुर इलाके में गांवो के जमकर उपद्रव मचाया। दो दिन पहले भैसबोंड के जंगल में दो ग्रामीणों को हाथियों ने कुचल दिया। इस हादसे के बाद से वनबांशिदों में जानमाल को लेकर चिंता है।
बताया जा रहा है कि हाथियों के उत्पात से कई ग्रामीणों के आशियानें और संपत्ति तबाह हो गई है। वन अमले की भरसक कोशिशों के बाद भी हाथी दल बेकाबू हालत में रहा। हालांकि गढ़चिरौली मेें दाखिल होने से अफसरों को थोड़ी राहत जरूर मिली है। वन अफसरों की ओर से ग्रामीणों को हाथी से दूर रहने की समझाइश दी जा रही है। इस बीच हाथियों ने गुजरे 20 दिनों में खडग़ांव से मोहला के पानाबरस जंगल में विचरण के दौरान कई मकानों को क्षतिग्रस्त किया।
पानाबरस के जंगल में भैंसबोड़ वनबीट में दो लोगों को कुचल दिया। पिछले साल भी हाथियों ने तकरीबन इसी रास्ते से महाराष्ट्र का रूख किया था। वन अफसरों को मानना है कि हाथियों ने इस इलाके को अपना रास्ता बना लिया है। महाराष्ट्र में कुछ माह रहने के बाद हाथी दल इसी मार्ग से वापस लौट सकता है।
इस संबंध में मानपुर वन एसडीओ एएल खूंटे ने ‘छत्तीसगढ’ से चर्चा में बताया कि हाथी महाराष्ट्र सीमा पर है। मैदानी वनकर्मी हाथियों की सत्त निगरानी कर रहे है। इस बीच गांवों में रात गुजारना ग्रामीणों के लिए मुश्किल हो गया था। महाराष्ट्र में जाने से फिलहाल लोगों ने भी राहत की सांस ली है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 अगस्त। त्यौहारों के खास मौकों पर सुरक्षा मोर्चे पर तैनात पुलिस अफसरों और जवानों को पारिवारिक माहौल का सुखद अनुभव दिलाने के उद्देश्य से ब्रम्हकुमारी बहनों की राखी से अफसर और सुरक्षाबलों की कलाईयां सजी रही।
गुरूवार को एक ओर बहनें अपने भाईयों को राखी बांधने के लिए आतुर दिखी वही देश और राज्य की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल रहे अफसर और जवानो की कलाई सूनी रही। इस भावनात्मक रिश्ते के महान पर्व पर ब्रम्हाकुमारी बहनों का ध्यान पुलिस अफसरों और सिपाहियों की ओर गया।
राजनांदगांव डीआईजी रामगोपाल गर्ग समेत कई आला अफसरों के बीच पहुंचकर ब्रम्हकुमारी बहनों ने उनकी सूनी कलाईयों को रंग-बिरंगे राखियों से भर दिया। राखी बांधनेे के पीछे बहनों का अफसरों को घर-परिवार से दूर होने के तनाव से मुक्त रखना था। डीआईजी गर्ग के कार्यालय में पहुंचे बहनों ने रिश्तों मेें मिठास बढ़ाने के लिए उन्मुक्त माहौल बना दिया। इधर पुलिस लाईन में आरआई भूपेन्द्र गुप्ता और जवानों को अन्य महिला संगठनों को महिलाओं ने राखी बांधकर त्यौहारी खुशी को बढ़ाया।
गौरतलब है कि पिछले कुछ बरसों से जिले में ब्रम्हकुमारी बहनों और दूसरे संगठनों की महिलाओं की ओर से पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों को राखी बांधकर उनके हौसलों को बढ़ा रही है। जिले में नक्सलग्रस्त थानों के जवान त्यौहारों में घर-परिवार से दूर रहते हैं। ऐसे में संगठनों की महिलाओं के इस पहल से जवानों का स्वाभाविक तनाव जहां कम होता है वहीं घर से दूर रहने का बोझ भी कम होता है। यही कारण है कि राखी पर्व पर सुरक्षाबलों का सम्मान और मनोबल बढ़ाने के लिए स्थानीय महिलाएं राखी बांधने का अनुकरणीय कदम उठा रही है।