चाकूबाजी घटना न्यूज किया था अपलोड
राजनांदगांव, 10 दिसंबर। न्यूज यू-ट्यूबर के साथ मारपीट करने वाले आरोपियों को पुलिस ने शिकायत के बाद गिरफ्तार कर लिया है। बताया गया कि चाकूबाजी की घटना का न्यूज को अपलोड किया था।
मिली जानकारी के अनुसार 7 दिसंबर को प्रार्थी ने चौकी चिखली में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि 5 दिसंबर को नेशनल हाईवे रोड पर शेरे पंजाब ढाबा में जन्मदिन मनाने के दौरान दोस्तों के बीच विवाद हो गया था। चाकूबाजी करने घटना का न्यूज बनाकर चैनल पर वीडियो अपलोड करने की बात से आरोपियों ने प्रार्थी के घर के पास जाकर तुमने न्यूज क्यों बनाया, कहकर मारपीट करना और मोबाइल को पटक देने की बात पर नामजद अपराध दर्ज किया गया था। मामले की सूचना पर आरोपियों की पतासाजी कर पुलिस ने आरोपी सुधांशु पात्रे (23) रामनगर कब्रिस्तान गली, शेख आलम (22) शंकरपुर डॉ. अरूण गली एवं नागेश खंडारे (20) रामनगर कब्रिस्तान गली चौकी चिखली को पकडक़र पूछताछ करने पर अपराध कबूल करने से गिरफ्तार कर कार्रवाई किया गया। मामले के अन्य आरोपियों की पतासाजी की जा रही है।
चाकू लहराकर जान से मारने की धमकी, दो आरोपी पकड़ाए
इसी तरह 9 दिसंबर को प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 8 दिसंबर को करीबन 6.30 बजे वह चिखली पान ठेला के पास बैठा था कि उसी समय बाइक से शेख शहबाज उर्फ शिब्बू और उसका साथी अदनान कुरैशी आए और दोनों शराब के नशे में वहां पर खड़े होकर अश्लील गाली-गुप्तार करने लगे। मना करने पर तुम कौन होते हो मना करने वाला बोलकर दोनों एक राय होकर हाथ-मुक्का से मारपीट किए। वहीं शिब्बू का दोस्त चाकू लहराकर मुझे जान से मारने की धमकी देकर डरा रहा था। रिपोर्ट पर धारा 296, 115(2), 351(2), 3(5) भा.ना.सं. 25, 27 आम्र्स एक्ट का अपराध दर्ज कर मामले की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दिया गया।
एसपी मोहित गर्ग के निर्देशन व एएसपी राहुल देव शर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदर्शन में बदमाशों की पता तलाश में लगातार क्षेत्र में दबिश दी गई। आरोपियों के गठुला नाला की ओर छिपने की सूचना पर घेराबंदी कर आरोपी मोहम्मद अदनान कुरैशी (28) गौरीनगर रामदादा गली नं. 01 और शेख शहबाज उर्फ शिब्बू (28) स्टेशनपारा वार्ड नं. 12 राजनांदगांव को पकड़ा गया। आरोपियों से घटना में प्रयुक्त धारदार चाकू व लाल रंग की बाइक को जब्त किया गया। आरोपी आदतन बदमाश हैं। राजनांदगांव एवं दुर्ग जिले में मारपीट, हत्या के प्रयास जैसे गंभीर प्रकरण दर्ज हैं। आरोपियों के विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई कर न्यायालय में पेश कर जेल दाखिल किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 दिसंबर। जिला पंचायत सीईओ सुरूचि सिंह ने शनिवार को घुमंतू पशुओं से होने वाली दुर्घटनाओं से बचाव एवं पशुओं के रखरखाव के लिए पशु आश्रय स्थल निर्माण करने ग्राम मनकी, सोमनी एवं अंजोरा का निरीक्षण किया।
जिला पंचायत सीईओ सुरूचि सिंह ने अधिकारियों को पशु आश्रय स्थल का चिन्हांकन करने तथा आवश्यक निर्माण कार्य को समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम पंचायत में बनाए गए अस्थाई पशु आश्रम स्थल का निरीक्षण किया और पशुओं के लिए किए गए व्यवस्था की प्रशंसा की। निरीक्षण के दौरान बताया गया कि ग्राम मनकी से कुल 35 घुमंतू पशुओं को बरगाही गौशाला में विस्थापित किया गया है।
पूर्व में भी ग्राम पंचायत पार्रीकला, सुंदरा, सोमनी में सडक़ पर घूमने वाले 70 पशुओं को गौशाला में विस्थापित किया गया है। जिला पंचायत, जनपद पंचायत, नगर निगम, पशु चिकित्सा विभाग, नेशनल हाईवे अथारिटी इंडिया के संयुक्त प्रयासों से लगातार घुमंतू पशुओं के धर-पकड़ अभियान से राष्ट्रीय राजमार्ग में पशुओं की संख्या में कमी आयी है। इस दौरान ईई आरईस श्री बघेल, एपीओ जिला पंचायत भगवती साहू, सीईओ जनपद पंचायत राजनांदगांव मनीष साहू, संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच व सचिव एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 दिसंबर। नगर निगम द्वारा पेंड्री के अटल आवास में मुख्यमंत्री घोषणा अंतर्गत निर्मित एवं मोहिद्देसे आजम मिशन स्कूल के पास महापौर निधि अंतर्गत 5 लाख रुपए की लागत से निर्मित सामुदायिक भवन का शनिवार को महापौर हेमा सुदेश देशमुख ने वार्डवासियेां एवं सामाजिक बंधुओं की उपस्थिति में लोकार्पण किया। कार्यक्रम में मधुकर वंजारी, शकीला बेगम, पंकी साहू, रईस अहमद शकील, हाजी तनवीर अहमद, इब्राहिम भाई मुन्ना, इशाक खान व कमलेश साहू उपस्थित थे।
इस अवसर पर महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि मोहिद्देसे आजम मिशन स्कूल छोटे रूप में संचालित होकर आज बड़े स्कूल के रूप में संचालित हो रहा है। स्कूल के संचालकों के द्वारा विद्यार्थियो को उच्च शिक्षा के साथ-साथ सभी सुविधा मुहैया कराई जा रही है। इसका प्रमाण यहां के विद्यार्थियों की संख्या को देखकर होता है। उन्होंने कहा मुझे भी इस स्कूल में सहभागी बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ और समाज की मांग पर आज मेरे निधि से सामुदायिक भवन का निर्माण किया गया। उन्होंने कहा कि पार्षद एवं वार्डवासियों की सक्रियता से भवन का निर्माण हुआ। जिसमें इस क्षेत्र के रहवासियों को विभिन्न आयोजनो के लिये एक उचित स्थान मिल गया। इस अवसर पर निगम का तकनीकि अमला सहित मिशन स्कूल के संचालक, शिक्षक व वार्डवासी उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 दिसंबर। नगर निगम द्वारा वार्ड नं. 30 स्थित महिला मंडल सामुदायिक भवन एवं लखोली में सामुदायिक भवन व मंच का निर्माण किया गया। जिसका शनिवार को लोकार्पण करते महापौर हेमा सुदेश देशमुख ने कहा कि नगर निगम द्वारा मूलभूत सुविधा बिजली, पानी, सफाई के अलावा चौक-चौराहों का सौदर्यीकरण, उद्यान निर्माण,तालाब व मुक्तिधाम उन्नयन तथा सामुदायिक भवनों का निर्माण वार्डवासियों की सुविधा के लिए किया जाता है। इसी के तहत महिलाओं की मांग पर मुख्यमंत्री घोषणा अंतर्गत 5 लाख रुपए की लागत से गायत्री स्कूल के पास सामुदायिक भवन का निर्माण किया गया।
भवन बनने से अब महिलाओं द्वारा विभिन्न गतिविधिया आयोजित करने में सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि भवन के पास स्थित उद्यान में आवश्यक मरम्मत कर अन्य सुविधाए उपलब्ध कराई जाएगी। लखोली दुर्गा चौक में निर्मित सामुदायिक भवन व सार्वजनिक मंच के लोकार्पण अवसर पर महापौर ने कहा कि वार्डवासियों की मांग एवं पार्षद की अनुशंसा पर मुुख्यमंत्री घोषणा अंतर्गत 6 लाख रुपए की लागत से सामुदायिक भवन तथा महापौर निधि से 3 लाख रुपए की लागत से मंच का निर्माण किया गया।
दोनों वार्ड में आयोजित कार्यक्रम में सरिता वासनिक, सोनाली धारा, मणी भट्टाचार्य, मउ भट्टाचार्य, सोनल वासनिक, राखी श्रीवास्तव, ज्योति जैन एवं मिनाक्षी मेश्राम ने महापौर का आभार व्यक्त किया।
इसी प्रकार लखोली दुर्गा चौक के प्रवीण साहू, हीरा साहू, खेमचंद साहू, बृज साहू, मोनूराम साहू, सतीशस उके, भूपेन्द्र साहू, कल्लूराम साहू, शत्रुहन साहू, काशीराम चंद्राकर, साकुर चौहान ने महापौर एवं अतिथियों का स्वागत किया।
रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 दिसंबर। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने शनिवार को गांधी सभागृह राजनांदगांव से जिले में निक्षय निरामय छत्तीसगढ़ 100 दिवसीय पहचान एवं उपचार अभियान का शुभारंभ किया तथा निक्षय वाहन व आईईसी रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
कलेक्टर अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में निक्षय निरामय छत्तीसगढ़ 100 दिवसीय पहचान एवं उपचार अभियान की शुरूआत की गई है। यह अभियान का 7 दिसम्बर 2024 से 24 मार्च 2025 तक संचालन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सर्वे टीम द्वारा घर-घर संपर्क कर नागरिकों के स्वास्थ्य जांच की जाएगी। कलेक्टर ने जिले के सभी नागरिकों से किसी भी प्रकार के बीमारी के लक्षण होने पर सर्वे टीम को सही जानकारी प्रदान करने की अपील की, ताकि समय पर जांच व उपचार किया जा सके और अभियान को सफल बनाया जा सके।
उन्होंने मितानीन एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया तथा स्वास्थ्य अमले को अभियान की सतत निगरानी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने निक्षय मित्रों को पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया तथा समाज के अन्य सभी वर्गों से अधिक से अधिक निक्षय मित्र बनने की अपील की।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नेतराम नवरतन ने निक्षय निरामय छत्तीसगढ़ 100 दिवसीय अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी दी। पैरामेडिकल चिकित्सक संघ के अध्यक्ष हरिश्चंद्र साहू के स्वास्थ्य विभाग के अभिनव पहल की सराहना करते संघ द्वारा पांच टीबी के मरीजों को गोद लेकर उन्हें पोषण आहार प्रदान करने की बात कही।
कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन जिला कार्यक्रम समन्वयक एनटीईपी भूषण साहू द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सीपीएम डॉ. पूजा मेश्राम, जिला डाटा प्रबंधक अखिलेश चोपड़ा, जिला लेखा प्रबंधक सुरेंद्र सनोदिया, कौशल शर्मा, केशव देशमुख, लोचन साहू, भूपेश साहू, सतीश केसरिया, दीपक साहू, चौताली श्रीवास्तव, लेप्रा कार्यक्रम के जिला प्रबंधक महेश्वर कोसरिया, जिला मितानिन को-ऑर्डिनेटर सभी मितानिन ट्रेनर एवं शहरी क्षेत्र के समस्त मितानिन, स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं नागरिकगण उपस्थित थे।
प्रदेश व जिला पदाधिकारी हुए शामिल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 दिसंबर। छुरिया जनपद पंचायत के सामुदायिक भवन में सर्व ब्राम्हण सम्मेलन आयोजित किया गया। इसमें सर्व ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललित मिश्रा, राष्ट्रीय महासचिव सर्व ब्राह्मण समाज शशिकांत तिवारी, सुमित शर्मा, विक्रांत शर्मा, मौलेश तिवारी, पोषण शुक्ला, लव मिश्रा, कनक दत्ता दुबे, विजेता शर्मा, अर्चना बाजपेयी, विनोद तिवारी, गोपाल तिवारी, दौवाप्रसाद तिवारी, रुखम प्रसाद दुबे, पूनम सुरेश शर्मा, पवन तिवारी, लखन प्रसाद मिश्रा, मिथलेश दुबे आदि अतिथि का इस सम्मेलन में आगमन हुआ।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ललित मिश्रा ने शनैश्वर धाम एवं मां दंतेश्वरी मंदिर में विधि-विधान से वैदिक मंत्रों के साथ पूजन अर्चना पश्चात बाजे-गाजे के साथ ब्राह्मण समाज ने अतिथियों को कार्यक्रम स्थल तक भव्य स्वागत के साथ लाया गया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ परशुराम के तैलचित्र में पूजा-अर्चना, माल्र्यापण, दीप प्रज्जवलन के पश्चात अतिथियों का स्वागत सत्कार किया गया। छुरिया ब्लाक के सर्व ब्राह्मण समाज अध्यक्ष टीकम प्रसाद पांडेय ने अतिथियों का स्वागत किया।
पांडेय ने सर्व ब्राह्मण समाज के गठन समाज के उत्थान में कार्य विवरण प्रस्तुत किया। प्रकाश शर्मा ने अपने संबोधन में समाज को एकसूत्र में पिरोना, समाज को संगठित करना, समाज द्वारा किए जा रहे रचनात्मक कार्य की जानकारी दी।
समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललित मिश्रा ने समाज में अंतर्जातीय विवाह रोकने पर बल दिया। बेटा और बेटी की शादी समाज में ही होना चाहिए। सशक्त सामाजिक संगठन हमारी अनिवार्य आवश्यकता है। इसके लिए हर घर का एक सदस्य समाज में जोड़े। युवाओं और महिलाओं की संख्या समाज में बढ़ाएं। श्री मिश्रा ने सम्मेलन की सफलता पर राष्ट्रीय महासचिव शशिकांत तिवारी तथा परिक्षेत्र के पदाधिकारियों को बधाई दी। सर्व ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय महासचिव शशिकांत तिवारी ने कहा कि ब्राह्मण समाज को एकजुट होना बहुत जरूरी है, क्योंकि ब्राह्मण जब मजबूत होगा तो देश और राज्य मजबूत होगा।
संस्कृति और सभ्यता की शिक्षा देने वाले ब्राह्मणों ने स्वतंत्रता संग्राम की लड़ाई में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। ब्राह्मण समाज ईश्वर से सदैव अपने कल्याण की छोड़ विश्व की कल्याण की बात करता है। वह किसी जाति धर्म का विरोध नहीं करता, लेकिन समय आने पर शास्त्र के साथ शस्त्र भी उठा सकता है।
4 पीढिय़ों से रहने का दिया हवाला
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 दिसंबर। शहर के प्रभात नगर वार्ड के रहने वाले दर्जनों परिवार के सदस्यों ने सोमवार को स्थाई पट्टे की मांग को लेकर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।
मोहल्ला विकास समिति लालबाग समिति प्रभातनगर वार्ड नं. 43 के अंतर्गत यहां के रहवासियों ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपते कहा कि वह लालबाग प्रभात नगर वार्ड नं. 43 के निवासी हैं। लालबाग प्रभात नगर में लगभग 400 परिवार निवासरत हैं, जो 4 पीढिय़ों से जब इस जगह को खोदने पर हड्डियां निकलती थी, तबसे इस जगह पर उनका परिवार निवास करते आ रहे हैं, जिस समय 70 परिवार के लोगों को अर्जुन सिंह मुख्यमंत्री के कार्यकाल के समय सन् 1984 में पट्टा प्राप्त हुआ था। जिसका पट्टे का नवीनीकरण भूपेश बघेल के कहने पर नवीनीकरण करने का आदेश किया गया है। शेष 350 लोगों को पट्टे के लिए चिन्हांकित किया जा चुका है और अभी तक इसे राजगामी की भूमि बताकर शेष बचे लोगों को पट्टे का वितरण नहीं किया गया है, जिसे आम जनता को पट्टे के लिए जगह-जगह भटकना पड़ रहा है।
वार्डवासियों ने जिलाधीश को ज्ञापन सौंपते कहा कि इस वार्ड के गरीब परिवारों को शासन की योजनाओं का कोई लाभ नहीं दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास के तहत अभी कुछ शेष लोगों का पट्टे का नवीनीकरण के आधार पर प्रधानमंत्री आवास के लिए पुराने दस्तावेज लिया जा रहे हैं। शेष लोगों को पट्टा जल्द से जल्द देने मांग की।
आबकारी विभाग का घेराव व आंदोलन की चेतावनी
युकांईयों ने आईना दिखाकर सौंपा ज्ञापन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 दिसंबर। युवक कांग्रेस के पदाधिकारियों ने जिले में बढ़ते आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने व ठोस कार्रवाई की मांग की। सोमवार को युकांईयों ने पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपते पुलिस अधिकारियों को आईना दिखाया। साथ ही उचित कार्रवाई नहीं होने पर आगामी दिनों आबकारी विभाग का घेराव कर आंदोलन करने की चेतावनी भी दी गई।
सोमवार को राजनांदगांव के युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने जिले में बढ़ते नशा, सट्टा एवं अपराध पर लगाम लगाने की मांग रखी। युकांईयों ने कहा कि गत् एक वर्ष में राजनांदगांव शहर नशा की चपेट में लिप्त हो चुका है। हर वार्ड व मोहल्ले में धड़ल्ले से शराब, गांजा एवं सट्टा खाईवाली की जा रही है। जिसके चलते अपराध चरम पर है। अपराध की दिशा में जुआ, सट्टा व्यापार के रूप में एवं धारदार औजार शहर के चारों दिशा में नाबालिग और अपराधी प्रवृत्ति के लोगों के पास उपलब्ध है।
उक्त जानकारी के अनुसार प्रत्येक थाना अंतर्गत विभिन्न मुख्य सरगना भी है, जो यह नशे एवं सट्टा और अपराध को बढ़ावा दे रहे हैं। साथ ही नशा और जुआ-सट्टा का जाल हर वार्ड व मोहल्ले में फैलाए हैं। इसके साथ ही विभिन्न ढ़ाबा में खुलेआम शराब परोसा जा रहा है। जिसके चलते आए दिन मारपीट की स्थिति उत्पन्न हो रही है।
युकांईयों ने कहा कि उक्त विषय पर पूर्ण रूप से सट्टा, गांजा एवं शराब कोचियों के सरगना मुख्य लोगों पर कठोर कार्रवाई कर शहर का वातावरण स्वच्छ करें अन्यथा 7 दिन के भीतर उचित परिणाम नहीं आने पर युवा कांग्रेस द्वारा आबकारी विभाग का घेराव कर मुख्य लोगों का चेहरा सामने लाकर उक्त आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन सौंपने के दौरान युकां प्रदेश महासचिव मानव देशमुख, प्रदेश सचिव कुबेर वैष्णव, जिला शहर अध्यक्ष गुरभेज माखीजा समेत अन्य पदाधिकारी शामिल थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 दिसंबर। मोबाइल दुकान में चोरी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से चोरी गए 5 मोबाइल को पुलिस ने बरामद किया। आरोपियों को गंभीर धाराओं के तहत न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
मिली जानकारी के अनुसार 12 सितंबर खैरागढ़ टिकरापारा निवासी हर्ष यादव संचालक आदिनाथ मोबाइल ने खैरागढ़ थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 12 सितंबर को सुबह 7 बजे निक्कू जैन द्वारा फोन कर बताया कि किसी दुकान के शटर का एक हिस्सा मुड़ा हुआ है, तब प्रार्थी द्वारा दुकान अंदर जाकर देखने पर पांच अलग-अलग कंपनी का मोबाइल कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर थाना खैरागढ़ में धारा 331(4), 305(3)(5) भा.न्या.स. पंजीबद्ध कर विवेचना कार्रवाई में लिया गया।
खैरागढ़ थाना प्रभारी अनिल शर्मा के नेतृत्व में थाना एवं सायबर की संयुक्त टीम अज्ञात चोरों की पतासाजी में लगाई गई। लगातार प्रयास से 8 दिसंबर को संदेही ईश्वर यादव (22) एवं आरोपी गोल्डी उर्फ मोहन मंडावी (24) की संलिप्तता प्रकरण में होने की सूचना पर टीम द्वारा दोनों संदेहियों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों ने अपना जुर्म स्वीकार किया। आरोपी ईश्वर यादव के पेश करने पर उसके कब्जे से चोरी का एक टच स्क्रीन मोबाइल, एक की-पेड मोबाइल एवं आरोपी गोल्डी उर्फ मोहन मंडाी के कब्जे से काला रंग की मोबाइल एवं की-पेड मोबाइल को जब्त किया गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर रिमांड पर भेजा गया।
नए चेहरों में बालू भंसाली, कोमल और शिव वर्मा का नाम उभरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 दिसंबर। संगठन चुनाव में उम्र की बंदिश के फार्मूला लागू होने से जिलाध्यक्ष की कुर्सी पर नजर गड़ाए कई दावेदार पिछड़ गए हैं। वहीं नए चेहरों के लिए अध्यक्ष बनने की संभावना भी बढ़ गई है। भाजपा ने जिलाध्यक्ष के लिए 60 वर्ष और मंडल अध्यक्ष के लिए 45 वर्ष की सीमा तय कर दी है। भाजपा जिलाध्यक्ष बनने के लिए संगठन के कई अनुभवी नेता भी कोशिश कर रहे थे। 60 वर्ष की सीमा लागू होने के बाद अध्यक्ष की दौड़ में शामिल दिनेश गांधी पीछे रह गए।
इसी तरह संतोष अग्रवाल, सचिन बघेल भी उम्र की बंदिश के चलते दौड़ से बाहर हो गए हैं। हालांकि बघेल अध्यक्ष बनने के लिए कतई इच्छुक नहीं थे, फिर भी उनका नाम इस पद के लिए सामने आया था। इस बीच नए चेहरों के लिए अध्यक्ष बनने की राह आसान हो गई है। अध्यक्ष को लेकर बालचंद भंसाली का नाम प्रमुखता से सामने आया है। वह पूर्व में एल्डरमैन भी रह चुके हैं। साथ ही भाजयुमो के वह जिला महामंत्री भी रहे हैं। वह एक निर्विवाद चेहरे माने जाते हैं। अध्यक्ष की दौड़ में कोमल सिंह राजपूत का नाम भी सामने आया है। हालांकि वह सरकार से लालबत्ती मिलने की उम्मीद लगाए बैठे हैं। बताया जा रहा है कि राजनीतिक समीकरण में कोमल एक बेहतर चेहरा हो सकते हैं। उन्हें पूर्व वरिष्ठ नेताओं का समर्थन मिल सकता है।
नगर निगम की राजनीति में सालों से जमे शिव वर्मा को भी अध्यक्ष बनाए जाने पर विचार हो सकता है। वर्मा करीब 2 दशक से नगर निगम में बतौर पार्षद सक्रिय हैं। वह झुग्गी झोपड़ी के संयोजक व अध्यक्ष भी रहे हैं। इसके अलावा उन्हें निगम के नेता प्रतिपक्ष के पद पर कार्य करने का भी अनुभव है। बताया जा रहा है कि उम्र संबंधी नियम लागू होने से भाजपा में नए चेहरों पर दांव लगाने को एक रिस्क के तौर पर देखा जा रहा है।
वजह यह है कि कम उम्र के व्यक्ति के अध्यक्ष बनने से वरिष्ठों को उनके अधीन कार्यकारिणी में काम करना पड़ सकता है, जिसे पूरी तरह से अव्यवहारिक भी माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि इस महीने के अंत तक जिलाध्यक्ष और बूथ अध्यक्षों की नियुक्ति हो जाएगी। उम्र की बंदिश आने से संगठन के नए अध्यक्ष को लेकर कई तरह की दिक्कतें भी सामने आ रही है। बहरहाल नए चेहरों के लिए अध्यक्ष बनने का रास्ता नए नियम से आसान हो गया है।
सीएम साय ने मानसरोवर भवन का किया उद्घाटन, आवश्यकता के लिए 20 लाख रुपए की घोषणा की
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 दिसंबर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय रविवार को राजनांदगांव में नवनिर्मित ब्रह्माकुमारीज ज्ञान मानसरोवर भवन के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह उपस्थित थे। मुख्यमंत्री साय एवं विस अध्यक्ष डॉ. सिंह ने राजनांदगांव में नवनिर्मित ब्रह्माकुमारीज ज्ञान मानसरोवर भवन का उद्घाटन किया। उन्होंने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अतिथिद्वय ने केक भी काटा। मुख्यमंत्री साय ने राजनांदगांव की आवश्यकता के लिए 20 लाख रुपए की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि राजनांदगांव में भव्य ज्ञान मानसरोवर भवन का शुभारंभ किया गया है। निश्चित रूप से इस क्षेत्र के लोगों को हर दृष्टिकोण से आध्यात्म के क्षेत्र में लाभ होगा।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज संस्था अपनी मेहनत से समाज को संस्कारी और सेवाभावी बनाने का कार्य कर रहे है। साय ने कहा कि वर्तमान में बहुत भाग-दौड़ वाला समय है, ऐसे में लोगों को तनाव होना भी स्वभाविक है, ये तनाव केवल परेशान ही नहीं करते, बल्कि शारीरिक, मानसिक रूप से भी मनुष्य को कमजोर करता है और हर क्षेत्र में मनुष्य कमजोर हो जाता है, इसलिए वह आत्मविश्वास के साथ कार्य करने की हिम्मत भी नहीं जुटा पाता है। ऐसे समय में प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज संस्था द्वारा राज मार्ग, राजयोग का ध्यान बताया गया है। जिससे निश्चित रूप से लाभ मिलता है। अब ध्यान को वैज्ञानिक भी मानने लगे हैं। नियमित रूप से ध्यान करने वाले व्यक्ति शांत और धीर गंभीर होते हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र संघ को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का प्रस्ताव दिया और विचार के महत्व को संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा स्वीकारा भी गया। पूरी दुनिया में 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार ने श्री रामलला दर्शन योजना शुरू की है। जिससे प्रदेश के 20 हजार से अधिक श्रीराम भक्त पिछले एक वर्ष में श्री रामलला दर्शन योजना का लाभ ले चुके हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 5 शक्तिपीठों को जोडक़र तीर्थ यात्रा की शुरूआत की जाएगी।
विस अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि ब्रह्माकुमारीज पूरी दुनिया में सेवा भाव से कार्य करती है। ब्रह्माकुमारीज निर्लिप्त भाव से सेवा का संकल्प लिया है। जिसके चलते विश्व के 145 देशों में 8000 से अधिक सेवा केन्द्र संचालित है। संयुक्त राष्ट्र संघ और यूनिसेफ जैसे वैश्विक संगठन के साथ मिलकर विश्व शांति के अभियान में ब्रह्माकुमारीज संस्था कार्य कर रहे हैं। इसके फलस्वरूप ब्रह्माकुमारीज संस्था को संयुक्त राष्ट्रसंघ द्वारा पांच बार शांतिदूत पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है।
डायरेक्टर ब्रह्माकुमारीज अम्बावाड़ी सब जोन अहमदाबाद राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी शारदा दीदी ने कहा कि यह संस्था व्यक्ति के गुण, चरित्र एवं संस्कारों को परिषकृत करती है। यहां आने वाले लोगों के मन में आध्यात्मिक का दीप प्रज्जवलित किया जाएगा। उनमें ज्ञान का प्रकाश प्रदान किया जाएगा। जिसके माध्यम से वे अपनी सभी समस्याओं का समाधान ढूढ पाएंगे। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने एक बार कहा था कि उन्हें यदि 100 ब्रम्हचारी मिल जाएं, तो वे विश्व परिवर्तन कर सकते है। आज इस संस्थान में 12 लाख भाई-बहन ब्रम्हचर्य का पालन करते हैं।
क्षेत्रीय निदेशिका इन्दौर जोन राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी हेमलता दीदी, संचालिका राजयोग सेवा केन्द्र भिलाई क्षेत्र राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी आशा दीदी, संचालिका राजयोग सेवा केन्द्र उज्जैन क्षेत्र राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी उषा दीदी, संतोष पाण्डेय, सचिन बघेल, प्रदीप गांधी उपस्थित थे।
सीएम-विस अध्यक्ष का स्वागत
मुख्यमंत्री साय एवं विस अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह का पीटीएस मैदान हेलीपेड स्थल में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने पुष्प गुच्छ भेंट कर आत्मीय स्वागत किया। इस अवसर पर अध्यक्ष जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक सचिन बघेल, पूर्व सांसद प्रदीप गांधी, रमेश पटेल, दिनेश गांधी, नीलू शर्मा, संतोष अग्रवाल, आईजी दीपक झा, कलेक्टर संजय अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, वनमंडलाधिकारी आयुष जैन एवं बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
सौंदर्यीकरण के लिए 20 लाख देने की घोषणा
मुख्यमंत्री साय ने रविवार को गायत्री विद्यापीठ स्कूल राजनांदगांव में एकल अभियान अभ्युदय यूथ क्लब संभाग स्तरीय खेलकूद के समापन समारोह में शिरकत की। इस दौरान विस अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, सांसद संतोष पाण्डेय उपस्थित थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने गायत्री विद्यापीठ स्कूल के खेल मैदान के सौंदर्यीकरण के लिए 20 लाख रुपए देने की घोषणा की।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 दिसंबर। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता (अंडर-19) में जिला क्रिकेट एसोसिएशन राजनांदगांव ने सेमीफाइनल मुकाबले में जिला क्रिकेट एसोसिएशन नारायणपुर को एक तरफा मुकाबले में एक पारी एवं 28 रन से परास्त कर एलीट ग्रुप में अपना स्थान पक्का किया है। सेमीफाइनल के इस मुकाबले में राजनांदगांव की तरफ से फिर से एक बार राजनांदगांव के स्पिन गेंदबाज अर्शवीर भाटिया ने मात्र 33 रन देकर जहां 10 विकेट लिए। वहीं तेज गेंदबाज कुणाल साहू ने मात्र 16 रन देकर 7 विकेट लिए। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी नारायणपुर की टीम छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के इतिहास में पहली बार मात्र 13 ओवर में 28 रन पर ही ऑल आउट हो गई। राजनांदगांव के तेज गेंदबाज कुणाल साहू ने शानदार गेंदबाजी करते मात्र 16 रन में ही सात विकेट ले लिए। वहीं अर्शवीर भाटिया ने मात्र चार रन देकर तीन विकेट लिए।
बल्लेबाजी करने उतरी राजनांदगांव की टीम ने अपने समस्त विकेट खोकर 135 रन बनाएं। राजनांदगांव की तरफ से युक्तिज्ञ प्रसाद वर्मा ने सर्वाधिक 25 रन बनाए। वहीं अर्शवीर भाटिया एवं उज्जवल मरकाम ने क्रमश: 22 एवं 16 रन बनाए। दूसरी पारी में खेलने उतरी नारायणपुर की टीम फिर से एक बार राजनांदगांव के गेंदबाजों का सामना नहीं कर पाई एवं पूरी टीम 79 रन बनाकर ही आउट हो गई । इस बार राजनांदगांव के स्पिन गेंदबाज अर्शवीर भाटिया ने मात्र 29 रन देकर सात महत्वपूर्ण विकेट लिए। वहीं लकी प्रजापति ने एक रन देकर दो विकेट ले लिए। इस प्लेट कंबाइंड की प्रतियोगिता में राजनांदगांव की टीम ने अपने समस्त मैच बोनस अंक सहित एकतरफा जीत हासिल की है। अब राजनांदगांव की टीम एलीट ग्रुप के अगले दौर में पहुंच गई है। एलीट ग्रुप की अगली प्रतियोगिता दिसंबर के अंतिम सप्ताह में खेली जाएगी।
प्लेट कंबाइंड के इस पूरी प्रतियोगिता में राजनांदगांव के साढ़े 13 वर्ष उम्र के स्पिन गेंदबाज अर्शवीर भाटिया ने तीन मैच में 30 विकेट लेकर सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया है। अर्शवीर भाटिया ने विगत माह खेले गए (अंडर-14) के अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता में कुल 42 सर्वाधिक विकेट लिए थे। जिला क्रिकेट एसोसिएशन की इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यों ने चयनकर्ताओं, कोच गोपाल राव एवं मैनेजर विवेक बोरकर को बधाई दी है। उक्त जानकारी जिला क्रिकेट एसोसिएशन के प्रवक्ता लक्ष्मण लोहिया ने दी।
सोसायटियों में जाम उपज के रखरखाव में कमी की पोल खुली
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 दिसंबर। जिले के अलग-अलग हिस्सों में सोमवार सुबह हुई बेमौसम बारिश से करोड़ों रुपए के धान भीग गए। धान के रखरखाव को लेकर पुख्ता इंतजाम नहीं करने से सोसायटी प्रबंधकों की जहां खामियां सामने आई। वहीं सहकारी बैंक के जरिये हो रही खरीदी की भी पोल खुल गई। मौसम विभाग ने प्रदेश समेत समूचे जिले में बेमौसम बारिश होने का अनुमान जाहिर किया था। इसके बावजूद सोसायटियों की उपज को पर्याप्त ढंग से सुरक्षित नहीं रखा गया। यही कारण है कि करोड़ों रुपए के धान पानी में भीग गए। जिले में बंपर धान खरीदी होने से सोसायटियों में जाम की स्थिति बनी हुई है। परिवहन व्यवस्था पूरी तरह से फेल साबित हो गई है।
राजनांदगांव जिले में 21 लाख क्विंटल से ज्यादा की खरीदी के एवज में हजारों च्ंिटल की मात्रा में ही धान का उठाव हुआ है। वैसे राजनांदगांव-मोहला-मानपुर और खैरागढ़ जिले में कुल 40 लाख क्विंटल की धान खरीदी की गई है। हर समिति में लगभग जाम की स्थिति बन गई है। खरीदी केंद्रों में कैप कव्हर की व्यवस्था भी है, लेकिन उदासीन रवैया होने के कारण समितियों में धान की छल्लनियों को ढंका नहीं गया। प्रदेश एवं जिले में पिछले 3-4 दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। शनिवार-रविवार को भी अलग-अलग इलाकों में बूंदाबांदी हुई। आज सुबह राजनांदगांव शहर समेत अन्य इलाकों में कुछ मिनटों के लिए तेज बारिश हुई। बारिश से सोसायटियों के धान भीग गए हैं। हालांकि आज हुई बारिश से धान की गुणवत्ता पर आंशिक असर पड़ेगा, लेकिन लगातार बारिश होने की स्थिति में करोड़ों रुपए की उपज को नुकसान होने का अनुमान है। बारिश का पूर्वानुमान से खरीदी भी प्रभावित हुई है। सोसायटियों में पहुंचने वाले किसानों को जाम की स्थिति में इंतजार करना पड़ रहा है। तेज उठाव नहीं होने के कारण कुछ सोसायटियों में खरीदी बंद करने की भी नौबत आन पड़ी है।
सोसायटी प्रबंधकों ने प्रशासन को स्थिति से अवगत करा दिया है। प्रशासन की ओर से दावा किया जा रहा है कि जाम की स्थिति से निपटने पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इधर खाड़ी से आ रही नमी से छाये बादल आज सुबह बरस पड़े। तकरीबन 15 से 20 मिनट हुई बारिश से शहर से सटे ढाबा सोसायटी की उपज बेमौसम बारिश से भीग गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 8 दिसंबर। जिला पंचायत सीईओ सुरूचि सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में पोट्ठ लईका पहल एवं एनआरएलएम के तहत सामाजिक समावेशन सामाजिक विकास विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में पोट्ठ लईका पहल कुपोषित बच्चों के कुपोषण के कारण, बच्चों के वजन एवं स्वास्थ में सुधार, तिरंगा भोजन, हाथ धोने की तरीके, पीने के पानी की स्वच्छता, गीले कचरे का निपटान, मासिक धर्म की स्वच्छता, गर्भवती को दूध एवं डेयरी उत्पाद का सेवन, कुपोषित बच्चे को टीएचआर का नियमित सेवन, एनिमिया एवं डायरिया से मुक्ति, आयरन एवं फोलिक एसिड गोलियों का सेवन सहित अन्य विषयों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। सामाजिक समावेशन सामाजिक विकास अंतर्गत 0-2 वर्ष के बच्चों, किशोरी बालिकाओं, नवविाहिताओं, गर्भवती माताओं एवं 0-2 वर्ष के बच्चों के माताओं के खानपान, पोषण, स्वास्थ, स्वच्छता, जेंडर एवं सामाजिक समावेशन विषयों पर जानकारी दी गई।
जिला पंचायत सीईओ ने कार्यशाला में स्वच्छता ही सेवा अभियान, ग्राम टीकाकरण एवं स्वास्थ दिवस, बाल विवाह मुक्त अभियान, जेंडर कैम्पेन में स्वसहायता समूह सदस्यों की अधिक से अधिक भागीदारी करने कहा। यूनिसेफ के राज्य सलाहकार अभिषेक कुमार, डीडब्ल्यूसीडीपीओ श्री रावत, डीसीपीओ चंद्रप्रकाश तांडे, युनिसेफ जिला समन्वयक दिव्या राजपूत, राज्य समन्वयक सर्वत नकवी ने बाल विवाह पर जागरूकता, रोकथम, कानूनी धाराएं, पोस्को एक्ट, स्पांसरशिप, फास्टर केयर पर विस्तृत जानकारी दी।
महिला एवं बाल विकास विभाग के ई-सखी सेंटर के अधिकारी द्वारा घरेलू हिंसा से प्रताडि़त महिला हेतु ई-सखी सेंटर में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में बताया गया। कार्यशाला में एनआरएलएम अंतर्गत जिला पंचायत से जिला मिशन प्रबंधक पिनाकी डे सरकार ने सभी मास्टर ट्रेनर्स एवं युवोदय वालंटियर को अभियान में आवश्यक सहयोग करने कहा। सभी मास्टर ट्रेनरों एवं युवोदय वालंटियर द्वारा बाल विवाह रोकथाम हेतु शपथ लिया गया तथा संपूर्ण जानकारी को गांव-गांव एवं हर समूह सदस्यों तक पहुंचाने एवं जागरूक करने हेतु प्रेरित करने का निर्णय लिया गया। कार्यशाला में अधिकारी, एनआरएलएम अंतर्गत कार्यरत स्टाफ, एफएनएचडब्ल्यू, जेण्डर एवं सामाजिक समावेशन मास्टर ट्रेनर एवं युवोदय के वालंटियर उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 8 दिसंबर। भारतरत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर का 68वां महापरिनिर्वाण दिवस पर 6 दिसंबर को शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा कांग्रेस भवन में संगोष्ठी सभा आयोजित कर विनम्र आदरांजलि देकर उनके व्यक्तित्व, जीवन, आदर्शों, राष्ट्र के प्रति उनके उल्लेखनीय योगदान को निहित करते विचार संगोष्ठी सभा आयोजित की गई।
शहर कांग्रेस महामंत्री अमित चंद्रवंशी ने बताया कि बाबा साहेब अंबेडकर ने सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ आंदोलन चलाए, जातिवाद के खिलाफ जमकर लोहा लिया। भारत के स्वतंत्र पश्चात जातिवाद भेदभाव मिटाने व सभी वर्गों के सम्मान के लिए भारत का संविधान लिखा, विश्व की सबसे सबसे पढ़े-लिखे शख्सियतों में उनका नाम गर्व से लिया जाता है। डॉ. बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर को मरणोपरांत सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ से सम्मानित कर देश और समाज के प्रति उनके अमूल्य योगदान को नमन किया जाता है।
शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा के नेतृत्व में डॉ. बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर का 68वां महापरिनिर्वाण दिवस पर संगोष्ठी सभा आयोजित की। संगोष्ठी सभा को वरिष्ठ कांग्रेसी कुतबुद्दीन सोलंकी, कमलजीत सिंह पिन्टू, रमेश डाकलिया, पीसीसी महासचिव थानेश्वर पाटिला, सिद्धार्थ डोंगरे, आसिफ अली, सूर्यकांत जैन ने संबोधित किया।
संगोष्ठी सभा तत्पश्चात कांग्रेस द्वारा डॉ. बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के साथ दिवंगत स्व.गिरीश शुक्ला, स्व. पुखराज छाजेड़, स्व. कांति देवांगन, स्व. विनोद पंचम गुप्ता, कुंती सिन्हा को दो मिनट की मौन श्रद्धांजलि दी। इसके पश्चात कलेक्टोरेट स्थित डॉ. भीमराव अम्बेडकर की आदमकद प्रतिमा पर फूल माला पहनाकर मोमबत्ती जलाकर आदरांजलि दी।
इसके पश्चात सिविल लाइन स्थित बौद्ध विहार में बाबा साहब की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मोमबत्ती जलाकर आदरांजलि अर्पित कर बौद्ध समाज द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में कांग्रेसजन पहुंचकर रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया।
राजनांदगांव, 8 दिसंबर। प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत हितग्राहियों का उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है और आवास मित्रों द्वारा हितग्राहियों को योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी दी जा रही है। इसी क्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के सफल संचालन के लिए राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम तुमड़ीलेवा में नवीन आवास मित्रों को ऑन-साइट (फील्ड स्तर) पर जीओ टैक एवं निरीक्षण हेतु प्रशिक्षण दिया गया।
इस दौरान योजना अंतर्गत हितग्राहियों के स्वीकृत आवास निर्माण के लिए भूमिपूजन भी किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 8 दिसंबर। नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा शनिवार सुबह सफाई कार्य का निरीक्षण करने वार्डों में पहुंचे। उन्होंने बल्देवबाग, नया बस स्टैंड, सिविल लाईन, तुलसीपुर, ममता नगर में साफ-सफाई का औचक निरीक्षण कर सफाई में सुधार के निर्देश दिए।
आयुक्त विश्वकर्मा ने बल्देवबाग में सफाई देख कचरा पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त कर सफाई ठेकेदार को सफाई में सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने नाली-नालों की नियमित सफाई करने कहा। साथ ही हाजरी रजिस्टर की जांच कर अनुपस्थित कर्मचारी के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि कोई भी कर्मचारी बिना कारण अनुपस्थित नहीं रहेंगे तथा निर्धारित समय तक सफाई करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने नये बस स्टैण्ड में प्रतिदिन परिसर की सफाई कराने स्वास्थ्य अधिकारी राजेश मिश्रा को निर्देशित किया। हाईटेक शौचालय का निरीक्षण कर नियमित सफाई करने तथा आउट लेट पाईप मरम्मत करने कहा, ताकि यात्रियों को गंदगी का सामना न करना पडे।
आयुक्त ने बस स्टैण्ड के आस पास के दुकानदारों, होटल व फल विक्रेताओ को साफ -सफाई रखने, डस्टबिन का उपयोग करने, झिल्ली पन्नी यूज नहीं करने समझाईस दी। उन्होंने कहा कि रोड में व नाली के उपर ठेला खोमचा नहीं लगाना है, जिनके द्वारा लगाया गया है वे हटा लें अन्यथा कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने तुलसीपुर ममता नगर में साफ -सफाई देख नियमित रूप से सफाई कर कचरा उठाने निर्देशित किया। डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाली दीदीयों से चर्चा कर कचरा संग्रहण की जानकारी लेकर घर में ही अलग-अलग गीला-सूखा कचरा देने तथा हर माह यूजर चार्ज देने समझाने कहा।
आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने मिलचाल एसएलआरएम सेन्टर का निरीक्षण कर प्रभारी से कचरा संग्रहण व पृथककरण की जानकारी ली। उन्होंने शौचालय का निरीक्षण कर साफ -सफाई रखने तथा आवश्यक मरम्मत के निर्देश दिए। आयुक्त द्वारा सिविल लाईन उद्यान का निरीक्षण कर उद्यान में घूमने व खेलने वालों से रूबरू हो चर्चा की। उन्होंने कहा कि जिनके द्वारा नाली के उपर अतिक्रमण किया गया है, उन्हें हटाने नोटिस जारी करें, नहीं हटाने पर तोडऩे की कार्रवाई करें। निरीक्षण के दौरान मिशन क्लीन सिटी सह प्रभारी पवन कुर्रे, उद्यान सह प्रभारी दिलीप गिरी सहित सफाई दरोगा, वार्ड चपरासी उपस्थित थे।
विधायक ने भी कराया परीक्षण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 8 दिसंबर। मोहला के दुर्गा चौक में जिला स्तरीय एक दिवसीय निशुल्क आयुष स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। नि:शुल्क आयुर्वेद एवं होम्योपैथिक शिविर का आयोजन में सैकड़ों की संख्या में रोगियों ने अपना इलाज कराया। विधायक इंद्रशाह मंडावी ने भी अपना रक्तचाप एवं मधुमेह का परीक्षण कराया एवं ग्रामीणों को होम्योपैथी का लाभ लेने का आग्रह किया। जिला प्रभारी आयुर्वेद डॉ. दिनेश सोनी ने बताया कि समय-समय पर विभिन्न जगहों में आयुष स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जाता है। आने वाले दिनों में भी ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जाएगा, जहां ज्यादा से ज्यादा लाभ लेने का अपील किया।
इस अवसर पर विधायक इंद्रशाह मंडावी ने कहा की आयुर्वेद से इलाज पद्धतियां हमारे परंपरागत ज्ञान पर आधारित है। जितना अच्छा परिणाम आयुष की औषधीय देती है, किसी और जांच पद्धति से नहीं मिलता है। आयुर्वेद न केवल रोगों की चिकित्सा करता है, बल्कि रोगों को रोकता भी है।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी मोहला मानपुर चौकी अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी, लग्नूराम चंद्रवंशी, सरस्वती ठाकुर, गमिता लोनहारे, मीना मांझी, दीपिका राजपूत, कन्हैया राजपूत, रामप्रसाद घावड़े, अवध चुरेंद्र, लछु सांबले एवं क्षेत्रवासी शामिल हुए। आयुष विभाग से डा. वर्षा नागवंशी, डॉ. अन्नपूर्णा मिश्रा, डॉ. इकबाल हुसैन, डॉ. दिनेश सोनी, डॉ.स्नेहा गुप्ता, धिराजी सिन्हा, वासुदेव विनायक, देवदास साहू, अश्वन कोमरे, भीमकन्या पाटिल, योगेंद्र कुमार मेश्राम, दीपक कोर्राम, गजेंद्र ठाकुर, रूपेश कुमार उपस्थित रहे।
भीम के नाम एक दिवसीय रक्तदान शिविर आयोजित
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 8 दिसंबर। बौद्ध कल्याण समिति राजनांदगांव द्वारा इस वर्ष भी 6 दिसंबर को डॉ. बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर सुबह 9 बजे कलेक्टोरेट परिसर में स्थापित बाबा साहेब की प्रतिमा के समक्ष कलेक्टर संजय अग्रवाल, एसपी मोहित गर्ग एवं महापौर हेमा देशमुख के हाथों से दीप प्रज्वलित एवं पुष्प अर्पित कर डॉ. बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर को आदरांजलि अर्पित की गई।
साथ ही बौद्ध कल्याण समिति द्वारा आयोजित एक दिवसीय भीम के नाम रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था। भीम के नाम रक्तदान कार्यक्रम के मुख्य प्रभारी संदीप कोल्हाटकर के नेतृत्व में 88 रक्तवीर भीम के नाम रक्तदान करने पहुंचे थे। जिसमें 58 रक्तवीरों ने रक्तदान किया। रक्तवीरों को सामाजिक कार्यकर्ता सुनील गौतम की ओर से सम्मान स्वरूप घर-घर बुद्ध और घर-घर आम्बेडकर नामक किताब भेंट की गई। साथ ही समिति के सदस्यों द्वारा रक्तवीरों के लिए भोजन, काफी, फल, बिस्किट, पानी एवं अन्य वस्तुओं के साथ सहयोग राशि के माध्यम से सहयोग किया। रक्तदान शिविर सुबह 10 से शाम 5 बजे तक चला।
कार्यक्रम में बौद्ध कल्याण समिति के कांति फुले, प्रवीण नोन्हारे, कन्हैयालाल खोब्रागढ़े, धीरज रामटेके, डॉ. पीएल वासनिक, डीपी नोन्हारे, अमर वासनिक, मानिकचंद घोडेसवार, एमआर गोस्वामी, प्रशांत सुखदेवे, संजय हुमने, कुणाल बोरकर, मधुसूदन यादव, धनेश पाटिला, कुलबीर छाबड़ा, विनोद श्रीरंगे, प्रह्लाद फुले, सुनील सुष्माकर, सिद्धार्थ चौरे, राजकुमार ऊके, समेत अन्य लोग शामिल थे।
उच्च शिक्षा सचिव ने प्राचार्यों को दिए निर्देश
राजनांदगांव, 8 दिसंबर। उच्च शिक्षा विभाग के सचिव प्रसन्ना आर. ने राजनांदगांव जिला पंचायत के सभागृह में दुर्ग संभाग के प्राचार्यों की गत् दिनों बैठक ली। बैठक में दुर्ग संभाग के 86 कॉलेजों के प्राचार्य शामिल रहे। उच्च शिक्षा सचिव आर प्रसन्ना ने जिला पंचायत सभाकक्ष में सुबह करीब साढ़े दस बजे से दोपहर ढाई बजे तक करीब चार घंटे तक मैराथन बैठक ली। उच्च शिक्षा सचिव ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू होने के बाद उच्च शिक्षा विभाग से संबंधित विभिन्न विषयों की समीक्षा करते कॉलेज के प्राचायों से विस्तार से चर्चा की और उनकी समस्याएं, सुझाव भी पूछे। उन्होंने पीपीटी के माध्यम से कॉलेजों में शिक्षा एवं अन्य गतिविधियों की समीक्षा की।
श्री प्रसन्ना ने संभाग के महाविद्यालयों में प्रथम वर्ष में प्रवेश की स्थिति की समीक्षा करते जिन महाविद्यालयों में कम प्रवेश हुए हैं, वहां अगले शिक्षा सत्र में प्रवेश बढ़ाने प्राचार्यों को निर्देशित किया।
स्वीकृत सीट संख्या के विरूद्ध शत-प्रतिशत नामांकन दर्ज हेतु महाविद्यालयों द्वारा पोषक-विद्यालय संपर्क अभियान चलाने कहा। उन्होंने कहा की वर्तमान में प्रदेश की सकल नामांकन अनुुपात 19.6 है, उसे नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार 2035 तक 50 प्रतिशत करना है। जिसके लिए प्रवेश में वृद्धि करना होगा। बैठक में क्षेत्रीय अपर संचालक डॉ. राजेश पांडेय , संयुक्त संचालक डॉ. जीए धनश्याम, ओएसडी डॉ. डीके श्रीवास्तव एवं ओएसडी हिमांशु वर्मा तथा सभी महाविद्यालयों के प्रचार्य उपस्थित थे।
यातायात पुलिस ने रेवाडीह चौक में की कार्रवाई
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव,8 दिसंबर। शराब सेवन कर वाहन चलाने वाले 4 वाहनों पर पुलिस ने कार्रवाई की। वहीं 52 वाहन चालकों से 16 हजार 600 रुपए का जुर्माना वसूल किया।
मिली जानकारी के अनुसार 5 दिसंबर को यातायात प्रभारी निरीक्षक अजय खेस एवं यातायात टीम द्वारा शहर के रेवाडीह अटल विहार चौक पेंड्री में शराब सेवन कर वाहन चलाने वाले 4 वाहन चालकों के विरूद्ध धारा 185 मो.व्ही. एक्ट के तहत कार्रवाई किया गया। जिसमें मोटर साइकिल चालक किरण साहू निवासी सुंदरा, मोटर साइकिल चालक गुन्नूराम निवासी तुमड़ीबोड़, मोटर साइकिल चालक हीरामन साहू निवासी आरगांव एवं मोटर साइकिल चालक रिकेश कुमार वर्मा निवासी भर्रीटोला को वाहन चेकिंग के दौरान रोककर चेक करने से शराब सेवन करना प्रतीत होने पर ब्रीथ एनालाईजर मशीन से चेक करने पर शराब सेवन कर वाहन चलाते पाए जाने से मोटरयान अधिनियम की धारा 185 एम.व्ही. एक्ट के तहत कार्रवाई किया गया, जिसे न्यायालय पेश किया जाएगा। वाहन जब्त कर सुरक्षार्थ यातायात कार्यालय में रखा गया है।
इसी प्रकार नो-पार्किंग वाहनों में 20 कार्रवाई, दुपहिया वाहन में तीन सवारी में 07 कार्रवाई, दुपहिया वाहन में बिना हेलमेट पर 5 एवं अन्य धाराओं में 20 वाहनों पर कार्रवाई कर कुल 52 वाहन चालकों से 16600 रुपए जुर्माना वसूल किया गया।
यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगा।
प्रतिमा को छुपाकर रखा था घर पर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 8 दिसंबर। ग्राम चिद्दो स्थित मंदिर से गणेशजी, शिवलिंग, बैल और हनुमान जी की मूर्ति को चोरी करने वाले आरोपी को डोंगरगढ़ पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की। पुलिस ने चोरी किए गए मूर्तियों को बरामद कर लिया।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम चिद्दो निवासी दीपक कुमार साहू ने 3 दिसंबर को डोंगरगढ़ थाना में रिपोर्ट कराया कि ग्राम चिद्दो से डोंगरगढ़ आने वाले रोड़ किनारे नाला पुल के पास स्थित एक सार्वजनिक पुराने मंदिर में गणेशजी, शिवलिंग, बैल एवं हनुमानजी की मूर्ति विराजमान किया गया था। 3 दिसंबर को सुबह पूजा करने गया तो देखा कि हनुमानजी की मूर्ति नहीं थी। इससे पहले एक दिसंबर को गणेशजी की मूर्ति, शिवलिंग एवं बैल की मूर्ति नहीं था। 3 दिसंबर को हनुमान जी का मूर्ति नहीं होने पर शंका हुआ और कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले गया है एवं पूजा सामान को बिखेर दिया है, धार्मिक भावना को ठेस पहुंचा है कि रिपोर्ट पर डोंगरगढ़ थाना में धारा. 299, 303(2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते अज्ञात आरोपी एवं चोरी गए मूर्तियों की पता तलाश के लिए एसपी मोहित गर्ग, एएसपी राहुल देव शर्मा एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम के निर्देश पर डोंगरगढ़ थाना प्रभारी जितेन्द्र वर्मा के मार्गदर्शन में थाना डोंगरगढ़ एवं सायबर सेल राजनांदगांव का टीम गठित किया गया था। उक्त दोनों टीम अलग-अलग एंगल से अज्ञात आरोपी एवं चोरी गए मूर्तियों की पतातलाश में जुट गई। टीम को सूचना मिली कि ग्राम बछेराभाठा निवासी भुवन चंद्रवंशी अपने घर में मूर्ति रखा है कि सूचना पर भुवन चंद्रवंशी उम्र 35 साल का पता तलाश कर पूछताछ किया, जो आरोपी अपने मोटर साइकिल से ग्राम चिद्दो आकर मंदिर में रखे गणेशजी, शिवलिंग, बैल मूर्ति एवं हुनमानजी के मूर्ति को चोरी कर अपने घर के आलमारी में छुपाकर रखना बताने पर पुलिस आरोपी के घर पहुंचकर आरोपी के घर अंदर रखे आलमारी से गणेशजी, शिवलिंग, बैल मूर्ति एवं हुनमानजी के मूर्ति को बरामद कर मोटर साइकिल सहित जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
राजनांदगांव, 8 दिसंबर। पेंशनर्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ प्रदेश जिला ईकाई राजनांदगांव की मासिक बैठक 8 दिसंबर को स्थानीय ठा. प्यारेलाल हाईस्कूल में रखी गई है। बैठक में नगरकोट (धमतरी) में संगठन के स्थापना दिवस के अवसर पर होने वाले सम्मेलन में भाग लेने पर चर्चा की जाएगी।
जिले के महामंत्री सुधीर शेंडे ने पदाधिकारियों व सदस्यों से उपस्थिति की अपील की।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 8 दिसंबर। निजी फाइनेंस बैंक से लाखों रुपए की धोखाधड़ी व गबन कर करीब दो साल से फरार आरोपी पूर्व बैंक मैनेजर को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपी को धारा 420, 406, 408 भादवि के तहत गिरफ्तार किया।
खैरागढ़ थाना प्रभारी अनिल शर्मा के नेतृत्व में 2023 से फरार आरोपी परमेश्वर पटेल को गिरफ्तार करने में सफलता मिली।
पुलिस के अनुसार टप्पा निवासी प्रार्थी रोमित कुमार साहू भारत फाईनेंशियल इंकलूजन लिमिटेड शाखा खैरागढ़ ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि भारत फाईनेंशियल इंकलूजन लिमिटेड में आरोपी परमेश्वर पटेल मैनेजर के पद पर कार्य करता था।
आरोपी परमेश्वर पटेल द्वारा अपने पद में कार्यरत रहते 11 सदस्यों से सर्वे के नाम पर लोन स्वीकृत कराकर एवं लोन का रकम स्वयं उपभोग कर गबन करने व 4 अन्य ग्राहकों से लोन की राशि जमा करने राशि प्राप्त कर लोन का राशि जमा नहीं करना एवं 3 ग्राहकों के नाम से लोन पास कर स्वयं जमा करने का झांसा देकर एवं 01 ग्राहक से लोन का राशि जमा करने व अधिक लोन स्वीकृत करने के नाम से स्वयं लोन निकालकर कुल 4 लाख 92 हजार 367 रुपए की धोखाधाड़ी व गबन कर कंपनी एवं आम जनता को आर्थिक नुकसान पहुंचाया है।
रिपोर्ट पर आरोपी परमेश्वर पटेल के विरूद्ध अपराध क्रमांक 176/23 धारा 420, 406, 408 भादवि दर्ज किया गया था, जो आरोपी को धारा 41, जाफौ का नोटिस उसके दिए पते भाकुर्रा नवापारा बिलासपुर के लिए जारी किया गया, जो आरोपी के परिजन से नोटिस तामिल कराया गया।
आरोपी थाना के विवेचना कार्य में सहयोग न कर आरोपी अपने दूरभाष नंबर बदलकर लगातार फरार चल रहा था। आरोपी घटना दिनांक से ही अपने निवास से फरार होकर मोबाइल नंबर बदलकर अन्य स्थान में निवास कर रहा था, जिसे खैरागढ़ पुलिस द्वारा मुखबिरों से जानकारी प्राप्त कर 6 दिसंबर को बिलासपुर से गिरफ्तार किया गया, जिसे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
आरोपी गिरफ्तार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 8 दिसंबर। अपहृत नाबालिग बालिका को पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत मध्यप्रदेश के सागर से बरामद किया। अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
पुलिस के अनुसार खैरागढ़ थाना में प्रार्थी ने 6 अप्रैल 2023 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 4 अप्रैल 2023 को इसकी नाबालिग लडक़ी उम्र 16 वर्ष 5 माह घर से बिना बताए कहीं चली गई है, जो घर वापस नहीं आई है।
अंदेशा है कि नाबालिग लडक़ी को कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला-फुसलाकर अपहरण कर कहीं ले गया है। रिपोर्ट पर खैरागढ़ थाना में अपराध क्रमांक 167/2023 धारा 363 भादस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।
नाबालिग बालिका एवं अज्ञात आरोपी की लगातार पता तलाश किया जा रहा था। मुखबीर की सूचना पर खैरागढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल शर्मा के नेतृत्व में टीम बनाकर ऑपरेशन मुस्कान के तहत नाबालिग बालिका को दीगर राज्य सागर मध्यप्रदेश से नीरज पटेल के कब्जे से सुरक्षित बरामद किया गया।
बालिका का महिला पुलिस अधिकारी से कथन कराया गया। नाबालिग बालिका को दिनांक-घटना व समय को आरोपी नीरज पटेल द्वारा शादी करने का झांसा और बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले जाकर रेप करने की पुष्टि होने पर मामले में धारा 363, 366(क), 376(2) (ढ) भादवि 4, 6 पॉक्सो एक्ट 2012 जोड़ी गई। विवेचना के दौरान आरोपी नीरज पटेल को हिरासत में लेकर घटना के बारे में पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना जुर्म करना स्वीकार किया।
आरोपी नीरज पटेल 24 वर्ष निवासी ग्राम केसली जिला सागर मध्यप्रदेश के विरुद्ध अपराध साक्ष्य पाए जाने 7 दिसंबर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर ज्युडिशियल रिमांड पर भेजा गया है।