राजनांदगांव, 8 फरवरी। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने शुक्रवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा कल 9 फरवरी को आयोजित राज्य प्रारंभिक परीक्षा 2024 की तैयारी के संबंध में नियुक्त केन्द्राध्यक्षों एवं पर्यवेक्षकों की बैठक ली। इस अवसर पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग उपस्थित थे।
कलेक्टर अग्रवाल ने बताया कि राज्य प्रारंभिक परीक्षा 2024 के लिए जिला मुख्यालय में 16 परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। जिसमें 6 हजार 346 परीक्षार्थी शामिल होंगे। कलेक्टर ने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य प्रारंभिक परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने के निर्देश दिए। इसमें किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि परीक्षा संचालन के नियुक्त सभी अधिकारियों की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी होती है। उन्होंने परीक्षा संचालन के लिए निर्धारित प्रोटोकाल एवं सुरक्षा का पालन करने के निर्देश दिए। उन्होंने पर्यवेक्षकों से कहा कि निर्धारित समय के पहले ही परीक्षा केन्द्र पहुंचे, जिससे दस्तावेजों का मिलान एवं आवश्यक कार्रवाई सही तरीके से हो सके। परीक्षा हॉल में अनुशासन और समय-सीमा का ध्यान रखना चाहिए। परीक्षा संचालन के पहले ही सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर लेनी चाहिए। जिससे परीक्षा दिवस किसी प्रकार की समस्या नहीं हो।
उन्होंने नोडल अधिकारी अमीय श्रीवास्तव को परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र एवं मूल पहचान पत्र की जांच करने तथा उन्हें परीक्षा केन्द्र में प्रवेश के लिए परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार पर अनिवार्य रूप से एक जिम्मेदार अधिकारी को नियुक्त करने के निर्देश दिए। अधिकारियों को एक दिन पहले परीक्षा केन्द्र का अवलोकन करने तथा वीक्षकों की बैठक लेकर परीक्षा से संबंधित आवश्यक जानकारी प्रदान करने कहा गया।
जिला मुख्यालय में 16 परीक्षा केंद्र
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग रायपुर द्वारा राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 का आयोजन कल 9 फरवरी को किया गया है। इसके लिए जिला मुख्यालय राजनांदगांव में 16 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। जिसमें 6346 परीक्षार्थी शामिल होंगे। यह परीक्षा दो पालियों में होगी। प्रथम पाली का समय सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक तथा द्वितीय पाली का समय अपरान्ह 3 बजे से 5 बजे तक निर्धारित किया गया है।
परीक्षा प्रारंभ होने के 15 मिनट पश्चात् उपस्थित होने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा में सम्मिलित होने का अवसर नहीं मिलेगा। आयोग के निर्देशानुसार परीक्षा के दौरान परीक्षा कक्ष में किसी भी अधिकारी एवं परीक्षार्थी को मोबाईल सेल फोन या अन्य किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक सामग्री के साथ प्रवेश करना प्रतिबंधित है। परीक्षा केन्द्र में अभ्यर्थी को अपने साथ फोटोयुक्त प्रवेश पत्र एवं मूल पहचान पत्र साथ लेकर आना अनिवार्य होगा। किसी भी तरह की असुविधा होने पर संबंधित अभ्यर्थी संबंधित परीक्षा केन्द्र के केन्द्राध्यक्ष या सहायक केन्द्राध्यक्ष अथवा जिले में परीक्षा हेतु नियुक्त नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर अमीय श्रीवास्तव का मोबाइल नंबर 77718-98159 से संपर्क कर सकते हैं। परीक्षार्थी अपने परीक्षा केन्द्र को परीक्षा दिवस से 1 दिन पूर्व ही देखने कहा गया है।
राजनांदगांव, 8 फरवरी। त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 अंतर्गत जिला पंचायत सदस्य के 13 पदों के लिए 68 अभ्यर्थी ने नाम निर्देशन पत्र जमा किया था। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा में 67 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र वैध पाए गए और 1 नाम निर्देशन पत्र निरस्त किया गया। जिला पंचायत सदस्य पद के लिए प्राप्त कुल 67 नाम निर्देशन पत्रों के विधि मान्य होने के बाद 14 अभ्यर्थी ने नाम वापस लिया है। इसी तरह जिला पंचायत सदस्य के 13 पदों के लिए 53 अभ्यर्थी के मध्य निर्वाचन होगा।
प्रेक्षक आईएएस जयश्री जैन की उपस्थिति में रिटर्निंग ऑफिसर एवं जिला पंचायत सीईओ सुरूचि सिंह ने गुरुवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में जिला पंचायत सदस्य के 13 पदों के लिए निर्वाचन लडऩे वाले 53 अभ्यर्थियों को प्रतीक (चुनाव चिन्ह) आबंटित किया गया। जिसमें जिला पंचायत राजनांदगांव के निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 1 पटेवा से दीपकबाई चन्द्रकाम को दो पत्तियां, किरण विनोद बारले को ऊगता सूरज, मधु भुनेश्वर बघेल को पतंग एवं वैजयन्त्री देवी सांडे को छाता, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 2 लिटिया से कविता ओमप्रकाश साहू को दो पत्तियां, ललिता टार्जन जेड साहू को ऊगता सूरज, रामकुमारी देवांगन को पतंग एवं शीला टाकेश सिन्हा को छाता, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 3 टेड़ेसरा से अंगेश्वर देशमुख को दो पत्तियां, भागवत दास साहू को ऊगता सूरज, चंदन सिंह कश्यप को पतंग, चंद्रिका प्रसाद तिवारी को छाता, मधुकर बंजारे को गाड़ी, संजय कुमार यादव को फावड़ा और बेलचा एवं संतोष कुमार देशमुख को बिजली का बल्ब, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 4 सिंघोला से देवकुमारी साहू को दो पत्तियां, गीता गिरीश साहू को ऊगता सूरज, मधुबाला अंगेश्वर देशमुख को पतंग एवं शालिनी संध्या टोप्पो को छाता, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 5 अर्जुनी से इन्दूमती चुनेश्वर साहू को दो पत्तियां, रीता सुयश नाहटा को ऊगता सूरज एवं विमल साहू (विभा) को पतंग, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 6 आसरा से जागृति चुन्नी यदु को दो पत्तियां एवं नीलम टीकेश साहू को ऊगता सूरज, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 7 तुमड़ीबोड़ से गिरधर वर्मा को दो पत्तियां, होमदत्त साहू को ऊगता सूरज, महेन्द्र कुमार यादव को पतंग, निर्मला जितेन्द्र सिन्हा को छाता एवं रामनाथ वर्मा को गाड़ी, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 8 बेलगांव से अनिता तिवारी को दो पत्तियां, कविता रविन्द्र अग्रवाल को ऊगता सूरज, किरण अमर साहू को पतंग, पुष्पा गौकरण वर्मा को छाता एवं सिंधु टांडिया को गाड़ी, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 9 राका से प्रभा रमेश साहू को दो पत्तियां, प्रशांत कोडापे को ऊगता सूरज एवं रधुवर प्रसाद अग्रवाल को पतंग, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 10 बोरतालाब से अनिता मंडावी को दो पत्तियां एवं रामछतरी बाई चन्द्रवंशी को ऊगता सूरज, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 11 बम्हनी चारभाठा से अश्वनी चंद्रशेखर मण्डलोई को दो पत्तियां एवं बिरम रामकुमार मंडावी को ऊगता सूरज, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 12 गैंदाटोला से आजेन दास बंजारे को दो पत्तियां, अलख राम साहू को ऊगता सूरज, चुम्मन साहू को पतंग, गिरधारी को छाता, हिरेन्द्र कुमार साहू को गाड़ी, किरण रविन्द्र वैष्णव को फावड़ा और बेलचा, किरण साहू को बिजली का बल्ब, लेखराम चन्द्रवंशी को सिलाई की मशीन एवं राजकुमारी मनोज सिन्हा को हाथ चक्की, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 13 कुमर्दा से गोपाल सिंह भुआर्य को दो पत्तियां, कांति भंडारी को ऊगता सूरज एवं प्रताप सिंह घावड़े को पतंग प्रतीक (चुनाव चिन्ह) आबंटित किया गया है।
जिला पंचायत सदस्य पद के लिए 5 फरवरी को निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 2 लिटिया से चित्रलेखा वर्मा, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 3 टेड़ेसरा से धनेन्द्र कुमार साहू, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 7 तुमड़ीबोड़ से दीपक कुमार सिन्हा एवं जितेन्द्र सिन्हा ने नाम वापस लिया। इसी तरह गुरुवार को निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 1 पटेवा से प्रतिक्षा सूर्यकांत भंडारी, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 2 लिटिया से रामेश्वरी साहू, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 3 टेड़ेसरा से रमेश कुमार पाण्डेय एवं सुरेन्द्र दाऊ, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 4 सिंघोला से संध्या सुरेन्द्र दाऊ, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 5 अर्जुनी से भोजेश्वरी रवि साहू, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 7 तुमड़ीबोड़ से महेन्द्र वैष्णव, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 11 बम्हनी चारभाठा से ईंगलाबाई हरदेवराम कतलाम, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 12 गैंदाटोला से कौलेश्वर साहू एवं प्रकाश शर्मा ने नाम वापस लिया।
राजनांदगांव, 8 फरवरी। नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान के ठीक दो दिन पहले 9 फरवरी को नगर देवांगन समाज मां परमेश्वरी महोत्सव के बहाने शक्ति प्रदर्शन करने जा रहा है। इसमें शहर के सभी 51 वार्डों के स्वजातीय लोग जुटेंगे। समाज ने भाजपा व कांग्रेस दोनों दलों के प्रमुख नेताओं को आमंत्रित किया है। आयोजन गौरवपथ स्थित गोविंदराम निर्मलकर आडिटोरियम में होगा।
महोत्सव की शुरूआत मां परमेश्वरी की पूजा-अर्चना व आरती के साथ होगी। फिर विवाह योग्य युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन होगा। सुबह 10 बजे उदघाटन समारोह के मुख्य मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह व अध्यक्षता छत्तीसगढ़ देवांगन समाज के अध्यक्ष डॉ. ओमप्रकाश देवांगन करेंगे। अति विशिष्ट अतिथि सांसद संतोष पांडे व विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद मधुसूदन यादव, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता नीलू शर्मा, सुपेला भिलाई के भाजपा अध्यक्ष पुरूषोत्तम देवांगन, जिला भाजपा अध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत, नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु, समाजसेवी पवन डागा, पार्षद अरूण देवांगन मंचस्थ रहेंगे। दोपहर में प्रसादी भोजन की व्यवस्था रहेगी।
रिकार्डिंग डांस और कुर्सी दौड़ भी
आयोजन के दौरान दोपहर में बच्चों के लिए रिकार्डिंग डांस और महिलाओं के लिए कुर्सी दौड़ भी कराई जाएगी। साथ ही युवतियों व महिलाओं द्वारा रंगोली और चित्रकला प्रदर्शनी भी आयोजित है। गतिविधियों में सहभागिता के लिए पंजीयन की व्यवस्था बनाई गई है। रिकार्डिग डांस के प्रतिभागी को यूएसबी स्वयं लाने कहा गया है। परिचय सम्मेलन में भाग लेने वालों को स्थल पर तैयार वाला बायोडाटा देना होगा। रंगोली एवं चित्रकला के लिए उपलब्धता के अनुसार स्थल आबंटित की जाएगी।
नगर देवांगन समाज के अध्यक्ष दयावान देवांगन ने बताया कि शाम 5 बजे समापन समारोह होगा। इसके मुख्य अतिथि खनिज विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष गिरीश देवांगन व अध्यक्षता पूर्व महापौर हेमा सुरेश देशमुख करेंगी। विशिष्ट अतिथि खादी ग्राम उद्योग के पूर्व अध्यक्ष श्रीकिशन खंडेलवाल, पूर्व मंत्री धनेश पाटिला, युवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र मुदलियार, कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी निखिल द्विवेदी,उपस्थित रहेंगे।
समर्थन में वोट देने कर रहे अपील
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 8 फरवरी। नगर निगम राजनंादगांव के अंतर्गत वार्ड नं. 45 से भाजपा से अधिकृत प्रत्याशी डुरेन्द्र साहू चुनावी मैदान में डटे हुए हैं। श्री साहू अपने पक्ष में मतदान करने वार्ड के कौरिनभाठा, सृष्टि कालोनी व अन्य इलाकों में जनसंपर्क करते अपने पक्ष में मतदान करने आशीर्वाद मांग रहे हैं। भाजपा से पार्षद प्रत्याशी श्री साहू का धुंआधार जनसंपर्क जारी है। वे लगातार मतदाताओं से संपर्क कर आशीर्वाद मांग रहे हैं। श्री साहू वार्ड के मतदाताओं से अलग-अलग इलाकों में जनसंपर्क कर रहे हैं।
श्री साहू का वार्ड के कौरिनभाठा, सृष्टि कालोनी समेत अन्य इलाकों में पहुंचकर लोगों से डोर-टू-डोर समर्थन मांगने का क्रम जारी है। झंडा-बैनर, पाम्प्लेट के साथ उनके समर्थक भी घर-घर दस्तक देकर प्रचार-प्रसार करने जुटे हुए हैं।
राजनांदगांव, 8 फरवरी। शहर के कौरिनभाठा रोड के लक्ष्मीनगर में अज्ञात चोरों ने एक सूने मकान में धावा बोलते लगभग एक लाख रुपए के जेवरात और नगदी रकम को पार कर दिया। बसंतपुर पुलिस ने शिकायत के बाद मामले को जांच में लिया है।
बताया गया कि शिकायतकर्ता अपने पति से मिलने रायपुर गई थी। इस बीच उनके मकान में अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया।
मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थिया गिरिजा कलेन्द्र ने बसंतपुर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराते बताई कि उनका पति रायपुर में नौकरी करता है। उनका परिवार 4 फरवरी को पति से मिलने रायपुर गया था। इस बीच उनके लक्ष्मीनगर निवास में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। परिवार जब रायपुर से लौटा तो देखा कि मकान का ताला टूटा हुआ है और घर का सामान बिखरा पड़ा था। लॉकर में रखे 20 हजार रुपए नगद और करीब 75 हजार रुपए के जेवरात चोरी हो चुकी थी।
राजनांदगांव, 8 फरवरी। नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 अंतर्गत महापौर व अध्यक्ष एवं पार्षद पद के लिए निर्वाचन लडऩे वाले अभ्यर्थियों के लिए प्रचार-प्रसार की अंतिम तिथि 9 फरवरी को रात्रि 10 बजे तक रहेगी। निर्वाचन प्रचार-प्रसार के लिए रात्रि 10 बजे तक अभ्यर्थी माइक सिस्टम का उपयोग कर सकते हैं। रात्रि 12 बजे प्रचार-प्रसार बंद हो जाएगा। चुनाव प्रचार रात्रि 12 बजे तक ही किया जा सकता है। रात्रि 12 बजे के पश्चात कोई चुनाव प्रचार नहीं होगा। रात्रि 10 बजे के बाद ध्वनि विस्तारक यंत्रों की अनुमति नहीं होने के कारण रात्रि 10 से रात्रि 12 बजे बीच सामान्य चुनाव प्रचार किया जा सकेंगा। छत्तीसगढ़ स्थानीय प्राधिकारी (निर्वाचन अपराध) अधिनियम 1964 की धारा 3 के अनुसार कोई भी व्यक्ति किसी निर्वाचन क्षेत्र में उस दिनांक या उन दिनांकों को जिनको की उस निर्वाचन क्षेत्र में निर्वाचन के लिए मतदान किया जाना हो एक दिन पहले कोई सार्वजनिक सभा नहीं बुलाएगा, न करेंगा और न उसमें उपस्थित होगा। इस अनुबंध का उल्लंधन अधिनियम के अनुसार दंडनीय अपराध की श्रेणी में है। मतदान के ठीक एक दिन पहले सार्वजनिक तौर पर चुनाव प्रचार नहीं किया जा सकता है। इसके अंतर्गत सार्वजनिक सभाएं, जुलूस, नुक्कड़ सभाएं, लाऊडस्पीकर का उपयोग इत्यादि पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 8 फरवरी। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जिले में नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2024-25 के संचालन एवं प्रेक्षण कार्य हेतु नियुक्त प्रेक्षक आईएएस जयश्री जैन ने स्ट्रांग रूम, निर्वाचन प्रशिक्षण केन्द्र, रेंडमाईजेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने स्ट्रांग रूम के व्यवस्थाओं को देखा और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने म्युनिसिपल स्कूल में मतदान दलों को दिए जा रहे निर्वाचन प्रशिक्षण का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी मतदान अधिकारियों-कर्मचारियों को उत्साहपूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने कहा।
प्रशिक्षण में सभी पहलुओं को बारिकी से समझने कहा। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर खेमलाल वर्मा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी हितेश्वरी बाघे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 8 फरवरी। मोहला-मानपुर-अं. चौकी कलेक्टर तुलिका प्रजापति गुरुवार को मानपुर विकासखंड के भ्रमण पर रही। उन्होंने यहां चल रहे विभिन्न गतिविधियों का निरीक्षण सह अवलोकन किया। कलेक्टर ने भ्रमण के दौरान ग्राम हथरा में नवीन आंगनबाड़ी केंद्र भवन निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने निर्माण कार्य को तय समय-सीमा में पूर्ण गुणवत्ता के साथ निर्माण करने निर्देशित की। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र के दीवारों में आकर्षण पेंटिंग होनी चाहिए। कलेक्टर ने ग्राम ईरागांव में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचकर यहां केंद्र के बच्चों से सौजन्य भेंट की। कलेक्टर ने केंद्र के बच्चों की स्वास्थ्य, शिक्षण और पोषण स्तर की जानकारी ली।
कलेक्टर ने खडग़ांव में बन रहे तहसील कार्यालय निर्माण कार्य एवं ईरागांव में नवीन हायर सेकंडरी विद्यालय निर्माण कार्य की गुणवत्ता के स्तर का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने नवीन तहसील कार्यालय निर्माण कार्य में गति लाने और बारिश के पूर्व कार्यालय संचालन करने के निर्देश दी। उन्होंने कहा कि नवीन तहसील कार्यालय भवन में सभी आवश्यकता को ध्यान में रखकर निर्माण कार्य करें। तहसील कार्यालय भवन में अधिकारी कार्यालय, कर्मचारियों की बैठक कक्ष, आगंतुकों के लिए बैठक कक्ष, मीटिंग हॉल, रिकॉर्ड रूम, शौचालय सहित सभी आवश्यक कक्षों का निर्माण में गति लाने निर्देशित की। उन्होंने ईरागांव में बन रहे नवीन हायर सेकंडरी विद्यालय निर्माण कार्य को नवीन शिक्षा सत्र के पूर्व निर्माण कार्य पूर्ण कर लेने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि विद्यालय की सभी कक्षों में आवश्यक संसाधन अनिवार्य रूप से व्यवस्थित होनी चाहिए।
विद्यालय के चारों ओर बाउंड्रीवॉल करने और खेल मैदान को समतलीकरण करने के लिए निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर प्रजापति ने ग्राम हथरा में किसानों के द्वारा किए जा रहे मधुमक्खी पालन कार्य का मुआयना की। कलेक्टर ने भ्रमण के दौरान ग्राम दोरबा में शासकीय उद्यान रोपणी का अवलोकन सह निरीक्षण किया। कलेक्टर ने उद्यान प्रभारी से चर्चा करते क्षेत्र में उद्यानिकी फसलों की ओर किसानों को आकर्षित करने व बढ़ावा देने वृहद पैमाने पर कार्य योजना बनाने की बात कही। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अमित नाथ योगी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी हनीश, ग्रामीण उद्यान अधिकारी विकास कुजूर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
कई वार्डों में निर्दलियों की दमदार मौजूदगी से बिगड़ा समीकरण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 8 फरवरी। नगरीय निकाय चुनाव में वार्डों में पार्षद पद के लिए निर्दलीय चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों ने कांग्रेस-भाजपा की रणनीति को धराशाही कर दिया है। कई ऐसे वार्ड हैं, जहां निर्दलीय अपने व्यक्तिगत व्यवहार और बेहतर सपंर्क से दमदारी के साथ मुख्य राजनीतिक पार्टियों को कड़ी टक्कर दे रहे हैं।
ऐसे कई वार्डों में निर्दलियों के धमक से राजनीतिक पार्टियों के उम्मीदवार फंस गए हैं। वार्ड नं. 27 से निर्दलीय उम्मीदवार जितेन्द्र सिमनकर से कांग्रेस प्रत्याशी प्रज्ञा गुप्ता और भाजपा के मौजूदा पार्षद राजेश जैन को कड़ी टक्कर मिल रही है। जितेन्द्र बौद्ध समाज से ताल्लुक रखते हैं। इस वार्ड में उनके समाज की खासी बाहुल्यता है। ऐसे में समाज के एकजुट होने से उन्हें फायदा मिल सकता है।
इसी तरह वार्ड नं. 4 से पूर्व पार्षद सुनील रामटेके कांग्रेस से और भाजपा से श्यामा सुखदेवे को निर्दलीय प्रत्याशी राजू टंडन से चुनौती मिल रही है। इस वार्ड से निवर्तमान पार्षद बैनाबाई टुरहाटे निर्दलीय चुनाव मैदान में है। पार्षद पद के लिए आपस में भिड़ रहे सभी प्रत्याशी पूर्व पार्षद हैं। राजू टंडन से भाजपा-कांग्रेस को नुकसान होने का अंदेशा है।
वार्ड नं. 11 से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे राजेन्द्र सोनी बबलू ने भाजपा-कांग्रेस प्रत्याशी की समीकरण को बिगाडक़र रख दिया है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस के छोटेलाल रामटेके और भाजपा के अनिल गजभिये को टिकट दिए जाने से वार्ड में कई लोग नाखुश हैं। ऐसे में बबलू को फायदा मिल सकता है।
वार्ड नं. 17 से चुनाव लड़ रहे शमसुल आलम भी कांग्रेस और भाजपा के लिए परेशानी खड़ी कर रहे हैं। शमशुल बसपा से उम्मीदवार हैं।
इसी वार्ड से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे संजय मोरे ने भी कांग्रेस के संतोष पिल्ले और भाजपा के किशुन यदु की उलझनें बढ़ा दी है।
वार्ड नं. 46 से निर्दलीय प्रत्याशी अरूण मानिकपुरी ने भी अपना दमखम दिखाया है। अपने व्यक्तिगत संबंधों के आधार पर कांग्रेस के निवर्तमान पार्षद हरिनारायण धकेता और भाजपा प्रत्याशी पूर्व पार्षद शेखर यादव के लिए भी अड़चने खड़ी कर दी है।
कुल मिलाकर शहर में कई ऐसे वार्ड हैं, जहां निर्दलियों ने अपनी जीत की संभावना को बल दिया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 फरवरी। जिला पंचायत मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी के अंतर्गत गुरुवार को नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए 7 अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन वापस लिया गया है। इनमें क्षेत्र क्रमांक 1 चिल्हाटी से अंजिता नारद टेंभुकर ने नामांकन वापस ली है। क्षेत्र क्रमांक 3 बांधाबाजार से 4 अभ्यर्थियों ने नामांकन वापस लिया है। इनमें अरुण कुमार यादव, कुम्भलाल साहू, रामाधार हीरवानी एवं मोहम्मद सलीम मेमन ने नामांकन वापस लिया है। इसी प्रकार क्षेत्र क्रमांक 5 वासड़ी सें डोमीन भुआर्य ने नामांकन वापस लिया है। इसी प्रकार क्षेत्र क्रमांक 8 औंधी से भुनेश्वर ने नामांकन वापस लिया है। नामांकन वापसी के उपरांत 10 निर्वाचन क्षेत्र के लिए 53 अभ्यर्थियों के लिए मतदान किया जाएगा।
नामांकन वापसी उपरांत क्षेत्र क्रमांक 01 चिल्हाटी अनुसूचित जाति महिला के लिए 5 अभ्यर्थियों के लिए मतदान होगा। इनमें गायत्री लाडेश्वर, कुमारी संघमित्रा धारगावे, संतोषी विकास लाऊत्रे, शांतिबाई त्रिपुरे एवं श्वेता उमरे के लिए मतदान किया जाएगा। क्षेत्र क्र. 02 आमाटोला अनारक्षित महिला से 6 अभ्यर्थियों के लिए मतदान होगा। इनमें अनिला लाडेश्वर, कोमिन हुमन नागेश्वर, लक्ष्मी दिनेश नेताम, ममता बेनी प्रसाद साहू, शेशवरी धुर्वे, तीजनबाई मानिकपुरी के लिए मतदान किया जाएगा। क्षेत्र क्र. 03 बांधाबाजार से 11 अभ्यर्थियों के लिए मतदान किया जाएगा। इनमें चैतराम सिन्हा, चंद्रेश राय, धरमपाल सुखदेवे, डॉ. होरीलाल यादव, किशोर कुमार जुरेशिया, मुस्ताक अतीक, नेहरू राम रजक, पन्नालाल मेश्राम, रमेश खंडेलवाल, मोहम्मद शफी मेमन एवं सतीश चंदेले के लिए मतदान किया जाएगा। क्षेत्र क्र. 04 कौड़ीकसा अनारक्षित महिला हेतु 05 अभ्यर्थियों के लिए मतदान किया जाएगा। इनमें अरुण गोआर्य, कुंजाम सुधा शाह, रोशनी विमल साहू, सविता तिलक सोरी एवं सुनीता पांडेय के लिए मतदान किया जाएगा।
क्षेत्र क्र. 05 वासड़ी अनुसूचित जनजाति मुक्त के लिए 07 अभ्यर्थियों के लिए मतदान किया जाएगा। इनमें वीरेंद्र कुमार मसीया, डुमेश्वर प्रसाद तराम, खोरबाहर राम कोरेटी, नरसिंह भंडारी, नोहरूराम कुमेटी, रूपसिंह धुर्वे एवं साधुराम नेताम के लिए मतदान किया जाएगा। क्षेत्र क्र. 06 मोहला अनुसूचित जनजाति महिला से 04 अभ्यर्थियों के लिए मतदान किया जाएगा। इनमें नम्रता सिंह, शकुंतला, शकुन्तला नेताम एवं शकुंतला नेताम के लिए नामांकन मतदान किया जाएगा। क्षेत्र क्रमांक 07 गोटाटोला अनुसूचित जनजाति मुक्त के लिए 04 अभ्यर्थियों के लिए मतदान किया जाएगा। इनमें हिंसाराम सहारे, इंद्रासन पिस्दा, लखन लाल कलामे एवं बीएस पाटिल के लिए मतदान किया जाएगा। क्षेत्र क्रमांक 08 औंधी अनुसूचित जनजाति मुक्त के लिए 03 अभ्यर्थियों के लिए मतदान किया जाएगा। इनमें भोजेश शाह मंडावी, दिनेश शाह मंडावी एवं गोविन्द शाह वालको के लिए मतदान किया जाएगा। क्षेत्र क्र. 09 मानपुर अनुसूचित जनजाति महिला के लिए तीन अभ्यर्थियों के लिए मतदान किया जाएगा। इनमें राधिका अंधेरे, सुशीला भंडारी एवं उत्तराबाई दर्रो के लिए मतदान किया जाएगा। क्षेत्र क्र. 10 खडगांव अनुसूचित जनजाति महिला के लिए 05 अभ्यर्थियों के लिए मतदान किया जाएगा। इनमें अनीता कोर्राम, कथादेवी मोहन नेताम, कविता राणा, महावती कोमरे एवं रेखाबाई कोठारी के लिए मतदान किया जाएगा।
आर्म रेसलिंग चैम्पियनशिप में लिया हिस्सा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 8 फरवरी। छत्तीसगढ़ के श्रीमंत झा ने उज्बेकिस्तान में 1 से 3 फरवरी तक आयोजित वल्र्ड पैरा आर्म रेसलिंग चैम्पियनशिप में सिल्वर मेडल जीतकर भारत, छत्तीसगढ़ और आईबी ग्रुप का नाम रोशन किया है। दुनिया के शीर्ष पैरा एथलीट्स के साथ प्रतिस्पर्धा करते श्रीमंत की यह शानदार उपलब्धि उनके आत्मविश्वास और दृढ़ इच्छाशक्ति का प्रमाण है। यह जीत न केवल श्रीमंत के लिए एक व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि भारत में पैरा खेलों के लिए भी एक ऐतिहासिक क्षण है।
आईबी ग्रुप की प्रोटीन फॉर ऑल पहल ने ऐसे एथलीटों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने और उनके सपनों को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। श्रीमंत की यात्रा इस बात को दर्शाती है कि जब पैरा एथलीट्स को सही संसाधन और प्रोत्साहन मिलता है, तो वे अपार सफलता हासिल कर सकते हैं।
श्रीमंत की इस उपलब्धि पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने ट्विटर के माध्यम से उनके समर्पण और प्रतिभा की सराहना करते उन्हें बधाई दी। अपनी जीत पर श्रीमंत ने सभी का आभार व्यक्त करते कहा कि यह सिल्वर मेडल मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा है और यह आईबी ग्रुप के साथ के बिना संभव नहीं हो पाता। उन्होंने मुझ पर और मेरे जैसे पैरा एथलीट्स पर जो भरोसा दिखाया है, उसने हमें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने का हौसला दिया है।
इस उपलब्धि पर आईबी ग्रुप के एमडी बहादुर अली ने कहा कि यह जीत इस बात का उदाहरण है कि मेहनत और दृढ़ संकल्प से हम क्या हासिल कर सकते हैं। आईबी ग्रुप में हम एथलीटों का समर्थन करने और उन्हें आगे बढ़ाने प्रतिबद्ध हैं। श्रीमंत की यह उपलब्धि सभी के लिए प्रेरणा है और हमें गर्व है कि हम इस सफलता का हिस्सा बन सके। श्रीमंत झा की यह जीत उन सभी एथलीटों के लिए उम्मीद की किरण है, जो बताती है कि सच्ची ताकत सिर्फ शारीरिक क्षमता से नहीं आती, बल्कि परस्पर सहयोग और दृढ़ संकल्प से आती है, जो ऐसे समाज का निर्माण कर सकती है, जहां हर किसी को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर मिले।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 8 फरवरी। नाबालिग लडक़ी को भगाने में सहयोग एवं आरोपी को आश्रय देने वाली आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपियों को पुलिस ने सलाखों के पीछे भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार छुईखदान थाना प्रभारी निरीक्षक शिवशंकर गेंदले के नेतृत्व में थाना छुईखदान के अपराध क्रमांक 321/2020 धारा 363 भादवि के प्रकरण में विवेचना के दौरान सायबर सेल केसीजी से प्राप्त मोबाईल टॉवर लोकेशन के आधार पर अपहृता को भिलाई से बरामद कर एक फरवरी 2025 को परिजनों को सुपुर्द किया गया एवं आरोपी घासी चंदेल निवासी केकराजबोड खैरागढ़ घटना के बाद से फरार है तथा मुख्य आरोपी के परिजन मां तीजनबाई चंदेल केकराजबोड द्वारा नाबालिग लडक़ी को भगाने में सहयोग करने एवं आरोपी को फरार कराने में सहयोग करने से मुख्य आरोपी घासी चंदेल की मां आरोपिया तीजनबाई चंदेल को 6 फरवरी को अपराध सदर की धारा 363, 366, 376, 376(2), (ढ), 109, 176, 212 भादवि, 4, 6, 17 पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई कर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आदेशानुसार जेल दाखिल किया गया।
आरोपी प्रयागराज मेला घूमने और नागपुर में शराबखोरी के बाद पकड़ाए
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 8 फरवरी। डोंगरगढ़ के एक शो-रूम में काम करने वाला युवक अपने साथियों के साथ लाखों रुपए की चोरी की। आरोपियों को पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी गए राशि में कुछ राशि को बरामद कर लिया, वहीं चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी चोरी की रकम को आपस में बांटकर प्रयागराज गए और नागपुर में शराबखोरी व खाने-पीने व अय्यासी में खर्च कर दिए।
पुलिस ने चोरी की घटना में 2 नाबालिग समेत 5 आरोपियों को पकडक़र कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपियों से घटना में प्रयुक्त मोपेड, एक लोहे का राड व 5 मोबाइल को जब्त किया। मिली जानकारी के अनुसार डोंगरगढ़ के खंडुपारा निवासी गुलजीत सिंह छाबड़ा ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 25 जनवरी की रात्रि खंडुपारा डोंगरगढ़ रोड स्थित गगन मोटर्स शो-रूम के पीछे दरवाजा के पास दीवार को खोदकर दरवाजे की सिटकनी खोलकर कोई अज्ञात चोर शो-रूम में रखे नगदी रकम लगभग 7 लाख रुपए को चोरी कर लिया। पुलिस ने अपराध क्रमांक 42/2025 धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस दर्ज कर विवेचना में लिया था। डोंगरगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र वर्मा एवं सायबर सेल प्रभारी विनय पम्मार ने विशेष टीम गठित कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू की। घटनास्थल के आसपास एवं शहर में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। टीम द्वारा लगातार 11 दिन तक लगभग 300 से अधिक सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। इस पर इंदिरा नगर डोंगरगढ़ निवासी आकाश लाउत्रे, शाहिद, रितेश एवं दो विधि से संघर्षरत बालक की हरकत घटना की रात्रि संदिग्ध लगने पर हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। पता चला कि गगन मोटर्स शो-रूम में काम करने वाला आरोपी रितेश उके को 25 जनवरी को शो-रूम के ड्रॉज में बड़ा रकम होने का अंदेशा था, तब रितेश अपने दोस्त शाहिद एवं आकाश लाउत्रे को शो-रूम में पैसा रखे होने के संबंध में बताया और तीनों चोरी करने का प्लान बनाए। उसके बाद यह बात दो विधि से संघर्षरत बालक को भी बताए। दोनों विधि से संघर्षरत बालक भी चोरी करने तैयार हो गए। सभी अपनी योजना मुताबिक गगन मोटर्स शो-रूम के पीछे दरवाजा के पास दीवार कांक्रीट को खोदकर सिटकनी को निकालकर शो-रूम में रखे पैसा को चोरी किए। चोरी के बाद पैसा को आपस में बांटकर कुंभ मेला प्रयागराज गए। नागपुर में आकर चोरी के पैसा से शराब नशाखोरी, खाने-पीने एवं अय्याशी में खर्च करना बताए।
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी आकाश लाउत्रे, शाहिद व रितेश उके सभी डोंगरगढ़ के इंदिरा नगर निवासी हैं तथा दो विधि से संघर्षरत बालक से चोरी के शेष रकम कुल 4 लाख 73 हजार रुपए को बरामद किया गया।
आरोपियों से घटना में प्रयुक्त दोपहिया वाहन, एक नग लोहे का राड व 5 नग मोबाइल को जब्त किया गया। आरोपियों को गिरफ्तार एवं विधि से संघर्षरत बालक के विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई किया गया, जिसे माननीय न्यायालय में पेश कर आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा एवं विधि से संघर्षरत बालक को संरक्षणात्मक अभिरक्षा में भेजा जाता है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 8 फरवरी। नगरीय निकाय एवं त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के बीच खैरागढ़ पुलिस ने मुतेड़ा नवागांव के पास वाहन चेकिंग के दौरान कार से लगभग 35 किलो कीमती 33 लाख रुपए की चांदी के जेवरात को जब्त किया है। कार की डिक्की में 8 प्लास्टिक की पन्नी में 177 जोड़ी चांदी की पायल रखी थी, जिसे पुलिस ने जब्त किया। वहीं कार में मौजूद व्यक्ति से दस्तावेज की मांग की गई, जो दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया। पुलिस ने जब्त चांदी की पायल को थाना लाकर आगे की कार्रवाई की। खैरागढ़ एसपी त्रिलोक बंसल ने ‘छत्तीसगढ़’ से कहा कि जेवरात को लेकर वैध दस्तावेज पेश नहीं किया गया है। इसके बाद कार्रवाई की गई है। एसपी ने कहा कि आयकर विभाग को इस संबंध में जानकारी दे दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार खैरागढ़ थाना व सायबर सेल प्रभारी अनिल शर्मा द्वारा खैरागढ़ क्षेत्रांतर्गत लगातार शहरों से गुजरने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही है। इसी कड़ी में 7 फरवरी को त्रि-स्तरीय चुनाव के मद्देनजर चेकिंग पर चंडी मंदिर मुतेड़ा नवागांव रवाना हुआ था कि वाहन चेकिंग के दौरान वाहन महेन्द्रा की डिक्की को चेक करने पर कपड़े के कमांडो बैग में रखा हुआ था। अलग-अलग 8 नग नीले रंग के प्लास्टिक पन्नी में कुल 177 जोड़ा चांदी जैसा पायल रखा हुआ मिला। जिसकी कीमत लगभग 33 लाख 15 हजार 500 रुपए आंकी गई है। वाहन में उपस्थित एक व्यक्ति जिन्होंने अपना नाम अंशुल तिवारी मध्यप्रदेश को मौके पर धारा 94 बीएनएसएस नोटिस दिया, जो अपने कब्जे में रखे 177 जोड़ा चांदी जैसे पायल का कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया। मौके पर गवाहों के समक्ष उक्त चांदी जैसा 177 जोड़ा पायल को जब्ती कर खैरागढ़ थाना लाया गया। जब्त की गई चांदी जैसे 177 जोड़ा पायल को चांदी का होना एवं कुल वजन 34 किलो 943 ग्राम होना बताकर रसीद दिया गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 फरवरी। अग्रहरि समाज के अध्यक्ष एवं पूर्व एल्डरमैन प्रभात गुप्ता राजा ने बुधवार को भाजपा की नीतियों से प्रभावित होकर अपने 35 साथियों के साथ पूर्व सांसद अभिषेक सिंह के समक्ष एवं भाजपा जिलाध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत, महामंत्री सौरभ कोठारी एवं दक्षिण मंडल अध्यक्ष प्रशांत गुप्ता गोलू, सुमित भाटिया, महेश सोनी, आकाश चोपड़ा, प्रियंक सोनी एवं अन्य की उपस्थिति में भाजपा में प्रवेश किया। अभिषेक सिंह ने प्रभात गुप्ता एवं अन्य को पार्टी का दुपट्टा पहना कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई। सदस्यता लेने वालों में रामकिशोर गुप्ता, मुकेश देवांगन, धनराज बंजारे, संतोष जैन, चिन्मय अग्रहरि, तन्मय पटेल, रजत अग्रहरि, दीपक पांडे, उमेश भारती, विनोद टंडन, ताम्रध्वज चंद्राकर, सिद्धार्थ वैष्णव, मिथिलेश श्रीवास, अनुज गुप्ता, संतोष वर्मा, ढलेश्वर साहू, तुषार छाजेड़, राजेंद्र मारकंडे, अवन भारती, गणेश शर्मा, राहुल सिन्हा, राकेश मराठा, मोहनी रानी, भावना वर्मा, हितेश कुमार, प्रशांत पटेल, डोमार वर्मा शामिल है
दो आरोपी गिरफ्तार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 फरवरी। मोहारा बायपास स्थित शराब दुकान में शराब खरीदने लाइन में लगे युवक का मोबाइल पार करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी गए मोबाइल को जब्त कर लिया। आरोपियों को पुलिस ने न्यायालय में पेश कर जिला जेल भेजने की कार्रवाई की।
मिली जानकारी के अनुसार बालोद जिले के ग्राम बोडऩा निवासी लुकेश्वर साहू ने बसंतपुर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 3 फरवरी को दोपहर 12.30 बजे मोहारा बायपास राजनंादगांव स्थित शासकीय मदिरा दुकान में शराब खरीदने के लिए लाइन में लगा हुआ था कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसकी जेब से मोबाइल कीमती 17 हजार 500 रुपए को चोरी कर ले गया। रिपोर्ट पर बसंतपुर थाना में अपराध क्रमांक 58/25 धारा 303(1) भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
बसंतपुर थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में अज्ञात आरोपी की पतासाजी की रही थी तथा शराब भट्टी के आसपास के क्षेत्रों मे ं लगे सीसीटीवी कैमरा के अवलोकन पर नवीन गोयल और शेख मकसूद को संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ की। दोनों ने जुर्म करना स्वीकार किया। आरोपियों के कब्जे से चोरी गए मोबाइल बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
आरोपियों का जेल वारंट प्राप्त होने पर जिला जेल राजनंादगांव में दाखिल किया गया।
राजनांदगांव, 7 फरवरी। भाजपा जिलाध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत ने नगरीय निकाय चुनाव एवं जनपद, जिला पंचायत चुनाव की दृष्टि से कार्यकर्ताओं से आह्वान करते कहा है कि विश्व की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा का संगठन कैडर आधारित रहा है। जिसके कारण आज देश के अधिकांश राज्यों में भाजपा की सरकार बनी है। भाजपा संगठन के उत्कृष्ट प्रदर्शन के कारण ही पार्टी आज इस मुकाम पर पहुंची है और इसके पीछे मुख्य वजह पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ता हैं। वर्तमान नगर निगम एवं जिला पंचायत चुनाव में कार्यकर्ताओं के आपसी प्रतिस्पर्धा के कारण पार्टी से बगावत कर जो लोग अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं या उन्हें मदद कर रहे हैं, ऐसे लोगों के खिलाफ पार्टी ठोस कार्रवाई करेगी। श्री राजपूत ने कहा कि भाजपा अनुशासनहीनता को कतई बर्दाश्त नहीं करती, इसलिए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण सिंह देव ने वर्तमान परिदृश्य में 350 से अधिक कार्यकर्ताओं को कारण बताओं नोटिस जारी किया है और सैकड़ों कार्यकर्ताओं को अनुशासनहीनता के कारण पार्टी से निष्कासित किया है।
भाजपा मीडिया सेल के अनुसार कोमल सिंह राजपूत ने कहा कि वर्तमान चुनाव में जिस वार्ड या जिला पंचायत से पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के पक्ष में पार्टी के प्रति समर्पण एवं निष्ठा का उदाहरण देने वाले कार्यकर्ताओं का भी आने वाले समय में उचित सम्मान किया जाएगा और पार्टी के खिलाफ काम करने वाले कार्यकर्ताओं के खिलाफ पार्टी से निष्कासन की ठोस कार्रवाई की जाएगी, इसलिए श्री राजपूत ने सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि संगठन के खिलाफ ऐसा कोई कार्य न करें। जिससे पार्टी के प्रत्याशी पर विपरीत प्रभाव पड़े।
केंद्रीय मंत्री शाह और मुख्यमंत्री साय डोंगरगढ़ में विनयांजलि कार्यक्रम में हुए शामिल
आचार्य विद्यासागर की स्मृति में सिक्का और डॉक लिफाफा का किया विमोचन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 फरवरी। केन्द्रीय गृह और सहकारिता मंत्री भारत सरकार अमित शाह एवं मुख्यमंत्री विष्णु देव साय गुरुवार को डोंगरगढ़ स्थित चंद्रगिरि तीर्थ में विनयांजलि समारोह में शामिल हुए। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, वित्त मंत्री ओपी चौधरी, राज्यसभा सांसद नवीन जैन, सांसद संतोष पाण्डेय, जैन समाज के संत समतासागर महराज, जनप्रतिनिधि एवं जैन समाज के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
केन्द्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा कि दिगम्बर जैन आचार्य विद्यासागर महाराज ईश्वरतुल्य व्यक्तित्व हैं। आज इस पवित्र भूमि पर उन्हें काव्यांजलि देने का अवसर मिला है। आचार्य विद्यासागर ने यहां अंतिम साधना कर इस स्थान को समाधि के लिए पसंद किया। एक वर्ष बाद यहां काव्यांजलि देने आने का अवसर मिला है। दिगम्बर जैन आचार्य विद्यासागर महाराज केवल एक संत नहीं, जैनाचार्य नहीं, युग पुरूष थे। उन्होंने नए विचार एवं युग का प्रर्वतन किया। उनकी तप साधना की तथा भारतीय संस्कृति, कर्मों के ज्योर्तिपुंज बने तथा देश की पहचान को विश्व में व्याख्यायित किया। उनके साथ बिताए यादों का स्मरण करते उन्होंने कहा कि दिगम्बर जैन आचार्य विद्यासागर महाराज का आग्रह हमारे देश की भाषाओं का संरक्षण संवर्धन तथा संस्कृति को समृद्ध बनाने का था। उन्होंने कहा कि जी-20 सम्मेलन की मेजबानी के दौरान प्रधानमंत्री के आमंत्रण में पीएम ऑफ भारत लिखा गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उनके संदेशों का अनुकरण किया। जिससे विश्व अचंभित हो गया। भारतीयता के भक्त इससे आल्हादित एवं आनंदित थे। गृहमंत्री ने दिगम्बर जैन आचार्य विद्यासागर महाराज की स्मृति में 100 रूपए का सिक्का तथा उनके जीवन कंवल को वर्णित करने वाले स्पेशल कव्हर डॉक लिफाफा का विमोचन किया। 108 अष्टधातु से निर्मित आचार्य श्री विद्यासागर महाराज जी के चरण चिन्ह का लोकार्पण किया।
केन्द्रीय मंत्री शाह ने कहा कि दिगम्बर जैन आचार्य विद्यासागर महाराज ने तपस्या का मार्ग अपनाया और अंतिम समय में उन्होंने पंचतत्व को आत्मसात किया। उनका शरीर कृशकाय होता गया। उनके जीवन से जैन समाज को आध्यात्मिक ऊर्जा मिलती है। उन्होंने अपना जीवन राष्ट्र के लिए समर्पित कर दिया। ऐसे लोग विरले होते है। उन्होंने कहा कि दिगम्बर जैन आचार्य विद्यासागर महाराज की स्मृति में भारत में 100 रूपए का सिक्का तथा उनके जीवन कंवल को वर्णित करने वाले 5 रूपए का लिाफाफा का लोकार्पण किया। जिसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आभार व्यक्त किया कि दिगम्बर जैन आचार्य विद्यासागर महाराज का अधिकांश जीवन डोंगरगढ़ चंद्रगिरि तीर्थ में बीता और संलेखना के माध्यम से उन्होंने देह त्यागे। छत्तीसगढ़ की जनता एवं जैन समाज की ओर से उन्होंने गृहमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने आचार्य समता सागर महाराज तथा जैन मुनियों को धन्यवाद दिया। छत्तीसगढ़ की धरती में कदम रखने वाले सभी साधु संतों का आशीर्वाद प्रदेश को मिला है। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद नवीन जैन ने भी अपना उद्बोधन दिया। इस अवसर पर मुनि श्री पवित्रसागर जी, मुनि श्री आगमसागर जी, मुनि श्री पुनीत सागर जी, वरिष्ठ आर्यिका गुरुमति माताजी, आर्यिकारत्न दृणमति माताजी, जैन समाज के अशोक पाटनी, महोत्सव के अध्यक्ष विनोद बडज़ात्या, श्रीकांत प्रभात जैन, विनोद जैन, मनीष जैन एवं जैन समाज के पदाधिकारी तथा बड़ी संख्या में जनसामान्य उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि एलक धैर्य सागर महाराज जी द्वारा रचित अंतर्यात्री महायात्रा नामक पुस्तक का विमोचन किया गया।
निर्यापक श्रमण श्री समतासागर महाराज द्वारा रचित समाधि संबोधन नामक पुस्तक का विमोचन किया गया। डिजिटल माध्यम से प्रतिभास्थली विद्योदय ज्ञानपीठ रोजगारोन्मुखी नि:शुल्क कन्या विद्यालय कारोपानी डिंडोरी मध्यप्रदेश का लोकार्पण किया, जहां छात्राओं को पढ़ाई के साथ-साथ रोजगार की शिक्षा नि:शुल्क प्रदान की जाएगी।
राजपरिवार के विक्रांत भी चुनाव मैदान में
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 फरवरी। खैरागढ़ के पूर्व विधायक दिवंगत देवव्रत सिंह की सुपुत्री शताक्षी सिंह जिला पंचायत सदस्य बनने चुनावी मैदान में है। वह क्षेत्र क्र. 9 से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर किस्मत आजमा रही है। शताक्षी ने कांग्रेस से टिकट की मांग की थी, लेकिन उनकी बजाय पार्टी ने पूर्व मंडी अध्यक्ष दशमत जंघेल को चुनाव मैदान में उतारा है। शताक्षी सिंह को चुनाव चिन्ह भी आबंटित कर दिया गया है।
वह छाता छाप चिन्ह लेकर प्रचार कर रही है। स्व. देवव्रत सिंह की सुपुत्री होने के नाते शताक्षी को जनसमर्थन मिलने की उम्मीद है। कांग्रेस से अधिकृत करने की मांग लेकर शताक्षी ने आवेदन दिया था, लेकिन अंदरूनी खींचतान के चलते उन्हें मौका नहीं मिला।
उधर खैरागढ़ राजपरिवार के एक और अनुभवी नेता विक्रांत सिंह भी जिला पंचायत सदस्य बनने के लिए फिर से चुनाव मैदान में है।
अविभाजित राजनांदगांव जिला पंचायत के वह निवर्तमान उपाध्यक्ष हैं। खैरागढ़ जिला के अस्तित्व में आने के बाद पंचायत चुनाव पृथक तौर पर किया जा रहा है। विक्रांत क्षेत्र क्र. 4 भुरभुसी से भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी हैं। यह संयोग है कि विक्रांत को भी छाता छाप चुनाव चिन्ह आबंटित किया गया है। विक्रांत को चुनाव मैदान में उतारने के लिए पार्टी नेतृत्व ने ही फैसला लिया। ऐसी चर्चा है कि विक्रांत सदस्य निर्वाचित होने के बाद जिला पंचायत उपाध्यक्ष के लिए दावा ठोक सकते हैं।
डोंगरगढ़ रेल्वे स्टेशन में जवान की सतर्कता से टला बड़ा हादसा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 फरवरी। डोंगरगढ़ रेल्वे स्टेशन में आरपीएफ के एक जवान की बहादुरी से एक बुजुर्ग व्यक्ति को नया जीवन मिला है। चलती ट्रेन में चढऩे के दौरान संतुलन खो बैठे एक यात्री को जवान ने तत्परतापूर्वक सम्हाला। जिससे उसकी जान बच गई। पूरी घटना स्टेशन में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। आरपीएफ जवान के हौसले और साहस की जमकर तारीफ हो रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह पूरी अहमदाबाद एक्सप्रेस डोंगरगढ़ रेल्वे स्टेशन में ठहरी, तभी 52 साल के एक यात्री ने परिवार को सामान्य कोच में बिठाने के बाद चलती ट्रेन में चढऩे की कोशिश की। इस दौरान उसका पैर फिसल गया और वह प्लेटफार्म पर घसीटने ही वाला था कि भयावह स्थिति को देखकर प्लेटफार्म में तैनात आरपीएफ के जवान प्रशांत दलाई ने पूरी ताकत के साथ उसे सुरक्षित खींच लिया। जिससे उसकी जान बच गई। जवान की सूझबूझ और फुर्ति ने बुजुर्ग को नया जीवन दिया। पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई, जिसे उच्चाधिकारियों को भेजा गया है। आरक्षक की बहादुरी की जमकर तारीफ हो रही है। रेल्वे प्रशासन ने एक बार फिर यात्रियों से सावधानीपूर्वक ट्रेन से चढऩे-उतरने की अपील की है। वहीं आरपीएफ की स्टेशन में सुरक्षा से लेकर अन्य सामुदायिक कार्यों में तत्परता साफ झलक रही है।
नांदगांव ननि समेत निकायों में चल रहा राजनीतिक द्वंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 फरवरी। शहरी सरकार की सत्ता हथियाने के लिए भाजपा-कांग्रेस समेत अन्य राजनीतिक दलों व निर्दलीय प्रत्याशियों ने ताकत झोंक दी है। प्रचार के लिए महज दो दिन का वक्त शेष रह गया है। ऐसे में राजनांदगांव नगर निगम से लेकर जिले के नगर पालिका डोंगरगढ़, नगर पंचायत छुरिया, एलबी नगर और डोंगरगांव में राजनीतिक जंग काफी तेज हो गई है। आरोप-प्रत्यारोप के जरिये प्रत्याशी अपने पक्ष में माहौल बनाने के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं। वार्डों में लगातार जनसंपर्क कर प्रत्याशी अपनी जीत की संभावना को मजबूती प्रदान कर रहे हैं।
राजनंादगांव नगर निगम के 51 वार्डों में बैनर-पोस्टर के जरिये द्वंद छिड़ा हुआ है। भाजपा-कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी मधुसूदन यादव और निखिल द्विवेदी के बीच ही मुख्य मुकाबला है। दोनों के बैनर-पोस्टर से शहर पटा हुआ है।
राजनीतिक रूप से यह लड़ाई काफी दिलचस्प हो चली है। भाजपा के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जहां सभाएं की है। वहीं कांग्रेस के पक्ष में पूर्व सीएम भूपेश बघेल का एक पहले चरण का दौरा पूरा हो गया है। पूर्व सीएम आज देर शाम को राजनांदगांव शहर में सभाएं करेंगे। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भाजपा के महापौर प्रत्याशी और वार्ड पार्षदों के लिए तीन बड़ी सभाएं की। मुख्यमंत्री के आने से सियासी लड़ाई दिलचस्प हो गई है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज भी सभाओं के जरिये प्रत्याशियों का समर्थन में उतर चुके हैं।
इसी तरह डोंगरगढ़ नगर पालिका की कुर्सी की लड़ाई में कांग्रेस प्रत्याशी नलिनी मेश्राम और भाजपा के रमन डोंगरे के बीच मुकाबला है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस स्थानीय गुटबाजी से जूझ रही है। जबकि भाजपा ने एकजुट होकर अपने पक्ष में माहौल बनाया है। डोंगरगांव नगर पंचायत में कांग्रेस की पुष्पदेवी यदु और भाजपा की अंजु त्रिपाठी के बीच सीधा मुकाबला है। बताया जा रहा है कि डोंगरगांव में जीत-हार किसी के भी पक्ष में हो, अध्यक्ष की कुर्सी पर महिला को ही नेतृत्व करने का मौका मिलेगा।
कांग्रेस यहां भी अंदरूनी खींचतान से जूझ रही है। भाजपा के दिग्गज नेताओं ने भी टिकट वितरण में मनमानी का आरोप लगाकर चुप्पी साध ली है। छुरिया नगर पंचायत के अध्यक्ष के उम्मीदवार कांग्रेस रितेश जैन भी लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं। पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने उनके पक्ष में सभाएं कर वार्डों में घूमकर जनसमर्थन मांगा है।
भाजपा के अजय पटेल भी स्थानीय नेताओं के माध्यम से लगातार प्रचार कर रहे हैं। एलबी नगर पंचायत में भाजपा के देवेन्द्र साहू और कांग्रेस के राजकुमार साहू के बीच मुकाबला है। जातिगत समीकरण के तहत दोनों पार्टी ने उम्मीदवार उतारे हैं।
नगर पंचायत के गठन के पश्चात एलबी नगर में निकाय चुनाव हो रहे हैं। यहां की लड़ाई भी दिलचस्प हो गई है। बहरहाल राजनांदगांव नगर निगम समेत जिले के निकायों में आपसी लड़ाई तेज हो रही है। सत्तारूढ़ भाजपा के लिए यह चुनाव प्रतिष्ठा का सवाल है। जबकि कांग्रेस के लिए स्थिति करो या मरो जैसी बन गई है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 फरवरी। भाजपा के महापौर उम्मीदवार मधुसूदन यादव का धुंआधार जनसंपर्क अनवरत चल रहा है। वे निगम क्षेत्र के लगभग 45 से अधिक वार्डों में घूम-घूमकर मतदाताओं से सीधे संपर्क कर कमल फूल खिलाने का आग्रह कर चुके हैं। इस दौरान उन्हें जनता का अथाह प्रेम व समर्थन मिल रहा है। श्री यादव सरदार वल्लभभाई पटेल वार्ड, कैलाश नगर वार्ड, विवेकानंद वार्ड, तिलक वार्ड, गंज लाईन भरकापारा, सुभाष वार्ड कामठी लाईन तथा रानी सूर्यमुखी वार्ड गुडाखू लाइन में घर-घर जाकर संपर्क किया।
भाजपा मीडिया सेल के अनुसार इस दौरान श्री यादव ने जनसमूह को संबोधित करते कहा कि देश व प्रदेश में कांग्रेस की हालात खस्ता है, देश की राजनीति में जहां कांग्रेस हाशिये पर आ गई है। वहीं प्रदेश में भीषण आंतरिक कलह से जूझ रही है। पार्टी के बड़े नेताओं ने हो रही सिर फुट्व्वल से जनता के सामने इनकी हो रही किरकिरी देखने काबिल है। परिणामस्वरूप जनता का विश्वास इन पर से उठ चुका है। लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद देश में जहां-जहां विधानसभाओं के चुनाव हो रहे है, वहां-वहां इनकी गत् देखने लायक है। हालिया दिल्ली में हो रहे विधानसभा चुनाव में भी मीडिया ने कांग्रेस को शून्य सीट देने की भविष्यवाणी की है। रही बात स्थानीय निकाय के चुनाव की तो पूरे प्रदेश सहित शहर में भी कांग्रेस के क्रियाकलापों से व्यथित आम लोगों का आक्रोश देखते ही बन रहा है। अब जनता का इन पर से पूरी तरह से भरोसा टूट चुका है, जिस तरह कांग्रेस ने पिछले पांच वर्षों में सत्ता में आने के बाद कुर्सी के मद में मदहोश होकर कार्य किया, उससे प्रदेशवासियों की आंखे फटी की फटी रह गई थी, जिधर देखो उधर घोटाले ही घोटाले उजागर हुए। इसके आबकारी मंत्री व तबके मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विश्वस्त अफसर महीनों से भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों में जेल में बंद है।
विकास के नाम पर इन लोगों ने आम लोगों को ठगा, कोई काम नहीं किया। स्थानीय निकायों की तो और बुरी गत है, बिजली, पानी, सडक़, सफाई जैसे बुनियादी समस्याओं के लिये भी न तो इनके पास कोई कार्ययोजना थी और न ही इन लोगों ने कुछ किया ही। फलस्वरूप लोगों ने इनकी मदहोश सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंका। अब समय स्थानीय निकाय के चुनावों का है, यहां भी इनका सुपड़ा साफ होना तय है। अत: मतदाता भाई-बहनों से आग्रह है कि कमल फूल छाप का बटन दबाएं।
इस दौरान वर्षा ठक्कर, चंद्रशेखर लश्करे, अरुण दामले, राजेश जैन रानू, झमित नादान सेन, वर्षा शरद सिन्हा, दिनेश गुप्ता, राधेश्याम गुप्ता, गिन्नी चावला, कमल राजपूत, वि_ल पटेल, अरविन्द बैद, अनिल ठक्कर, जिग्नेश ठक्कर, ललित सेजपाल, आशीष शुक्ला, त्रिगुण टॉक, प्रहलाद सिन्हा, आशीष जैन, ज्ञानेश गुप्ता सहित अन्य नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 फरवरी। यातायात नियमों के विरूद्ध वाहन चलाने वाले छोटी-बड़ी कुल 33 वाहनों पर खैरागढ़ पुलिस ने कार्रवाई की। पुलिस ने कार्रवाई अभियान में 25 हजार 700 रुपए अर्थदंड वसूली की कार्रवाई की।
मिली जानकारी के अनुसार सडक़ दुर्घटनाओं को रोकने सडक़ सुरक्षा माह 2025 समझाईश व जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया था। जागरूकता कार्यक्रम समापन के पश्चात जिला केसीजी में यातायात पुलिस एक्शन मोड़ में है। जिनके द्वारा यातायात नियमों के विरुद्ध वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर अंकुश लगाने सघन वाहन चेकिंग के दौरान छोटी-बड़ी वाहनों पर जबर्दस्त कार्रवाई देखने को मिली।
यातायात प्रभारी शक्ति सिंह एवं सउनि धनेश्वर साहू, सुरेश वर्मा, प्र.आर. आशुतोष, गन्नू लाल सहित यातायात अमला बुधवार को सडक़ों पर बड़ी कार्रवाई करते वाहनों के दस्तावजों की जांच करते नाबालिग वाहन चालान, बिना लाइसेंस, बिना बीमा सहित चालानी कार्रवाई कर अर्थदंडित कर कुल 33 वाहन चालकों पर कुल 25 हजार 700 रुपए की चालानी की गई। वाहन चालको के दस्तावेज पूर्ण करने, लाइसेंस, बीमा के साथ चलने एवं जान माल की होने वाली भयावह क्षति के संबंध मे समझाइस देकर नियम में चलने बताकर चलानी कार्रवाई किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 फरवरी। महामाया चौक के एटीएम में हजारों रुपए की धोखाधड़ी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के 4 आरोपियों को पुलिस ने बिलासपुर से गिरफ्तार कर कार्रवाई की। आरोपियों की पहचान सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से कर उसकी तलाश शुरू की गई। आरोपियों द्वारा दुर्ग के एक एटीएम में धोखाधड़ी की और रायपुर में घटना करने की फिराक में थे, लेकिन असफल रहे। मिली जानकारी के अनुसार सृष्टि कालोनी निवासी शिव दयाल रंघाटी ने बसंतपुर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 3 फरवरी को सुबह 9 बजे वह सृष्टि कालोनी स्थित एटीएम में पैसा निकालने गया था और एटीएम से पैसा निकालने के लिए दो बार प्रयास किया, किन्तु पैसा नहीं निकला। इसी दौरान इसके पीछे खड़ा अज्ञात व्यक्ति उसका एटीएम का पिन नंबर देख उसे सलाह देते कहा कि इस एटीएम में पैसा नहीं है, आगे के एटीएम से निकल जाएगा, तब प्रार्थी महामाया चौक स्थित एटीएम में पैसा निकलने गया तो उसके पहले वह अज्ञात व्यक्ति उस एटीएम में पहले पहुंच चुका था। प्रार्थी द्वारा पैसा आहरण के लिए अपना एटीएम कार्ड एटीएम में डाला तो उसका एटीएम कार्ड मशीन में फंस गया और अज्ञात व्यक्ति द्वारा प्रार्थी को एटीएम मैनेजमेंट का मोबाइल नंबर दिया। प्रार्थी द्वारा बात करने पर 11 बजे आने की सलाह दिए जाने पर वह चला गया। प्रार्थी जब बैंक पहुंचा तो प्रार्थी को पता चला कि उनके खाते का पैसा उस अज्ञात व्यक्ति द्वारा योजनबाद्ध तरीके से एटीएम के माध्यम से 39 हजार 500 रुपए की धोखाधड़ी कर लिया गया है। रिपोर्ट पर बसंतपुर थाना में अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया गया।
बसंतपुर थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम तैयार किया गया। प्रार्थी के बताए अनुसार घटनास्थल महामाया चौक एटीएम के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को चेक करने पर प्रार्थी के आगे-पीछे संदिग्ध स्थिति में चार व्यक्ति आते-जाते दिखाई दिए। घटनास्थल से प्राप्त सीसीटीवी फुटेज का लगातार मिलान, शहर में लगे कैमरो से करने पर पता चला कि आरोपीगण महाराष्ट्र नंबर की हुंडई कार में दुर्ग-रायपुर की ओर जाना पता चलने पर घटना के संबंध में दुर्ग- रायपुर एवं बिलासपुर की पुलिस से संपर्क कर घटना से संबंधित जानकारी से अवगत कराया गया। बसंतपुर पुलिस टीम आरोपियों का पीछा करते उन्हें बिलासपुर पुलिस की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपियों को हिरासत में लेकर राजनांदगांव लाया गया।
आरोपियों से पूछताछ पर मुख्य आरोपी शिवशंकर प्रसाद द्वारा प्रार्थी से अपने साथियों के साथ धोखाधड़ी कर घटना कारित करना स्वीकार किया तथा अपने कथन में बताया कि राजनांदगांव में घटना कारित करने के बाद रेल्वे स्टेशन दुर्ग से लगा एटीएम में भी इसी प्रकार की घटना को अंजाम दिए हैं। रायपुर में भी एटीएम के आसपास घटना कारित करने का प्रयास कर रहे थे, किन्तु सफल नहीं हो पाए। जिसके बाद बिलासपुर से होते हुए अपने गांव हजारीबाग झारखंड जा रहे थे, तभी पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़ लिया।
आरोपियों के विरूद्व थाना बसंतपुर राजनांदगांव में अपराध क्रमांक 57/25 धारा 318, 3(5) भारतीय न्याय संहिता दर्ज होने से चारो आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया था, जहां से जेल वारंट प्राप्त होने पर जिला जेल राजनांदगांव दाखिल किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 फरवरी। ऑनलाइन मोबाइल फोन के माध्यम से लाखों रुपए सायबर ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने इंदौर मप्र से गिरफ्तार किया। आरोपी अपने गिरोह के साथ इंदौर मप्र में अपने किराना दुकान में बैठकर सक्रिय होकर सायबर ठगी करता था। आरोपी द्वारा लोगों के मोबाइल में एक लिंक भेजा जाता था और मोबाइल धारकों द्वारा लिंक खोलने पर मोबाइल हैक कर लिया था। सभी ओटीपी अपने मोबाइल में फारवर्ड कर ठगी का अपराध किया जाता था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक नग मोबाइल एवं आईसीआईसी बैंक का क्रेडिट कार्ड जब्त किया। आरोपी के विरूद्ध पुलिस ने धारा 318(4) भारतीय न्याय संहिता के अंतर्गत कार्रवाई की।
मिली जानकारी के अनुसार बीते वर्ष 24 अगस्त 24 को अं. चौकी जिले के ग्राम वासड़ी निवासी चंद्रेश साहू ने पुलिस से अपने साथ हुए ऑनलाइन के माध्यम से आरोपी द्वारा विभिन्न मोबाइल नंबरों द्वारा 3 लाख 69 हजार 303 रुपए का ठगी होने की रिपोर्ट दर्ज कराया। पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया। आरोपी की पतातलाश के लिए इंदौर मप्र की ओर रवाना किया गया, जहां आरोपी मोबाइल धारक का पता तलाश कर इंदौर मप्र पुलिस के सहयोग से ग्राम 21 सुंदर वन वाटिका न्यु संत नगर के पास खंडवा नाका में रेड मारकर ऑनलाइन ठगी करने वाले नीरज महाडिक 35 वर्ष 21 सुन्दर वन वाटिका न्यु संत नगर के पास खंडवा नाका थाना भंवरकुंआ जिला इंदौर मप्र को पकड़ा गया। जिनसे पूछताछ करने पर बताया कि प्रार्थी के मोबाईल को हैक कर प्रार्थी के खाता से करीबन 3 लाख 69 हजार 303 रुपए का ऑनलाइन के माध्यम से ठगी किया गया है। आरोपी इंदौर में अपने किराना दुकान में बैठकर सक्रिय रहकर ऑनलाईन मोबाईल के माध्यम से ठगी के अपराधों को घटित किया जाता है। आरोपी द्वारा फर्जी तरीके से लिंक एप बनाकर लोगों के नंबरों पर भेजा जाता था और लिंक को खोलने पर लोगों के मोबाइल को हैक कर लोगों के मोबाईल में आने वाले बैंक से सबंधित ओटीपी को अपने मोबाइल में फारवर्ड कर साईबर के अपराध को घटित किया जाता था। आरोपी के कब्जे से साईबर के अपराध को घटित किए जाने में उपयोग किए जाने वाले 01 नग मोबाईल फोन एवं आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड को जब्त किया गया। आरोपी को गिरफतार न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।