राजनांदगांव

गुरूजनों व माता-पिता का लिया आशीर्वाद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 जुलाई। गुरूपूर्णिमा पर्व शहर सहित जिलेभर में गुरुवार को धूमधाम से मनाया गया। भक्तों में गुरू पूर्णिमा पर्व को लेकर उत्साह भी देखा गया। गुरूपूर्णिमा पर्व को लेकर मंदिरों व देवालयों को आकर्षक सजाया गया है। शहर के मंदिरों में धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
गुरू पूर्णिमा पर्व पर शहर के विभिन्न संस्थानों व मंदिरों तथा आश्रमों में गुरूओं, माता-पिता का पूजन कर सम्मान किया गया। गुरुवार सुबह से ही पाताल भैरवी मंदिर में मंदिर समिति द्वारा पूजा-अर्चना की जा रही है। मोती तालाब स्थित गणेश मंदिर और हमालपारा स्थित सांई मंदिर में भी मंदिर समिति और श्रद्धालुओं द्वारा पूजा-अर्चना का क्रम सुबह से जारी रहा। इसके अलावा स्कूलों व निजी संस्थानों में भी गुरू पूर्णिमा अवसर पर बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया गया। गुरूपूर्णिमा पर्व पर स्थानीय शीतला मंदिर में भी भक्तों ने सिडऱ्ी साईं बाबा की प्रतिमा की पूजा-अर्चना की गई।
पर्व के उपलक्ष्य में लोगों ने अपने गुरूओं का आशीर्वाद लेकर उपहार भी भेंट किए। गुरूपूर्णिमा पर्व पर शहर के विभिन्न मंदिरों सहित अन्य संस्थानों में पूजा-अर्चना का क्रम चलता रहा। बर्फानी सेवाश्रम समिति द्वारा बर्फानी धाम में श्रीश्री 1011 योगाधिराज ब्रम्हर्षि बर्फानी दादाजी के चरण पूजन व गुरुपूर्णिमा महोत्सव का आयोजन किया गया। गुरुवार 10 जुलाई को सुबह से श्री गुरुदेव की पालकी व शोभायात्रा आश्रम परिसर में भ्रमण करने के पश्चात श्री बर्फानी दादा का गुरु परिवार के सदस्यों व भक्तों द्वारा पंचामृत, गंगाजल, दुग्धाभिषेक व शुद्ध जल से अभिषेक कर श्रृंगार आदि कर पूजन व महाआरती उतारी गई। सुबह संगीतमय भजन व हनुमान चालीसा के पाठ के साथ ही गुरुमहिमा का गुणगान किया गया।