‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 फरवरी। भाजपा के वरिष्ठ नेता सुरेश डुलानी ने दिल्ली में भाजपा को मिली बड़ी जीत पर खुशी व्यक्त करते कहा कि लगातार तीन बार मुख्यमंत्री पद पर रहते केजरीवाल की व्यक्तिगत महत्वाकांक्षाए और अहंकार पर दिल्ली की जनता ने करारा वार किया है । केजरीवाल और सिसोदिया की निजी हार ने यह तय कर दिया कि देश विरोधी गतिविधियों एवं भ्रष्टाचार में लिप्त रहने वाली आप पार्टी के सितारे अब अस्त हो गए है ।
श्री डुलानी ने कहा कि आप पार्टी ने जेएनयू में लगाए गए देश विरोधी नारे का समर्थन कर अपनी देशविरोधी मानसिकता का परिचय दिया था। पंजाब में खालिस्तान समर्थकों के सहयोग से सरकार बनाई । भारत की सेना द्वारा पाकिस्तान पर की गई एयर स्ट्राइक के समय सेना से इसका सबूत आम आदमी के नेता ने पूछा था। ऐसी देश विरोधी पार्टी को दिल्ली की देवतुल्य जनता ने सबक सिखाया है । अहंकार की हार हुई और मोदी गारंटी की जीत हुई है। इसके लिए वे दिल्ली की जनता को साधुवाद देते हैं और दिल्ली की जनता ने भाजपा पर जो विश्वास जताया है, भारी समर्थन दिया है उसके लिए हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आने वाले समय में दिल्ली को देश की समृद्ध राजधानी के रूप में विकसित करेंगे और मोदी की गारंटी दिल्ली में लागू कर विकास का नया आयाम स्थापित करेंगे। अब दिल्ली को भाजपा केंद्र बिंदु बनाकर मॉडल राज्य बनाने में अपनी पूरी शक्ति लगाएगी। दिल्ली की इस जीत पर सुरेश डुलानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित सभी वरिष्ठ भाजपा नेताओं को इसका श्रेय देते उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की है।
भंसाली समेत 7 निलंबित
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 फरवरी। भाजपा जिलाध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत की अनुशंसा पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण सिंह देव ने नगर निगम चुनाव में अनुशासनहीनता के आरोप में पार्टी प्रत्याशी के विरूद्ध चुनाव लडऩे वाले कार्यकर्ताओं को 6 वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया है। जिले से 19 बागी नेता को भाजपा से निष्कासित और 7 को निलंबित किया गया है।
राजनांदगांव शहर से राजू टंडन, सरला मेश्राम, विनोद रजक, मोनिका रजक, प्रकाश साहू, जमुना साहू, डोमेश्वरी यादव, उषा द्विवेदी, विद्या उपाध्याय, अंजनी सिन्हा, चित्रा महिलांगे, रामूलाल सोनकर, लक्ष्मीनाथ सोनकर, पेशरुराम निषाद को 6 वर्ष के लिए निष्कासित किया गया है। इसी तरह से नगर पालिका डोंगरगढ़ से मुकेश रामटेके, राकेश वैष्णव, प्रीति चमन समुन्दे, अमित छाबड़ा, गगन लारोकर सभी को 6 वर्ष के लिए निष्कासित किया गया है।
नगर पंचायत डोंगरगांव में सिद्धीक बडग़ुजर, अक्षय जैन, राकेश देवांगन, विकास गुप्ता, जितेंद्र सोनकर को भी पार्टी अनुशासनहीनता के कारण 6 वर्ष के लिए निष्कासित किया गया है ।
इसी तरह से पार्टी के विरोध में अनर्गल बयानबाजी और पार्टी प्रत्याशी के विरोध में कार्य करने वाले नेता को पार्टी से निलंबित किया गया है । जिसमें से प्रमुख रूप से बालचंद भंसाली, शशि बघेल, संतोष मेश्राम, सुंदर भोला रजक, शैलेंद्र यादव, धीरज द्विवेदी, दीपक सिन्हा शामिल हैं।
भाजपा जिलाध्यक्ष राजपूत ने कहा कि पार्टी अनुशासन के मामले में जरा सी भी अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं करेगी। पार्टी के खिलाफ कार्य करने वाला व्यक्ति चाहे कितना बड़ा भी नेता हो, अगर पार्टी विरोध में कार्य करेगा तो उसे निलंबित किया जाएगा और पार्टी प्रत्याशी के विरोध में चुनाव लड़ रहे बागी प्रत्याशी को 6 वर्ष के लिए निष्कासित किया जाएगा।
एक दिन पहले भाजपा ने जुलूस के जरिये दिखाया दमखम
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 फरवरी। नगरीय निकाय चुनाव में प्रचार के आखिरी दिन रविवार को कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी निखिल द्विवेदी के पक्ष में निकली रैली से राजनीतिक माहौल गर्म हो गया। वहीं भाजपा ने भी शनिवार को अपने दिग्गज नेताओं के साथ जुलूस के जरिये दमखम दिखाया। आज देर रात 10 बजे प्रचार थम जाएगा। सोमवार को प्रत्याशी डोर-टू-डोर जनसंपर्क कर मतदान से एक दिन पहले अपने लिए वोट मांगेंगे। कांग्रेस ने रैली निकालकर लोगों से जनसमर्थन मांगा। गाजे-बाजे के साथ शहर के कामठी लाइन, गुडाखू लाइन से निकली रैली में कार्यकर्ता हाथ कांग्रेस का झंडा लिए नारे लगाकर लोगों से पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे थे। कांग्रेस प्रत्याशी निखिल द्विवेदी एक जीप में सवार होकर लोगों से आत्मीय रूप से समर्थन मांग रहे थे। रैली में गिरीश देवांगन विशेष रूप से उपस्थित थे। इसके अलावा युवा नेता नीरज कन्नौजे ने भी समर्थन मांगा। रैली में हेमा देशमुख, शाहिद भाई, झम्मन देवांगन, मेहुल मारू, अमित चंद्रवंशी जैसे अन्य कांग्रेसी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस को विजयी बनाने की हाथ जोडक़र अपील की। इस बीच शनिवार को भी भाजपा ने अपने पक्ष में माहौल बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी। व्यापक जनसंपर्क के बीच भाजपा के जुलूस में सांसद संतोष पांडे, पूर्व सांसद अभिषेक सिंह समेत अन्य नेता व कार्यकर्ताओं ने भाजपा के महापौर प्रत्याशी मधुसूदन यादव के पक्ष में जमकर प्रचार किया। आगामी 11 फरवरी को निर्धारित समय पर मतदान शुरू होगा। वहीं 15 फरवरी को नतीजे सामने आएंगे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 फरवरी। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता नीलू शर्मा लगातार निगम चुनाव अभियान के सघन जनसंपर्क में लगे हुए हैं। वे महापौर प्रत्याशी मधुसूदन यादव और भाजपा पार्षदों की विजय सुनिश्चित करने वार्डों का सघन दौरा कर रहे हैं और अपनी सभाओं में मोदी गारंटी पूरे होने के बाद अब अटल संकल्प पत्र को भाजपा पूरी तरह से धरातल में उतारेगी, इसका भरोसा लोगों को दे रहे हैं।
वार्ड क्रमांक 24, 26, 37, 38, 39 एवं 42 जनसंपर्क के दौरान उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते में नीलू शर्मा ने कहा कि हमने मोदी गारंटी के तहत किसानों का बकाया 2 साल का धान का बोनस दिया। साथ ही प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान 31 सौ रुपए प्रति क्विंटल के भाव से धान खरीदी हो रही है। विष्णुदेव सरकार ने कैबिनेट में निर्णय लिया था कि फरवरी के पहले पखवाड़े के भीतर सभी किसानों को उनकी उपज के भुगतान की अंतर राशि का एकमुश्त भुगतान किया जाएगा, जिस पर अमल करते विष्णुदेव साय सरकार ने 25.7 लाख किसानों के खाते में 52 हजार करोड़ रुपए अंतर की राशि के रूप में एकमुश्त ट्रांसफर किया है। शर्मा ने कहा कि विधानसभा चुनाव में मोदी गारंटी की सबसे बड़ी गारंटी को भाजपा ने पूरा किया है।
श्री शर्मा ने कहा कि मोदी गारंटी और सुशासन के कारण ही भाजपा पर जनता का विश्वास प्रगाढ़ है। भाजपा शासन लोगों के जीवन स्तर में सकारात्मक परिवर्तन के लिए कार्य करती है। हम महतारी वंदन योजना के तहत प्रतिमाह 1000 रुपए 70 लाख महिलाओं के खाते में सीधे जमा कर रहे हैं। रेडी टू इट योजना को कांग्रेस सरकार ने धोखे से महिला समूह से छीन लिया था। उस रेडी टू ईट योजना को वापस महिला स्व-सहायता समूहों को सौंपने का निर्णय भाजपा सरकार ने लिया व पांच जिलों में पायलट प्रोजेक्ट के तहत यह प्रारंभ भी हो गई है।
महिलाओं को अपना स्वयं के लिए स्थान मिले, इसलिए 200 महतारी सदन का कार्य प्रारंभ हो रहा है। नीलू ने सभी वार्डों के मतदाताओं से भाजपा के महापौर प्रत्याशी मधुसूदन यादव एवं सभी पार्षद प्रत्याशियों को भारी मतों से विजयी बनाने का आह्वान किया, ताकि इस क्षेत्र का समुचित विकास हो सके।
आयुक्त ने की करदाताओं से करों का भुगतान करने अपील
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 फरवरी। नगर निगम वित्तीय वर्ष 2024-25 में राजस्व वसूली के लिए सुनियोजित अभियान चला रहा है और शासन लक्ष्य के अनुरूप वसूली के लिए प्रतिदिन राजस्व का अमला निगम के साथ-साथ प्रतिदिन घर-घर जाकर समस्त करों की वसूली कर रहे हैं। इस वित्तीय वर्ष में जनवरी माह तक नगर निगम नेे विभिन्न राजस्व करों के माध्यम से 13 करोड़ 72 लाख 36 हजार रुपए की राजस्व आय प्राप्त की है।
नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने बताया कि उपायुक्त मोबिन अली के नेतृत्व में निगम के राजस्व विभाग द्वारा प्रतिदिन राजस्व कार्यालय व घर-घर जाकर राजस्व वसूली किया जा रहा है। वार्डों में शिविर के माध्यम से भी वसूली की गई और इस वित्तीय वर्ष में जनवरी माह तक 13 करोड़ 72 लाख 36 हजार रुपए की राजस्व वसूली हुई है, जो गत् वर्ष की तुलना में अधिक है।
उन्होंने बताया कि समय-समय पर राजस्व प्रभारियों की बैठक लेकर उन्हें डिमांड के विरूद्ध वसूली करने निर्देशित किया जाता है। इस वित्तीय वर्ष की वसूली के तहत जनवरी माह तक डिमांड के विरूद्ध संपतिकर की वसूली 3 करोड़ 56 लाख, समेकितकर की वसूली 1 करोड 19 लाख, जलकर की वसूली 2 करोड़ 59 लाख रुपए की गई है। इसी प्रकार दुकान किराया से 76 लाख रुपए, अन्य मद जैसे भवन भूखंड, कालोनी अनुज्ञा, विज्ञापन होर्डिंग्स आदि से 4 करोड़ 75 लाख रुपए तथा यूर्जर चार्जेस की 88 लाख रुपए की वसूली हुई, जो गत वर्ष की तुलना में अधिक है, लेकिन लक्ष्य के अनुरूप वसूली की जानी है।
जिसके लिए राजस्व अमला को कड़ाई से वसूली करने निर्देशित किया गया है।
आयुक्त विश्वकर्मा ने बताया कि अपने बकाया करों का भुगतान करने में करदाताओं का सहयोग भी प्राप्त हो रहा है और वे अपने संपत्तिकर, जलकर, समेकित कर तथा दुकान किराया का भुगतान कर रहे हैं, किन्तु कुछ करदाताओं द्वारा करों का भुगतान लंबे समय से नहीं किया जा रहा है, उन्हें नोटिस दी गई है तथा जल्द से जल्द बकाया करों का भुगतान करने कहा गया है। उन्होंने समस्त करदाताओं से अपील करते कहा है कि अपने बकाया करों का भुगतान कर नगर विकास में सहभागी बने।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 फरवरी। नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा शहर में साफ-सफाई का निरीक्षण कर रहे हैं। निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग करने तथा मलमा व गंदगी फैलाते पाए जाने पर जब्ती एवं जुर्माना की कार्रवाई कराई जा रही है। इसी कड़ी में शुक्रवार को आयुक्त ने सहदेव नगर, कमला कालेज रोड व गंज मंडी में साफ-सफाई का निरीक्षण के दौरान बाबा फतेह सिंह हाल, सुमित बााजर के पीछे गंदगी पाई गई। गंदगी देख उनके द्वारा स्वच्छता टीम को कार्रवाई करने कहा गया। साथ ही पुष्पवाटिका के पास रखे कंटेनर में कचरा भरा पाया गया, जिस पर उनके द्वारा एसएलआरएम सेंटर के सुपरवाईजर पर नाराजगी व्यक्त की गई।
निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने कमला कॉलेज रोड, सहदेव नगर रोड में साफ-सफाई देख हाजिरी रजिस्टर की जांच की गई। रोड एवं डिवाईडर के किनारे कचरा उठाने कहा गया। पुष्पवाटिका, चौपाटी के आसपास भी प्रतिदिन साफ-सफाई रखने कहा गया। उन्होंने एसएलआरएम सेन्टर की सुपरवाईजर से सेंटर को साफ रखने के अलावा कंटेनर में कचरा न भरकर गीला-सूखा अलग-अलग कर निपटान करने कहा। उन्होंने कहा कि भविष्य में कचरा भरने पर कार्रवाई की जाएगी। उनके द्वारा गंज मंडी निरीक्षण कर मतगणना स्थल में साफ -सफाई, पेयजल आदि की पर्याप्त व्यवस्था रखने कहा।
शुक्रवार दोपहर को ही स्वास्थ्य विभाग अमला के साथ आयुक्त श्री विश्वकर्मा सुमित बाजार एवं सिल्वर स्क्रीन पहुंच गंदगी फैलाने पर कार्रवाई की। आयुक्त ने सिल्वर स्क्रीन व सुमित बाजार के संचालक से कहा कि स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत साफ -सफाई रख कचरा सडक़ या खुले में नहीं रखना है, इसके लिए सभी प्रतिष्ठानों व घरो में गीला व सूखा कचरा के लिए अलग अलग डस्टबिन रख कचरा संग्रहित कर स्वच्छता दीदीयो को देना है, किन्तु आपके द्वारा कचरा पीछे डाला गया है। जिससे गंदगी फैल रही है। उन्होंने कहा कि आप डस्टबिन का उपयोग करें और कचरा निगम की गाड़ी में डाले। निगम का स्वास्थ्य अमला कचरा ढेर लगाने पर सिल्वर स्क्रीन व सुमित बाजार पर 5-5 सौ रुपए जुर्माना लगाया। वहीं बाबा फतेह सिंह हाल में आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम के बारात के दौरान सडक़ में कतरन पन्नी फैलाए जाने पर भवन से 01 हजार रुपए जुर्माना वसूल कर भविष्य में गंदगी न करने समझाईस दी गई।
आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने स्वास्थ्य अमला से कहा है कि वैवाहिक एवं सार्वजनिक भवन आदि की समय समय पर निरीक्षण करें और गंदगी फैलाने पर कार्रवाई करें। इसी प्रकार सडक़ में गंदगी फैलाने व मलमा रखने पर भी मलमा मडप के तहत कार्रवाई करें।
राजनांदगांव, 9 फरवरी। ग्राम डिलापहरी छोटे पारा में आगामी 14 से 16 फरवरी तक त्रि-दिवसीय सदगुरु कबीर सत्संग समारोह का कार्यक्रम रखा गया है। तिलक साहू, चैतुदास साहू एवं समस्त ग्रामवासी डिलापहरी छोटे पारा के संयुक्त तत्वावधान में वृहद रूप से आयोजन की तैयारी चल रही है। इस आयोजन में मुख्य प्रवक्ता संत रमाशंकर साहेब पूर्णिया बिहार प्रांत से पधारेंगे। इनके साथ संत सत्येंद्र शास्त्री साहेब और हुलास दास एवं रेखालाल लाऊत्रे द्वारा अमृतमयी भजन का रसपान कराएंगे। कार्यक्रम प्रतिदिन सुबह समय 9.30 से दोपहर 1.30 बजे तदुउपरांत भोजन प्रसादी ग्रहण करने के पश्चात दोपहर समय 3 से शाम 5 बजे तक सत्संग भजन होगा। यह जानकारी योगदास साहू ने दी है।
महापौर प्रत्याशी मधुसूदन का जगह-जगह स्वागत
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 फरवरी। भाजपा के महापौर प्रत्याशी मधुसूदन यादव व पार्टी के वार्ड प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव कार्यालय लोहाणा महाजनवाड़ी से भाजपा कार्यकर्ताओं का एक विशाल जुलूस शनिवार दोपहर को प्रारंभ हुआ। जुलूस की अगुवाई महापौर प्रत्याशी मधुसूदन यादव, सांसद संतोष पांडे व पूर्व सांसद अभिषेक सिंह कर रहे थे।
रैली के दौरान डीजे की धुन पर थिरकते कार्यकर्ताओं के हाथों में पार्टी का चुनाव चिन्ह कमल था। दिल्ली दरवाजा से रामाधीन मार्ग होते हुए रैली शनि मंदिर के गली से गुडाखू लाइन, आजाद चौक, भारत माता चौक की ओर रवाना हुई। रैली में कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने मधुसूदन यादव के पक्ष में नारे लगाए। रैली सदर बाजार, बाल गोविंद चौक, दुर्गा चौक, ब्राम्हणपारा चौक होते हुए मानव मंदिर चौक पहुंची। रैली के दौरान जगह-जगह महापौर प्रत्याशी मधुसूदन यादव का आम नागरिकों ने स्वागत किया।
भाजपा मीडिया सेल के अनुसार रैली के मानव मंदिर चौक पहुंचने पर समापन सभा को महापौर प्रत्याशी मधुसूदन यादव ने संबोधित करते कार्यकर्ताओं व नागरिकों का आभार व्यक्त करते कहा कि वे पार्टी कार्यकर्ताओं के उत्साह व नागरिकों के स्वागत से अभिभूत है। उन्हें विश्वास है कि चुनाव के लिए कड़ी मेहनत कर रहे कार्यकर्ताओं का परिश्रम कमल फूल के बहुमत के रूप में प्राप्त होगा। सभा में सांसद संतोष पांडे ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में पार्टी को मिली ऐतिहासिक जीत से भाजपा के प्रति आम लोगों का विश्वास और मजबूत हुआ है। दिल्ली की तरह ही राजनांदगांव में भी कांग्रेस का सुपड़ा साफ होकर कमल का फूल खिलना निश्चित है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 फरवरी। भाजपा के महापौर प्रत्याशी मधुसूदन यादव अपने प्रचार के आखिरी दौर में ताबड़तोड़ जनसंपर्क कर चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे हैं। वह लोगों से स्नेहपूर्वक मुलाकात कर उन्हें कमल फूल छाप का बटन दबाने का आग्रह कर रहे हैं। उन्हें समाज के हर वर्ग का समर्थन हासिल होते स्पष्ट परिलक्षित हो रहा है। मजदूर क्षेत्र के लोग जहां उन्हें अपना बड़ा भाई व संरक्षक मानते हैं। वहीं युवाओं की वह पहली पसंद बन रहे हैं।
भाजपा मीडिया सेल के अनुसार श्री यादव ने अपने जनसंपर्क के दौरान हो रही सभाओं में शहर विकास को लेकर अपनी योजनाओं का खुलासा करते कहा कि यह शहर छत्तीसगढ़ ही नहीं पूरे देश में अनेक विशेषताओं के लिए पहचाना जाता है। कला, क्रीड़ा व साहित्य के क्षेत्र में शहर की विख्यात पहचान रही है। साहित्य मनीषी पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी से लेकर पं. बल्देव प्रसाद मिश्र, गजानंद माधव मुक्तिबोध की स्मृति आज भी क्षेत्रवासियों के लिए अमिट छाप है।
श्री यादव ने कहा कि कभी शहर को छत्तीसगढ़ का पेरिस कहा जाता था, इसे फिर उसकी गौरवशाली पहचान दिलानी होगी। श्री यादव ने कहा कि उन्हें शहर का इतिहास संजोने व फिर से शहर को आधुनिक शहर बनाकर उसकी महत्वाकांक्षाओ को पूरा करने की फिक्र है। आपका कमल फूल को दिया गया हर एक वोट शहर के उज्जवल भविष्य का निर्माण करेगा।
श्री यादव वार्ड नं. 37 महावीर वार्ड सदर बाजार, आजाद चौक, गंज लाइन, वार्ड नं. 34 कन्हारपुरी वार्ड, वार्ड नं. 21 रेवाडीह वार्ड, वार्ड नं. 02 महात्मा बुद्ध वार्ड बजरंगपुर नवागांव में जनसम्पर्क कर कमल फूल के लिए समर्थन मांगा। इस दौरान जैनम बैद, रेवती साहू, बीना ध्रुव, सावन वर्मा, अजीत जैन, मधु बैद सहित अन्य नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
उदयाचल प्रांगण में सजेगा श्याम दरबार
राजनांदगांव, 9 फरवरी। खाटूवाले श्याम प्रभु के महत्वपूर्ण उत्सवों में फागुन महोत्सव का विशेष स्थान है। श्री श्याम परिवार मित्र मंडल द्वारा इस वर्ष खाटू वाले श्याम प्रभु का फागुन महोत्सव पर चार दिवसीय भव्य कार्यक्रम किए जाने की व्यापक तैयारिया की गई है । महोत्सव 8 मार्च से शुरू होगा। समिति के अनुसार इस वर्ष फागुन महोत्सव के अवसर पर 23 वीं निशान यात्रा 01 मार्च को 50 श्रद्धालु माता-बहनें एवं बंधु निशान लेकर खाटु श्याम को समर्पित करने जाएंगे। संस्कारधानी नगरी में 30वां फागुन महोत्सव 8 से 11 मार्च तक चार दिवसीय आयोजन के अंतर्गत स्थानीय स्तर पर दुग्धाभिषेक, निशान यात्रा, भव्य भजन संध्या के साथ ही श्री श्याम ज्योति अखंड पाठ एवं भंडारा प्रसादी आयोजित किया जाएगा।
श्री श्याम परिवार मित्र मंडल के अध्यक्ष सौरभ अग्रवाल के अनुसार खाटू धाम उदयाचल प्रांगण में आयोजित फागुन महोत्सव के प्रथम दिवस 8 मार्च को सुबह 10 बजे श्री श्याम प्रभु का दुग्धाभिषेक होगा एवं श्याम नाम की मेंहदी लगाई जाएगी। दोपहर 4.30 बजे उदयाचल से भव्य निशान यात्रा निकाली जाएगी, जो भजन सत्संग के साथ नगर भ्रमण करते वापस खाटूधाम उदयाचल पहुंचेगी। निशान यात्रा में भजन गायकों द्वारा सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। महोत्सव के दूसरे दिन 9 मार्च को रात्रि 7 बजे से लखनऊ की श्याम दीवानी गुडिया विभा मिश्रा भजनों की प्रस्तुति देंगी। महोत्सव के तृतीय दिवस 10 मार्च को मुंबई के परम श्याम सेवक मनीष भट्ट श्याम प्रभु के फागुनी रंग से भक्तों को स्नान कराएंगे । महोत्सव के चतुर्थ 11 मार्च को दोपहर 2 बजे से श्री श्याम अखंड ज्योति पाठ का वाचन कोलकाता की श्याम सेविका ज्योति खेमका के मुखारबिंद से होगा।
रात्रि 7 बजे से सवामनी प्रसादी के साथ महोत्सव पूर्ण होगा ।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 फरवरी। नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 अंतर्गत मतदान केन्द्रों में निर्विघ्न एवं सफलतापूर्वक मतदान संपन्न कराने सुरक्षा में लगे पुलिस जवानों एवं मतदान दलों के अधिकारी-कर्मचारियों ने शनिवार को पटवारी ट्रेनिंग स्कूल तहसील कार्यालय राजनांदगांव में उपस्थित होकर निर्वाचन कर्तव्य के माध्यम से मतदान किया।
उल्लेखनीय है कि नगर पालिक निगम राजनांदगांव के महापौर एवं पार्षद तथा नगर पालिक परिषद् डोंगरगढ़ व नगर पंचायत डोंगरगांव, लालबहादुर नगर, छुरिया के अध्यक्ष एवं पार्षद पदों के लिए निर्वाचन के लिए 11 फरवरी को मतदान किया जाएगा। सुरक्षा तथा मतदान दलों में लगे अधिकारी-कर्मचारियों ने निर्वाचन कर्तव्य के माध्यम से मतदान करने हेतु प्रारूप 19 में आवेदन के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान हेतु सुरक्षा में लगे पुलिस जवान एवं मतदान दलों के अधिकारी-कर्मचारी, जिन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं किया हैं, वह 9 फरवरी को सुबह 11 से शाम 5 बजे तक पटवारी ट्रेनिंग स्कूल तहसील कार्यालय राजनांदगांव में उपस्थित होकर निर्वाचन कर्तव्य के माध्यम से मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं।
पहली पाली की परीक्षा बाद किसी के चेहरे पर दिखी मुस्कान तो किसी के चेहरे पर मायूसी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 फरवरी। अफसर बनने की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों ने रविवार को कड़ी सुरक्षा के बीच राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा का पर्चा दिया। उक्त परीक्षा दो पालियों में संचालित हुई।
प्रथम पाली की परीक्षा दिलाकर निकले अभ्यर्थियों में किसी के चेहरे में मीठी मुस्कान दिखाई दी तो कुछ परीक्षार्थियों के चेहरे पर मायूसी नजर आई। हालांकि छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग रायपुर द्वारा उक्त परीक्षा को दो पालियों में संचालित किया गया। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे तक आयोजित कराई गई। वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 3 से 5 बजे आयोजित होगी।
परीक्षा में शामिल होने के लिए 6 हजार 346 परीक्षार्थियों ने पंजीयन कराया था। जिसकी तैयारी पूर्व में परीक्षा केंद्रों में की गई थी। जिला मुख्यालय में उक्त परीक्षा के लिए 16 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पूर्व जिम्मेदार अधिकारी द्वारा प्रवेश पत्र एवं मूल पहचान पत्र की जांच करने के बाद ही प्रवेश दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार परीक्षा प्रारंभ होने के 15 मिनट पश्चात उपस्थित होने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल नहीं करने का फरमान जारी किया था। आयोग के निर्देशानुसार परीक्षा के दौरान परीक्षा कक्ष में किसी भी अधिकारी एवं परीक्षार्थी को मोबाईल सेल फोन या अन्य किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक सामग्री के साथ प्रवेश करना प्रतिबंधित है। परीक्षा केन्द्र में अभ्यर्थी को अपने साथ फोटोयुक्त प्रवेश पत्र एवं मूल पहचान पत्र साथ ही प्रवेश दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार राज्य प्रारंभिक परीक्षा 2024 के लिए जिला मुख्यालय में 16 परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। जिसमें 6 हजार 346 परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था की गई थी।
इधर, कलेक्टर संजय अग्रवाल ने पूर्व में ही परीक्षा संचालन के लिए निर्धारित प्रोटोकाल एवं सुरक्षा का पालन करने के निर्देश संबंधितों को दिए थे। जिसमें पर्यवेक्षकों से कहा था कि निर्धारित समय के पहले ही परीक्षा केन्द्र पहुंचे। जिससे दस्तावेजों का मिलान एवं आवश्यक कार्रवाई सही तरीके से हो सके। परीक्षा हॉल में अनुशासन और समय-सीमा का ध्यान रखना चाहिए।
नक्सलियों का बैरल ग्रेनेड लॉन्चर जब्त
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 फरवरी। मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में शनिवार तडक़े पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। जंगल में गश्त कर रहे जवानों पर नक्सलियों ने फायरिंग की। जवाबी गोलीबारी के बाद नक्सली मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से नक्सलियों का बैरल ग्रेनेड लॉन्चर (बीजीएल) को जब्त किया है।
मुठभेड़ के संबंध में बालाघाट एसपी नगेन्द्र सिंह ने ‘छत्तीसगढ़’ से कहा कि मुठभेड़ के बाद इलाके में गश्त तेज कर दिया गया है। एसपी का दावा है कि मौके पर खून के धब्बे मिला है। ऐसी आशंका है कि मुठभेड़ में 2 से 3 नक्सली जख्मी हुए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार 7 फरवरी को बालाघाट जिले के हट्टा व किरनापुर थाना की सीमा से लगे मानागढ़ जंगल क्षेत्र में 10 से 15 नक्सलियों के होने की सूचना पुलिस को मिली थी। उक्त सूचना पर हॉकफोर्स और सीआरपीएफ बी 207 कोबरा की कुल 11 टीम नक्सल विरोधी अभियान के तहत 7 फरवरी की शाम सर्चिंग अभियान शुरू किया। सर्चिंग अभियान के दूसरे दिन सुबह लगभग 6 बजे 10-15 सशक्त नक्सलियों ने पुलिस पार्टी को देखकर हॉकफोर्स पार्टी पर 18 से 20 राउंड फायर किया। टीम ने जवाबी फायर किया।
मुठभेड़ के दौरान नक्सल पार्टी के भागने की दिशा में हॉकफोर्स तथा सीआरपीएफ की 7 अतिरिक्त पार्टियां तैनात कर संपूर्ण क्षेत्र को कुल 18 पुलिस पार्टियों द्वारा घेरकर सर्च किया गया, लेकिन नक्सली घने जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गए। सूत्रों का कहना है कि इस घटना में कुछ नक्सली घायल हुए हैं। जिनकी तलाश पास के गांव में की जा रही है। इस मुठभेड़ में बालाघाट पुलिस द्वारा नक्सलियों से एक बीजीएल बरामद करने में सफलता मिली। साथ ही नक्सलियों से एम्युनिशन और अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री जवानों ने बरामद किया।
कल से शुरू हो रहे पांच दिनी आदिवासी मेले में पहुंचेंगे देशभर से पर्यटक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 फरवरी। देशभर में मशहूर कचारगढ़ मेले के लिए रेल्वे ने आधा दर्जन से ज्यादा ट्रेनों का दर्रेकसा रेल्वे स्टेशन में अस्थाई तौर पर ठहराव दिया है। सभी ट्रेनें लगभग 2 मिनट स्टेशन में रूकेंगी। महाराष्ट्र के दर्रेकसा स्टेशन में अप-डाउन दिशा की ट्रेनें 5 दिनों तक रूकेगी।
दर्रेकसा से कचारगढ़ मेला स्थल 3 से 4 किमी है। वहीं यह इलाका प्राकृतिक रूप से काफी सुंदर है। ऐसे में मेले में देश के अलग-अलग प्रांतों से लाखों लोग पहुंचते हैं। माना जाता है कि मध्य भारत का यह सबसे बड़ा आदिवासी समुदाय का मेला है। छत्तीसगढ़ के अलावा महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, ओडिशा, बस्तर से भी मेले में शामिल होने पहुंचते हैं। ऐसे में हर साल रेल्वे प्रशासन ट्रेनों का दर्रेकसा स्टेशन में ठहराव देता है।
राजनांदगांव जिले की सरहद से करीब 30 किमी दूर स्थित कचारगढ़ काफी प्रसिद्ध मेला है। रेल्वे ने कई ट्रेनों को अगले 5 दिनों के लिए स्टापेज देने का आदेश जारी किया है।
कच्चा माल देकर खरीदने का दिया था लालच
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 8 फरवरी। दोना-पत्तल बनाने की मशीन बेचने एवं दोना-पत्तल का कच्चा मटेरियल देकर बने दोना-पत्तल को खरीदकर रकम देने का लालच व धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
मिली जानकारी के अनुसार छुईखदान मदनपुर निवासी युवराज साहू ने छुईखदान पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराते बताया कि कबीरधाम जिले के कोको निवासी दीपक गिरी गोस्वामी द्वारा 20 सितंबर 2024 को प्रार्थी से दोना पत्तल बनाने का मशीन विक्रय कराकर कच्चा माल देकर बनवाकर क्रय करने का लालच देकर कच्चा माल नहीं देना, माल बनने पर खरीदी नहीं कर धोखाधड़ी कर एक लाख 40 हजार रुपए का नुकसान पहुंचाया।
आरोपी के विरूद्ध छुईखदान में 2 फरवरी 2025 को अपराध क्रमांक 37/2025 धारा 318(4) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध किया गया था। खैरागढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक शिवशंकर गेंदले के नेतृत्व में प्रकरण में त्वरित कार्रवाई करते विवेचना के दौरान सायबर सेल केसीजी की मदद से कॉल डिटेल एवं सीडीआर प्राप्त कर 7 फरवरी को प्रकरण के आरोपी दीपक गिरी गोस्वामी निवासी कोको जिला कबीरधाम को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जिसे न्यायालय के आदेशानुसार ज्युडिशियल रिमांड पर सलोनी खैरागढ़ जेल भेजा गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 8 फरवरी। नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 की तैयारी के लिए छत्तीसगढ़ स्टेट वेयर हाऊसिंग कार्पोरेशन बसंतपुर में ईव्हीएम मशीनों की कमिशनिंग की जा रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में ईव्हीएम मशीनों के कमिशनिंग का कार्य जारी है।
अभ्यर्थी तथा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि ईव्हीएम मशीनों की कमिशनिंग का अवलोकन कर रहे हैं। ईसीआईएल के 5 इंजीनियर की देखरेख में ईव्हीएम मशीनों की कमिशनिंग की जा रही है तथा निर्वाचन की तैयारियां की जा रही है। ईव्हीएम मशीनों की सुरक्षा के लिए पुलिस के जवान ड्यूटी पर तैनात हैं। कमिशनिंग के दौरान रिटर्निंग ऑफिसर खेमलाल वर्मा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी हितेश्वरी बाघे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
कांग्रेस के घोटाले के खिलाफ बसंतपुर में शर्मा ने भरी हुंकार
राजनांदगांव, 8 फरवरी। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा ने बसंतपुर में आयोजित सभा में भाजपा महापौर प्रत्याशी मधुसूदन यादव एवं वार्ड क्र. 42 के पार्षद प्रत्याशी अमृता मोहन सिन्हा, वार्ड क्र. 40 के पार्षद प्रत्याशी खेमिन राजेश यादव एवं वार्ड नंबर 46 के पार्षद प्रत्याशी हेमंत शेखर यादव के पक्ष में आयोजित सभा को संबोधित करते कांग्रेस के खिलाफ हुंकार भरी।
श्री शर्मा ने भूपेश सरकार के काले कारनामों का चि_ा खोलते बताया कि जैसे केंद्र में मनमोहन सिंह सरकार ने घोटाले पर घोटाले किए, वैसे ही भूपेश सरकार ने शराब घोटाले में 2000 करोड़ का घोटाला किया और युवाओं की जिंदगी के साथ खिलवाड़ किया। कोयला घोटाले में भी खुले रूप से भ्रष्टाचार किया गया। साथ ही युवाओं का भविष्य बनाने आयोजित पीएससी परीक्षा में भी भारी भ्रष्टाचार हुआ, प्रदेश में भाजपा सरकार बनते ही सीबीआई जांच शुरू हो चुकी है। जिसकी जांच चल रही है, कुछ आरोपी जेल में है और कुछ जल्द ही जेल जा सकते हैं। महादेव एप की जांच भी चल रही है। श्री शर्मा ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में और शराब वितरण के प्रक्रिया में जो भूपेश सरकार ने घोटाला किया था, इसलिए उस प्रक्रिया को दूर करते विष्णुदेव साय सरकार ने पारदर्शी प्रक्रिया का सहारा लिया। जिससे भ्रष्टाचार दूर हो सके।
श्री शर्मा ने कहा कि सुशासन के रूप में विष्णुदेव साय सरकार ने ने मोदी गारंटी की तहत सरकार बनते ही अपने पूरे वादे निभाए, महतारी वंदन योजना का विशेष जिक्र करते उन्होंने कहा कि 12वीं किस्त जारी हो चुकी है और यह योजना बंद नहीं होगी। नारी सशक्तिकरण के रूप में यह योजना चलती रहेगी। उन्होंने कहा कि अटल घोषणा पत्र में नजूल भूमि के जो पट्टाधारी को भू-अधिकार पत्र दिया जाएगा और महिला के नाम से संपत्ति में 25 प्रतिशत की छूट भी दी जाएगी।
उन्होंने अटल घोषणा पत्र की योजनाओं को बताते कहा कि जिस तरह से मोदी गारंटी योजना को पूर्ण किया गया, इस तरह अटल घोषणा पत्र भी शत-प्रतिशत पूरा किया जाएगा। विजय शर्मा ने पार्षद प्रत्याशियों एवं महापौर प्रत्याशी मधुसूदन यादव को भारी मतों से जीतने का आह्वान किया।
इसके पूर्व चुनाव संयोजक एवं पूर्व सांसद अभिषेक सिंह ने सभा को संबोधित करते कहा कि विगत 5 वर्षों में राजनांदगांव का विकास कांग्रेस ने रोक दिया था, आपके आशीर्वाद से आज डबल इंजन की सरकार बन चुकी है। आने वाले 5 साल तक तेजी से विकास करना है तो वार्ड का विकास जरूरी है, इसलिए वार्ड के अंतिम व्यक्ति को भाजपा के कमल निशान में वोट देकर जिताए और महापौर प्रत्याशी मधुसूदन यादव को आशीर्वाद के संकल्प के साथ यहां से जाए। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष गोलू गुप्ता ने युवा मोर्चा के अपने पुराने साथी विजय शर्मा का अभिनंदन किया और स्वागत भाषण दिया। कार्यक्रम का संचालन तरुण लहरवानी और आभार प्रदर्शन युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष मोनू बहादुर ने किया।
राजनांदगांव, 8 फरवरी। भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय राजनांदगांव में छात्रों के लिए मानसिक स्वास्थ्य संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में अध्यक्ष दंत विभाग डॉ. प्रज्ञा ने टाईम मैनेजमेंट व स्ट्रेस मैनेजमेंट के गुर सिखाए तथा उनके द्वारा छात्रों के लिए काउंसलिंग सेशन का आयोजन किया।
डॉ. प्रज्ञा ने विद्यार्थी जीवन से जुड़े तनाव से बचने तथा जीवन शैली सुधारने के नुस्खे बताए। उन्होंने विद्यार्थियों को समय का सही उपयोग करना और बुरी संगति से दूर रहने की हिदायत दी। अधिष्ठाता डॉ. पंकज लुका ने बच्चों को जीवन के संघर्षों के बावजूद ध्येय की ओर बढऩे की प्रेरणा दी। उन्होंने अनुशासन में रहकर धैर्य से मेडिकल पाठ्यक्रम को पूरा करने और मरीज का सर्वोच्च उपचार करने के लिए छात्रों को प्रेरणा दी।
इस अवसर पर अधिष्ठाता डॉ. पंकज मधुकर लुका तथा प्राध्यापक डॉ. अनिल बरन चौधरी, डॉ. प्रतिमा कुजूर, डॉ. मोनिका प्रधान, डॉ. विनीत डॉक्टर, शिप्रा दास, डॉ. ताबिश अहमद तथा डॉ. मंजू लता तथा बड़ी संख्या में मेडिकल कालेज के छात्र उपस्थित थे।
राजनांदगांव, 7 फरवरी। मोहला-मानपुर-अं. चौकी जिले के स्थानीय निर्वाचन के अंतर्गत जिले के लिए नियुक्त सामान्य पर्यवेक्षक प्रणव मिश्रा की उपस्थिति में नगर पंचायत अं. चौकी के लिए उपयोग में आने वाले ईव्हीएम मशीनों का रेंडमाइजेशन किया गया। इसके साथ ही सामान्य पर्यवेक्षक की मौजूदगी में जिला पंचायत मोहला-मानपुर-अं. चौकी के अंतर्गत निर्वाचन लड़ रहे अभ्यर्थियों को प्रतीक चिन्ह आबंटन किया गया। सामान्य पर्यवेक्षक मिश्रा ने जिला निर्वाचन कार्यालय को पूरी निर्वाचन प्रक्रिया को पूर्ण पारदर्शिता एवं निष्पक्ष व शांतिपूर्ण निर्वाचन कार्य संपन्न कराने कहा है। इस दौरान राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि गण उपस्थित थे। सामान्य पर्यवेक्षक ने सभी राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को सुचारू एवं पारदर्शी रूप से निर्वाचन कार्य को संपन्न कराने अपेक्षित सहयोग करने अपील किया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 8 फरवरी। भाजपा के महापौर प्रत्याशी मधुसूदन यादव अपने अंतिम दौर के प्रचार अभियान में जुटे हुए हैं। सुबह से दोपहर तक जहां उनके निवास व कार्यालय में कार्यकर्ताओं व नागरिकों से भेंट-मुलाकात की लंबी फेहरिस्त रहती है। वे दोपहर से देर शाम तक आम लोगों से मिलने उनके घरों की ओर निकल पड़ते हैं। जनसंपर्क कार्यक्रम समाप्त कर देर रात तक अपने कार्यालय में बैठकर लोगों से मेल-मुलाकात कर उनकी समस्याओं से रूबरू होते हैं। देर रात तक जागना व सुबह जल्दी उठकर फिर लोगों से मुलाकात करना, यही उनकी दिनचर्या हो गई है। 6 फरवरी को स्टेडियम वार्ड, अनुपम नगर से अपने प्रचार अभियान की शुरुआत करते शीतला माता वार्ड जमातपारा में व्यापक जनसंपर्क किया। वे गौरीनगर, लखोली व तुलसीपुर में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सभा में शिरकत करते महती जनसभा को संबोधित किया।
भाजपा मीडिया सेल के अनुसार इस दौरान श्री यादव ने शहर के विकास का खाका खींचते कहा कि अटल विश्वास पत्र में की गई घोषणाएं तो उनके लिए पत्थर की लकीर होगी ही। साथ ही शहर को स्मार्ट सिटी के तर्ज पर विकसित करने की उनकी महत्वाकांक्षी योजना है।
श्री यादव ने विश्वासपूर्वक शहर के मतदाताओं से आग्रह करते कहा कि देश व प्रदेश में विकास कार्यो की बानगी वे सब देख ही रहे है, दोनों ही स्थानों पर भाजपा की सरकार बनने के बाद विकास को लेकर क्रांतिकारी परिवर्तन से आप वाकिफ है। अब समय आ गया है कि इस शहर की दुर्दशा को दूर करने लोकतंत्र के तीसरे प्रमुख पायदान स्थानीय निकाय में भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार स्थापित करें, ताकि वे अपने राजनांदगांव को लेकर देख रहे स्मार्ट सिटी के तर्ज पर विकास के स्वप्न को मूर्त रूप दे सकें।
इस अवसर पर प्रियंका कुंरजेकर, शैंकी बग्गा, नीलू शर्मा, अशोकादित्य श्रीवास्तव, कमलेश सूर्यवंशी, राजेन्द्र जैन बंटू, अतुल रायजादा, प्रशांत गोलू गुप्ता, जया दुर्गेश यादव, प्रखर श्रीवास्तव, कमलेश यादव, अमितेश झा, सुनीता यादव के साथ अन्य नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
राजनांदगांव, 8 फरवरी। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 कार्यक्रम अनुसार नगर पालिका के महापौर व पार्षद पदों के लिए तथा नगर पंचायत के अध्यक्ष व पार्षद पदों के निर्वाचन के लिए 11 फरवरी को मतदान किया जाएगा। इसी तरह त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 कार्यक्रम अनुसार जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच एवं पंच के निर्वाचन के लिए 17 फरवरी, 20 फरवरी एवं 23 फरवरी को मतदान तिथि निर्धारित की गई है।
निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के तहत मतदान के दिन कर्मचारियों को सवेतन अवकाश मंजूरी में उल्लेखित प्रावधान अनुसार नियत मतदान तिथि में कारखाना अधिनियम 1948 तथा छत्तीसगढ़ दुकान एवं स्थापना अधिनियम 1953 अंतर्गत आने वाले कारखानों व संस्थाओं के स्थापनाओं में कार्यरत श्रमिक व कर्मचारियों को मतदान के दिन संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में सवैतनिक अवकाश घोषित किया गया है। साथ ही ऐसे कारखाने जो सप्ताह में सातों दिन कार्य करते हैं, वहां प्रथम एवं द्वितीय पॉली के श्रमिकों को मतदान के दिन 2-2 घंटे का अवकाश घोषित किये जाने तथा जो कारखाने निरंतर प्रक्रिया अंतर्गत आते हैं, उनमें काम करने वाले श्रमिकों को बारी-बारी से मतदान करने की सुविधा देने के निर्देश दिए गए हैं। मतदान की सुविधा समस्त कार्यरत श्रमिक अथवा कर्मचारियों चाहे वे दैनिक वेतनभोगी हो या आकस्मिक श्रमिक हो, उनको प्रदान किया जाएगा।
राजनांदगांव, 8 फरवरी। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने शुक्रवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा कल 9 फरवरी को आयोजित राज्य प्रारंभिक परीक्षा 2024 की तैयारी के संबंध में नियुक्त केन्द्राध्यक्षों एवं पर्यवेक्षकों की बैठक ली। इस अवसर पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग उपस्थित थे।
कलेक्टर अग्रवाल ने बताया कि राज्य प्रारंभिक परीक्षा 2024 के लिए जिला मुख्यालय में 16 परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। जिसमें 6 हजार 346 परीक्षार्थी शामिल होंगे। कलेक्टर ने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य प्रारंभिक परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने के निर्देश दिए। इसमें किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि परीक्षा संचालन के नियुक्त सभी अधिकारियों की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी होती है। उन्होंने परीक्षा संचालन के लिए निर्धारित प्रोटोकाल एवं सुरक्षा का पालन करने के निर्देश दिए। उन्होंने पर्यवेक्षकों से कहा कि निर्धारित समय के पहले ही परीक्षा केन्द्र पहुंचे, जिससे दस्तावेजों का मिलान एवं आवश्यक कार्रवाई सही तरीके से हो सके। परीक्षा हॉल में अनुशासन और समय-सीमा का ध्यान रखना चाहिए। परीक्षा संचालन के पहले ही सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर लेनी चाहिए। जिससे परीक्षा दिवस किसी प्रकार की समस्या नहीं हो।
उन्होंने नोडल अधिकारी अमीय श्रीवास्तव को परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र एवं मूल पहचान पत्र की जांच करने तथा उन्हें परीक्षा केन्द्र में प्रवेश के लिए परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार पर अनिवार्य रूप से एक जिम्मेदार अधिकारी को नियुक्त करने के निर्देश दिए। अधिकारियों को एक दिन पहले परीक्षा केन्द्र का अवलोकन करने तथा वीक्षकों की बैठक लेकर परीक्षा से संबंधित आवश्यक जानकारी प्रदान करने कहा गया।
जिला मुख्यालय में 16 परीक्षा केंद्र
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग रायपुर द्वारा राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 का आयोजन कल 9 फरवरी को किया गया है। इसके लिए जिला मुख्यालय राजनांदगांव में 16 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। जिसमें 6346 परीक्षार्थी शामिल होंगे। यह परीक्षा दो पालियों में होगी। प्रथम पाली का समय सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक तथा द्वितीय पाली का समय अपरान्ह 3 बजे से 5 बजे तक निर्धारित किया गया है।
परीक्षा प्रारंभ होने के 15 मिनट पश्चात् उपस्थित होने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा में सम्मिलित होने का अवसर नहीं मिलेगा। आयोग के निर्देशानुसार परीक्षा के दौरान परीक्षा कक्ष में किसी भी अधिकारी एवं परीक्षार्थी को मोबाईल सेल फोन या अन्य किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक सामग्री के साथ प्रवेश करना प्रतिबंधित है। परीक्षा केन्द्र में अभ्यर्थी को अपने साथ फोटोयुक्त प्रवेश पत्र एवं मूल पहचान पत्र साथ लेकर आना अनिवार्य होगा। किसी भी तरह की असुविधा होने पर संबंधित अभ्यर्थी संबंधित परीक्षा केन्द्र के केन्द्राध्यक्ष या सहायक केन्द्राध्यक्ष अथवा जिले में परीक्षा हेतु नियुक्त नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर अमीय श्रीवास्तव का मोबाइल नंबर 77718-98159 से संपर्क कर सकते हैं। परीक्षार्थी अपने परीक्षा केन्द्र को परीक्षा दिवस से 1 दिन पूर्व ही देखने कहा गया है।
राजनांदगांव, 8 फरवरी। त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 अंतर्गत जिला पंचायत सदस्य के 13 पदों के लिए 68 अभ्यर्थी ने नाम निर्देशन पत्र जमा किया था। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा में 67 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र वैध पाए गए और 1 नाम निर्देशन पत्र निरस्त किया गया। जिला पंचायत सदस्य पद के लिए प्राप्त कुल 67 नाम निर्देशन पत्रों के विधि मान्य होने के बाद 14 अभ्यर्थी ने नाम वापस लिया है। इसी तरह जिला पंचायत सदस्य के 13 पदों के लिए 53 अभ्यर्थी के मध्य निर्वाचन होगा।
प्रेक्षक आईएएस जयश्री जैन की उपस्थिति में रिटर्निंग ऑफिसर एवं जिला पंचायत सीईओ सुरूचि सिंह ने गुरुवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में जिला पंचायत सदस्य के 13 पदों के लिए निर्वाचन लडऩे वाले 53 अभ्यर्थियों को प्रतीक (चुनाव चिन्ह) आबंटित किया गया। जिसमें जिला पंचायत राजनांदगांव के निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 1 पटेवा से दीपकबाई चन्द्रकाम को दो पत्तियां, किरण विनोद बारले को ऊगता सूरज, मधु भुनेश्वर बघेल को पतंग एवं वैजयन्त्री देवी सांडे को छाता, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 2 लिटिया से कविता ओमप्रकाश साहू को दो पत्तियां, ललिता टार्जन जेड साहू को ऊगता सूरज, रामकुमारी देवांगन को पतंग एवं शीला टाकेश सिन्हा को छाता, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 3 टेड़ेसरा से अंगेश्वर देशमुख को दो पत्तियां, भागवत दास साहू को ऊगता सूरज, चंदन सिंह कश्यप को पतंग, चंद्रिका प्रसाद तिवारी को छाता, मधुकर बंजारे को गाड़ी, संजय कुमार यादव को फावड़ा और बेलचा एवं संतोष कुमार देशमुख को बिजली का बल्ब, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 4 सिंघोला से देवकुमारी साहू को दो पत्तियां, गीता गिरीश साहू को ऊगता सूरज, मधुबाला अंगेश्वर देशमुख को पतंग एवं शालिनी संध्या टोप्पो को छाता, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 5 अर्जुनी से इन्दूमती चुनेश्वर साहू को दो पत्तियां, रीता सुयश नाहटा को ऊगता सूरज एवं विमल साहू (विभा) को पतंग, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 6 आसरा से जागृति चुन्नी यदु को दो पत्तियां एवं नीलम टीकेश साहू को ऊगता सूरज, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 7 तुमड़ीबोड़ से गिरधर वर्मा को दो पत्तियां, होमदत्त साहू को ऊगता सूरज, महेन्द्र कुमार यादव को पतंग, निर्मला जितेन्द्र सिन्हा को छाता एवं रामनाथ वर्मा को गाड़ी, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 8 बेलगांव से अनिता तिवारी को दो पत्तियां, कविता रविन्द्र अग्रवाल को ऊगता सूरज, किरण अमर साहू को पतंग, पुष्पा गौकरण वर्मा को छाता एवं सिंधु टांडिया को गाड़ी, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 9 राका से प्रभा रमेश साहू को दो पत्तियां, प्रशांत कोडापे को ऊगता सूरज एवं रधुवर प्रसाद अग्रवाल को पतंग, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 10 बोरतालाब से अनिता मंडावी को दो पत्तियां एवं रामछतरी बाई चन्द्रवंशी को ऊगता सूरज, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 11 बम्हनी चारभाठा से अश्वनी चंद्रशेखर मण्डलोई को दो पत्तियां एवं बिरम रामकुमार मंडावी को ऊगता सूरज, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 12 गैंदाटोला से आजेन दास बंजारे को दो पत्तियां, अलख राम साहू को ऊगता सूरज, चुम्मन साहू को पतंग, गिरधारी को छाता, हिरेन्द्र कुमार साहू को गाड़ी, किरण रविन्द्र वैष्णव को फावड़ा और बेलचा, किरण साहू को बिजली का बल्ब, लेखराम चन्द्रवंशी को सिलाई की मशीन एवं राजकुमारी मनोज सिन्हा को हाथ चक्की, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 13 कुमर्दा से गोपाल सिंह भुआर्य को दो पत्तियां, कांति भंडारी को ऊगता सूरज एवं प्रताप सिंह घावड़े को पतंग प्रतीक (चुनाव चिन्ह) आबंटित किया गया है।
जिला पंचायत सदस्य पद के लिए 5 फरवरी को निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 2 लिटिया से चित्रलेखा वर्मा, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 3 टेड़ेसरा से धनेन्द्र कुमार साहू, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 7 तुमड़ीबोड़ से दीपक कुमार सिन्हा एवं जितेन्द्र सिन्हा ने नाम वापस लिया। इसी तरह गुरुवार को निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 1 पटेवा से प्रतिक्षा सूर्यकांत भंडारी, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 2 लिटिया से रामेश्वरी साहू, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 3 टेड़ेसरा से रमेश कुमार पाण्डेय एवं सुरेन्द्र दाऊ, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 4 सिंघोला से संध्या सुरेन्द्र दाऊ, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 5 अर्जुनी से भोजेश्वरी रवि साहू, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 7 तुमड़ीबोड़ से महेन्द्र वैष्णव, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 11 बम्हनी चारभाठा से ईंगलाबाई हरदेवराम कतलाम, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 12 गैंदाटोला से कौलेश्वर साहू एवं प्रकाश शर्मा ने नाम वापस लिया।
राजनांदगांव, 8 फरवरी। नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान के ठीक दो दिन पहले 9 फरवरी को नगर देवांगन समाज मां परमेश्वरी महोत्सव के बहाने शक्ति प्रदर्शन करने जा रहा है। इसमें शहर के सभी 51 वार्डों के स्वजातीय लोग जुटेंगे। समाज ने भाजपा व कांग्रेस दोनों दलों के प्रमुख नेताओं को आमंत्रित किया है। आयोजन गौरवपथ स्थित गोविंदराम निर्मलकर आडिटोरियम में होगा।
महोत्सव की शुरूआत मां परमेश्वरी की पूजा-अर्चना व आरती के साथ होगी। फिर विवाह योग्य युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन होगा। सुबह 10 बजे उदघाटन समारोह के मुख्य मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह व अध्यक्षता छत्तीसगढ़ देवांगन समाज के अध्यक्ष डॉ. ओमप्रकाश देवांगन करेंगे। अति विशिष्ट अतिथि सांसद संतोष पांडे व विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद मधुसूदन यादव, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता नीलू शर्मा, सुपेला भिलाई के भाजपा अध्यक्ष पुरूषोत्तम देवांगन, जिला भाजपा अध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत, नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु, समाजसेवी पवन डागा, पार्षद अरूण देवांगन मंचस्थ रहेंगे। दोपहर में प्रसादी भोजन की व्यवस्था रहेगी।
रिकार्डिंग डांस और कुर्सी दौड़ भी
आयोजन के दौरान दोपहर में बच्चों के लिए रिकार्डिंग डांस और महिलाओं के लिए कुर्सी दौड़ भी कराई जाएगी। साथ ही युवतियों व महिलाओं द्वारा रंगोली और चित्रकला प्रदर्शनी भी आयोजित है। गतिविधियों में सहभागिता के लिए पंजीयन की व्यवस्था बनाई गई है। रिकार्डिग डांस के प्रतिभागी को यूएसबी स्वयं लाने कहा गया है। परिचय सम्मेलन में भाग लेने वालों को स्थल पर तैयार वाला बायोडाटा देना होगा। रंगोली एवं चित्रकला के लिए उपलब्धता के अनुसार स्थल आबंटित की जाएगी।
नगर देवांगन समाज के अध्यक्ष दयावान देवांगन ने बताया कि शाम 5 बजे समापन समारोह होगा। इसके मुख्य अतिथि खनिज विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष गिरीश देवांगन व अध्यक्षता पूर्व महापौर हेमा सुरेश देशमुख करेंगी। विशिष्ट अतिथि खादी ग्राम उद्योग के पूर्व अध्यक्ष श्रीकिशन खंडेलवाल, पूर्व मंत्री धनेश पाटिला, युवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र मुदलियार, कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी निखिल द्विवेदी,उपस्थित रहेंगे।
समर्थन में वोट देने कर रहे अपील
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 8 फरवरी। नगर निगम राजनंादगांव के अंतर्गत वार्ड नं. 45 से भाजपा से अधिकृत प्रत्याशी डुरेन्द्र साहू चुनावी मैदान में डटे हुए हैं। श्री साहू अपने पक्ष में मतदान करने वार्ड के कौरिनभाठा, सृष्टि कालोनी व अन्य इलाकों में जनसंपर्क करते अपने पक्ष में मतदान करने आशीर्वाद मांग रहे हैं। भाजपा से पार्षद प्रत्याशी श्री साहू का धुंआधार जनसंपर्क जारी है। वे लगातार मतदाताओं से संपर्क कर आशीर्वाद मांग रहे हैं। श्री साहू वार्ड के मतदाताओं से अलग-अलग इलाकों में जनसंपर्क कर रहे हैं।
श्री साहू का वार्ड के कौरिनभाठा, सृष्टि कालोनी समेत अन्य इलाकों में पहुंचकर लोगों से डोर-टू-डोर समर्थन मांगने का क्रम जारी है। झंडा-बैनर, पाम्प्लेट के साथ उनके समर्थक भी घर-घर दस्तक देकर प्रचार-प्रसार करने जुटे हुए हैं।