छत्तीसगढ़ » राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 जुलाई। जैन संत श्री हर्षित मुनि ने कहा कि दो घंटे की प्रार्थना काफी लाभदायक होती है, यह हमें दिनभर काम करने की शक्ति प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि दूसरे की चिंता मत करो, दूसरे की चिंता हमारे लिए चिता बन जाती है। समाज सुधारना सभी चाहते हैं, किंतु कोई स्वयं को नहीं सुधारना चाहता और समाज की चिंता करते रहता है।
गौरव पथ स्थित समता भवन में अपने नियमित प्रवचन में संत श्री हर्षित मुनि ने कहा कि सुधार उस व्यक्ति का होता है, जो देखता है कि मैं वास्तविक में गलत हूं और स्वयं को सुधारने में लग जाता है। उन्होंने कहा कि यदि यह भावना मन में आती है तो स्वयं का सुधरना शुरू हो जाता है, फिर वह योग्य अधिकारी बन जाता है। संतश्री ने कहा कि योग्य अधिकारी बनो। आप अपने आप को सुधारने का प्रयास करेंगे तो आपको अंदर से स्वप्रेरणा मिलेगी।
संतश्री ने कहा कि बच्चों का मन पराधीन होता है, इसलिए उनमें सुधार संभव होता है, किंतु हमारा मन तो हमारे अधीन है फिर हम अपने आप को क्यों नहीं सुधार पाते। स्वयं को सुधारने का प्रयास कीजिए। उन्होंने कहा कि आप समाज सुधारक बनकर मत रहो स्वयं को सुधारो। आपको दूसरे के बारे में सोचने की बीमारी हो गई है।
आप अपने बारे में चिंता करना छोड़ दूसरों के बारे में चिंता करते रहते हैं। आप चिंता को कर्तव्य का नाम देते हैं और जिसकी आप चिंता कर रहे हैं। उसे आपकी चिंता ही नहीं रहती है। उन्होंने कहा कि चिंता- चिंता में चिता लग जाएगी।
लूट व हत्या के प्रयास की गुत्थी सुलझाने पर की प्रशंसा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 जुलाई। एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने सायबर सेल टीम से रूबरू होकर उनकी प्रशंसा की। जिलेभर में 3 अंधे कत्ल एवं लूट व हत्या के प्रयास की गुत्थी सुलझाने और इसी प्रकारकाम करने की प्रशंसा करते उनका मनोबल बढ़ाया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 25 जुलाई को एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने जिले के सायबर सेल टीम से अपने कार्यालय में मुलाकात कर थाना लालबाग, अंबागढ़ चौकी एवं ओपी मोहारा थाना डोंगरगढ़ में हुए अंधे कत्ल और सिंधी कालोनी में लूट व हत्या का प्रयास के मामले की गुत्थी जल्द से जल्द सुलझाने एवं सभी थानों का सहयोग कर टीम के रूप में कार्य कर आरोपियों को जल्द से जल्द पकडऩे के लिए बधाई दी। साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर द्वारा सायबर सेल के अधिकारी एवं कर्मचारियों से उनका हाल जाना एवं तकनीकी उपकरणों की आवश्यकता के संबंध में जानकारी ली। वहीं सायबर सेल के जवानों को इसी प्रकार और अच्छे से काम करने के लिए हौसला अफजाई किया गया।
राजनांदगांव, 26 जुलाई। भाजपा नेता अशोक चौधरी ने राज्य सरकार को धान खरीदी में झूठी वाहवाही लूटने वाली सरकार बताया है । श्री चौधरी ने ध्यानाकर्षण किया कि प्रतिपक्ष के नेता धरमलाल कौशिक के प्रश्न के जवाब में खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने विधानसभा में बताया कि कुल 62000 करोड़ की धान खरीदी में 51 हजार करोड़ रुपए नरेंद्र मोदी कि केंद्र सरकार द्वारा प्रदान की गई है और 11 हजार करोड़ रुपय राज्य सरकार ने दिया है।
अशोक चौधरी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस की राज्य सरकार धान खरीदी की झूठी वाहवाही लूट रही है। इनके द्वारा केंद्र सरकार को इतनी बड़ी राशि प्रदान करने के बावजूद धन्यवाद भी प्रेषित नहीं किया गया और बात बात में केंद्र के ऊपर आरोप लगाया जाता है कि केन्द्र सरकार भेदभाव कर रही है। आम जनता और खासकर किसानों को सोचना पड़ेगा कि किसान हितैषी सरकार भाजपा की नरेंद्र मोदी की सरकार है या राज्य की भूपेश बघेल की सरकार है।
जल शक्ति अभियान ‘कैच द रेन’ की समीक्षा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 जुलाई। अतिरिक्त सचिव एवं वित्तीय सलाहकार ऊर्जा मंत्रालय भारत शासन आशीष उपाध्याय ने सोमवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जल शक्ति अभियान ‘कैच द रेन’ की समीक्षा की।
अतिरिक्त सचिव उपाध्याय ने मार्गदर्शन एवं दिशा-निर्देश देते कहा कि जल संरक्षण महत्वपूर्ण कार्य है। ऐसे स्थान जहां जल स्तर कम हैं, वहां जल संरक्षण पर विशेष ध्यान देते कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि वर्ष 1995 से लगातार वाटर शेड डेवलमेंट मिशन के अंतर्गत जल के संरक्षण के लिए कार्य किया गया। इस बात पर ध्यान देने के आवश्यकता है कि 20-25 वर्षाों में इस महत्वपूर्ण अभियान के क्या परिणाम रहे हंै। उन्होंने कहा कि जल संरक्षण के लिए जनसामान्य की सहभागिता एवं जागरूकता जरूरी है। उनमें जागरूकता लाने कार्य करने की आवश्यकता है। जिले में जल संरक्षण के लिए किए जा रहे कार्यों एवं प्रयासों की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने जिले में आकाल प्रभावित क्षेत्र, जल के स्रोत, दोहरी फसल वाले क्षेत्र, ग्राउंड वॉटर लेबल, वृक्षारोपण, रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। इस अवसर पर उपस्थित उप संचालक जल शक्ति भारत शासन ने जल संरक्षण के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने कहा।
कलेक्टर डोमन सिंह ने कहा कि जिले में शासन की फ्लैगशिप योजना नरवा, घुरवा, गरूवा, बाड़ी अंतर्गत जीपीएस मैपिंग के माध्यम से जल स्रोतों का चिन्हांकन कर नरवा विकास कार्य किया जा रहा है। इसके अंतर्गत विभिन्न जलीय संरचनाओं का निर्माण किया जा रहा है। जिससे जिले में जल संरक्षण के कार्य को गति मिली है। वहीं गौठान में मत्स्य पालन के लिए डबरी निर्माण कार्य भी किया जा रहा है। जिला पंचायत सीईओ गजेन्द्र सिंह ठाकुर ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से जानकारी देते बताया कि जिले में जिला पंचायत एवं वन विभाग द्वारा नरवा योजना अंतर्गत गैबियन संरचना, ब्रश वुड चेकडेम, लूज बोल्डर चेकडेम, कंटूर ट्रेंच, परकोलेशन टैंक, अंडरग्राउंड डाईक का निर्माण किया गया है। इस योजना के तहत जिला पंचायत द्वारा 828 तथा वन विभाग द्वारा 64 जलीय संरचना का निर्माण किया गया है। बैठक में अमृत सरोवर अभियान अंतर्गत 75 तालाब निर्माण व गहरीकरण, जल शक्ति अभियान अंतर्गत जल संसाधन विभाग के कार्य, जिला पंचायत नरवा विकास के कार्य, वन विभाग द्वारा नरवा विकास, ग्राउन्ड वाटर लेवल, वृक्षारोपण योजनाओं की जानकारी, वन विभाग द्वारा किया गए गहन वृक्षारोपण, विभिन्न विभागों द्वारा किया गया वृक्षारोपण, मनरेगा अंतर्गत वृक्षारोपण का कार्य, मनरेगा अंतर्गत तालाब निर्माण, गहरीकरण आदि के संबंध में जानकारी दी गई।
इस अवसर पर वनमंडलाधिकारी खैरागढ़ दिलराज प्रभाकर, वनमंडलाधिकारी राजनांदगांव, नगर निगम आयुक्तआशुतोष चतुर्वेदी, संयुक्त कलेक्टर निष्ठा पांडेय सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
चलित थाना लगाकर दे रही समझाईश
राजनांदगांव, 26 जुलाई। जिलेभर में चलाए जा रहे चलित थाना के अंतर्गत समस्त थाना व चौकी प्रभारियों द्वारा चलित थाना लगाकर ग्रामीणों को जागरूक कर प्राप्त शिकायतों का निराकरण किया जा रहा है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 24 जुलाई को एसपी प्रफुल्ल ठाकुर के निर्देशन में जिले के समस्त थाना, चौकी व कैम्पों के प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में चलित थाना लगाकर लोगों की समस्याएं सुना जा रहा है एवं प्राप्त शिकायत का त्वरित निराकरण किया जा रहा है। साथ ही स्कूली विद्यार्थियों को महिला संबंधी उपाय जैसे गुड टच-बैड टच, पॉक्सो एक्ट, महिलाओं एवं बच्चों से संबंधित अपराध, टोनही प्रताडऩा, इत्यादि के विषय में विस्तारपूर्वक बताकर समझाईश दी गई। साथ ही नशा से संबंधित शराब, बीड़ी, सिगरेट, गुटखा, तम्बाकू, गांजा, ड्रग्स, सुलोशन, सिरिंज आदि से हाने वाले दुष्परिणामों के संबंध में बताया गया। सायबर संबंधी अपराध जैसे एटीएम फ्रॉड, ऑनलाइन फ्रॉड, सोशल मीडिया के माध्यम से ठगी, चिटफंड कंपनियों की धोखाधड़ी से बचने महत्वपूर्ण उपाय बताए गए। ग्रामवासियों को रोड एक्सीडेंट के कारण यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करने के लिए समझाइश दी गई। ग्रामवासियों को किसी प्रकार की शिकायत हो तो जाहिर करने हेतु अनुरोध किया जा रहा है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इसी क्रम में थाना छुरिया पुलिस द्वारा ग्राम तेंदूटोला, ओपी तुमड़ीबोड ग्राम बोडेला, सिवनीखुर्द, बरहापुर, थाना गंडई ग्राम जगमड्वा, ओपी चिचोला ग्राम महाराजपुर, थाना साल्हेवारा के दूरस्थ ग्राम चोभर, थाना खैरागढ़ देवरिभाट, थाना गैंदाटोला ग्राम टिपानगढ़, ओपी जालबांधा ग्राम भोथी, एवं पनेका में चलित थाना लगाकर आम जनता से चर्चा कर उनकी समस्याएं को सुनकर त्वरित निराकरण किया गया। जिससे आमजनों में प्रसन्नत जाहिर की है। कुछ लोगों द्वारा स्कूलों में बच्चों को सतर्क करने के लिए अभियान चलाने की गुजारिश किया गया है।
राजनांदगांव, 26 जुलाई। बसंतपुर हनुमान मंदिर स्थित सामुदायिक भवन में नगर कोसरिया यादव समाज राजनंादगांव की बैठक गत् 24 जुलाई को आयोजित किया गया। कोसरिया यादव समाज के संगठन प्रभरी भोला यादव ने बताया कि सर्वसम्मति से इस वर्ष कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाने का निर्णय लिया गया। शोभायात्रा 19 अगस्त को और सांस्कृतिक कार्यक्रम 21 को करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में नगर कोसरिया यादव समाज राजनांदगांव के पदाधिकारियों का भी मनोनयन सर्वसम्मति से किया गया। इस बैठक को सफल बनाने के लिए नगर कोसरिया यादव समाज राजनांदगांव के संरक्षकगण, वरिष्ठगण, गौटियागण, महिला मंडल, युवा मंडल सदस्यगण उपस्थित थे ।
राजनांदगांव, 26 जुलाई। लालबाग निवासी व्यवसायी पर लूट की नीयत से हत्या का प्रयास करने वाले तीन आरोपियों के पकड़े जाने से व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापन किया है। इस संबंध में चेम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश संरक्षक अनिल बरडिया, प्रदेश महामंत्री राजा माखीजा, जिला अध्यक्ष शरद अग्रवाल, कार्यकारी अध्यक्ष सूरज खंडेलवाल सहित महामंत्री संजय रिजवानी आदि ने व्यापारी संजय गनशानी से लूट की नियत से हत्या करने के प्रयास करने वाले आरोपियों के पकड़े जाने से हर्ष व्यक्त करते पुलिस प्रशासन का आभार माना है तथा नए एसपी प्रफुल ठाकुर का धन्यवाद ज्ञापन किया है।
चेम्बर ऑफ कॉमर्स के महामंत्री राजा माखीजा ने एसपी श्री ठाकुर की कार्यप्रणाली की प्रशंसा करते कहा कि उनके रहते शहर सहित जिलेभर में घटित होने वाले अपराधों पर लगाम लगेगी। पूज्य सिंधी पंचायत के प्रचार प्रभारी अर्जुन गंगवानी ने बताया कि घटना के घटित होने के 20 दिन बाद ही सही, लेकिन सिंधी समाज के व्यवसायी संजय गनशानी के आरोपी अंत: पुलिस के हत्थे चढ़ ही गए।
भाजपा नेताओं की मौजूदगी में एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 जुलाई। भाजयुमो ने मंगलवार को चुनाव पूर्व बेरोजगारों को भत्ता देने के वादे को पूरा नहीं करने के विरोध में जोरदार सरकार विरोधी प्रदर्शन किया। स्थानीय जयस्तंभ चौक में सरकार के खिलाफ नारे लगाए गए। युवा मोर्चा के अध्यक्ष मोनू बहादुर के नेतृतव में युवाओं ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
उन पर बेरोजगारों को छलने का आरोप लगाते कहा कि सत्ता में आने के लिए कांग्रेस ने 2500 रुपए भत्ता देने का ऐलान किया था। साढ़े तीन साल के कार्यकाल में युवाओं को भत्ता देने के मामले में सरकार ने आंखे मूंद ली।
भाजयुमो नेताओं का आरोप है कि महज वोट बटोरने की नियत से शिक्षित बेरोजगारों को नौकरी देने का भी कांग्रेस सरकार ने वादा किया था। सरकार के कार्यकाल में न तो भत्ता मिला और न ही नौकरी। इससे पहले जयस्तंभ चौक में नारेबाजी के बाद एक रैली की शक्ल में भाजयुमो कार्यकर्ता पुराने तहसील भवन स्थित एसडीएम कार्यालय का घेराव करने के लिए मार्च किया, लेकिन कड़ी सुरक्षा के चलते भाजयुमो कार्यकर्ता भीतर प्रवेश नहीं कर पाए।
इसदौरान वहां काफी पुलिस के साथ कार्यकर्ताओं की गहमा-गहमी रही। भाजपा जिलाध्यक्ष मधुसूदन यादव, नीलू शर्मा की उपस्थिति में एसडीएम अरूण वर्मा को ज्ञापन सौंपते भाजयुमो जिलाध्यक्ष मोनू बहादुर सिंह ने कहा कि बेरोजगारों को कांग्रेस सरकार ने धोखा दिया है। सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।
सीएम का फूंका पुतला
बेरोजगारी भत्ता के मुद्दे पर भाजयुमो ने शहर के तीन स्थानों में मुख्यमंत्री का पुतला फूंका। पुलिस जवानों को चकमा देते हुए मानव मंदिर चौक, गुरूनानक चौक तथा एसडीएम कार्यालय के सामने पुतला फूंका गया। भाजयुमो ने पूरे मामले को लेकर सरकार पर वादा खिलाफी करने का आरोप लगाया। पुतला दहन और ज्ञापन सौंपने के दौरान तरूण लहरवानी, किशुन यदु, मधु बैद, गोलू सूर्यवंशी, शिव वर्मा, प्रखर श्रीवास्तव, नोवेल वर्मा, मणिभास्कर गुप्ता, सुमित भाटिया, आशीष जैन, नितेश नायक, आशीष डोंगरे, प्रहलाद सिन्हा समेत अन्य कार्यकर्ता शामिल थे।
गंडई, 26 जुलाई। वार्ड नं. 10 निवासी ट्रांसपोर्ट व्यवसायी भूषणमणि झा का पुत्र सौम्य झा ने 10वीं सीबीएसई पैटर्न में 90.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर माइल स्टोन पब्लिक स्कूल खैरागढ़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। सौम्य झा विगत आठ साल से माइल स्टोन पब्लिक स्कूल खैरागढ़ में अध्ययनरत है। सौम्य झा के प्रथम स्थान प्राप्त करने पर स्कूल के प्राचार्य, शिक्षक, संचालक एवं उनके माता-पिता, परिजन व शुभचिंतकों ने शुभकामनाएं दी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 26 जुलाई। अधिकारी-कर्मचारियों की हड़ताल से प्रशासनिक व्यवस्था पटरी से उतर गई है। हड़ताल के पहले दिन से ही शासकीय कार्यालयों में सूनापन दिख रहा है। ब्लॉक में 22 अधिकारी-कर्मचारी संगठन से जुड़े अधिकारी-कर्मचारी सामुहिक अवकाश लेकर सरकार के खिलाफ आंदोलन के लिए सडक़ पर उतर गए हैं। सोमवार से हड़ताल के चलते शासकीय कार्यालयों में कामकाज लेकर पहुंचे ग्रामीणों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों को बिना काम कराए कार्यालयों से बैरंग लौटना पड़ा।
छग कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन की अगुवाई में सोमवार को ब्लॉक के सैकड़ों अधिकारी-कर्मचारी अपनी दो सूत्रय मांग को लेकर सरकार के खिलाफ सडक़ पर उतर गए हैं। फेडरेशन से जुड़े अधिकारी-कर्मचारी संगठन केंद्र के समान महंगाई भत्ता व सातवें वेतनमान के अनुसार गृहभाड़ा भत्ता की मांग कर रहे है। फेडरेशन के ब्लॉक संयोजक आरबी सिंह, सचिव मुकेश शुक्ला ने बताया कि उनका आंदोलन चरणबद्ध ढंग से चल रहा है। पांच दिन की हड़ताल का अल्टीमेटम उन्होंने काफी पहले दे दिया था, लेकिन शासन ने मांगों की पूर्ति के लिए न तो संवेदनशीलता दिखाई और न ही इस संबंध में हल निकालने फेडरेशन से कोई चर्चा की, इसलिए उन्हें विवश होकर अपने हितों की रक्षा के लिए सडक़ पर आना पड़ा।
स्कूलों में तालाबंदी, बच्चों की अघोषित छुट्टी
छग कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के बैनर तले आयोजित प्रांतव्यापी आंदोलन में ब्लाूक के अधिकांश शिक्षक संगठन शामिल हो गए हैं। दो सूत्रीय मांगों को लेकर जारी हड़ताल में छग सहायक शिक्षक फेडरेशन, छग प्रदेश शिक्षक संघ, शिक्षक कल्याण संघ, शालेय शिक्षक संघ, टीचर्स एसोसिएशन सहित अन्य कई शिक्षक संगठन आंदोलन में अपनी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। शिक्षकों के सामुहिक हड़ताल में जाने से ब्लॉक के प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक शाला में तालाबंदी की स्थिति है। जानकारी के अनुसार शिक्षकों ने बच्चों को हड़ताल की सूचना देते हुए बता दिया है कि वे सोमवार से शुक्रवार तक हड़ताल में हैं, इसलिए स्कूलों के विद्यार्थियों की अघोषित छुट्टी हो गई है। बीईओ एसके धीवर ने बताया कि ब्लॉक में पदस्थ 1100 शिक्षकों में से एक हजार से अधिक शिक्षक सामुहिक हड़ताल पर हैं। शिक्षकों के हड़ताल में चले जाने का असर पहले दिन से ही नजर आने लगा है। जानकारी के अनुसार ब्लॉक के ढाई सौ से अधिक शालाओं में तालाबंदी की स्थिति थी।
छग कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के आंदोलन में पटवारी, आरआई, लिपिक सहित राजस्व अधिकारी-कर्मचारी भी शामिल हो गए हैं। हड़ताल की वजह से पहले दिन से ही प्रमाण पत्र बनाने राजस्व कार्यालय पहुंचे। ग्रामीण आज तहसील कार्यालय में प्रमाण पत्र बनाने भटकते नजर आए। हड़ताल के चलते उनका प्रमाण पत्र बनना तो दूर कार्यालय में कोई अधिकारी कर्मचारी नहीं मिला। भनसुला के डेरहराम मेश्राम, मोंगरा के पन्नालाल कुंजाम ने बताया कि उन्हें बच्चों का आय- जाति, निवास प्रमाण पत्र बनाना था, लेकिन हड़ताल की वजह से उनका काम नहीं हो पाया है। वहीं राजस्व अधिकारी कर्मचारियों के आंदोलन से राजस्व प्रकरणों से जुड़े न्यायलयीन कार्य भी प्राभावित हो गए हैं।
भर्रीटोला के डेमनलाल साहू ने बताया कि उन्हें आज पेशी दिया गया था, लेकिन हड़ताल के वजह से पेशी नहीं हो पाई।
खेल-शिक्षा और नक्सल उन्मूलन से बैगा युवा-बच्चे गढ़ रहे भविष्य
प्रदीप मेश्राम
राजनांदगांव, 25 जुलाई (‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता)। कवर्धा के पठारी इलाके में बसे बैगा जनजाति समुदाय के युवा और बच्चों के लिए पुलिस का शिक्षा व खेल के साथ नक्सल उन्मूलन नई पीढ़ी की भविष्य गढ़ रहा है। तालीम और खेल के लगाव पैदा करने से कवर्धा पुलिस को नक्सल उन्मूलन में फायदा हुआ है। नक्सल-विचारधारा की तरफ जाने से युवाओं को रोकने पुलिस ने पढ़ाई और खेल को औजार के तौर पर उपयोग किया।
ऐसा नहीं है कि पुलिस के अभियान से युवा बैगा और ग्रामीण बांशिदे एकाएक प्रभाव में आ गए। पुलिस ने शिक्षाप्रद अभियान के दम पर पहाड़ों की नई पीढ़ी को रिझाने ताकत झोंकनी पड़ी। 2017 से कवर्धा पुलिस ने कम उम्र के बच्चों की शिक्षा से दूरी ख़त्म करने को एक अभियान बनाया। पुलिस ने सामुदायिक पुलिसिंग में नक्सलग्रस्त गांवों में स्कूल में बच्चों को शिक्षित करना शुरू किया। कवर्धा के झलमला इलाके के शौंरू, भोरमदेव के पंडरीपथरा, बंदूकुंदा, झुरगीदादर, मांदीभाठा, तेंदूपड़ाव, बगईपहाड़ और चिल्फी के सुरूतिया में अस्थाई स्कूल खोल दिए। इस तरह 8 स्कूलों में लगभग 600 से ज्यादा विद्यार्थी तालीम लेकर आगे बढ़ गए। वर्तमान में इन स्कूलों में 167 बच्चे अध्ययनरत है।
पुलिस ने युवा बैगाओं के पिछड़े होने की वजह अधूरी पढाई को माना। इसके बाद ओपन स्कूल परीक्षा की तैयारी के लिए एक माहौल तैयार कर युवाओं को 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए प्रोत्साहित किया। पुलिस के इस अभियान को भी सफलता मिली। साल 2018 से वर्ष 2022 के बीच बोक्करखार, कुंडपानी और बोदा जैसे घोर नक्सल क्षेत्र के 169 युवा ओपन परीक्षा में बाजी मारकर उच्च शिक्षा की राह पर चल निकले। पुलिस ने युवाओं को तालीम दिलाने के लिए विशेष कोचिंग और गाइडलाइन में मदद की। युवाओं के लिए नक्सल चुनौती वाले गांवों में कोचिंग सेंटर खोल दिए गए।
बेहतर शिक्षा के दम पर साल 2019-20 में पांच युवा-युवती ने प्रथम स्थान पाकर पुलिस के अभियान को गति दिया। ओपन परीक्षा के जरिये लगभग 100 विशेष जनजाति और अन्य समाज के 70 युवा उत्तीर्ण हुए। ओपन परीक्षा में सफलता मिलने के बाद पुलिस ने उच्च शिक्षा के लिए कवर्धा शहर में छात्रावास और अन्य शैक्षणिक सुविधा मुहैया कराई है। वहीं प्रतिभावान बच्चों और युवाओं को अलग-अलग शहरी स्कूलों में दाखिला दिलाया गया है। वनांचल क्षेत्र के कई गांव के छात्र-छात्राओं को हाईस्कूल और हायर सेकंडरी स्कूल में पढऩे पर पुलिस का पूरा जोर है। यही कारण है कि शिक्षा ने पठारी क्षेत्रों के युवाओं की समझ को राष्ट्र और निजी विकास के प्रति गहरा किया है।
नक्सल उन्मूलन में शानदार उपलब्धि
कवर्धा पुलिस ने नक्सल उन्मूलन में भी प्रभाव छोड़ा है। नक्सल मोर्चे में पुलिस के पास गिनाने के लिए कई उपलब्धियां हैं। जिसमें आत्मसमर्पण और मुठभेड़ भी पुलिस की साख को मजबूत कर रही है। गुजरे कुछ सालों में आधा दर्जन नक्सलियों ने हथियार छोडकऱ मुख्यधारा में वापसी की है। प्रमुख रूप से 2020 में तीजू उर्फ मंगलू, राजे पेलम, दिवाकर उर्फ किशन, देवे उर्फ लक्ष्मी, करण उर्फ सुखू तथा अनिता ताती कुख्यात नक्सली शामिल हैं। समर्पित नक्सलियों में ज्यादातर बस्तर के सुदूर इलाकों के रहने वाले हैं। अब सभी आम लोगों की तरह सामान्य जीवन जी रहे हैं। इसी तरह पुलिस ने मुठभेड़ में भी अपना दमखम दिखाया है। 2018 से 2019 के बीच पुलिस ने बीहड़ इलाकों में तीन नक्सलियों को मार गिराया है। जिसमें तीनों पर दो-दो लाख रुपए का ईनाम था।
बेस कैम्प बने थाने,फोर्स की ताकत बढ़ी
नक्सल इलाकों में सिलसिलेवार रूप से पुलिस ने अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए बेस कैम्प खोले। कुछ सालों में बेस कैम्प के चलते ग्रामीणों को सुरक्षा का अहसास हुआ और थानों की मांग शुरू हो गई। बेस कैम्प को थानों में बदलकर ग्रामीणों को एक उन्मुक्त सुरक्षा का माहौल प्रदान किया गया। जिसके चलते झलमला, तरेगांव और सिंघनपुरी को बेस कैम्प से थाना में परिवर्तित किया गया। इसके अलावा अब भी तेलीटोला, महीडबरा बेस कैम्प से पुलिस सीमावर्ती इलाकों में मुस्तैद है। जिला पुलिस के अलावा अलग-अलग बटालियन के जवान नक्सल मोर्चे में तैनात है।
परंपरागत खेल बनी पुलिस-युवाओं के बीच कड़ी
कवर्धा पुलिस ने परंपरागत खेलों को भी नक्सलियों के खिलाफ इस्तेमाल किया है। मसलन कबड्डी, खो-खो, कुश्ती के अलावा अन्य खेलों में रुचि रखने वाले युवाओं को प्रोत्साहित करने में पूरा जोर लगाया। अपेक्षित परिणाम के रूप में युवा ऐसे खेलों में दक्ष होकर क्षेत्रों में अपनी पहचान बना चुके हैं। वहीं क्रिकेट और हॉकी जैसे खेलों को भी युवाओं ने चुना है। खासतौर पर कवर्धा जिले के सरहद से सटे मंडला, बालाघाट और डिंडौरी क्षेत्र में युवा खेलों के दम पर खूब वाहवाही बटोर रहे हैं। पुलिस ने प्रतिभावान खिलाडिय़ों के लिए सुविधाएं भी मुहैया कराई है। यानी एक तरह से खेल ने भी युवाओं की दशा और दिशा बदल दी है।
राजनांदगांव, 26 जुलाई। भाजपा सांसद संतोष पांडेय ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को बधाई प्रेषित करते कहा कि आजादी के बाद से आज पर्यंत कांग्रेस सरकार ने अनुसूचित जाति व जनजाति समाज की सिर्फ भयादोहन कर वोट बैंक के रूप में उपयोग किया है, किंतु प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सरकार में आते ही पहली बार संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के विचारों और सोच को जमीन पर उतारते पहले अनुसूचित जाति से उसके बाद अनुसूचित जनजाति से राष्ट्रपति पद के लिए प्रत्याशी देकर सही मायनों में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर और दीनदयाल उपाध्याय को श्रद्धांजलि दी है। वहीं अटल बिहारी की सोच को आगे बढ़ाते अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग को सम्मान प्रदान कर स्वयं गौरवान्वित हुए हैं।
उन्होंने कहा कि विपक्ष खासकर कांग्रेस बीजेपी के ऊपर लाख साम्प्रदायिक जातिगत टिप्पणी करें, परंतु भाजपा सरकार में ही डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम, रामनाथ कोविंद और अब महामहिम द्रौपदी मुर्मू को नामांकित कर विपक्ष को बेनकाब कर दिया है।
एसपी ठाकुर समेत पूर्व सैनिकों ने शहादत को किया नमन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 जुलाई। पाकिस्तान के विरुद्ध कारगिल युद्ध में शहीद होने वाले जवानों की याद में मंगलवार को पुलिस और पूर्व सैनिकों ने विजय दिवस के रूप में मनाया। करीब 20 साल पहले तत्कालिन प्रधानमंत्री स्व. अटलबिहारी बाजपेयी के निर्देश पर भारतीय सैनिकों ने कारगिल को पाकिस्तान से घुसपैठियों से मुक्त कराया था। इस लड़ाई में भारत ने वैश्विक स्तर पर अपना लोहा मनवाया था।
हर साल युद्ध में शहीद हुए जवानों को नमन करते सुरक्षा बल विजय दिवस के रूप में मनाते हैं। स्थानीय शहर के गौरव स्थल में पूर्व सैनिक कल्याण संघ के बैनर तले शहीदों को याद किया गया।
एसपी प्रफुल्ल ठाकुर समेत पूर्व सैनिकों ने कारगिल युद्ध की शहादत को भारतीय जवानों के मजबूत जज्बे का सशक्त नमूना बताते कहा कि भारत की विश्व में भारतीय सैनिकों की वीरता के चलते साख मजबूत हुई है। देश और राज्य आज भारतीय सैनिकों की वजह से ही सुरक्षित है। इससे पहले सैनिकों को याद करते हुए सुरक्षा अधिकारियों ने दो मिनट का मौन धारण किया। एसपी एवं अन्य उपस्थित पूर्व सैनिकों ने कारगिल युद्ध के जवानों को याद करते अपनी भावनाएं व्यक्त की।
नक्सल क्षेत्रों में सुरक्षा के लिए कड़े बंदोबस्त, गश्त भी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 जुलाई। नक्सलियों के सालाना शहीद सप्ताह के मद्देनजर जिले में सुरक्षा के कड़े बंदोस्त किए जा रहे हैं। 28 जुलाई से 3 अगस्त तक नक्सली शहीद सप्ताह मनाते हैं। इस दौरान नक्सली लोगों से कामकाज बंद कर संगठन के मारे गए साथियों की याद में शोक सभाओं में शामिल होने और नक्सल विचारधारा को आगे बढ़ो पर जोर देते हैं।
राजनांदगांव जिले के उत्तरी और दक्षिणी इलाका नक्सल गतिविधियों का केंद्र रहता है। नक्सली मोहला-मानपुर से लेकर बकरकट्टा और साल्हेवारा क्षेत्रों में गतिविधियां चला रहे हैं। पिछले कुछ सालों में नक्सलियों को फोर्स की तगड़ी मोर्चाबंदी से काफी नुकसान हुआ है। पुलिस ने नक्सलियों के प्रभाव पर जबर्दस्त प्रहार किया है। लिहाजा शहीद सप्ताह के दौरान नक्सली आक्रामक नीति अपनाते हुए बैनर-पोस्टर फेंकते हैं। मानपुर के अंदरूनी इलाकों में नक्सलियों की सक्रियता को लेकर पुलिस महकमा अलर्ट है। सीमावर्ती राज्यों के साथ जिले के श्ीर्ष अफसर संवाद बनाए हुए हैं।
सीमावर्ती राज्य महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश के बालाघाट पुलिस के साथ गोपनीय सूचनाओं का आदान-प्रदान भी होने लगा है। इधर 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीद सप्ताह के चलते थानों को हाई अलर्ट किया गया है। नक्सली शहीद सप्ताह के पहले दिन यातायात ठप्प रखने की नक्सली कोशिश करते हैं। पुलिस नक्सल प्रभाव को कमकरने के इरादे के साथ अलग-अलग क्षेत्रों में गश्त कर रही है। आला अफसरों ने नक्सल क्षेत्रों के बेस कैम्पों में एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं। 28 जुलाई से 3 अगस्त तक नक्सली मूवमेंट पर पुलिस का पूरा ध्यान रहेगा। नक्सल हिंसक उपद्रवकी आशंका के मद्देनजर भी सीमा पर पुलिस की पैनी निगाह है।
तीन साल पहले मारे गए थे शीर्ष नक्सली
करीब तीन साल पूर्व शहीद सप्ताह के आखिरी दिन राजनांदगांव-गोंदिया बार्डर में गश्ती दल ने दर्रेकसा दलम के शीर्ष नक्सलियों को ढेर कर दियाथा। तत्कालीन एसपी कमलोचन कश्यप के कार्यकाल में सीतागोटा क्षेत्र के काली पहाड़ में नक्सलियों के कैम्प लगाए जाने की सूचना पर जवानों ने 7 नक्सलियों को मार गिराया था। इन नक्सलियों के पास से जवानों को एके-47 जैसे अत्याधुनिक हथियार भी मिले थे। वहीं मारे गए नक्सलियों में महिला भी शमिल थी। शहीद सप्ताह के आखिरी दिन 2-3 अगस्त की दरम्यानी रात को नक्सलियों को घेरकर जवानों ने अपने गोली से छलनी कर दिया थ। इस सफलता से पुलिस महकमे की धाक बढ़ी थी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 जुलाई। देश के गौरव अमर शहीदों की शहादत को सलामी देने रविवार सुबह संस्कारधानी ने दौड़ लगाया। राजनांदगांव रनर्स द्वारा आयोजित चैरिटी मैराथन इवेंट रन फॉर नेशन एक दौड़ देश के नाम का आयोजन किया गया। 24 जुलाई की सुबह शुरू हुए इस मैरॉथन इवेंट में एक हजार प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
आयोजन को लेकर संस्कारधानी राजनांदगांव शहर के अलावा दूसरे जिलों के लोगों ने भी उत्साह दिखाया। कार्यक्रम में महापौर हेमा देशमुख, एसपी प्रफुल्ल ठाकुर, स्टेडियम समिति से रणविजय सिंह, प्रेस क्लब अध्यक्ष सचिन अग्रहरी अतिथि के रूप में शामिल हुए।
आयोजन में 5 किमी एवं 3 किमी की दौड़ आयोजित की गई थी। दौड़ की शुरुआत दिग्विजय स्टेडियम से हुई। प्रतिभागियों ने कमला कॉलेज चौक, आरके नगर, भदौरिया चौक होते हुए दिग्विजय स्टेडियम में पहुंचकर मैराथन खत्म की।
आयोजकों ने बताया कि इस मैराथन दौड़ के आयोजन का प्रमुख उद्देश्य सैनिक कल्याण फंड में योगदान देना था। आयोजन से इक_ा की गई राशि एक लाख 81 हजार रुपए भारत के वीर फंड के लिए भेजी जाएगी। कार्यक्रम में शहर की गौरव जूनियर वेट लिफ्टर ज्ञानेश्वरी यादव का सम्मान भी किया गया। मेहमानों और प्रतिभागियों के लिए स्वल्पाहार की सुविधा उपलब्ध कराई गई थी। यह जानकारी राजनांदगांव रनर्स टीम की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में दी गई है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 जुलाई। राजनांदगांव भाजपा अगस्त माह में आजादी के अमृत महोत्सव को सभी मंडलों में मनाने जा रही है। इसी कड़ी में मंडल स्तर के प्रभारी बनाकर तैयारी के लिए बैठकों का दौर शुरू हो चुका है। इसी परिप्रेक्ष्य में घुमका मंडल में रविवार को संगठनात्मक चर्चा हेतु बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें आजादी के अमृत महोत्सव के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई और आयोजन हेतु प्रभारी भी बनाए गए।
बैठक में वरिष्ठ भाजपा नेता रमेश पटेल, घुमका मंडल प्रभारी रघुबीर सिंह वाधवा, भाजपा मंडल अध्यक्ष जागेशवर, पूर्व विधायक सरोजनी, रामकुमार वर्मा, महेश यादव, गोपी साहू, पार्थ गेन्दरे, राकेश साहू, निलकंठ, राजेश्वरी साहू, जीवन बंजारे, ललीत यादव, निर्मल वर्मा, कुभलाल वर्मा, सुरेश ठाकुर, नरेंद्र वर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित शामिल थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 जुलाई। कन्हारपुरी वार्ड क्र्र. 34 में साहू समाज महिला प्रकोष्ठ द्वारा सावन उत्सव का आयोजन किया गया। साथ ही आयोजन को यादगार बनाने समाज की महिलाओं ने पौधारोपण भी किया।
आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में पार्षद महेश साहू, साहू समाज के अध्यक्ष देवेंद्र हिरवानी, सचिव गिरधारी हिरवानी, कोषाध्यक्ष गुलाब हिरवानी व पूर्व पार्षद सुनीता साहू उपस्थित थीं। आयोजन में समाज की महिलाओं ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष कमलेश्वरी साहू ने महिलाओं का अभिवादन किया। उक्त आयोजन में साहू समाज महिला प्रकोष्ठ के सभी पदाधिकारी व समाज की महिलाएं शामिल थीं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 जुलाई। जैन संत श्री हर्षित मुनि ने कहा कि हर घर में प्रणाम की परंपरा होनी चाहिए, जिस घर में यह परंपरा होती है, वहां शांति होती है और परिवार के सदस्य एक-दूसरे का मान सम्मान करते हैं। प्रणाम करने से भीतर मन से आशीर्वाद निकलता है ।
मुनिश्री ने रविवार को समता भवन में अपने नियमित प्रवचन में कहा कि व्यक्ति यदि अपने संकल्प में दृढ़ रहता है तो लोग उनके कार्यों में सवाल नहीं उठाते, इसलिए व्यक्ति को अपने संकल्पों के प्रति दृढ़ रहना चाहिए। मुनिश्री ने कहा कि प्रणाम की परंपरा दशा और दिशा बदल देती है। इससे बिना हथियार के भी दुश्मनों से जीत हासिल की जा सकती है। कठोर से कठोर व्यक्ति का मन बदला जा सकता है। उन्होंने कहा कि हमारी पुरानी परंपराएं व्यक्ति के गुणों को बढ़ाने वाली थी, किंतु आज हम उससे दूर होते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रणाम भी हमारी ऐसी पुरानी परंपराओं में से एक है, जिसे आज हम भूल से गए हैं। पहले हम चरण छूकर साष्टांग प्रणाम करते थे, किंतु अब पैर छूने की परंपरा लुप्त हो गई है।
श्री हर्षित मुनि ने कहा कि प्रणाम करने से आशीर्वाद मिलता है और यह आशीर्वाद दिल से मिलता है। इसके शब्द मन से निकले होते हैं, इसलिए यह काफी शक्तिशाली होता है और यह फलता भी है। उन्होंने कहा कि घर में बड़े-बुजुर्गों का सम्मान करें और प्रतिदिन सुबह प्रणाम करें। इससे घर की कलह भी शांत हो जाएगी।
उन्होंने कहा कि आप को संकल्प लेना चाहिए कि प्रतिदिन आप कम से कम दस अपने से बड़ों का चरण छूकर उनका आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। यह जानकारी विमल हाजरा ने दी।
खुज्जी विधायक ने जताया आभार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 जुलाई। खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के नगर पंचायत छुरिया में 51 निर्माण कार्यों के लिए दो करोड़ 72 लाख 46 हजार और नगर पंचायत अंबागढ़ चौकी में 66 निर्माण कार्यों के लिए दो करोड़ 40 लाख 80 हजार रुपए की स्वीकृति प्राप्त हुई है। नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्रालय छत्तीसगढ़ शासन से अधोसंरचना मद के तहत यह स्वीकृति मिली है। खुज्जी विधायक छन्नी साहू ने इस स्वीकृति के लिए आभार प्रदर्शन किया है।
खुज्जी विधायक श्रीमती साहू ने कहा कि नगर पंचायत छुरिया व अंबागढ़ चौकी अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर सीसी रोड व नाली निर्माण की आवश्यकता है। नगर पंचायत के नागरिक और जनप्रतिनिधियों ने यह मांग रखी थी। इस संदर्भ में प्रस्ताव के संदर्भ में उन्होंने नगरीय प्रशासन व विकास मंत्री शिव कुमार डहरिया से चर्चा भी की थी।
उन्होंने कहा कि दो करोड़ 40 लाख 80 हजार रुपए से मिली इस स्वीकृति से नगर पंचायत अंबागढ़ चौकी के विभिन्न क्षेत्र में सीसी सडक़, नाली निर्माण किया जाएगा। इससे नागरिकों को बड़ी सहूलियत हासिल होगी। उन्होंने कहा कि हम विधानसभा क्षेत्र के विकास और मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करने प्रतिबद्ध हैं। क्षेत्र में बड़ी तादाद में निर्माण कार्य चल रहे हैं। कई निर्माण कार्यों की स्वीकृति प्रदान की गई है। विधायक निधि से भी क्षेत्र का विकास हो रहा है।
श्रीमती छन्नी साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाएं पारदर्शी और विकासपरक है। ढांचागत विकास को भी इस सरकार में बढ़ावा मिला है। लोगों की मूलभूत आवश्यकताएं पूर्ण करने पर जोर दिया जा रहा है। मेरा भी यही प्रयास है कि जल स्वास्थ्य, सडक़ की बेहतर सुविधाएं नागरिकों को उपलब्ध हो।
चलित थाना में ग्रामीणजन व स्कूली बच्चे हुए जागरूक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 जुलाई। छुरिया पुलिस ने निजात कार्यक्रम के तहत ग्राम तेन्दूटोला में चलित थाना का 24 जुलाई को आयोजन कर ग्रामीणों को जागरूक किया। इस दौरान ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर उनके शिकायतों का निराकरण भी किया गया। साथ ही अन्य आपराधिक घटनाओं से बचने आवश्यक सुझाव भी दिए गए।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एसपी प्रफुल्ल ठाकुर द्वारा जिले में चलाए जा रहे ‘चलित थाना’ अभियान के तहत अतिरिक्तपुलिस अधीक्षक डोंगरगढ़ नेहा पांडेय एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ कृष्ण कुमार पटेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी छुरिया रामअवतार ध्रुव के नेतृत्व में छुरिया पुलिस स्टॉफ द्वारा सामुदायिक भवन ग्राम तेन्दूटोला में चलित थाना एवं निजात अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजन में बड़ी संख्या में ग्रामीणजन एवं स्कूली बच्चे शामिल थे।
इस अवसर पर पुलिस टीम ने चलित थाना के अंतर्गत स्कूली बच्चों को महिला संबंधी अपराध जैसे गुड टच-बैड टच, पॉक्सो एक्ट, महिलाओं एवं बच्चों से संबंधित अपराध, टोनही प्रताडऩा इत्यादि के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी देकर समझाईश दी। साथ ही नशा से संबंधित शराब, बीड़ी, सिगरेट, गुटखा, तम्बाकू, गांजा, ड्रग्स, सुलोशन, सीरिंज आदि से होने वाले दुष्परिणामों के विषय में समझाईश दी।
वहीं सायबर सबंधी अपराधों जैसे एटीएम फ्रॉड, ऑनलाइन फ्रॉड, सोशल मीडिया के माध्यम से ठगी, चिटफंड कंपनियों के धोखाधड़ी से बचने के महत्वपूर्ण बताए गए। साथ ही ग्रामीणों को रोड एक्सीडेंट के कारण, यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करने के लिए समझाईश दी गई। चलित थाना में एक शिकायतकर्ता ने शिकायत दर्ज कराया। जिसका टीम ने त्वरित कार्रवाई करते निराकरण किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 जुलाई। नाबालिग पीडि़ता को बहला-फुसलाकर, शादी का झांसा देकर भगाने व रेप का मामला सामने आया है। मामले में तीन माह से फरार आरोपी को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की है। ऑपरेशन मुस्कान के तहत मोहला थाना की यह लगातार तीसरी कार्रवाई की है। पुलिस ने पीडि़ता को बरामद कर आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 26 अप्रैल को प्रार्थी ने मोहला थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 26 अप्रैल को उसकी नाबालिग लडक़ी 24 अप्रैल को बिना बताए घर से कहीं चली गई है। जिसका आसपास एवं रिश्तेदारों में पता तलाश किया, कहीं पता नहीं चला। रिपोर्ट पर धारा 363 भादवि का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।
बालिका संबंधी अपराध को गंभीरता से देखते एसपी प्रफुल्ल ठाकुर व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अर्जुन कुर्रे के मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक आर्शीवाद राहटगांवकर के नेतृत्व में टीम गठित कर अपहृता की पतासाजी शुरू की गई।
पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी पीडि़ता को लेकर ग्राम मासूल में देखा गया और उसे छोडक़र भागने की फिराक में है। मुखबिर के बताए मुताबिक घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा गया और पीडि़ता को बरामद किया गया।
पूछताछ में आरोपी ने अपराध कबूल किया। आरोपी धर्मेन्द्र कुमार मातलम (23) मासूल द्वारा पीडि़ता को बहला-फुसलाकर, शादी का झांसा देकर भगाकर रेप करना पाए जाने पर प्रकरण में धारा 366, 376, 376 (2) (ढ) भादवि लैंगिक अपराधों से संबंधित बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 की धारा 4 ए 6 के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
आरोपी को पकडऩे में उप निरीक्षक कमलेश बंजारे, सउनि ऋषम ठाकुर, प्र.आर. गौतम मुआर्य, भरतलाल मंडावी, आर.गिरीश कोमा, तुमेन्द्र रात्रे, पलेश्वर सिदार, नंदकुमार यादव, राम सनेही, म.सहा. आर ममता जयसवाल का विशेष योगदान रहा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 जुलाई। छग कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन ने अपनी मांगों को लेकर पांच दिवसीय प्रांतव्यापी हड़ताल का आगाज सोमवार से कर दिया है। कर्मचारियों ने सोमवार को जिला कार्यालय के सामने फ्लाई ओवर के नीचे अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करते आवाज बुलंद की। वहीं विकासखंड, तहसील व जिला मुख्यालय में फेडरेशन के आह्वान पर कलम बंद-काम बंद हड़ताल के जरिये अपनी एकता दिखाई।
इधर फेडरेशन के हड़ताल के चलते शासकीय कार्यालय बंद रहे, वहीं शासकीय कार्यालय का कामकाज आज पूरी तरह ठप्प रहा। शासकीय स्कूल और कॉलेजों में भी शिक्षकों के हड़ताल में जाने से पढ़ाई भी ठप रही। इस स्थिति में बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हुआ। वहीं अधिकांश शासकीय स्कूल के बच्चों को आगामी दिनों के लिए अवकाश दे दिया गया है। वहीं बच्चों में अवकाश के चलते खुशी देखी जा रही है। वहीं शासकीय कार्यालयों के कामकाज ठप होने से हितग्राहियों और शासकीय कामकाज लेकर पहुंचने वालों में मायूसी भी नजर आई।
छग कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन राजनांदगांव जिला इकाई ने 25 जुलाई से अपने प्रांतीय संयोजक कमल वमा एवं प्रांतीय सचिव राजेश चटर्जी के आह्वान पर जिला संयोजक डॉ. केएल टांडेकर एवं महासचिव सतीश ब्यौहरे के नेतृत्व में राजनंादगांव जिले के शासकीय सेवक अपनी डीए और गृहभाड़ा भत्ते की लंबित मांगों के समर्थन में पांच दिवसीय प्रांतव्यापी हड़ताल एवं धरना प्रदर्शन के माध्यम से आंदोलन शुरू कर दिया है। कलम बंद-काम बंद के नारे लगाते अपनी मांगों को लेकर जिला कार्यालय के सामने फ्लाई ओवर के नीचे आंदोलन शुरू कर दिया है।
इस आंदोलन में विभिन्न विभागों के शासकीय सेवकगण शामिल होकर अपनी लंबित मांगों के लिए जोरशोर से एकजुट होकर नारेबाजी करते नजर आए। साथ ही राज्य शासन के कर्मचारियों को केन्द्र शासन के समान देय तिथि अनुसार 34 प्रतिशत डीए एवं बकाया एरियर्स राशि सहित सातवें वेतनमान के अनुरूप गृहभाड़ा भत्ता की मांग कर रहे हैं।
फेडरेशन के जिला संयोजक डॉ. टांडेकर एवं महासचिव श्री ब्यौहरे ने धरना प्रदर्शन एवं आंदोलन के विषय में बताया कि पूर्व में फेडरेशन द्वारा शांतिपूर्ण चरण आंदोलन के माध्यम से राज्य शासन को समय-समय पर अपनी जायज मांगो के निराकरण के लिए अनुरोध किया जाता रहा है, किन्तु राज्य शासन द्वारा शासकीय सेवकों के हित में समाधानकारक निर्णय नहीं लेने के कारण प्रदेश के कर्मचारीगण, अधिकारीगण, पेंशनर्स प्रताडि़त हो रहे हैं। शासन द्वारा राज्य सेवा के कर्मचारियों के वेतन में लगातार कटौती की जा रही है और उनके मौलिक अधिकारों का हनन किया जा रहा है। इस कारण शासकीय सेवकों में निराशा और आक्रोश व्याप्त है और वो अपने हक की लड़ाई के लिए लामबद्ध हो रहे हैं।
ज्ञात हो कि राज्य शासन के सैकड़ों अधिकारी-कर्मचारी सामुहिक रूप से अवकाश लेकर 25 जुलाई को जिले के सभी विकासखंड एवं तहसील मुख्यालयों सहित राजनंादगांव जिला कार्यालय के सामने फ्लाई ओवर के नीचे एक दिवसीय प्रांतव्यापी कलम बंद - काम बंद हड़ताल एवं प्रदर्शन के माध्यम से शसन तक अपनी बात पहुंचाने का प्रयास किया। जिसके चलते आज ब्लॉक, तहसील एवं जिला स्तर के शासकीय कार्यालयों एवं विभागों में दिनभर कामकाज ठप रहा। जिले के कई अधिकारीगण भी कार्यालयों में अपनी सीट पर अनुपस्थित रहकर आज के इस अंादोलन को मौन समर्थन देते दिखे।
शासकीय सेवकों की केन्द्र शासन के समान देेय तिथि से डीए एवं सातवें वेतनमान के अनुरूप गृहभाड़ा भत्ते की मांगों को पूरा करने राजनांदगांव जिला ईकाई के इस आंदोलन में मुख्य रूप से विभिन्न संगठनों एवं संघों के अध्यक्षगण, पदाधिकारीगण, सदस्यगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
आंदोलन में फेडरेशन के राजेश मालवे, एसके ओझा, डॉ. केएल टांडेकर, मनीष मिश्रा, सतीश ब्यौहरे, अभिषेक शर्मा, रफीक खान, पीआर झाड़े, रामनारायण बघेल, सीएल चंद्रवंशी, संतोष चौहान, पूरनलाल साहू, शंकर साहू, डॉ. बीपी चंद्राकर, भूपेन्द्र कान्डे, शरद शुक्ला, अरूण देवांगन, आनंद श्रीवास्तव, संजय तिवारी, कौशल शर्मा, विनोद मिश्रा, राज्यशेखर मेश्राम, अजीत दुबे, उत्तम फंदियाल, यशवंत सिन्हा, महेश साहू, कृतलाल साहू, गीता जुरेशिया, बृजभान सिन्हा, हरीश भाटिया, पीएल साहू, संजय सिंह, सुदेश यादव, एनएल देवांगन, उपेन्द्र रामटेके, हरीशचंद यादव, डॉ. एचएस भाटिया, डॉ. केके देवांगन, रोशन साहू, डॉ. माजिद अली, नेतराम वर्मा, अब्दुल करीम खान, विनोद यादव, सोहन निषाद, सिद्धार्थ चौरे, डीएन साहू, रामलाल साहू, दिलीप कुमार बारले, बीके गणवीर, डॉ. कमल कुमार गुप्ता, असलम अंसारी, संजय शोरी, भूपेंद्र देवांगन, फाहिद कुरैशी, नितिन देशमुख, मुकेश देवांगन. आरके मेश्राम, राजेन्द्र देवांगन, सुखदाता साहू, प्रणिता शर्मा, डीके लिल्हारे, रामदुलार साहू, नितिन देशमुख, पल्लवी मेश्राम, दुर्गा नादोन सहित मीडिया प्रभारी दुर्गेश त्रिवेदी शामिल रहे।
शासन के उपेक्षापूर्ण रवैये से अधिकारी-कर्मचारी क्षुब्ध
आंदोलन के विषय में जिला संयोजक डॉ. टांडेकर एवं जिला महासचिव श्री ब्यौहरे ने बताया कि राज्य के कर्मचारी-अधिकारी, शासन के उपेक्षापूर्ण रवैये से क्षुब्ध एवं व्यथित होकर, इसके विरोध में आज प्रदेश के सभी जिला एवं ब्लाक मुख्यालयों में पांच दिवसीय धरना एवं आंदोलन कर रहे हैं। इस आंदोलन को राज्य सेवा के विभिन्न 80 से अधिक कर्मचारी एवं अधिकारी संगठनों का समर्थन प्राप्त है, जो राज्य शासन से अपनी मांगो को लेकर प्रदेशव्यापी आंदोलन के लिए कमर कस चुके हैं। यदि शासन छग कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की लंबित मांगों पर शीघ्र कोई समाधानकारक ठोस निर्णय नहीं लेती है तो इस आंदोलन के अगले चरण के रूप में वृहद स्तर पर प्रांतव्यापी अनिश्चितकालीन हड़ताल एवं धरना प्रदर्शन के रूप में परिणीत होगा, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी राज्य शासन की होगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 जुलाई। अवैध रूप से शराब बिक्री करने के मामले में बसंतपुर पुलिस ने दो आरोपियों पर कार्रवाई की। दोनों आरोपियों के पास से पुलिस ने 84 पाव शराब जब्त किया है। पुलिस ने आरोपियों को रिमांड पर भेज दिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एसपी प्रफुल्ल ठाकुर के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा व नगर पुलिस अधीक्षक गौरव राव के मार्गदर्शन पर शहर में अवैध शराब, जुआ, सट्टा पर कार्रवाई करने के निर्देश पर बसंतपुर थाना प्रभारी निरीक्षक सनत सोनवानी के नेतृत्व में लगातार गश्त व पेट्रोलिंग कार्रवाई की जारही है।
पेट्रोलिंग के दौरान अवैध शराब बिक्री करने की मुखबीर सूचना पर 24 जुलाई को बसंतपुर पुलिस द्वारा मोहारा बायपास के पास अवैध शराब बिक्री करने के लिए एक व्यक्ति शराब रखा हुआ था, जिसे घेराबंदी कर उसे पकड़ा। नाम-पता पूछने पर अपना नाम बिरेन्द्र कुरें उर्फ रॉकी 24 साल कौरिनभाठा का रहने वाला बताया। उसके कब्जे से 52 पौवा देशी प्लेन कीमती 4160 रुपए को जब्त किया गया।
इसी प्रकार गोल्डन रेस्टोरेंट के पास अवैध शराब बिक्री करने के लिए एक व्यक्ति शराब रखा हुआ था, जिसे घेराबंदी कर पकड़े। उसने अपना नाम सोहेल खान 19 वर्ष साकिन नंदई गोंड़पारा का रहने वाला बताया। उसके कब्जे से 32 पौवा देशी प्लेन मदिरा कीमती 2560 रुपए जब्त किया गया। आरोपियों के खिलाफ अपराध धारा सदर 34(2) आबकारी एक्ट का पाए जाने से अपराध क्रमांक 543/2022 एवं 544 /2022 कायम किया जाकर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
धतुरा-बेलपत्र व फूल अर्पित
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 जुलाई। सावन मास के दूसरे सोमवार को मंदिरों व शिवालयों में भक्तों ने जलाभिषेक के साथ भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना की। श्रद्धालुओं ने भगवान शिव को धतुरा, बेलपत्र, फूल व पूजन सामग्री अर्पित कर मनोकामना की। पूजा-अर्चना के दौरान मंदिरों और शिवालयों में ओम नम: शिवाय और बोल-बम के जयघोष सुनाई दिए।
वहीं मंदिरों के बाहर पूजन सामग्रियों की दुकानें भी सजी रही। इधर बाजार में भी पूजन सामग्रियों की दुकानें सुबह से संचालित हो गई थी। सुबह से ही मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की कतार नजर आई। इसके अलावा शिवनाथ नदी तट से कांवरियों का जत्था भी कांवड में जल लेकर शिवालयों तक पहुंचकर जलाभिषेक का क्रम चलता रहा।
करीब एक माह के सावन मास के दूसरे सोमवार को मंदिरों में हर तबके ने शिवलिंग में जल अर्पित किया। सावन माह में भगवान भोलेनाथ की आराधना के लिए शुभ माना जाता है। शहर के मोहारा स्थित शिवनाथ नदी तट स्थित मंदिर, मां पाताल भैरवी मंदिर, सोनारपारा स्थित मां शीतला मंदिर, बांसपाई पारा स्थित शिव मंदिर, गुरूनानक चौक स्थित श्रीगणेश मंदिर, बसंतपुर स्थित शिव मंदिर, नंदई, लखेली, स्टेशनपारा, चिखली समेत शहर के अन्य मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं ने पहुंचकर पूजा-अर्चना की। शिवालयों में पहुंचे भक्तों ने बोलबम के जयघोष किए।
मंदिरों में युवतियों की भी बड़ी तादाद रही। इससे पहले कांवरियों का अलग-अलग जत्था जल लेकर शहर के शिव मंदिरों में जल अभिषेक करने पहुंचा। शिवनाथ नदी के जल से शिवलिंग का स्नान कराने के लिए बड़ी संख्या में भक्त कांवरिये बनकर पहुंचते हैं। कांवरियों की जुबां से सुबह बोलबम की गूंज सुनाई दी। भगवा पोशाक में कांवर लेकर चलते भक्तों का उत्साह देखकर वातावरण भक्तिमय हो गया। श्रद्धालुओं ने सुबह से मंदिरों में पहुंचकर घंटों पूजा-अर्चना की। परिजनों के साथ लोगों ने जल अर्पित कर अपनी मनोकामना पूर्ण करने के लिए भगवान शिव से कामना की। पिछले कुछ बरसों में शिवभक्तों की तादाद में तेजी से बढ़ोत्तरी हुई है। वहीं उम्रदराज लोग मंदिरों के अंदर और बाहर बैठकर भगवान शिव की स्तुति गान करते हैं। युवा वर्ग भी भक्ति के वातावरण में पूजा-अर्चना करने मंदिरों में पहुंचे। सावन मास में घरों में भी धार्मिक आयोजन होंगे।
महिलाओं में भी सावन माह के दौरान कठिन व्रत रखने के लिए एक अलग उत्साह दिखाई दे रहा है। इधर शिवालयों में भगवान भोलेनाथ की आराधना के मंदिर समितियों द्वारा विशेष बंदोबस्त किए किए गए हैं। सावन मास के दूसरे सोमवार को भगवान महादेव की आराधना जिलेभर के मंदिरों व देवालयों में हुई। ऐसी मान्यता है कि भगवान शिव की आराधना के लिए यह महीना सबसे पवित्र होता है, इसलिए माहभर घरों से लेकर अन्य सार्वजनिक स्थलों में भगवान शिव की स्तुतिगान होती रहती है। सावन महीने को तप और उपवास के लिए भी जाना जाता है। वहीं मंदिरों में भगवान शंकर के भक्ति धुन भी बजते रहे। इससे मंदिरों व परिसर के आसपास भक्तिमय वातावरण बना रहा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 जुलाई। जय भवानी व्यायाम शाला की भारोत्तोलक ज्ञानेश्वरी यादव ने राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय स्तर के भारोत्तोलन प्रतियोगिता में स्वर्ण एवं रजत पदक हासिल कर संस्कारधानी सहित प्रदेश व देश को गौरान्वित करने पर नगर निगम द्वारा निगम सभागृह में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में महापौर हेमा सुदेश देशमुख समेत धनेश पाटिला, जितेन्द्र मुदलियार, हफीज खान, हरिनारायण पप्पू धकेता, डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, सुदेश देशमुख, नरेश डाकलिया, रमेश डाकलिया, कुतबुद्दीन सोलंकी, कुलबीर छाबड़ा ने ज्ञानेश्वरी यादव को शाल, श्रीफल, स्मृति चिन्ह व 21 हजार रुपए की नगद राशि से सम्मानित किया। इनके कोच अजय विश्वकर्मा (लोहार) को भी स्मृति चिन्ह व 11 हजार रुपए की नगद राशि से सम्मानित किया गया।
कोच अजय विश्वकर्मा ने बताया कि ज्ञानेश्वरी ने ग्रीस में आयोजित जूनियर वल्र्ड चैम्पियनशिप में सिल्वर मेडल, हरियाणा में खेलो इंडिया यूथ गेम्स में गोल्ड मेडल हासिल किया तथा वूमेन्स रैकिंग टूर्नामेंट के सीनियर में सिल्वर मेडल व जूनियर वर्ग में गोल्ड मेडल प्राप्त किया है। इन्होंने एशियन चैम्पियनशिप में चौथा स्थान प्राप्त किया है। आगे अब पटियाला के कैम्प में जाकर गोल्ड मेडल के लिए अपनी जगह बनाएंगी।
समारोह में महापौर हेमा देशमुख ने कहा कि ज्ञानेश्वरी ने राजनांदगांव का मान बढ़ाया। साथ ही उनके माता पिता और कोच को विशेष रूप से बधाई कि उन्होंने इसके लिए प्रोत्साहित किया। आज राजनांदगांव के खिलाड़ी सभी खेलों में मेडल प्राप्त कर रहे है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का मैं आभार व्यक्त करती हूं, जिन्होंने गोल्ड मैडल जीतते ही ज्ञानेश्वरी को फ्लाईट से बुलाकर सम्मान दिया और 5 लाख रुपए देने के साथ साथ एएसआई के पद पर नियुक्ति देने की घोषणा की।
जितेन्द्र मुदलियार ने कहा कि बहुत खुशी की बात है कि राजनांदगांव की बेटी ने विदेश में शहर के नाम का परचम लहराया है। उन्होंने कहा कि सफल खिलाडी के पीछे सबसे बड़ी भूमिका परिवार की होती है। आज कल तो परिवार के लोग पढ़ाई के लिए प्रेरित करते है, लेकिन ज्ञानेश्वरी के माता-पिता ने खेल में प्रोत्साहित किया और उनकी बेटी ने मेहनत कर सफलता अर्जित की। उन्होंने मुख्यमंत्री बघेल को भी ज्ञानेश्वरी को नौकरी देने के लिए साधुवाद दिया।
समारोह में हफीज खान, नरेश डाकलिया, हरिनारायण धकेता, कुलबीर छाबड़ा ने भी अपने विचार रखे। ज्ञानेश्वरी यादव ने कहा कि मेरा सम्मान करने पर मैं आप सभी का आभार व्यक्त करती हूं और आप सबके आर्शीवाद से ओलंपिक में पदक हासिल कर अपने देश को समर्पित करना चाहती हूं। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी एवं संचालन संजीव कुमार मिश्रा ने किया।