राजनांदगांव

मुख्य न्यायाधीश ने स्कैनिंग सेंटर का किया शुभांरभ
19-Jun-2025 4:20 PM
मुख्य न्यायाधीश ने स्कैनिंग सेंटर का किया शुभांरभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 जून।
 उच्च न्यायालय बिलासपुर के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति रमेश सिन्हा ने बुधवार को वर्चुअल मोड में जिला एवं सत्र न्यायालय राजनांदगांव में डिजिटाईजेशन एवं स्कैनिंग सेंटर का शुभांरभ किया। इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती सुषमा सावंत, कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे, पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि जिले में डिजिटाईजेशन एवं स्कैनिंग सेंटर का शुभांरभ किया गया है। इसके साथ ही तीन अन्य जिलों बालोद, कबीरधाम, मुंगेली में यह सुविधा प्रारंभ की गई है। प्रदेश में 19 जिलों में यह सुविधा उपलब्ध है। इस सेंटर में कोर्ट के सभी रिकार्ड एवं अन्य फाईल स्कैन कर डिजिटल फार्म में संधारित किए जाएंगे। जिसका लाभ यह होगा कि प्रकरणों के अपील कोर्ट में जाने पर न्यायालय को सहज एवं सरल रूप में डिजिटल फाईल उपलब्ध कराई जाएगी। जिससे कोर्ट के समय की बचत होगी एवं सुविधा मिलेगी। इस अवसर पर जिला मुख्यालय में पदस्थ अन्य अधिकारी एवं अधिवक्तागण उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट