राजनांदगांव
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को सांसद ने लिखा पत्र
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 जून। पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह लगातार शहर की समस्याओं के लिए सतत प्रयत्नशील रहते हैं। जैसे ही मेडिकल कॉलेज जाने वाले मार्ग में दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ी, तुरंत ही डॉ. रमन सिंह ने इस पर संज्ञान लेते समय की मांग को देखते इस विषय पर गंभीरता से प्रयास शुरू कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार डॉ. रमन सिंह ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर इस विषय पर तत्काल ही स्वीकृति प्रदान करने का निवेदन किया है। पत्र के तहत डॉ. रमन सिंह ने कहा कि आरके नगर चौक और मेडिकल कॉलेज चौराहा के पास पिछले कुछ वर्षों में सडक़ दुर्घटनाओं में बहुत जनहानि हुई है। अभी हाल में ही मेडिकल कॉलेज के पास नेशनल हाईवे में मेडिकल कॉलेज का एक डॉक्टर का भी सडक़ दुर्घटना में निधन हो गया। इन घटनाओं को दुखद बताते डॉ. सिंह ने अटल बिहारी वाजपई मेमोरियल मेडिकल कॉलेज पेंडरी से आरके नगर चौक तक के दोनों तरफ सर्विस रोड बनाने की मांग की है।
डॉ. सिंह ने कहा कि शहर अब विस्तारित हो रहा है। शहर के नागपुर दिशा की ओर मेडिकल कॉलेज एवं बर्फानी धाम और अन्य रहवासी कालोनियां तेजी से बढ़ गई है। इस ओर 2-3 प्रसिद्ध स्कूल और हजारों बच्चों के लगातार आने-जाने से आवागमन तेजी से बड़ा है, इसलिए सर्विस रोड बनाने की मांग की गई है। इस मांग के पूरी होने से शहर की जनता को राहत मिलेगी। इस समस्या पर सांसद संतोष पांडे ने भी परियोजना निदेशक, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को पत्र लिखा था और मांग की थी कि सर्विस रोड बनाने से मेडिकल कॉलेज जाने वाली जनता को राहत मिलेगी।


