राजनांदगांव

बसंतपुर पुलिस ने आधा दर्जन आरोपियों को पकड़ा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 जून। जिला चिकित्सालय के कैम्पस में मंगलवार दोपहर को दिनदहाड़े अस्पताल में पदस्थ एक लिपिक के घर में धावा बोलकर अज्ञात चोरों ने लाखों रुपए की चोरी की घटना को अंजाम दिया।
बसंतपुर पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए वारदात के कुछ घंटों के भीतर आरोपियों को धरदबोचा। सभी आरोपी पुलिस गिरफ्त में है। बताया जा रहा है कि आरोपियों में से कुछ जिला चिकित्सालय की सुरक्षा में तैनात निजी कंपनी के गार्ड भी हैं। सीसीटीवी फुटेज में चोरों की हरकतें कैद हो गई। पुलिस ने इस आधार पर छह लोगों को गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक जिला चिकित्सालय में एमआरडी सेक्सन में कोडिंग क्लर्क के पद पर पदस्थ धीरज कन्नौजे परिवार समेत घर से बाहर थे। मंगलवार दोपहर को मुंह में कपड़ा बांधकर अज्ञात चोर घर में दाखिल हुए। चोरों ने घर में रखे सोने-चांदी व नगदी रकम पर हाथ साफ कर दिया। बताया जा रहा है कि करीब ढ़ाई लाख रुपए के ज्यादा के सामान और नगदी रकम उड़ा ले गए। घटना की खबर मिलने के बाद हडक़ंप मच गया। इस बीच बसंतपुर थाना प्रभारी एमन साहू के नेतृत्व में चोरों की तलाश में पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर पड़ताल शुरू की। जिसमें पुलिस को कुछ संदिग्ध युवक नजर आए। उस आधार पर जिला चिकित्सालय में सुरक्षा में तैनात युवकों की पहचान हुई। बताया जा रहा है कि आरोपियों में बालोद और राजनांदगांव के युवक शामिल हैं। थाना प्रभारी साहू ने ‘छत्तीसगढ़’ से कहा कि आरोपियों को पकड़ लिया गया है। चोरी के सामान जब्त हुए हैं। आगे जांच चल रही है।