राजनांदगांव

प्रधान आरक्षक की सडक़ हादसे में मौत
18-Jun-2025 4:21 PM
प्रधान आरक्षक की सडक़ हादसे में मौत

परिजनों को एक करोड़ का दिया चेक
राजनांदगांव, 18 जून। मोहला-मानपुर जिले में पदस्थ प्रधान आरक्षक की सडक़ दुर्घटना में मौत होने पर सेलरी पैकेज में अनुबंधित होने से खाताधारक के आश्रित परिजनों को मोहला-मानपुर जिले के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक करोड़ रुपए का चेक प्रदान किया गया।  मिली जानकारी के अनुसार मोहला-मानपुर-अं. चौकी जिले में पदस्थ प्रधान आरक्षक रमेश कुमार नेताम का 28 जनवरी 2025 को मानपुर रोड में फडक़ी के पास सडक़ दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। मृतक प्रधान आरक्षक का सेलरी एकाउंट भारतीय स्टेट बैंक में है तथा पुलिस सेलरी पैकेज में अनुबंधित होने से खाताधारक की दुर्घटना मृत्यु के प्रकरण में भारतीय स्टेट बैंक द्वारा अनुबंध के तहत खाता धारक के आश्रित परिजन पत्नी एवं पुत्री को पुलिस अधीक्षक कार्यालय मोहला के मीटिंग हाल में पुलिस अधीक्षक वायपी सिंह एवं क्षेत्रीय प्रबंधक एसबीआई रुपक कुमार मंडल द्वारा 1 करोड़ रुपए का चेक प्रदान किया गया।


 

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीताम्बर पटेल, रक्षित निरीक्षक भुनेश्वर कश्यप, मुख्य लिपिक प्रशांत राहुल, मुख्य प्रबंधक स्वप्निल देवांगन, शाखा प्रबंधक यतीन्द्र राव दामले, सहायक प्रबंधक साकेत कुमार झा एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय के शाखा प्रभारी व कर्मचारी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट