राजनांदगांव

यातायात व जालबांधा पुलिस लोगों को कर रही जागरूक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 जून। सडक़ दुर्घटनाओं को रोकने खैरागढ़ जिले की यातायात विभाग ने यातायात नियमों का सख्ती से पालन करने की समझाईश दे रही है। यातायात एवं चौकी जालबांधा पुलिस द्वारा जागरूकता कायक्रम आयोजित किया गया। लगातार व्यापक स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम खैरागढ़ जिले में चलाया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार खैरागढ़ एसपी के निर्देशानुसार यातायात पुलिस एवं खैरागढ़ जिले के थाना व चौकी से समन्वयक स्थापित कर प्रतिदिन सडक़ दुर्घटनाओं से बचाव के लिए खैरागढ़ पुलिस द्वारा लगातार व्यापक स्तर पर जागरूकता का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। 17 जून को चौकी जालबांधा एवं यातायात पुलिस खैरागढ़ द्वारा जालबांधा में छोटी-बड़ी व मध्यम वाहन चालकों को वाहनों के दस्तावेजों को चेक किया गया। चेकिंग कर वाहन चालकों को पूर्ण करने समझाईश दिया गया।
वाहन चलाते समय वाहन का पूर्ण दस्तावेज जैसे वाहन का बीमा, ड्राईविंग लाईसेंस, पीयूसी, फिटनेस, आरसी सहित समस्त दस्तावेजों को रखने समझाईश दी गई। साथ ही दुर्घटनाओं को रोकने व मृत्युदर में कमी लाने घायलों को गोल्डन आवर में घायलों की मदद, वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन कर दोपहिया में हेलमेट, चार पहिया में सीट बेल्ट लगाने, नशे की हालत में वाहन नहीं चलाने, राहवीर, हिट एंड रन, दुर्घटनाओं में घायलों का नगद रहित इलाज के संबंध में, आवारा मवेशियों को खुले में नहीं छोडऩे, विशेषकर मालवाहक में यात्री परिवहन नहीं करने, समस्त वाहनों में 1 अप्रैल 2019 के पूर्व के वाहनों में एचएसआरपी नंबर प्लेट अनिवार्य रूप से लगाने समझाईश दिया गया। यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगा, निर्धारित मापदंड के विरूद्ध चलने वाले वाहन चालकों का नियत धाराओं में कार्रवाई कर लाइसेंस निलंबन की अधिकाधिक कार्रवाई संबंधित परिवहन विभाग को भेजकर की जा रही है।
उपरोक्त जागरूकता कार्यक्रम में चौकी जालबांधा प्रभारी उपनिरीक्षक वीरेंद्र चंद्राकर एवं यातायात प्रभारी निरी. शक्ति सिंह सहित अधीनस्थ स्टॉफ की उपस्थिति रही।