राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 जून। अपराध रोकने एवं असामाजिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने पुलिस अधीक्षक ने मंगलवार को क्राईम बैठक लेकर संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही जुआ, सट्टा के खिलाफ प्रभारी कार्रवाई करने हिदायत दी। वहीं नशीले पदार्थ गांजा, ड्रग्स व अवैध शराब तस्करों पर सख्ती से कार्रवाई करने कहा। वहीं नशीले पदार्थ के मामलों में इंड-टू-इंड कार्रवाई करने, बीट प्रणाली के तहत निगरानी एवं गुंडा-बदमाश को चेक करने कहा।
गुंडा बदमाश, निगरानी बदमाश पर अंकुश लगाने संदिग्ध लोगों की पहचान कर त्वरित कार्रवाई करने एवं नए बदमाशों का नाम सूची में जोडऩे निर्देश दिए। एनसीसीआरपी पोर्टल, समन्वय पोर्टल, सायबर क्राईम पोर्टल सहित आदि पोर्टल पर विस्तार से चर्चा कर उस पर कार्य करने के निर्देश दिए गए। ई-साक्ष्य के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी देकर इसका इस्तेमाल प्रत्येक केश में करने के निर्देशित किया।
बैठक में क्रिटिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर की जानकारी रखने तथा उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने कहा गया। आपरेशन तलाश अंतर्गत गुम इंसान की पतासाजी करने जोर-शोर से करने कहा गया है। नक्सल गतिविधियों पर नजर रखते सभी थाना समन्वयक स्थापित कर नक्सल विरोधी ऑपरेशन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। अपराध एवं शिकायतों का निराकरण जल्द से जल्द करने कहा गया । प्रशासन और पुलिस मिलकर रेत तस्करों पर प्रभावी कार्रवाई करने के सख्त निर्देश दिए गए।
मिली जानकारी के अनुसार 17 जून को एसपी मोहित गर्ग ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय राजनांदगांव के सभागार में (राजपत्रित अधिकारी पुलिस) एवं थाना प्रभारियों की क्राईम बैठक ली। जिसमें कानून व्यवस्था एवं अपराधों के संबंध में जानकारी ली। अपराधों पर नियंत्रण एवं आसामाजिक तत्वों, नशीले पदार्थों की खरीदी-बिक्री पर अंकुश लगाने, संदिग्धों की पहचान कर त्वरित कार्रवाई निर्देश दिए। आपराधिक मामलों में फरार आरोपियों की धरपकड़ तेज करने स्थायी वारंटियों को जेल भेजने हेतु हिदायत दी गई। साथ ही गुंडा बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने हिस्ट्रीशीट गुण्डा रजिस्टर में नाम दर्ज कर निगाह रखने हेतु निर्देशित किया गया। समस्त थाना व चौकी प्रभारियों द्वारा अपने अपने क्षेत्रों में संध्या एवं रात्रि गश्त करने जिसमें थाना प्रभारी स्वयं उपस्थित रहने सख्त निर्देश दिया गया।
बैठक में बताया गया कि क्रिटिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर की जानकारी रखने तथा उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने कहा गया। आपरेशन तलाश अंतर्गत गुम इंशान की पतासाजी करने जोर-शोर से करने कहा गया है। नक्सल गतिविधियों पर नजर रखते सभी थाना समन्वय स्थापित कर नक्सल विरोधी ऑपरेशन सुनिचित करने निर्देश दिए। अपराध एवं शिकायतों का निराकरण जल्द से जल्द करने को कहा गया। प्रशासन और पुलिस मिलकर रेत तस्करों पर प्रभावी कार्रवाई करने सख्त निर्देश दिए। इसके अलावा राष्ट्रीय स्तर पर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे एनसीसीआरपी पोर्टल, समन्वय पोर्टल, जेसीसीटी पोर्टल, सायबर क्राईम पोर्टल आदि पर प्राप्त शिकायतों का निराकरण तत्काल करने के संबंध में कहा गया। साथ ही संबंधित पोर्टलों का प्रशिक्षण भी दिया गया। अपराधों में जब्ती गिरफ्तारी आदि विवेचना के दौरान फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी एवं जानकारी ई-साक्ष्य के तहत अपलोड करने के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। सभी थाना व चौकी एवं यातायात शाखा प्रभारी को यातायात जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए गए।
बैठक में एएसपी ऑप्स मुकेश ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा,एसडीओपी डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम व जिले के समस्त थाना व चौकी प्रभारीगण उपस्थित थे।


