राजनांदगांव

अवैध शराब बिक्री व पिलाने की सुविधा देने वाले 5 गिरफ्तार
18-Jun-2025 4:09 PM
अवैध शराब बिक्री व पिलाने की सुविधा देने वाले 5 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 जून।
अवैध शराब बिक्री करने और पिलाने वाले 5 आरोपियों को डोंगरगढ़ पुलिस और सायबर सेल राजनांदगांव ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते गिरफ्तार किया। डोंगरगढ़ में अवैध शराब बिक्री रोकने पुलिस लगातार मुहिम चला रही है।
मिली जानकारी के अनुसार डोंगरगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र वर्मा के मार्गदर्शन में डोंगरगढ़ पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री में लगाम लगाने शराब कोचियों व तस्करों पर नजर रखने के साथ ही अवैध गतिविधियों, सटोरियों, संदिग्धों, पाकेटमारों, चाकूबाजों एवं अन्य असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखकर कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में 16 जून को डोंगरगढ़ पुलिस एवं सायबर सेल राजनांंदगांव की टीम द्वारा डोंगरगढ़ के शराब कोचियों व तस्करों को पकडक़र कार्रवाई की। चौथना मोड़ शमशान घाट जेल रोड डोंगरगढ़ के पास आरोपी अमन नागदौने 26 साल निवासी वार्ड नं. 14  शंकर मंदिर के आगे बुधवारी पारा डोंगरगढ़ को अवैध रूप से शराब बिक्री करते पकडक़र 20 पौवा शोले देशी प्लेन शराब कीमती 1600 रुपए एवं बिक्री रकम 250 रुपए को जब्त कर उसके विरूद्ध आबकारी  अधिनियम के तहत कार्रवाई किया।

इसी तरह  ग्राम कुरूभाठ सामुदायिक भवन प्रज्ञागिरी रोड़ के पास घेराबंदी कर आरोपी राजू साहू  30 साल निवासी बुधवारीपारा वार्ड न. 15 डोंगरगढ़ को अवैध रूप से शराब बिक्री करने हेतु शराब तस्करी करते पकडक़र  आरोपी से 52 पौवा देशी शोले मसाला कीमती 5200 रुपए  एवं एक स्कूटी वाहन कीमती 45  हजार रुपए को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।
 

उक्त आरोपी आदतन अपराधिक प्रवृत्ति के है। जिसके विरूद्ध थाना डोंगरगढ़ में कई मामले दर्ज हैं। वहीं एक बत्ती पांच रास्ता चौक डोंगरगढ़ के पास आरोपी  रोशन साहू 30 साल निवासी दंतेश्वरी पारा वार्ड नं. 16 डोंगरगढ़ द्वारा लोगों को शराब पिलाने की सुविधा उपलब्ध करा रहे थे, जिसे पकडक़र आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट की कार्रवाई किया गया है। आरोपी को प्रतिबंधित करने हेतु धारा. 170, 126, 135 बीएनएसएस के तहत कार्रवाई किया गया है।  
बाजार चौक ग्राम मुसरा के पास आरोपी भिखारी निषाद 48 साल निवासी ग्राम मुसराकला को अवैध रूप से शराब बिक्री करते पकडक़र  आरोपी से 20 पौवा जम्मू स्पेशल व्हीस्की शराब कीमती 2400 रुपए एवं बिक्री रकम 280 रुपए को जब्त कर  आरोपी के विरूद्ध आबकारी अधि. के तहत कार्रवाई किया गया। ग्राम मुरमुंदा चौक के पास आरोपी श्रवण कुमार ताम्रकर 36 साल निवासी ग्राम मुरमुंदा डोंगरगढ़ को अवैध रूप से शराब बिक्री करते पकडक़र आरोपी से 35 पौवा देशी-विदेशी शराब कीमती 4490 रुपए को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।
 


अन्य पोस्ट