छत्तीसगढ़ » राजनांदगांव
राजनांदगांव, 24 सितंबर। 24वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन 3 अक्टूबर से 6 अक्टूबर तक राजनांदगांव जिले में आयोजित किया जाएगा। इसके लिए आवश्यक तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है।
राजनांदगांव, 24 सितंबर। राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम बरगा में ब्लॉक स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन 25 सितम्बर को अयोजित किया गया है। जिले के अधिकारियों को अपने विभाग से संबंधित आवेदनों के निराकरण हेतु शिविर में उपस्थित होने कहा गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 सितंबर। अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले आरोपी को चिचोला पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की। आरोपी के पास से पुलिस ने 30 पौवा जब्त किया। आरोपी के विरूद्ध पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया। इधर एक अन्य मामले में लड़ाई-झगड़ा कर शांति व्यवस्था को भंग करने वाले एक अन्य आरोपी के विरूद्ध पुलिस ने प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की।
मिली जानकारी के अनुसार चिचोला पुलिस चौकी प्रभारी भूषण चंद्राकर को सूचना मिली थी कि ग्राम उरईडबरी में मन्नान मोहम्मद उर्फ गोलू खान नाम का व्यक्ति यूपी बिहार बिट्टू ढ़ाबा के बगल में अवैध शराब बिक्री कर रहा है। सूचना पर रेड कार्रवाई कर उसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। उसने अपना नाम मन्नान मोहम्मद बताया। तलाशी लेने पर एक सफेद बोरी में 16 पौवा देशी प्लेन शराब और 14 पौवा जम्मू डिलक्स व्हीस्की शराब बरामद कर जब्त किया गया। आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
हो-हल्ला करने वाला पकड़ाया
इधर एक अन्य मामले में ग्राम उरईडबरी के चरण वर्मा को हो-हल्ला कर मारने-पीटने, लड़ाई-झगड़ा पर अमादा था, जिसे मौके पर संज्ञेय अपराध घटित करने से रोकने मौके पर गिरफ्तार कर लोकशांति भंग होने के अंदेशा पर कार्यपालिक मजिस्ट्रेट डोंगरगढ़ में 170/126, 135(3) बीएनएसएस के तहत कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 सितंबर। रेल मार्ग से शराब तस्करी करने वाले एक अंतर्राज्यीय शराब तस्कर को डोंगरगढ़ पुलिस और रेल्वे सुरक्षा बल ने संयुक्त रूप से पकडक़र कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपी के पास से महाराष्ट्र निर्मित 40 पौवा अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया।
मिली जानकारी के अनुसार 22 सितंबर को डोंगरगढ़ पुलिस को सूचना मिली कि डोंगरगढ़ के कालकापारा निवासी अभय सहारे महाराष्ट्र से ट्रेन से शराब लाकर अवैध रूप से शराब बिक्री करता है। आज भी शराब लेकर लेकर ट्रेन से आने वाला है। सूचना पर डोंगरगढ़ पुलिस द्वारा तत्काल रेल्वे सुरक्षा बल मंडल टॉस्क टीम नागपुर के साथ मिलकर संयुक्त रूप से कार्रवाई करते रेलवे स्टेशन डोंगरगढ़ में सूचना तस्दीक किया। आरोपी ट्रेन से उतर कर रेलवे पटरी के किनारे-किनारे चलते मंदिर परिसर की ओर जा रहा था, जिसे घेराबंदी कर भाटिया पेट्रोल पंप व आदर्श नगर ओवरब्रिज के बीच पकड़ा गया।
मौके पर आरोपी अभय सहारे के कब्जे से एक नीला रंग के बैग में रखे मेकडॉवल नं0. 01 अंग्रेजी शराब 06 पौवा, रायल स्टेज अंग्रेजी शराब 24 पौवा, स्टेरलिंग रिजर्व बी-7 शराब 10 पौवा कुल 40 पौवा को जब्त किया गया। आरोपी से पूछताछ करने पर शराब को गोंदिया महाराष्ट्र से ट्रेन में लेकर अवैध रूप से लाभ प्राप्त करने हेतु शराब बिक्री करने हेतु लाना बताया। आरोपी के विरूद्ध थाना डोंगरग? में धारा. 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
समाज ने कलेक्टर को किया आश्वस्त
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 सितंबर। शहर के सर्व गुजराती समाज श्री लोहाणा समाज, श्री कच्छ कड़वा पाटीदार समाज व श्री कच्छ गुर्जर क्षत्रीय समाज के पदाधिकारियों ने कलेक्टर संजय अग्रवाल तथा पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग से भेंटकर नवरात्रि पर्व पर गरबा उत्सव में सुप्रीम कोर्ट एवं हाईकोर्ट के निर्देशों का पालन करते डीजे नहीं बजाने का निर्णय लिया है।
बैठक में तीनों समाज के पदाधिकारियों ने कहा कि विगत पचास वर्षों से सर्व गुजराती समाज यह पर्व सौहाद्र्रपूर्ण वातावरण में धार्मिक परंपरानुसार मनाया जाता है। ठीक उसी प्रकार इस वर्ष भी मनाया जाएगा।
प्रतिनिधि मंडल में लोहाणा समाज के अध्यक्ष दीपक भाई बुद्धदेव, उपाध्यक्ष भरतभाई जोबनपुत्रा, सचिव योगेश कोटक, कोषाध्यक्ष दिनेश भाई साहिता, सूरज बुद्धदेव, पीआरओ मनीष साहिता, श्री कच्छ कड़वा पाटीदार समाज अध्यक्ष हीराभाई पटेल, सचिव नरेश भाई पटेल, सहसचिव मनीष पटेल, पवन पटेल, विनय पटेल, श्री कच्छ गुर्जर क्षत्रीय समाज से अध्यक्ष ईश्वर भाई राठौर, वासुभाई वरू, गिरीश चावड़ा, प्रकाश भाई, सलाहकार प्रफु ल भाई परमार उपस्थित थे।
राजनांदगांव, 24 सितंबर। गणपति विसर्जन के शानदार आयोजन पर खंडेलवाल युवा कल्याण संगठन ने कलेक्टर संजय अग्रवाल और एसपी मोहित गर्ग का सम्मान किया। इस अवसर पर अध्यक्ष अर्पण खंडेलवाल, उपाध्यक्ष प्रतीक खंडेलवाल, सचिव चिराग खंडेलवाल, विशेष आमंत्रित सदस्य मुकेश खंडेलवाल, नीरज खंडेलवाल, अंकित खंडेलवाल, नरेंद्र खंडेलवाल एवं सांस्कृतिक प्रभारी विकास खंडेलवाल उपस्थित रहे । उक्त जानकारी निकुंज खंडेलवाल व राम खंडेलवाल ने दी।
राजनांदगांव, 24 सितंबर। शराब पिलाने एवं चखना उपलब्ध कराने वाले आरोपी के विरूद्ध पुलिस ने धारा 36(सी) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपी से 3 डिस्पोजल गिलास, 3 पानी पाउच और 3 पैकेट चिप्स बरामद किया। मिली जानकारी के अनुसार शराब पिलाने एवं चखना उपलब्ध कराने वाले पर पुलिस चौकी सुकुलदैहान द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है।
22 सितंबर को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम धर्मापुर में मुख्य चौक पान ठेला के पास आरोपी अमित कुमार सोनवानी 19 साल निवासी ग्राम धर्मापुर द्वारा अवैध धन अर्जन के उद्देश्य से शराब पिलाने एवं चखना उपलब्ध कराने की सूचना पर मुखबीर के बताए स्थान पर जाकर घेराबंदी कर रेड कर आबकारी एक्ट की धारा 36(सी) तहत कार्रवाई किया गया।
संतोष भुआर्य होंगे नए थाना प्रभारी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 सितंबर। एक नाबालिग की कथित तौर पर बेदम पिटाई किए जाने मामले में कड़ी कार्रवाई करते हुए एसपी मोहित गर्ग ने मंगलवार को छुरिया थाना प्रभारी अविनाश श्रीवास को लाईन भेज दिया है। थाना प्रभारी श्रीवास पर एक नाबालिग की कथित पिटाई पर अनदेखी किए जाने का आरोप लगा है।
2008 बैच के संतोष भुआर्य छुरिया थाना के नए प्रभारी होंगे। वर्तमान में वे पुलिस अधीक्षक कार्यालय में रीडर के पद पर पदस्थ थे।
बताया जा रहा है कि अविनाश श्रीवास के खिलाफ पहले भी कुछ मामलों में शिकायतें आला अफसरों तक पहुंची थी। गौतस्करी और जुआ मामलों में भी कोताही बरतने का आरोप उन पर लगा था। विभागीय स्तर पर जांच चल रही थी। इस बीच एक नाबालिग को पीटने का मामला सामने आया। एसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मंगलवार सुबह कार्यालयीन समय पर टीआई को लाईन भेज दिया। बताया जा रहा है कि छुरिया थाना में दुर्ग जिले के रहने वाले एक नाबालिग को बेसुध होने तक पीटा गया। बाद में परिजनों ने उसे दुर्ग जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस की कथित ज्यादती के मामले को अफसरों ने गंभीरता से लिया।
राजनांदगांव, 24 सितंबर। इस साल मानसून का साथ उम्मीदों के मुताबिक मिलने से फसलें लहलहाने लगी है। खेतों में लहराते धान की बालियां किसानों की कड़ी मेहनत को जाहिर कर रही है। वहीं मानसून ने उम्मीद से अधिक बरसकर खेतीहर वर्ग को खुशियां मनाने का मौका दिया। खेतों में अब धान की बालियां निकल आई है। अगले माह से जल्द तैयार होने वाली फसलों की कटाई शुरू होगी। (अभिषेक यादव)
राजनांदगांव, 24 सितंबर। पूर्व पार्षद हेमंत ओस्तवाल ने पूर्व मुख्यमंत्री व विस अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह से राजनांदगांव एसडीएम एवं तहसील कार्यालय को दलालों से मुक्त करने की मांग रखी।
श्री ओस्तवाल ने विस अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, कलेटर एवं दुर्ग संभाग कमीशनर से अनुरोध किया कि राजनांदगांव एसडीएम एवं तहसील कार्यालय में देर शाम तक दलालों का कब्जा रहता है। उन्होंने कहा कि तहसील कार्यालय और एसडीएम कार्यालय में ऋण पुस्तिका, जमीन डायवर्सन, नामांतरण व सीमांकन सहित अन्य मामलों में सभी के रेट दलालों के फिक्स है। इस कारण ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के किसान और आम आदमी परेशान हैं। उन्होंने उक्त शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते आम जनता को राहत देने की मांग की।
मतदान केंद्रों में नेतागण सम्हालेंगे जिम्मेदारी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 सितंबर। जिला भाजपा द्वारा सदस्यता अभियान को लेकर नई-नई कवायदें की जा रही है। पार्टी द्वारा घोषित मोर बूथ-मोर अभियान के तहत पार्टी अपने दिग्गज नेताओं सहित तमाम बड़े नेताओं को मतदान केन्द्रों पर उताकर इस अभियान को गति देने जा रही है। इसमें पार्टी के सभी नेता बूथों में जाकर पार्टी की ऑनलाइन सदस्यता को अमलीजामा पहनाएंगे। शहर सहित ग्रामीण व जिलेभर में पार्टी के नेता बूथों में जाकर सदस्य बनाएंगे।
भाजपा मीडिया सेल के अनुसार कल 25 सितंबर को पं.दीनदयाल की जयंती अवसर पर यह अभियान पूरे प्रदेशभर में चलाया जाएगा। इसी तारतम्य में जिले के मंडल, शक्ति केन्द्रों व मतदान केन्द्रो तक पार्टी के सभी नेता भागीदारी करेंगे। इस अभियान में जिन प्रमुख नेताओं को मतदान केन्द्रों पर जाकर इस अभियान को सफल बनाने की जिम्मेदारी दी गई है। उनमें पूर्व सांसद मधुसूदन यादव, अशोक शर्मा, खूबचंद पारख, भरत वर्मा, अभिषेक सिंह, संतोष अग्रवाल, रमेश पटेल, नीलू शर्मा, राजेन्द्र गोलछा, रविन्द्र वैष्णव, सुरेन्दर सिंह बन्नोआना, चंद्रिका डड़सेना, दिनेश गांधी, गीता घासी साहू, आलोक बिंदल, मूलचंद लोधी, लक्की भाटिया, लक्ष्मीनारायण गुप्ता, विनोद खांडेकर, प्रदीप गांधी, किशुन यदु, आलोक श्रोती, अतुल रायजादा, तरुण लहरवानी, रामकुमार गुप्ता सहित अन्य नेता के नाम शामिल हैं। ये सभी नेतागण बूथों में जाकर मोर बूथ-मोर अभियान को गति प्रदान करेंगे।
राजनांदगांव, 24 सितंबर। छुरिया क्षेत्र में बीते दिनों भीषण बारिश से प्रभावित ग्रामीणों ने भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश पटेल व महामंत्री रविन्द्र वैष्णव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर संजय अग्रवाल से मुलाकात कर तत्काल राहत उपाय करने की मांग की।
भाजपा मीडिया सेल के अनुसार प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर को बताया कि ग्राम झिथराटोला, हालेकोसा, भंडारपुर, बनियाटोला, मगरधोखरा क्षेत्र में बाढ़ से बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है। झिथराटोला से मगरधोखरा का पुल जो झूरानदी में बना हुआ है, पूरी तरह टूट चुका है। हालेकोसा, बनियाटोला व भंडापुर में दर्जनों मकान ढह गए हैं। हालेकोसा के सार्वजनिक वितरण प्रणाली के दुकान को नुकसान हुआ है। इसी प्रकार भंडारपुर का पुल भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। इस पर कलेक्टर ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया कि क्षतिग्रस्त पुल के मरम्मत का कार्य एवं एप्रोच रोड का कार्य प्रारंभ हो जाएगा तथा प्रभावितों की शासन द्वारा पूरी मदद पुल का निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में जनपद पंचायत छुरिया अध्यक्ष किरण वैष्णव, पदुम साहू, पतिराम साहू, शांता पंचारे, टीकम साहू, संतोष साहू, जेठकुमार चंद्रवंशी, हेमंत साहू सहित अन्य लोग शामिल थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 सितंबर। भिलाई के रहने वाले ट्रक व्यवसायी ने ठाकुरटोला टोल प्लाजा के पास ट्रक के टायर और अन्य सामान की चोरी में चालक के खिलाफ सोमनी पुलिस से शिकायत की है। चालक हाल ही में व्यवसायी के पास ड्राईवरी के लिए नौकरी पर लगा था। मौका देखकर ट्रक के टायर और अन्य महंगे सामान लेकर वह फरार हो गया। व्यवसायी की शिकायत पर पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक भिलाई-3 के रहने वाले जसमीत सिंह भाटिया का ट्रक लेकर चालक कमलेश साहू 12 सितंबर को नागपुर जाने के लिए निकला था। इस बीच चालक से ट्रक मालिक का संपर्क नहीं हुआ।
17 सितंबर को जीपीएस सिस्टम में देखने पर ट्रक सोमनी स्थित ठाकुरटोला टोल प्लाजा के पास खड़ी नजर आई। मौके पर पहुंचकर ट्रक मालिक ने देखा तो ट्रक लावारिस हालत में खड़ी मिली। जांच करने पर ट्रक में लगे दो डिस्क लगा टायर, दो बैटरी, जैक, डीजल, 3 लोहे का बत्ता समेत अन्य ट्रक में प्रयुक्त होने वाले सामान गायब थे।
ट्रक व्यवसायी के मुताबिक उक्त सामानों की कीमत लगभग 90 हजार रुपए है। पुलिस को व्यवसायी ने घटना से अवगत कराया।
व्यवसायी ने बताया कि चालक कमलेश साहू कुछ महीने पहले ही ट्रक चलाने के काम करने उसके पास पहुंचा था। ट्रक चालक द्वारा चोरी किए जाने के मामले में पुलिस ने जुर्म दर्ज कर लिया है।
मोहला-मानपुर जिले के केसरीटोला की घटना
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 सितंबर। मोहला-मानपुर जिले के एक कबड्डी खिलाड़ी की सडक़ हादसे में मौत हो गई। हादसे में घायल खिलाड़ी ने अंबागढ़ चौकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। बाइक से ओवरटेक करने के दौरान सामने से आ रही एक वाहन की चपेट में आने से खिलाड़ी को गंभीर चोट पहुंची थी।
पुलिस के मुताबिक कबड्डी खिलाड़ी सुखदेव पुरामे हिडक़ोटोला गांव का रहने वाला था। 21 सितंबर को वह अपने मोटर साइकिल से केसरीटोला में आयोजित कबड्डी स्पर्धा में भाग लेने के लिए घर से निकला। इस दौरान एक कार को सुखदेव ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था, लेकिन सामने से आ रही एक बोलेरो ने उसे जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे में कबड्डी खिलाड़ी के सिर, हाथ व पैर में गंभीर चोंट पहुंची। सिर से लगातार खून का रिसाव हो रहा था। एम्बुलेंस से चौकी अस्पताल लाया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी।
पुलिस मर्ग कायम कर घटना की जांच कर रही है।
राजनांदगांव, 23 सितंबर। शांतिनगर वार्ड नं. 10 निवासी व 60 वर्षीय रमेश कुमार बोहरे का रविवार सुबह निधन हो गया। वह अपने पीछे पत्नी समेत पुत्र प्रशांत बोहरे और एक विवाहित पुत्री का भरापूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनका अंतिम संस्कार 23 सितंबर को शंकरपुर स्थित मुक्तिधाम में किया गया। उनके अंतिम यात्रा में परिजनों समेत अन्य लोग शामिल हुए।
अभियान को गति देने बैठक आयोजित
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 सितंबर। जिला भाजपा का सदस्यता अभियान इन दिनों निरंतर जारी है। पार्टी के जिला से लेकर मंडल, शक्ति केन्द्र व बूथ स्तर के कार्यकर्ता सदस्यता अभियान के मिले लक्ष्य को लेकर जमीनी स्तर पर पूरी ताकत के साथ उतर चुके है। इस अभियान में पार्टी की मेंबरशिप के लिए डिजिटल माध्यम से ऑनलाईन सदस्यता ली जा रही है। वहीं सदस्यता रिकॉर्ड को चुस्त-दुरूस्त रखने मैनुअल फार्म भी भरवाने का कार्य चल रहा है। इस अभियान को और गति प्रदान करने 22 सितम्बर को जिला भाजपा कार्यालय में जिले की एक वृहद बैठक हुई। जिसमें अब तक हुई सदस्यता अभियान की समीक्षा की गई तथा आगे का लक्ष्य निर्धारित किया गया।
बैठक में प्रदेश भाजपा संभाग प्रभारी भूपेन्द्र सवन्नी ने अब इस अभियान को और गति प्रदान करने मोर बूथ-मोर अभियान के शुरूआत की घोषणा करते कहा कि जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं की कार्यकुशलता पूरे प्रदेश में प्रचारित है। यही कारण है कि लोकसभा चुनाव में यहां के कार्यकर्ताओं के जीवटता के कारण ही कांग्रेस के दिग्गज नेता पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पराजय का स्वाद चखना पड़ा।
भाजपा मीडिया सेल के अनुसार बैठक के प्रारंभ में जिला भाजपा अध्यक्ष रमेश पटेल ने अब तक के अभियान का खाका खींचते कहा कि अभी भी कार्यकर्ताओं को घर से बाहर निकलकर इस अभियान को और गति प्रदान करना पड़ेगा, तभी हम लक्ष्य को प्राप्त कर पाएंगे। उन्होंने अभियान को और गति देने जिले के सदस्यता अभियान प्रभारी व सह-प्रभारियों को अब विधानसभा स्तर की जिम्मेदारी सौंपते कहा कि प्रभारीगण अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में दृष्टि जमाएं व अभियान को सफल बनाएं। इसके तहत सावन वर्मा राजनांदगांव विधानसभा, आभा तिवारी डोंगरगांव विस, आलोक श्रोती खुज्जी विस तथा रविन्द्र वैष्णव को डोंगरगढ़ विधानसभा की जिम्मेदारी देकर अभियान में मिले लक्ष्य को पूरा करने की जवाबदेही दी गई। बैठक में कार्यकर्ताओं से सदस्यता अभियान को लेकर आ रही दिक्कतों की जानकारी ली गई तथा संभाग प्रभारी भूपेन्द्र सवन्नी ने उन समस्याओं का निराकरण भी बताया।
बैठक को भाजपा के वरिष्ठ नेता खूबचंद पारख ने भी संबोधित किया। संचालन रविन्द्र वैष्णव व आभार प्रदर्शन सावन वर्मा ने किया।
बैठक में भाजपा के वरिष्ठ नेता संतोष अग्रवाल, नीलू शर्मा, राजेन्द्र गोलछा, विनोद खांडेकर, आलोक श्रोती, सुरेन्द सिंह बन्नोआना, चन्द्रिका डड़सेना, आलोक बिंदल, विकास तिवारी, हिरेन्द्र साहू, अजय पटेल, अतुल रायजादा, रामकुमार गुप्ता, बोधन साहू, जागेश्वर साहू, बोधीराम साहू, जैनकुमार मेश्राम, लक्ष्मीनारायण गुप्ता, अमित जैन सहित मंडलों के महामंत्री, मंडल व शक्ति केन्द्रों के सदस्यता अभियान प्रभारियों सहित बड़ी संख्या में पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 सितंबर। मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के ग्राम पंचायत मानपुर में निवासरत रामबाई पति स्व. बाधिराम जो कि अत्यंत गरीब परीवार की है। पति के देहांत उपरांत मानसिक रूप से टूटी हुई थी, घर में पालन पोषण करने वाला कोई नहीं था। जिससे इनकी दैनिक स्थिति बहुत ही खराब हो गया था। वह रोजी मजदूरी तथा मनरेगा में काम करके अपने जीवनयापन करती है। पक्का मकान नहीं होने के कारण कच्चे मकान से बारिश के दिनों में छत से पानी टपकने के चलते उन्हें बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ता था। ग्रामसभा के दौरान उन्हें पता चला कि 2019-20 की सर्वे सूची में उनका नाम प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्राीमण) के तहत आवास स्वीकृत हुआ है । यह जानकर वह अन्यंत प्रसन्न हुई और उनके चेहरे में खुशी की लहर दौड़ गयी। प्रथम किस्त कि राशि प्राप्त होने के पर उन्होंने आवास बनाना शुरु किया। महिला समुह से कुछ राशि मदद में लेकर आवास निर्माण कार्य पूर्ण किया। रामबाई ने शासन को धन्यवाद देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत आवास मिलने से वह बेहद खुश है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना से गरीबों का अपना आशियाना होने का सपना साकार हो रहा है।
लोहारीडीह कवर्धा कांड से भाजपा के खिलाफ जनाक्रोश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 सितंबर। जिला पंचायत सदस्य व कांग्रेस के युवा नेता महेंद्र यादव ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में भाजपा शासन के 9 महीने में ही गुंडाराज कायम हो गया है। अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं, इस वजह से भाजपा पर से आम आदमी का भरोसा उठ गया है। कबीरधाम जिले लोहारीडीह गांव के युवक प्रशांत साहू को पुलिस कस्टडी में बर्बरतापूर्वक मारा गया। इतना मारा गया कि उसके प्राण निकल गए। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और गृहमंत्री विजय शर्मा को तत्काल पद से इस्तीफा देना चाहिए। एक निकम्मा गृहमंत्री जिसके गृह जिला और विधानसभा क्षेत्र में एक युवक पुलिसिया बर्बरता का भेंट चढ़ गया, जो कि घोर निंदनीय है।
श्री यादव ने कहा कि प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा के राज में पूरे प्रदेश में अत्याचार की अनेक घटनाएं सामने आ चुकी है। भारतीय जनता पार्टी के इस तरह से अत्याचार के खिलाफ पूरे प्रदेश की जनता मे भारी आक्रोश व्याप्त है। सत्ता पार्टी के भाजपा के दबाव में आकर पुलिस जो अत्याचार कर रही है, वह निंदनीय है। ऐसी स्थिति में विजय शर्मा को नैतिकता के नाते अपने सभी पदों से इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने इसके अनेक उदाहरण दिए हैं। ताजा घटनाक्रम कबीरधाम जिले के लोहारीडीह गांव का देते कहा कि वहां पुलिस बर्बरता की जो तस्वीर और कहानी सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। वह रूह कांप देने वाली है। जनता देख रही है, समझ रही है, भाजपा शासन में कानून व्यवस्था चरमरा गई है। आम जनता देख रही है, सुन रही है।
आने वाले नगरीय निकाय चुनाव में उसके बाद पंचायतीराज त्रि-स्तरीय चुनाव में भाजपा को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।
सरकार नाकाम कानून व्यवस्था के कारण मजबूरी में हो चुकी है दंडवत
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 सितंबर। कवर्धा मामले में पुलिस हिरासत में प्रशांत साहू की मौत को लेकर राज्य सरकार के दो उपमुख्यमंत्री तथा मंत्री द्वारा पीडि़त परिवार को 10 लाख की सहायता राशि देने के मामले में पूर्व विधायक छन्नी साहू ने राज्य सरकार पर निशाना साधा और कहा कि 10 लाख में सहायक सरकार अपना कलंक मिटाने कवर्धा पहुंची है।
उन्होंने कहा है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। दिनदहाड़े लोगों की हत्या हो रही है, बलौदा बाजार में सतनामी समाज को प्रताडि़त करने के बाद अब कवर्धा में साहू समाज को सरकार प्रताडि़त कर रही है। पूर्व विधायक ने कहा है कि किलर सरकार नाकाम कानून व्यवस्था में दंडवत हो चुकी है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपनी सरकार पर लगा कलंक मिटाने राज्य सरकार के मंत्रियों के हाथों पीडि़त परिवार को 10 लाख रुपए की सहायता राशि पहुंचाई।
कवर्धा मामले में उपमुख्यमंत्री अरूण साव और विजय शर्मा, राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा एवं विधायक भावना बोहरा के साथ लोहारीडीह पहुंचे? मृतक प्रशांत साहू के परिजनों को दस लाख का चेक दिया। उपमुख्यमंत्री अरुण साहू तथा विजय शर्मा भले ही पीडि़त परिवार को न्याय दिलाने की बात कर रहे हैं, लेकिन भाजपा सरकार की हकीकत कुछ अलग है? पीडि़त और बेगुनाहों को भाजपा सरकार जेल में डाल रही है।
पूर्व विधायक ने कहा है कि लोहारीड़ीह के रहने वाले प्रशांत साहू की पुलिस कस्टडी में मौत हो जाती है और घटना के इतने दिनों बाद सरकार को पीडि़त परिवार की सुध आती है।
कानून व्यवस्था को लेकर सरकार पूरी तरह फेलवर है, जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है आगजनी, लूट व हत्या की वारदात हो रही है। बलौदा बाजार एवं कवर्धा की घटना को लेकर गृह मंत्री को खुद इस्तीफा दे देना चाहिए।
एक दिनी धरना देकर गृहमंत्री का फूंका पुतला
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 सितंबर। कवर्धा के लोहारीडीह में हुई घटना को लेकर साहू समाज ने रविवार को एक दिवसीय धरना के बाद गृहमंत्री विजय शर्मा का पुतला फूंककर इस्तीफे की मांग की। इससे पहले साहू समाज ने स्थानीय अपने कार्यालय में बैठक कर घटना का निंदा प्रस्ताव पारित किया। इसके बाद जयस्तंभ चौक में धरना देकर घटना के पीडि़त परिवारों को उचित मुआवजा और न्याय देने की मांग की।
जिलाध्यक्ष भागवत साहू ने आरोप लगाया कि विष्णुदेव साय सरकार के 9 माह के कार्यकाल में पुलिस कर्मियों द्वारा अत्याचार की जा रही है। उन्होंने कहा कि समाज को लगातार प्रताडि़त किया जा रहा है। अब इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अध्यक्ष ने कहा कि मृत परिवार को उचित न्याय नहीं मिलने पर समाज उग्र आंदोलन करेगा। सभा को संबोधित करते हुए अन्य सामाजिक प्रमुखों ने आरोप लगाया कि गृहमंत्री के जिले में साहू समाज के लोगों के साथ जो घटना हुई है, वह दुखद है। इसके लिए सीधे तौर पर गृहमंत्री जिम्मेदार हैं। साहू समाज ने पुलिस की बर्बरता के शिकार हुए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए गृहमंत्री विजय शर्मा से तत्काल इस्तीफा देने की मांग की। समाज के लोगों ने जिस तरह से युवतियों की सरेआम पिटाई करवाई गई, उसे एक शर्मसार घटना करार दिया। इसके लिए तत्कालिन एसपी अभिषेक पल्लव पर भी आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की समाज ने मांग की है। इस दौरान नीरा साहू, मदन साहू, कुलेश्वर साहू, चुम्मन साहू समेत अन्य लोग शामिल थे।
राजनांदगांव, 23 सितंबर। नहर-नाली के पास अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले आरोपी को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की। आरोपी के पास से पुलिस ने 38 पौवा देशी प्लेन शराब को जब्त किया।
मिली जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी डोंगरगांव निरीक्षक उपेन्द्र कुमार शाह के नेतृत्व में थाना डोंगरगांव क्षेत्रों में जुआ, शराब, चोरी के गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखते 21 सितंबर को थाना डोंगरगांव पुलिस को धनराम पटेल नामक व्यक्ति द्वारा करडिय़ाटोला रोड नहर नाली के पास शराब बिक्री करने की मुखबिर से सूचना मिली। सूचना के आधार पर पुलिस टीम मौके पर घेराबंदी कर रेड कार्रवाई किया। रेड कार्रवाई में आरोपी धनराम पटेल को शराब बिक्री करते रंगे हाथों पकड़ा एवं उसके कब्जे से कुल 38 पौवा देशी प्लेन शराब को आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत जब्त कर गिरफ्तार किया गया। आरोपी का जुर्म अजमानतीय है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 सितंबर। अवैध रूप से शराब बेचने वाले आरोपी को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपी के पास से 18 नग पौवा देशी शराब बरामद किया। आरोपी के विरूद्ध पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की। वहीं स्टेट स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में बिना अनुमति तेज आवाज में साउंड सिस्टम बजाने वाले पर कार्रवाई की। पुलिस ने 4 नग साउंड सिस्टम एवं एम्पलीफायर को जब्त कर कार्रवाई की।
मिली जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा असामाजिक तत्वों, अवैध शराब बिक्री, डीजे साउंड सिस्टम के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में 21 सितंबर को मुखबिर से सूचना मिली कि कमल विश्वकर्मा नामक व्यक्ति सीआईटी चौक कन्हारपुरी के पास अवैध रूप से शराब बिक्री कर रहा है। सूचना पर रेड कार्रवाई कर आरोपी कमल विश्वकर्मा को घेराबंदी कर पकड़ा। उसके कब्जे से 18 पौवा देशी प्लेन शराब कीमती 1620 रुपए एवं बिक्री रकम 360 रुपए को जब्त कर धारा 34-1 आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
इसी तरह 21 सितंबर को रात्रि में राजनांदगांव बिल्डिंग ठेकेदार संघ द्वारा विश्वकर्मा जयंती पर लोक गायक पं. विवेक शर्मा रायपुर का स्टेट स्कूल मैदान में संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें साहू साउंड सिस्टम अमलेश्वर के संचालक महेंद्र सिंह साहू द्वारा रात्रि में बिना अनुमति तीव्र आवाज में साउंड सिस्टम को बजाया जाना पाए जाने से आरोपी के कब्जे से छोटा-बड़ा चार नग साउंड सिस्टम एवं एमप्लीफायर को जब्त कर धारा 4.15 कोलाहल अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 सितंबर। घर के सामने बैठे लोगों से मारपीट करने और एक युवक पर धारदार वस्तु से हमला करने के साथ जान से मारने के मामले में पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपी के पास से चाकू भी बरामद किया है।
मिली जानकारी के अनुसार 22 सितंबर को चिखली चौकी में प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 21 सितंबर की रात्रि में अपने घर के सामने अपने पति के साथ खाना खाकर बैठे थे कि उसी समय दीनदयाल नगर निवासी भास्कर खान शराब के नशे में आकर पुरानी रंजिश को लेकर गंदी-गंदी गाली-गलौज कर हाथ मुक्का से मेरे एवं मेरा पति से मारपीट किया व भास्कर खान अपने पास रखे चाकू से मेरे मंझला लडक़ा को मारपीट किया। मारपीट से लडक़े के दाहिना हाथ में चोंट आया है। वहीं जान से मारने की धमकी दी। रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 296, 351(2), 115(2) भा.न.सं का अपराध दर्ज कर मामले की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी। आदतन बदमाश की दीनदयाल नगर कालोनी चिखली में छिपने की पुख्ता सूचना पर घेराबंदी कर दबिश देकर आरोपी भास्कर खान (23)को पकड़ा गया। आरोपी से कड़ाई से पूछताछ करने पर अपराध स्वीकार किया। आरोपी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त धारदार चाकू को जब्त किया गया। बदमाश आरोपी के विरूद्ध हत्या का प्रयास, मारपीट, आम्र्स एक्ट अनेक मामले पूर्व में दर्ज हैं। आरोपी के विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई कर न्यायालय में पेश कर आदेशानुसार जेल दाखिल किया गया।
दो युवकों पर कार्रवाई
अनावेदक रवि सिन्हा और संतोष उर्फ चंदन बंजारे शराब के नशे में गर्वमेंट प्रेस के आने-जाने वाले लोगों को गाली-गलौज कर वाद-विवाद कर अशांति फैला रहा था। सूचना पर मौके पर राहगीरों और पुलिस द्वारा समझाने पर आक्रोशित होने लगा। संज्ञेय अपराध की आशंका पर रवि सिन्हा और संतोष उर्फ चंदन बंजारे को धारा 170, 126, 135(3) बीएनएसएस के तहत विधिवत गिरफ्तार कर कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के न्यायालय में पेश किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 सितंबर। राजनांदगांव जिले की छुरिया पुलिस पर नाबालिग की बेदम पिटाई का आरोप परिजनों ने लगाया है। छुरिया पुलिस थाना में प्रेम-प्रसंग के एक मामले में लाए गए नाबालिग को गंभीर हालत में दुर्ग जिला अस्पताल में परिजनों ने दाखिल कराया है। नाबालिग अब भी अचेत अवस्था में है।
हालांकि, नांदगांव पुलिस का इस मामले में अलग ही बयान है। पुलिस का कहना है कि नाबालिग को छुरिया से सटे एक गांव में तथाकथित रूप से एक युवती के साथ बंद कमरे में ग्रामीणों ने पकड़ लिया था। ग्रामीणों के उग्र रवैये को देखते हुए पुलिस ने नाबालिग को हिरासत में लेकर थाना लाया। इसके बाद उसे छोड़ दिया गया।
बताया जा रहा है कि नाबालिग मूलत: दुर्ग जिले के रसमड़ा का रहने वाला है। परिजनों के आने से पहले नाबालिग को कथित तौर पर छोड़ दिया गया।
इधर, नाबालिग की खराब स्थिति को देखकर परिजनों ने अंजोरा पुलिस चौकी में वस्तुस्थिति से अवगत कराया। इसके बाद दुर्ग जिले के जिला चिकित्सालय में नाबालिग को भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि इस मामले की जांच डोंगरगढ़ एसडीओपी आशीष कुंंजाम कर रहे हैं। छुरिया थाना के सीसीटीवी फुटेज को वह खंगाल रहे हैं। सूत्रों का दावा है कि नाबालिग को थाना में बेदम पीटा गया है और वह बेहोश हालत में थाना परिसर से बाहर मिला।
इस संबंध में एएसपी राहुल देव शर्मा ने ‘छत्तीसगढ़’ से कहा कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
दोस्तों संग पिकनिक मनाने मोखला एनीकट गए थे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 सितंबर। राजनांदगांव जिले के लखोली वार्ड के रहने वाले दो किशोरों की मोखला एनीकट में रविवार को डूबने से मौत हो गई।
दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने मोखला एनीकट के किनारे में जुटे दर्जनभर युवकों में 5 युवक नदी में नहाने उतर गए। जिसमें दो लापता हो गए और तीन युवक भी डूबने की स्थिति में थे, जिन्हें आसपास मौजूद ग्रामीणों ने बाहर निकाला।
लखोली के रहने वाले सुमित यादव (16 वर्ष) और शाहिद अली (12 वर्ष) युवाओं की एक टोली के साथ मोखला एनीकट में पिकनिक मनाने के लिए ऑटो से घर से निकले थे। लखोली के वार्ड नं. 32 के रहने वाले 12 युवक पिकनिक मनाने के दौरान मस्ती में थे। इस दौरान सभी ने पिकनिक में बने खाना खाया, फिर 5 लडक़े नदी में नहाने के लिए उतरे थे।
मोहारा एनीकट में पानी का तेज बहाव अब भी बना हुआ है। ऐसे में नहाने उतरे सुमित यादव और शाहिद अली पानी की गहराई को भांप नहीं पाए। इस दौरान दोनों गहरे पानी में चले गए और कुछ मिनटों में ही लापता हो गए। उधर तीन और पानी में नहाते हुए डूबने की कगार पर पहुंच गए थे, जिन्हें एनीकट में मौजूद कुछ ग्रामीणों ने बाहर निकाला। इस तरह 3 लडक़ों की जान बच गई, लेकिन सुमित और शाहिद गहरे पानी में डूब गए। इसके बाद गोताखारों को बुलाया गया।
घटना रविवार दोपहर बाद की है। सुबह करीब 11 बजे किराये पर ऑटो लेकर सभी युवक मोखला एनीकट किनारे पिकनिक मनाने के लिए पहुंचे थे।
बताया जा रहा है कि युवक खाना खाकर आसपास घूम रहे थे। पानी में नहाने उतरे युवकों खतरे का आभास नहीं हुआ। थोड़ी देर में ही युवकों के डूबने से वहां का खुशनुमा माहौल मातम में बदल गया। घटना की जानकारी परिजन और पुलिस को दी गई। गोताखोरों ने काफी मशक्कत के बाद किशोरों के शव को ढूंढ निकाला।
लखोली के दो किशोरों की पानी में डूबने से हुई मौत की खबर मिलते ही शोक का माहौल बन गया। गोताखारों ने शाम 4 बजे बचाव ऑपरेशन कर दोनों के शवों को बाहर निकाला। बच्चों के शव को देखकर परिजन बिलख पड़े।