राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव 13 दिसंबर। युगांतर पब्लिक स्कूल के छात्र प्रथम गोयल, प्रभनूर सिंग जस्सल राष्ट्रीय विज्ञान प्रदर्शनी में भाग लेने के लिए विज्ञान शिक्षिका कीर्ति तिवारी के साथ आज रवाना हुए। इस प्रदर्शनी का आयोजन डीपीएस दिल्ली में 15 जनवरी से 17 जनवरी तक रखा गया है, जिसमें ये दोनों छात्र अपनी वैज्ञानिक प्रतिभा का लोहा मनवाएंगे।
उल्लेखनीय है कि इन दोनों छात्रों द्वारा निर्मित गोल्डन एस्थेटिका मनोरंजन मैथमेटिकल रिक्रिएशनल विज्ञान मॉडल है। इसके द्वारा चेहरे की सुंदरता को मापा जाता है। सुंदरता का अनुपात ज्ञात करके उसे बेहतर बनाने के लिए ग्राफिक डिजाइनिंग और सर्जरी में उपयोग किया जा सकता है। कृष्णा पब्लिक स्कूल रायपुर में आयोजित दो दिवसीय सीबीएसई क्षेत्रीय स्तर की विज्ञान प्रदर्शनी में शानदार प्रदर्शन के आधार पर इस विज्ञान मॉडल का राष्ट्रीय विज्ञान प्रदर्शनी के लिए चयन हुआ। नवाचारपूर्ण विचारों, वैज्ञानिक सोच और प्रस्तुति कौशल के कारण इस विज्ञान मॉडल को यहाँ काफी सराहना मिली। विद्यालय के प्राचार्य मधुसूदन नायर, विज्ञान विभागाध्यक्ष रिंकू राय और प्रबंध समिति ने इन विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अग्रिम शुभकामनाएँ प्रेषित की है।


