राजनांदगांव
राजनांदगांव, 14 जनवरी। पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा द्वारा आज थाना डोंगरगढ़ का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान थाना परिसर, कार्यालय व्यवस्था, मालखाना, हवालात, अभिलेख संधारण, सीसीटीएनएस, लंबित प्रकरणों की स्थिति, शिकायत पंजी तथा साफ-सफाई व्यवस्था का गहन अवलोकन किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध नियंत्रण, विवेचना की गुणवत्ता, त्वरित न्याय हेतु चालान प्रस्तुतिकरण, महिला एवं बाल अपराधों के प्रकरणों में संवेदनशीलता तथा साइबर अपराधों के त्वरित निराकरण पर विशेष बल दिया गया। उन्होंने लंबित प्रकरणों का शीघ्र निष्पादन करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने थाना स्टाफ से संवाद कर उनकी समस्याएँ सुनीं, अच्छा कार्य करने वालों को इनाम प्रतिवेदन मांग कर इनाम घोषित किया गया तथा शराब पर निरंतर बड़ी कार्रवाई करने पर दिया इनाम और शाबाशी साथ ही अनुशासन, समयबद्ध कार्यप्रणाली और जनता के साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जन-सुरक्षा, कानून-व्यवस्था एवं जनता का विश्वास पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
अंत में पुलिस अधीक्षक द्वारा बेहतर कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों की सराहना की गई तथा थाना प्रभारी को कानून-व्यवस्था सुदृढ़ रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए। इस अवसर पर एसडीओपी डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष जायसवाल एवं थाना स्टाफ उपस्थित थे


