राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 जनवरी। नांदगांव के नीरज बाजपेयी इंटरनेशनल स्कूल (हृक्चढ्ढस्), बोरी के दो होनहार छात्रों, आदिशिव मोदी और आंजनेय मोदी ने नेशनल साइंस ओलंपियाड में अंतरराष्ट्रीय रैंक लाकर अपनी असाधारण मेधा का परिचय देते हुए शाला और जिले का नाम रोशन किया है।
ये दोनों मेधावी बालक राजनांदगांव के सुप्रसिद्ध चिकित्सक दंपति डॉ. विधि तिवारी मोदी और डॉ. अमित कुमार मोदी के जुड़वा पुत्र हैं। नेशनल साइंस ओलंपियाड में आदिशिव मोदी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तीसरा स्थान प्राप्त कर असाधारण एवं राजनांदगांव में अभूतपूर्व उपलब्धि हासिल की है। आंजनेय मोदी ने भी अंतरराष्ट्रीय 26 रैंक लाकर गौरवांवित किया है इसमें भारत सहित कई देशों के कई लाखों विद्यार्थी भाग लेते हैं।
साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन ने 12 जनवरी 2026 को नेशनल साइंस ओलंपियाड लेवल-1 के परिणाम घोषित किए हैं। छात्र अपना व्यक्तिगत स्कोरकार्ड के आधिकारिक पोर्टल पर रोल नंबर के माध्यम से देख सकते हैं। सफल छात्र अब 8 फरवरी 2026 में होने वाली लेवल-2 की परीक्षा में शामिल होंगे।


