राजनांदगांव

जीवों की रक्षक और पालनहार है माँ शाकंभरी- कुलबीर
14-Jan-2026 8:37 PM
जीवों की रक्षक और पालनहार है माँ शाकंभरी- कुलबीर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 14 जनवरी। माँ भगवती शाकंभरी देवी के प्राकट्य दिवस पर मरार कोसरिया पटेल समाज द्वारा मां शांकभरी जयंती समारोह का आयोजन 11 जनवरी को ग्राम धामनसरा में आयोजित किया गया। इससे पूर्व समाज द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाली गई। जयंती समारोह में मंचस्थ अतिथि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा, पूर्व जनपद सदस्य योगेंद्र दास वैष्णव, पूर्व पार्षद मनीष साहू महेश साहू, सरपंच  गौरी पटेल, हर्षी चंद्राकर, पूर्व उपसरपंच कुंदन चंद्राकर, पूर्व सरपंच पुनूराम पटेल, चुम्मन निषाद, कृत लाल पटेल, जीवराखन पटेल ओमेशवरी शामिल हुए।

शाकंभरी देवी के प्राकट्य दिवस पर मरार कोसरिया समाज को बधाई देते हुए पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने कहा कि आज श्रद्धा और भक्ति के साथ माँ शाकंभरी जयंती मनाई जा रही है। मां शक्ति के विभिन्न रूप है जिसमें से एक मां शाकंभरी देवी है धार्मिक मान्यता के अनुसार माँ शाकंभरी ने अकाल के समय संपूर्ण सृष्टि का पोषण कर यह संदेश दिया कि करुणा, त्याग और सेवा ही जीवन का मूल आधार है। जब धरती में सूखा व अकाल आये तब मां शाकंभरी देवी सब्जी और फल की रचना कर जीव मात्र की रक्षक और पालनहार किया था।

माँ शाकंभरी से यही प्रार्थना करते है कि वे हम सभी को सेवा, सहनशीलता और परोपकार के मार्ग पर चलने की शक्ति प्रदान करें, तथा हमारे जीवन में अन्न, स्वास्थ्य और सद्भाव की कभी कमी न होने दें। कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए और पूरे क्षेत्र में भक्ति एवं उत्साह का वातावरण बना रहा। इस दौरान दिलीप पटेल, सुखे पटेल, मोहित पटेल, सुखेन पटेल, बरातू पटेल, तोशन पटेल, चंद्रकांत पटेल, कृष्णा पटेल, मनमोहन पटेल, ब्रातू पटेल, रेखा पटेल, केजनाथ पटेल, ट्यूशन पटेल, रोहित कुलहरिया, ढालु राम पटेल सहित बड़ी संख्या में स्वजाति बंधु व ग्रामवासी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट