राजनांदगांव
शीतला तालाब के जलकुंभी की सफाई कराने तथा शौचालय मरम्मत के दिए निर्देश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 जनवरी। महापौर मधुसूदन यादव द्वारा वार्ड निरीक्षण की कड़ी में लखोली क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 35 एवं 36 का निरीक्षण कर वार्डवासियों से मुलाकात कर पानी सफाई के संबंध में चर्चा किए और वार्ड में व्यवस्था सुदृढ़ करने तकनीकी एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किए। आयुक्त अतुल विश्वकर्मा, निगम अध्यक्ष टोपेन्द्र सिंह पारस वर्मा, महापौर परिषद के प्रभारी सदस्य सावन वर्मा, शैकी बग्गा व डीलेश्वर साहू एवं पार्षद चंद्रिका साहू, पार्षद प्रतिनिधि नादान सेन निरीक्षण के दौरान उपस्थित रहे।
महापौर ने कहा कि ग्रामीण वार्ड को ध्यान में रखकर समुचित साफ सफाई रखे। मौसमी बिमारी के रोकथाम के लिए सघन बस्ती में साफ सफाई एवं पानी निकासी की व्यवस्था करें तथा नाली नालों की सफाई कराए। उन्होंने वार्डवासियो से भी चर्चा कर कहा कि अपने घर के आस पास साफ सफाई रखे, कचरा स्वच्छता दीदीयों को ही दे, नाली या अन्यत्र स्थान में कचरा न डाले। उन्होंने वार्ड नं. 35 में शीतला तालाब में जलकुंभी की सफाई कराने की मांग पर अधिकारियों से जलकुंभी सफाई कराने निर्देशित किए। साथ ही शीतला मंदिर के आस पास सफाई रखने तथा कचरा तालाब में न डालने लोगों को समझाईस देने स्वास्थ्य अमला से कहा।
वार्ड नं. 36 भ्रमण के दौरान साहू अपार्टमेंट के पास पानी निकासी के लिए नाली बनाने तथा रोड बनाने की मांग पर उप अभियंता श्रीमती रीतू श्रीवास्तव को स्टीमेंट बनाने महापौर ने निर्देशित किए। इसी प्रकार सेठी नगर शौचालय मरम्मत कराने कहा, जिससे वार्डवासी इसका उपयोग कर सके। आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने बताया कि शौचालय मरम्मत के लिए प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। महापौर ने अधिकारियों से कहा कि निर्माण कार्य के अलावा पानी सफाई की स्थिति का भी निरीक्षण करे और किसी भी प्रकार की समस्या से संबंधित को अवगत करावे। इस अवसर पर तकनीकि व स्वास्थ्य अमला उपस्थित था।


