राजनांदगांव

अग्रसेन प्रीमियर लीग सीजन 6 का खिताब प्रिया होजयारी
13-Jan-2026 9:40 PM
अग्रसेन प्रीमियर लीग सीजन 6 का खिताब प्रिया होजयारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 जनवरी।
अखिल भारतीय युवा अग्रवाल सम्मेलन के अवंत अग्रवाल प्रतीक अग्रवाल, एवं राहुल अग्रवाल ने बताया कि अखिल भारतीय युवा अग्रवाल सम्मेलन तत्वाधान में अयोजित बॉक्स क्रिकेट टूर्नामेंट में सेमी फायनल के रोमांचक मुकाबले में प्रिया होजयारी विरूद्ध श्याम मार्केटिंग के साथ था जिसमें प्रिया होजयारी ने शानदार खेल दिखाते हुये मैच अपने नाम किया।

दूसरे सेमी फायनल में श्रीराम इण्डस्ट्रीज विरूद्ध गोयल दाल मिल के मध्य मैच खेला गया जिसमें श्रीराम इण्डस्ट्रीज ने मैच जीतकर फायनल में प्रवेश किया। अग्रसेन प्रीमियर लीग सीजन -6 के खिताबी मुकाबले में में प्रिया होजयारी और श्रीराम इण्डस्ट्रीज के मध्य खेला गया। मुकाबले से पहले टॉस श्रीराम इण्डस्टीज ने जीता अैार बल्लेबाजी का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करते हुये श्रीराम इण्डस्टीज ने निर्धारित 10 ओवरों में 60 रनों का साधारण सा लक्ष्य दिया। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी प्रिया होजयारी की टीम के लिये यह साधारण सा लक्ष्य भी असाधारण सा प्रतीत होने लगा मध्यक्रम के बल्लेबाज वैभव अग्रवाल(कल्ला) व टीम के ऑनर प्रतीक अग्रवाल की सुझबुझ बल्लेबाजी ने निर्धारित 10 ओवरों से पहले 9वें ओवर में ही जीत हासिल कर खिताब अपने नाम किया विनिंग रन अंकुश अग्रवाल ने सिक्स लगाकर मैच का अंत किया। इस मैच में मैन ऑफ द मैच शौर्य गोयल रहे। बेस्ट बल्लेबाज रूद्राक्ष अग्रवाल बेस्ट गेंदबाज वैभव अग्रवाल, वेस्ट फिल्डर वैभव अग्रवाल मैन ऑफ द सिरीज वैभव गोयल को उनके ऑलराण्उडर प्रदर्शन के लिये दिया गया।

खिताब विजेता टीम को 25000/- की पुरूस्कार राशि एवं रनर-अप टीम को 15000/- की पुरूस्कार राशि एवं ट्राफि से सम्मानित किया गया। अखिल भारतीय युवा अग्रवाल सम्मेलन टाईटल स्पांसर चेयरमेन सुनील अग्रवाल एवं रचित, शशांक अग्रवाल के द्वारा प्रदान किया गया। प्रतियोगिता को सफल बनाने में विनोद अग्रवाल, अनुराग अग्रवाल, अर्चित अग्रवाल, अतुल अग्रवाल, विकास गोयल, सुलभ अग्रवाल, अवंत अग्रवाल, अंकुश अग्रवाल, प्रतीक अग्रवाल, निकुंज सिंघल सौरभ सिंघल, भावेश अग्रवाल।

अखिल भारतीय युवा अग्रवाल सम्मेलन के तत्वाधान में अयोजित बॉक्स क्रिकेट टुर्नामेंट में भजन जैंमिंग  रूबल सिंग अरोरा के द्वारा प्रस्तुत किया गया जिसमें समाज के सभी वर्गो ने आनंद उठया भजन संध्या सिंघल परिवार, नथमल जी ंिसंघल, स्व. पेंमप्रकाश ंिसंघल एवं रिषभ सिंघल की स्मृति में आयोजित था। खेल के साथ - साथ भक्ति भाव का आनंद दर्शकों को आनंदित एवं मोहित कर इस वातावरण को एंतिहासिक एवं यादगार बना दिया। उपरोक्त जानकारी अखिल भारतीय युवा अग्रवाल सम्मेलन के प्रतीक अग्रवाल एवं राहुल अग्रवाल ने दी।


अन्य पोस्ट