‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेंद्रगढ़ , 15 जनवरी। उत्तर छत्तीसगढ़ में स्थित रमदहा जलप्रपात वास्तव में एक आकर्षक पर्यटन स्थल है। यह जलप्रपात घने जंगलों से घिरा हुआ है, जो इसकी सुंदरता को और भी बढ़ाता है। यह जलप्रपात पिछले कुछ वर्षों में सैलानियों के बीच काफ़ी लोकप्रिय हुआ है और यहाँ की प्राकृतिक सुंदरता और शांत वातावरण ने इसे एक आदर्श पर्यटन स्थल बना दिया है।
रमदहा जलप्रपात की सुंदरता न केवल इसके जलप्रपात में है, बल्कि इसके आसपास के क्षेत्र में भी फैली हुई है। यहाँ के घने जंगल, हरे-भरे मैदान और शांत वातावरण इसे एक आदर्श स्थल बनाते हैं। जहाँ लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ आराम कर सकते हैं और प्रकृति की सुंदरता का आनंद ले सकते हैं।
यह जलप्रपात छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से करीब 350 किलोमीटर की दूरी में स्थित है, जो इसे एक आसानी से पहुँच योग्य स्थल बनाता है। जिला मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के अंतर्गत पडऩे वाले ब्लॉक जनकपुर मुख्यालय से लगभग 45 किलोमीटर की दूरी पर बहरासी वन परिक्षेत्र का करवा बीट पड़ता है। जहां के ग्राम पंचायत धोवाताल के बरेल नाम के जंगल से बनास नदी का उद्गम होता है।
बनास नदी के उद्गम स्थल से लगभग 15 किलोमीटर की दूरी पर जिले का यह प्रसिद्ध रमदाह जलप्रपाप हैै। जहां पर जाकर यह नदी अपनी सुंदरता को 50 मीटर चौड़ाई और 100 फीट नीचे गिरते हुए बिखेरती है। इस दौरान जलप्रताप का बहता पानी एक अलग ही खूबसूरती को बयां करता है। जिसे देखने के लिए छत्तीसगढ़ राज्य के साथ-साथ मध्य प्रदेश से लेकर उत्तर प्रदेश तक के पर्यटक इसकी सुंदरता को निहारने के लिए यहां पहुंचते हैं।
यह जलप्रपात न सिर्फ उत्तर छत्तीसगढ़ बल्कि पड़ोसी प्रांत मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में भी प्रसिद्धि हो चुका है। दिसंबर और जनवरी के महीने के दौरान यहां लोग पहले पिकनिक मनाने के लिए आते थे। वर्तमान में प्रत्येक दिन सैलानियों का यहां आना-जाना लगा रहता है। यह जलप्रपात पूरी तरह से प्राकृतिक रूप से विकसित है, जो वर्षा के दिनों में अपनी सौंदर्य बिखेरता है। यह जलप्रपात पूरी तरह से प्राकृतिक है।
बनास नदी का पानी ऊंचाई से जब नीचे गिरता है, तो नीचे से ऐसा प्रतीत होता है मानों धुंध ने समूचे स्थल को घेर लिया है। झरने से गिरता पानी आगे चलकर बनास नदी का विराट स्वरूप ले लेता है। बारिश के दिनों में जलप्रपात की सुंदरता वास्तव में अद्भुत होती है। पानी की धारा तेज होती है और जलप्रपात की आवाज़ सुनने में बहुत ही सुखद लगती है। यह जलप्रपात अपनी अनोखी सुंदरता के लिए जाना जाता है, जो पर्यटकों को आकर्षित करता है।
यह जलप्रपात की सुंदरता कुछ ऐसी है कि इसे हर कोई अपने कैमरे में कैद करना चाहता है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 14 जनवरी। मकर संक्रांति पर्व पर मंगलवार को हजारों श्रद्धालुओं ने सपरिवार हसदेव गंगा तट पहुंचकर पुण्यदायिनी हसदेव गंगा में डुबकी लगाई और परमसिद्ध श्री मृत्युंजय संकटमोचन धाम में विधिवत् पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की।
मकर संक्रांति सूर्योपासना का पर्व है। इस दिन सूर्य भगवान धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करते हैं। संक्रांति पर स्नान के लिए प्रात:काल से ही हसदेव गंगा तट पर भक्तों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी।
श्रद्धालुओं ने प्रात: हसदेव गंगा में स्नान के उपरांत तट पर विराजित सूर्य भगवान के साथ ही श्री पंचमुखी हनुमान, महाकाल, नौ ग्रह, जगत-जननी मां दुर्गा एवं सूर्यपुत्र शनिदेव की विधिवत् पूजा-अर्चना कर पारिवारिक कुशल-क्षेम की कामना की। वहीं मकर संक्रांति पर्व के मद्देनजर हसदेव गंगा तट एवं स्थानीय श्री सिद्धबाबा पहाड़ी में 14 जनवरी मंगलवार से दो दिवसीय मेले का भी शुभारंभ हुआ।
श्रद्धालुओं ने सपरिवार मेला में सम्मिलित होकर पर्यटन का आनंद लिया एवं केदारनाथ की तर्ज पर निर्मित श्री सिद्धेश्वर धाम मंदिर में श्री सिद्धनाथ सरकार के दर्शन कर पुण्यलाभ अर्जित किया।
मंदिर में श्री सिद्धेश्वर नाथ सरकार की आकर्षक साज-सज्जा देख श्रद्धालु भाव-विभोर हो गए। पुण्यदायिनी हसदेव गंगा तट पर इस वर्ष श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। श्री सिद्धबाबा पहाड़ी एवं कर्मघोंघेश्वर धाम में भी श्रद्धालुओं ने सपरिवार भगवान शिव की आराधना कर मनोवांछित फल की कामना की।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
चिरमिरी, 13 जनवरी। नगर पालिक निगम चिरमिरी क्षेत्र अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना से चिरमिरी क्षेत्र के आमजनमानस हितग्राहियों को राज्य सरकार पक्के मकान बनाकर दे रही है।
इसी क्रम में पोड़ी निवासी भगमनिया यादव पति राम गोपाल यादव ने बताया कि उनके पति का निधन हो चुका है और पति के निधन के बाद से वह कच्चे के मकान में अपना जीवन यापन करती थी, जिससे बारिश समेत अन्य मौसम में उन्हें कच्चे के मकान में रहने से भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। भगमनिया यादव ने प्रधानमंत्री आवास योजना की जानकारी मिलने पर नगर निगम चिरमिरी कार्यालय परिसर में आवेदन प्रस्तुत कर किया। प्रधानमंत्री आवास हेतु कारपेट 19 वर्ग मीटर के साथ स्वीकृत राशि 3.05 लाख जारी हुई और हितग्राही को पक्के का मकान उपलब्ध हो सका।
ज्ञात हो कि गरीब और कमजोर वर्ग के लिए जीवन में समृद्ध व लक्ष्य बनाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना है, जिससे बेघर परिवारों के लिए पक्के मकान का सपना साकार हो रहा है, निगम क्षेत्र अंतर्गत अन्य प्रधानमंत्री प्राप्त हितग्राहियों का निर्माण कार्य भी प्रगतिरत हैं जिसे जल्द पूर्ण कर लिया जाएगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
चिरमिरी, 13 जनवरी। छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देशानुसार नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव, स्वास्थ्य मंत्री एवं क्षेत्र के विधायक श्याम बिहारी जायसवाल के मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत चिरमिरी नगर निगम क्षेत्र के वार्ड क्रमांक - 27 गोदरीपारा हनुमान मंदिर के पास विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में विशेष रूप से स्वच्छता कर्मियों नगर में डोर टू डोर कार्यरत स्वच्छता दीदियों का विशेष रूप से स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें नि:शुल्क दवा वितरण किया गया।
मुख्यमंत्री शहरी स्वास्थ्य योजना के तहत वर्तमान में नगर निगम चिरमिरी क्षेत्र में मोबाइल मेडिकल यूनिट की 02 वाहन संचालित हैं जिसमें शासन के द्वारा उपलब्ध मोबाइल मेडिकल यूनिट में 01 एम.बी.बी.एस.डॉक्टर, फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन, ए.एन.एम. एवं वाहन चालक रहते हैं, जिसमें 41 प्रकार के टेस्ट नि:शुल्क कराए जाते हैं वहीं डॉक्टरों द्वारा जेनेरिक दवाइयां का भी नि:शुल्क वितरण किया जाता है, मोबाइल मेडिकल यूनिट में मरीजों का रिकॉर्ड ऑनलाइन एंट्री किया जाता है और चिकित्सक के द्वारा गंभीर मरीजों को शासकीय अस्पतालों एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती भी कराया जाता है। 31 दिसंबर 2024 की स्थिति में देखा जाए तो उक्त मोबाइल मेडिकल यूनिट के द्वारा नगर निगम चिरमिरी क्षेत्र में 2298 शिविरों का आयोजन कर 155782 मरीज का इलाज किया जा चुका है तथा 38281 मरीज का लैब टेस्ट किया जाकर 137046 मरीज को दवा वितरण किया गया है छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा उक्त योजना के संचालन से गरीब तबके के लोगों में खुशी है, और उन्हें नि:शुल्क दवा और बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो रही है।
इस शिविर में न केवल सफाई कर्मियों वह स्वच्छता दीदियों की स्वास्थ्य की जांच की गई बल्कि फिटनेस के लिए उन्हें विशेष रूप से तक भी लगाए गए।
वहीं आयुक्त राम प्रसाद आचला ने बताया कि मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना शिविर से नगर में आमनागरिकों का नि:शुल्क इलाज कर उन्हें नि:शुल्क दवा का वितरण किया जाता है साथ ही समय-समय पर स्वच्छता के क्षेत्र में कार्यरत सफाई कर्मियों स्वच्छता दीदियों का विशेष रूप से स्वास्थ्य का परीक्षण भी करा रहे हैं जिससे कर्मचारियों को अच्छे स्वास्थ्य वातावरण निर्मित किया जा सके।।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 13 जनवरी। विश्व हिंदी दिवस के परिपेक्ष्य में राष्ट्रीय परिदृश्य में अपने व्यंग्य एवं कार्टून के स्थापित सुप्रसिद्ध कार्टूनिस्ट जगदीश पाठक का हिंदी साहित्य भारती एमसीबी जिला इकाई द्वारा श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह के द्वारा सम्मानित किया गया।
पिछले 40 वर्षों से अधिक साहित्य की सेवा में समर्पित वरिष्ठ व्यंग्यकार जगदीश पाठक को वरिष्ठ समाजसेविका इंद्रा सेंगर के हाथों सम्मानित किया गया। हिंदी साहित्य समिति के जिला अध्यक्ष सतीश उपाध्याय के निवास में आयोजित सम्मान समारोह में समाजसेवी संस्था जागो के संरक्षक एवं तुलसी मानस प्रतिष्ठान के सुप्रसिद्ध रामायणी परमेश्वर सिंह मरकाम तथा सेवानिवृत्त ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एवं साहित्यकार पुष्कर लाल तिवारी ने भी जगदीश पाठक की लंबी सफ ल साहित्यिक यात्रा की प्रशंसा करते हुए शॉल एवं श्रीफल से सम्मानित किया।
इस अवसर पर पर्यावरणविद् सतीश द्विवेदी, कार्यक्रम के संयोजक सतीश उपाध्याय, समता मंच की पूर्व अध्यक्ष रेखा एवं अनन्या पाठक आदि उपस्थित थे।
स्वामी विवेकानंद-भारतीय दर्शन पर विचार संगोष्ठी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 13 जनवरी। स्वामी विवेकानंद जयंती पर पतंजलि योग समिति द्वारा स्वामी विवेकानंद एवं भारतीय दर्शन विषय पर विचार संगोष्ठी का आयोजन सरस्वती शिशु मंदिर योग प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख वक्ता के रूप में वरिष्ठ व्याख्याता नीलम दुबे एवं राष्ट्रीय युवा दिवस के परिप्रेक्ष्य में सेंट पैट्रिक्स स्कूल से कक्षा 10वीं की छात्रा सृष्टि अग्रवाल को विशेष वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया।
वरिष्ठ व्याख्याता नीलम ने सर्वप्रथम स्वामी विवेकानंद के छायाचित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर विवेकानंद के वेदांत दर्शन की जानकारी दी। आमंत्रित वक्ताओं का पतंजलि योग समिति की ओर से स्वागत पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी सतीश उपाध्याय ने किया।
देव भाषा संस्कृत में स्वामी विवेकानंद के व्यक्तित्व कृतित्व पर बोलते हुए नीलम दुबे ने कहा कि स्वामी विवेकानंद कहते थे कि मानव पूजा और सेवा ही एकमात्र ऐसी प्रार्थना है जिसमें उपासक, उपासना और उपास्य बराबर होते हैं।
स्वामी विवेकानंद के राष्ट्रीय आंदोलन शिक्षा और सामाजिक सुधार के क्षेत्र में किए गए आध्यात्मिक पक्ष की जानकारी देते हुए छात्रा सृष्टि अग्रवाल ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने भारतीय दर्शन और संस्कृति को वैश्विक पहचान दी। वे कहा करते थे कि जमीन अच्छी है, खाद अच्छा है, लेकिन पानी अगर खारा है तो फूल खिलते नहीं हैं। भाव अच्छे हैं, कर्म अच्छे हैं, लेकिन वाणी खराब है तो संबंध कभी टिकते नहीं है।
कार्यक्रम के संयोजक सतीश उपाध्याय ने स्वामी विवेकानंद के शिकागो के विश्व धर्म सम्मेलन के भाषण का उल्लेख करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद ने अपने आध्यात्मिक विचारों एवं राष्ट्र धर्म को सर्वोपरी बताते हुए भारत को विश्व गुरु बनाने में अग्रणी भूमिका निभाई थी।
कार्यक्रम में सेवा भारती के व्यवस्थापक एवं समाज सेवक सुभाष अग्रवाल, समाजसेविका रूपा पोद्दार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के आरडी दीवान, जगदंबा अग्रवाल, प्रियंका अग्रवाल, कविता मंगतानी, रामसेवक विश्वकर्मा, बबली, छत्तीसगढ़ योगासन फेडरेशन से विवेक कुमार तिवारी, रोशन जहां, सेवा भारती की छात्राएं प्रिया, चांदनी, सुनीता, अंजली, गीता, दिव्या, सुमन, ओमिका, अंकिता, सुचिना मिंज, मनीषा, सीमा सिंह आदि उपस्थित थीं।
स्वामी विवेकानंद पर श्रेष्ठ वक्तव्य के लिए सृष्टि अग्रवाल को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन पतंजलि योग समिति के वरिष्ठ योग प्रशिक्षक ने किया। कार्यक्रम में विशिष्ट सहयोग सेवा भारती के व्यवस्थापक सुभाष अग्रवाल, रूपा पोद्दार एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक के नगर कार्यवाह नीरज कुमार ने किया।
मनेन्द्रगढ़, 12 जनवरी। शासकीय विवेकानंद महाविद्यालय के एनएसएस इकाई द्वारा पाराडोल में लगाए गए शिविर में योग के प्रति कॉलेज की छात्राओं में अच्छा उत्साह देखने को मिला।
पतंजलि योग समिति के जिला अध्यक्ष सतीश उपाध्याय एवं छत्तीसगढ़ योगासन स्पोट्र्स एसोसिएशन के मास्टर ट्रेनर विवेक कुमार तिवारी द्वारा विभिन्न कठिन आसनों का एवं प्राणायाम का अभ्यास कराया गया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की कार्यक्रम प्रभारी अनूपा तिग्गा, सहायक प्रभारी महिला इकाई से डॉ. रेनू प्रजापति उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के प्रारंभ में दैनिक दिनचर्या में योग एवं प्राणायाम को सम्मिलित करने की अपील करते हुए योग प्रशिक्षक सतीश उपाध्याय ने 8 प्राणायाम की जानकारी दी। विवेक तिवारी द्वारा विभिन्न कठिन आसनों का प्रदर्शन कर यह प्रदर्शित किया की लंबी योग साधना से शरीर को अपने अनुरूप साधा जा सकता है। आमंत्रित अतिथियों का आभार प्रदर्शन अनूपा तिग्गा एवं डॉ. रेनू प्रजापति ने किया।
मनेन्द्रगढ़, 11 जनवरी। मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में महिला समता मंच द्वारा 12 जनवरी रविवार को बालक हाई स्कूल ग्राउंड में पतंग उड़ाओ प्रतियोगिता का आयोजन सुबह 11 बजे से किया गया है। प्रतियोगिता में उम्र का कोई बंधन नहीं रखा गया है। महिला, पुरूष, बच्चे सभी प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। प्रतिभागियों को पतंग और डोरी स्वयं लाने के लिए कहा गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 11 जनवरी। केल्हारी में अवैध धान परिवहन करते प्रशासन ने एक पिकअप और एक ट्रैक्टर को जब्त किया है।
जिले में अवैध धान परिवहन पर प्रशासन के द्वारा पैनी निगाह रखी जा रही है। केल्हारी तहसीलदार करमचंद जाटवर के अनुसार छेरता धार पसौरी बेरियर में रात पौने 9 बजे निरीक्षण के दौरान राजस्व निरीक्षक राम प्रताप सिंह द्वारा मध्यप्रदेश से सीमा अनिल चक्रधारी कोतमा जिला अनूपपुर द्वारा ट्रैक्टर क्रमांक एमपी65एए1683 में 108 बोरी बिना अनुमति के अवैध धान परिवहन करने पर जब्ती की कार्रवाई की गई है।
पंचनामा तैयार कर जब्त धान को धान खरीदी केंद्र डोडक़ी प्रभारी के सुपुर्द किया गया है। इसी प्रकार पिकअप क्रमांक एमपी 65जीए2430 में 65 बोरी धान लोड कर ले जाते हुए पाये जाने पर जब्ती की कार्रवाई की गई है। वाहन चालक सुरेश कोल पिता रामनाथ निवासी ग्राम बिछियाटोला से जब धान परिवहन के संबंध में टोकन और आवश्यक दस्तावेज मांगे जाने पर उसके द्वारा समाधानकारक जवाब नहीं दिया गया। दस्तावेजों के अभाव में तहसीलदार ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 65 बोरी धान और वाहन को जब्त कर लिया। तहसीलदार ने स्पष्ट किया कि प्रशासन किसी भी तरह के अवैध परिवहन पर कड़ी नजर रखे हुए है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
चिरमिरी, 10 जनवरी। छत्तीसगढ़ सरकार के पारित किए गए प्रस्ताव के अनुरूप नगर पालिक निगम चिरमिरी में सोमवार को प्रशासक के रूप में कलेक्टर एम.सी.बी. डी.राहुल वेंकट की नियुक्ति हुई, जहां नगर निगम चिरमिरी के आयुक्त राम प्रसाद आचला ने पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत अभिनंदन किया।।
उल्लेखनीय है कि 5 जनवरी 2020 को कांग्रेस की सरकार अस्तित्व में आई थी, नगर पालिक निगम चिरमिरी की महापौर कंचन जायसवाल और 40 वार्डों के तमाम पार्षदों का कार्यकाल 5 जनवरी 2025 को समाप्त हो गया है, जिसके बाद महापौर और एमआईसी मेम्बरों सहित तमाम पार्षदों की सदस्यता शून्य हो गई, वहीं महापौर कंचन जायसवाल की जगह प्रशासक के रूप में कलेक्टर डी. राहुल वेंकट ने पदभार ग्रहण कर लिया है। कलेक्टर एमसीबी ने कहा कि अब वो शहर के बेसिक कामों को प्राथमिकता के साथ आगे बढ़ाएंगे।
ज्ञात हो कि पिछले दिनों नगर निगम चिरमिरी के पूरे 40 वार्डों के आरक्षण की प्रक्रिया पूरी हो गई थी, इसके बाद मंगलवार को रायपुर में महापौर और अध्यक्षों के भी आरक्षण की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है, जल्द ही महापौर और पार्षदों के नगरीय निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी की जाएगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 10 जनवरी। राष्ट्रीय अंधत्व एवं अल्प दृष्टि नियंत्रण कार्यक्रम के तहत् सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेंद्रगढ़ में मोतियाबिंद ऑपरेशन प्रारंभ हो गया है। जिला कार्यक्रम प्रबंधक व डॉ. पुष्पेंद्र सोनी तथा बीएमओ डॉ. एसएस सिंह के मार्ग दर्शन में 17 नेत्र मरीजों का मोतियाबिंद ऑपरेशन नेत्र विशेषज्ञ डॉ. आरएस सेंगर द्वारा किया गया। वहीं आरडी दीवान सहायक नोडल अधिकारी,(अंधत्व), किरण वर्मा, वर्षा श्रीवास्तव, अल्पना पटेल, प्रियंका साहू, दशरथ राम, रामकरण साहू, अरुण ताम्रकार, रजनीश कुमार, संजय द्विवेदी एवं गिरधारी ने सफल नेत्र ऑपरेशन में सहयोग दिया।
ज्ञात हो कि विगत जुलाई माह में बारिश के करण ऑपरेशन थियेटर में नमी आ जाने के कारण ऑपरेशन बंद किया गया था।
ओटी की रिपेयरिंग एवं कल्चर निगेटिव आने के बाद ओटी में ऑपरेशन शुरू हो गया है। अब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेंद्रगढ़ में ऑपरेशन होते रहेगा। आवश्यक दवाई संसाधन की व्यवस्था की जा रही है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 10 जनवरी। राज्य स्तरीय फुटबॉल रेफरी एक दिवसीय सेमीनार का आयोजन स्थानीय राजस्थान भवन में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेश खोब्रागढ़े अभा मजदूर संगठन महामंत्री बिलासपुर मंडल, श्यामसुंदर पोद्दार पार्षद, फजल अहमद एवं लोकेश्वर राव रहे।
कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों को पुष्पगुच्छ भेंटकर किया गया। मुख्य अतिथि राजेश खोब्रागढ़े ने कहा कि मनेंद्रगढ़ में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है। वर्ष में एक बार फुटबॉल प्रतियोगिता क्षेत्र में कहीं न कहीं होते रहता है। उन्होंने क्षेत्र से नेशनल एवं स्टेट रेफरी के रूप में कार्य कर रहे युवाओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।
पार्षद श्यामसुंदर पोद्दार ने कहा कि यह गौरव का विषय है कि मनेंद्रगढ़ में राज्य स्तरीय फुटबॉल रेफरी सेमिनार का आयोजन किया गया। उन्होंने सेमिनार में बिलासपुर, बलरामपुर, अंबिकापुर, मनेंद्रगढ़, चिरमिरी, बैकुण्ठपुर इत्यादि अन्य क्षेत्रों से आए रेफरी को प्रगति पथ पर निरंतर अग्रसर होने की शुभकामनाएं दी। सेमिनार के प्रमुख वक्ता ट्रेनर पूर्व फीफा रेफरी रणधीर साव ने कहा कि मैदान में खिलाड़ी से ज्यादा हमको मानसिक एवं शारीरिक रूप से मेहनत करनी पड़ती है। बारीकियों पर नजर रखनी होती है। हमें हर समय सीखना होता है।
उन्होंने कहा कि आपकी मेहनत आपका भविष्य है। साव ने कार्यक्रम में उपस्थित रेफरी जनों को प्रोजेक्टर के माध्यम से खेल मैदान पर हम कितनी सजगता से निर्णय करें तथा वर्तमान में खेले जा रहे खेल एवं नियमों की जानकारी दी।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में नेशनल रेफरी अनिल कचेर एवं राजेश सिंह की सराहनीय भूमिका रही।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 9 जनवरी। जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ में छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (2) के अंतर्गत पुलिस विभाग द्वारा दर्ज प्रकरण में जब्त मदिरा के नष्टीकरण की कार्रवाई की। लगभग 11 हजार लीटर देशी-विदेशी शराब को जेसीबी की मदद से नष्ट किया गया। नष्टीकरण की संपूर्ण प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की गई तथा थानावार पंचनामा तैयार किया गया। जब्त मदिरा नष्टीकरण हेतु ग्राम चैनपुर स्थित पुराना एसएलआरएम सेंटर का चयन किया गया। नष्टीकरण हेतु चयन भूमि ग्राम चैनपुर स्थित पहाड़ मद की शासकीय भूमि में दोपहर 12 बजे नष्टीकरण की कार्रवाई प्रारंभ की गई।
सर्वप्रथम संबंधित थाना के थाना प्रभारी से दर्ज प्रकरण तथा प्रकरण के अंतर्गत जब्त देशी-विदेशी मदिरा की सूची प्राप्त कर प्रकरणवार जब्त मदिरा की मात्रा का भौतिक सत्यापन किया गया। भौतिक सत्यापन की प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात् जब्त मदिरा को जेसीबी में माध्यम से नष्ट किया गया।
मनेंद्रगढ़ थाना क्षेत्र से सबसे अधिक 3 हजार 435 लीटर शराब नष्ट
नष्टीकरण में थानावार केल्हारी से 5 प्रकरणों में 31 लीटर, झगराखंड से 28 प्रकरणों में 924.425 लीटर, कोटाडोल से 2 प्रकरणों में 13.86 लीटर, जनकपुर से 6 प्रकरणों में 97.84 लीटर, चिरमिरी से 36 प्रकरणों में 564.25 लीटर, खडग़वां से 59 प्रकरणों में 2828.82 लीटर, मनेंद्रगढ़ से 64 प्रकरणों में 3435 लीटर तथा पोंड़ी से 14 प्रकरणों में 3090.37 लीटर कुल 10985.57 लीटर मदिरा का नष्टीकरण किया गया। नष्टीकरण की प्रक्रिया के पश्चात् अवशेष कांच के टुकड़े को एक गड्ढा खोदकर अधोमृदित कर निराकरण किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर, 8 जनवरी। जिले में 31 जनवरी 2025 तक धान खरीदी का अंतिम समय तय है, लेकिन किसानों के खेतों में धान की कमी के बावजूद समितियों में बढ़ती धान की आवक ने प्रशासन को सतर्क कर दिया है। इस बार धान खरीदी प्रक्रिया में सख्ती बरती गई है, फिर भी राइस मिलरों द्वारा धान की रीसाइक्लिंग और इसे समितियों में खपाने की शिकायतें सामने आ रही हैं।
गड़बड़ी की आशंका बढ़ी
सहकारी संस्थाएं के एआर श्री पैकरा ने बताया कि कई खरीदी केंद्रों का निरीक्षण किया गया है, जहां अब तक पिछले साल की तुलना में समान मात्रा में धान खरीदा जा चुका है। उन्होंने कहा, ऐसी शिकायतें हैं कि राइस मिल से धान रीसाइक्लिंग कर समितियों में लाया जा रहा है। इसे रोकने के लिए सख्त दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
समितियों के लिए
चुनौती बनी गड़बड़ी
गड़बडिय़ों के चलते समितियों के लिए यह एक बड़ी समस्या बन गई है। खासकर, धान की गुणवत्ता और स्रोत की पहचान करना अब बेहद जरूरी हो गया है।
ऑनलाइन टोकन प्रणाली का दुरुपयोग
धान बेचने के लिए शुरू की गई ऑनलाइन टोकन प्रणाली में भी गड़बड़ी की आशंका जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि कुछ लोग घर बैठे फर्जी तरीके से टोकन कटवा रहे हैं और राइस मिलों से लाए गए धान को खपाने की कोशिश कर रहे हैं।
राइस मिलरों पर सख्त नजर
धान की अचानक बढ़ी आवक ने राइस मिलरों की भूमिका पर सवाल खड़े किए हैं। माना जा रहा है कि राइस मिलरों के माध्यम से पुराने धान को नई फसल के रूप में समितियों में बेचा जा रहा है। प्रशासन को इस पर रोक लगाने के लिए सख्त कदम उठाने होंगे।
किसानों से अपील
एआर श्री पैकरा ने किसानों से अपील की है कि वे अपने वास्तविक धान को ही समितियों में बेचें और किसी भी गड़बड़ी की जानकारी तुरंत साझा करें। साथ ही, गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
किसानों के हित सर्वोपरि
एआर श्री पैकरा ने आश्वासन दिया है कि किसानों के हितों की रक्षा के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे। गड़बड़ी रोकने के लिए खरीदी प्रक्रिया में और पारदर्शिता लाई जाएगी।
कोरिया-सूरजपुर के श्रद्धालुओं के लिए कुंभ स्नान चुनौती
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर, 8 जनवरी। महाकुंभ 2025 की तैयारियां पूरे देश में जोरों पर हैं। लाखों श्रद्धालु इस पवित्र आयोजन में भाग लेने के लिए प्रयागराज पहुंचने की योजना बना रहे हैं। लेकिन छत्तीसगढ़ के कोरिया और सूरजपुर जिले के श्रद्धालुओं के लिए यह यात्रा एक चुनौती बन गई है। प्रयागराज तक पहुंचने के लिए न तो सीधी बस सेवा उपलब्ध है और न ही रेलवे कनेक्टिविटी।
राज्य परिवहन की बस
सेवा थी, अब बंद
एक समय था जब राज्य परिवहन निगम की बसें कोरिया और अम्बिकापुर से इलाहाबाद (अब प्रयागराज) तक चलती थीं। छत्तीसगढ़ राज्य बनने से पहले यह सेवा प्रतिदिन उपलब्ध थी, जिससे इलाहाबाद तक की यात्रा सुगम हो जाती थी। लेकिन राज्य परिवहन निगम के भंग होने के बाद यह सेवा बंद हो गई।
निजी बस सेवा अपर्याप्त
वर्तमान में केवल एक निजी ट्रैवल ऑपरेटर की बस कोरिया से प्रयागराज तक जाती है, जो इस क्षेत्र के लाखों श्रद्धालुओं के लिए पर्याप्त नहीं है। इसके अलावा, ट्रेन से भी प्रयागराज पहुंचने के लिए सीधी कनेक्टिविटी का अभाव है, जिससे श्रद्धालुओं को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।
फिर शुरू हो बस सेवा
महाकुंभ में स्नान करने की योजना बना रहे श्रद्धालुओं ने सरकार से मांग की है कि अम्बिकापुर, कोरिया और सुरजपुर से प्रयागराज के लिए सीधी बस सेवा फिर से शुरू की जाए। साथ ही, रेलवे कनेक्टिविटी में सुधार किया जाए, ताकि यात्रा आसान हो सके।
महाकुंभ के दौरान स्थानीय प्रशासन को विशेष बसें और ट्रेनों की व्यवस्था करनी चाहिए। श्रद्धालुओं का कहना है कि महाकुंभ के समय अस्थायी विशेष ट्रेनों और बसों का संचालन किया जाए, ताकि वे बिना किसी बाधा के प्रयागराज पहुंच सकें।
समाधान की जरूरत
सरकार और प्रशासन को इस समस्या पर ध्यान देकर त्वरित कदम उठाने की आवश्यकता है। कोरिया और सुरजपुर के श्रद्धालुओं के लिए कुंभ स्नान केवल धार्मिक आस्था का विषय नहीं है, बल्कि यह क्षेत्र की बेहतर परिवहन व्यवस्था की भी मांग करता है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 7 जनवरी। बीजापुर के युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर की निर्मम हत्या को लेकर जिला मुख्यालय मनेन्द्रगढ़ में पत्रकारों ने रोष जताया और पं. दीनदयाल चौक में मोमबत्ती जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
पत्रकारों की मांग है की इस हत्याकांड में शामिल सभी आरोपियों को फांसी की सजा दी जाये साथ ही आरोपियों की पूरी संपत्ति राजसात किया जाये।
पत्रकारों के द्वारा स्व. मुकेश चंद्राकर की तस्वीर के समक्ष कैंडल जलाया गया और मुकेश चंद्राकर अमर रहे, हत्यारों को फांसी दो के नारे लगाए गए। साथ ही पत्रकारों ने 2 मिनट का मौन रखकर मुकेश को श्रद्धांजलि अर्पित की और आक्रोश जताया।
एमसीबी प्रेस क्लब के अध्यक्ष रंजीत सिंह और मनेन्द्रगढ़ पत्रकार संघ के अध्यक्ष प्रवीण निशी ने संयुक्त रूप से जहां मुकेश के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा देने मांग की, वहीं सतीश गुप्ता ने कहा कि बस्तर समेत पूरे छत्तीसगढ़ में पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी हो। आए दिन पत्रकारों को झूठे मामले में फंसाना, मारपीट करना अब आम हो गया है। ऐसे उत्पीडऩ से पत्रकारों को रोज गुजरना पड़ता है।
पत्रकार विनीत जायसवाल ने कहा कि इस घटना ने एक बार फिर यह साबित किया है कि लोकतंत्र का चौथा स्तंभ, पत्रकारिता, आज गंभीर चुनौतियों का सामना कर रहा है।
ऐसे में पत्रकारों की सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित करना प्रशासन की प्राथमिकता होनी चाहिए।
इस दौरान प्रमुख रूप से रफीक मेमन, खगेन्द्र यादव, धीरेन्द्र विश्वकर्मा, शराफत अली, कृष्णा वस्त्रकार, राजकुमार केशरवानी, सुरेश मिनोचा, राजेश सिन्हा, मृत्यंजय सोनी, अशोक कुजूर, राजेश साहू, गोपाल रैकवार, आदित्य अग्रवाल, कृष्णा सिंह बाबा, किशनदेव साह, राज किशोर सिंह, योगेन्द्र प्रताप सिंह एवं ईशे दास उपस्थित रहे।
बैठक में कर्मचारियों की समस्याओं पर चर्चा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 7 जनवरी। छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की बैठक संपन्न हुई। बैठक में कई जरूरी विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई एवं सभी समस्याओं पर 7 दिवस के भीतर कार्रवाई कराए जाने का निर्णय लिया गया।
बैठक में कर्मचारियों की पूर्व समस्याओं व अस्पताल के सुचारू संचालन हेतु कई अहम निर्णय लिए गए जिसमें समयमान के अंतर की राशि का भुगतान, जिला स्तरीय समयमान हेतु 7 दिवस के भीतर समिति का गठन, 10, 20, 30 वर्ष समयमान हेतु गोपनीय प्रतिवेदन भेजना, चतुर्थ कर्मचारी की पदोन्नति, जीवनदीप समिति के ड्राइवर रोशन लाल को बिना नोटिस सेवा से पृथक किए जाने के संबंध में, सिकल सेल जांच का इंसेंटिव, आयुष्मान इंसेंटिव की जांच, कोविड टीकाकरण के दौरान प्रोत्साहन राशि के दस्तावेजों का अवलोकन, जीवनदीप समिति के कर्मचारियों के मानदेय में बढ़ोतरी, खंड चिकित्सा अधिकारी मनेंद्रगढ़ द्वारा अवकाश स्वीकृत में मनमानी, अधिकारियों को बिना अनुपस्थित वेतन देने और कर्मचारियों को प्रताडि़त करने के संबंध में, संविदा कर्मचारियों द्वारा उपस्थिति रजिस्टर का अवलोकन कर अनुपस्थित लगाने सहित अन्य समस्याओं के संबंध में चर्चा की गई।
7 दिवस के भीतर सभी समस्याओं पर उचित कार्यवाही कराए जाने का निर्णय लिया गया इसके बाद भी समस्या समाधान न होने पर स्वास्थ्य मंत्री से मिलकर उनके समक्ष समस्या रखी जावेगी व उपस्थित सदस्यों की सर्वसम्मति से आंदोलन का निर्णय किया जाएगा। बैठक में कार्यकारी प्रांताध्यक्ष आरडी दीवान, जिला अध्यक्ष अरुण कुमार ताम्रकार, प्रवीण सिंह, खुर्शीद अहमद, रोहित मिश्रा, प्रेम कुमार यादव, काशी प्रसाद, अंजय मिश्रा, प्रतिभा सालोमन, आदि उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 4 जनवरी। बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या की एमसीबी प्रेस क्लब ने कड़ी निंदा करते हुए सरकार से दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
एमसीबी प्रेस क्लब के अध्यक्ष पत्रकार रंजीत सिंह ने पत्रकार मुकेश चंद्राकर के असमय निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की और कहा कि यह लोकतंत्र की हत्या है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में कानून का खौफ अब खत्म होता जा रहा है। घर में घुसकर पुलिस की पत्नी और बेटी की हत्या कर दी जा रही है, वहीं अब एक साहसी और निडर पत्रकार को मौत की नींद सुला दिया गया है।
उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं आम आदमी के मन में असुरक्षा की भावना उत्पन्न करती है। अध्यक्ष रंजीत सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ में बेपटरी हो चली कानून व्यवस्था को पटरी पर लाए जाने के साथ राज्य में पत्रकारों की सुरक्षा के लिए सरकार को ठोस कदम उठाए जाने की जरूरत है।
चिरमिरी, 4 जनवरी। रविवार 5 जनवरी को चिरमिरी के ह्रदयस्थल हल्दीबाड़ी में भव्य बहुरूपिया प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा । प्रतियोगिता को संपन्न कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है ।
यूथ क्लब चिरमिरी द्वारा आयोजित इस बहरूपिया प्रतियोगिता में एकल और समूह में सैकड़ों की संख्या में प्रतिभागी हिस्सा लेंगे, जिसमें प्रथम 5-5 प्रतिभागियों को आकर्षक पुरस्कारों से पुरस्कृत किया जाएगा तथा शेष प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा।
कार्यक्रम के संदर्भ में जानकारी देते हुए यूथ क्लब के अध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि यह बहुरूपिया प्रतियोगिता 5 जनवरी रविवार की सुबह 10 बजे से शुरू होगी, जो सायं 4 बजे तक चलेगी। इस दौरान प्रतिभागी अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे । इसके बाद निर्णायक मंडल प्रतिभागियों के प्रदर्शन के आधार पर उन्हें प्रथम, द्वितीय, तृतीय व अन्य स्थान देंगे । जिसके बाद प्रतिभागियों को मंच से पुरस्कृत किया जाएगा।
ज्ञात हो कि यूथ क्लब द्वारा आयोजित इस बहुरूपिया प्रतियोगिता का यह 10 वां साल है। इस प्रतियोगिता की प्रसिद्धि इतनी बढ़ चुकी है कि अब इसमें हिस्सा लेने प्रतिभागी एमसीबी, कोरिया, सूरजपुर, सरगुजा के साथ ही पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश के अनूपपुर और शहडोल जिले से भी उपस्थित हो रहे हैं। कार्यक्रम के आयोजनकर्ताओं ने क्षेत्र के नागरिकों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाए। और प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करें।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 4 जनवरी। मनेंद्रगढ़ जिले में स्थित सिद्ध बाबा मंदिर वास्तव में एक अद्वितीय और आकर्षक स्थल है। पहाड़ की चोटी पर स्थित यह मंदिर न केवल भक्तों के लिए एक पवित्र स्थल है, बल्कि पर्यटकों के लिए भी एक आकर्षक गंतव्य है। यह धाम अपनी सुंदरता और शांत वातावरण के लिए जाना जाता है जो लोगों को आकर्षित करता है। यहां के भक्तों की श्रद्धा और आस्था देखकर लगता है कि यहां वास्तव में भगवान की शक्ति और कृपा है।
सिद्ध बाबा धाम को लेकर मान्यता यह है कि यहां हर किसी की मनोकामना पूरी होती है। यहां आने वाले भक्तों का कहना है कि यहां दैवीय शक्ति विराजमान है और जो भी भक्त यहां सच्चे मन से प्रार्थना करता है, उसकी मनोकामना बाबा जरूर पूरी करते हैं। यह मंदिर न केवल एक धार्मिक स्थल है, बल्कि यह एक ऐसा स्थल भी है जहां लोग अपनी आस्था और विश्वास को मजबूत बना सकते हैं।
यहां की शांत और पवित्र वातावरण लोगों को आत्मिक शांति और सुकून प्रदान करती है। सिद्ध बाबा मंदिर न केवल एक धार्मिक स्थल है, बल्कि यह एक प्राकृतिक सौंदर्य का भी एक अद्वितीय उदाहरण है। सिद्ध बाबा की पहाडिय़ों में बसे होने के कारण यहां का दृश्य बहुत ही आकर्षक है। यहां की पहाडिय़ों के ऊपर से दिखने वाला नजारा वास्तव में बेहद ही शानदार है। हरी-भरी फसलों की खेती और पहाडिय़ों की हरियाली एक अद्वितीय दृश्य प्रस्तुत करती है। यहां का प्राकृतिक सौंदर्य पर्यटकों को आकर्षित करता है और वे बार-बार यहां आना चाहते हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 4 जनवरी। रमणीय पर्यटन स्थल अमृतधारा में जिले के अधिकारियों सहित ग्रामीणों आगंतुकों ने श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश दिया।
नये वर्ष के आगमन से अमृतधारा का लुत्फ उठाने हेतु हजारों की संख्या में पर्यटक अमृतधारा पहुंचते हैं। पिकनिक मनाते हुए जागरूकता के अभाव में जगह-जगह प्लास्टिक की थैलियों एवं बचे हुए अपशिष्ट को स्थल पर ही छोड़ देते हैं। स्थल पर सामुदायिक स्वच्छता हेतु जहां श्रमदान स्वच्छता की पहल की गई वहीं दूसरी ओर अपना कचरा अपनी जिम्मेदारी हेतु समझाइश भी दी गई। मंदिर समिति के पुजारी के द्वारा अमृतधारा स्थल पर स्वच्छता हेतु माइक के माध्यम से आगंतुकों से गंदगी न करने हेतु अनुरोध किया गया।
श्रमदान कर परियोजना निदेशक नितेश उपाध्याय ने 2025 में सामुदायिक स्वच्छता हेतु घरेलू गंदे पानी, जल संवर्धन जल संरक्षण हेतु, सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध, सोर्स सेग्रीगेशन, हेतु स्वच्छता शपथ दिलाई एवं संकल्प पर हस्ताक्षर किए गए।
स्वच्छता बेरियर बना आजीविका का स्रोत
पर्यटन एवं दर्शनीय स्थल अमृतधारा में पर्यटन की नियमित साफ-सफाई एवं स्वच्छता हेतु स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत स्वच्छता बैरियर की शुरुआत की गई है, जिसमें 10 महिलाओं को जोड़ा गया है। आगंतुकों से स्वच्छता शुल्क के रूप में 10 एवं 20 रुपये प्रति वाहन लिया जाता है, जिससे संलग्न स्वच्छग्राही महिलाओं को अतिरिक्त आय सृजित हो सके और स्थल पर नियमित रूप से साफ-सफाई हो सके।
छत्तीसगढ़ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 3 जनवरी। विदा वर्ष को यादगार बनाने एवं विलुप्त होती बहुरूपिया कला को धरोहर के रूप में संजाए रखने के लिए मनेंद्रगढ़ सांस्कृतिक मंच द्वारा आयोजित बहुरूपिया प्रतियोगिता में नियम और शर्तों की अवहेलना किए जाने के आरोप अब जोर पकडऩे लगे हैं। लोगों का कहना है कि इसका असर परिणाम पर भी पड़ा है, हालांकि आयोजन समिति की ओर से भी अपना पक्ष रखा गया है।
दरअसल आयोजन समिति मनेंद्रगढ़ सांस्कृतिक मंच की ओर से बहुरूपिया प्रतियोगिता के लिए 11 प्रकार के नियम और शर्तों को लागू किया गया था। नियम और शर्तों में प्रतियोगी की उम्र 18 वर्ष से कम नहीं होनी के साथ महिलाओं और लड़कियों का प्रवेश भी वर्जित रखा गया था, लेकिन बहुरूपिया प्रतियोगिता 2024 में 18 वर्ष से कम उम्र के प्रतियोगी शामिल हुए, जिनमें एक बच्ची भी शामिल रही। जब परिणाम जारी किए गए तब समूह में द्वितीय स्थान अर्जित कर बच्चे बाजी मार ले गए। इसके बाद से ही प्रतियोगिता के लिए निर्धारित नियम और शर्तों को लेकर आवाज उठनी शुरू हुई।
हसदेव धारा सहित्य एवं कला मंच के संस्थापक सदस्य मृत्युंजय सोनी ने कहा कि हम कला और कलाकार दोनों का सम्मान करते हैं, लेकिन इस वर्ष मनेंद्रगढ़ में आयोजित बहुरूपिया प्रतियोगिता में जिस प्रकार नियम और शर्तों की अनदेखी कर परिणाम जारी किए गए उससे कई प्रतिभागी शिखर तक पहुंचने से चूक गए। उन्होंने कहा कि यह बहुत बड़ा आयोजन है जो मनेंद्रगढ़ से निकलकर अंतर्राज्यीय स्तर तक पहुंच चुका है जिसमें पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश तक के प्रतिभागी शामिल होते हैं। ऐसे में यदि नियम और शर्तों को ताक पर रखकर आयोजन किए जाएंगे तो आयोजन समिति के साथ शहर की छवि भी धूमिल होगी।
कला को उम्र के दायरे में नहीं बांध सकते - संयोजक
मनेंद्रगढ़ सांस्कृतिक मंच के संयोजक रामचरित द्विवेदी का कहना है चिरमिरी से प्रतियोगिता में शामिल होने आए बच्चों के अभिभावकों ने कहा कि वे अपने बच्चों के प्रदर्शन के दौरान पूरे समय उनके साथ रहेंगे और किसी भी प्रकार की घटना की जिम्मेदारी उनकी होगी, इस पर आयोजन समिति के द्वारा विचार कर नियमों को शिथिल करने का निर्णय लिया गया। उन्होंने कहा कि जंगली कबीला वालों में भी नाबालिग शामिल रहे। संयोजक ने सफाई देते हुए कहा कि कला को उम्र के दायरे में बांधकर नहीं रखा जा सकता।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 1 जनवरी। पतंजलि योग समिति द्वारा नए वर्ष की पहली प्रभात बेला में स्वास्थ्य कल्याण, शिक्षा एवं सेवाओं के लिए नि:शुल्क हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन हेल्थ वेलनेस इवोल्यूशन की चिकित्सक किरण वर्मा की उपस्थिति में किया गया।
पतंजलि योग समिति की ओर से वरिष्ठ योग प्रशिक्षक सतीश उपाध्याय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सहायक नेत्र अधिकारी आरडी दीवान, एवं ईरा कर के द्वारा वेलनेस कोच एवं मिशन स्वास्थ्य परिवार की चिकित्सक किरण वर्मा का पुष्पगुच्छ द्वारा स्वागत किया गया।
स्वास्थ्य कल्याण शिक्षा और सेवा के तहत नि:शुल्क परामर्श देते हुए किरण वर्मा ने वजन घटाने, ऊर्जा और स्वास्थ्य फिटनेस, स्वस्थ आहार योजना, स्वस्थ खान पान, त्वचा, मस्तिष्क एवं हड्डियों और जोड़ों, हृदय एवं पाचन, आंखों के स्वास्थ्य आदि के लिए उचित परामर्श दिया।
कार्यक्रम में जगदम्बा अग्रवाल, रोशन जहां, धर्मराज वर्मा, विवेक तिवारी, रामसेवक विश्वकर्मा, कोपनाथ शर्मा, नसीमा बेगम एवं दिवाकर आदि योग साधक उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में वेलनेस कोच एवं मिशन स्वास्थ्य परिवार से जुड़ी एवं शारीरिक हेल्थ इवोल्यूशन और परामर्श देने के लिए किरण वर्मा का पतंजलि योग समिति एमसीबी जिला परिवार की ओर से शॉल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मान किया गया।
आभार प्रदर्शन डी दीवान एवं सतीश उपाध्याय द्वारा किया गया। संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी एवं वरिष्ठ योग प्रशिक्षक द्वारा किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 31 दिसम्बर। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी बहुरूपिया कला को प्रोत्साहित करने व विदा वर्ष को खुशनुमा बनाने के उद्देश्य से क्षेत्र के समग्र विकास हेतु संकल्पित संस्था मनेंद्रगढ़ सांस्कृतिक मंच द्वारा 31 दिसम्बर को बहुरूपिया प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
मंगलवार दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक बहुरूपिया कलाकारों ने अपनीभाव-भंगिमा व उत्कृष्ठ कला से नगरवासियों व बाहर से आये जनसैलाब का भरपूर मनोरंजन किया।
नगर के 10 विभिन्न स्थानों पर बैठे निर्णायक गणों के द्वारा बहुरूपिया कलाकारों को जमकर परखा गया। वहीं मोबाइल निर्णायक भी शहर में घूम-घूमकर बहुरूपिया कलाकारों को परखते रहे, जहाँ उनके प्रदर्शन को देखकर निर्णायकों द्वारा अंक प्रदान किए गए।
बहुरूपिया प्रतियोगिता में शिव तांडव, नेत्रहीन दंपत्ति के द्वारा छत्तीसगढ़ से अयोध्या तक पदयात्रा, आदिवासी, काबुलीवाला, भगवान विष्णु का वामन अवतार, मनेंद्रगढ़ के राजा महेंद्र प्रताप सिंह, कबीले वाले, किसान, मां गंगा, कछुआ, भिखारी, अघोरी शंभू, पुष्पा कभी झुकेगा नहीं, मच्छर भगाओ बीमारी बचाओ, हारे का सहारा खाटू श्याम बाबा, लव जिहाद, क्षीरसागर में विराजे भगवान विष्णु, दोस्ती, कल्कि अवतार, 2025 का रोबोट, एलपीजी गैस जयपुर हाइवे हादसा, झारखंड की छिन्नमस्तिका देवी, शार्क मछली, ब्लैक पैंथर, एक पेड़ मां के नाम आदि प्रमुख रहे।
एकल व समूह में 40-40 कुल 80 प्रतिभागियों ने नगरवासियों का न केवल स्वस्थ मनोरंजन किया बल्कि सामाजिक बुराईयों को दूर करने के साथ ही जन-जागृति लाने का प्रयास किया।
बहुरूपिया महोत्सव का लुत्फ उठाने उमड़े जनसमुदाय ने न केवल कलाकारों का हौसला बढ़ाया, बल्कि उनके साथ सेल्फी लेने के लिए भी लोगों की कतार लगी रही।
शाम 4 बजे तक प्रतिभागियों के प्रदर्शन के बाद पुरस्कार वितरण समारोह स्थल सेंट्रल बैंक के समीप उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेंद्रगढ़, 30 दिसंबर। एमसीबी जिले के ग्राम पंचायत सरभोका स्थित आश्रित ग्राम नावाडीह में विकास के दावों की पोल उस समय खुल गई, जब सडक़ न होने के कारण पति को अपनी बीमार पत्नी को कंधे पर उठाकर करीब 5 किलोमीटर दूर एम्बुलेंस तक ले जाना पड़ा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
गांव में सडक़ न होने के चलते एम्बुलेंस गांव तक नहीं पहुंच सकी। 28 दिसम्बर को मजबूर होकर उर्मिला पण्डो के पति ने अपनी पत्नी को कंधे पर उठाया और पांच किलोमीटर दूर एम्बुलेंस तक पहुंचाया।
यह कोई पहली घटना नहीं है। इस माह के 18 दिसम्बर को बुधराम पंडो व 23 दिसम्बर को प्रसूता कौशिल्या पंडो को इलाज हेतु रात में टार्च के सहारे खाट पर अस्पताल पहुंचाना पड़ा था। हॉस्पिटल में नवजात की मौत हो गई थी।
महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही प्रशासन पर सवाल खड़े हो रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में सडक़, स्वास्थ्य सुविधाएं और अन्य मूलभूत व्यवस्थाओं का भारी अभाव है।
इस तरह की घटनाएं सरकार के विकास के दावों की हकीकत बयां करती हैं। ग्रामीणों ने कई बार अधिकारियों से सडक़ निर्माण की मांग की, लेकिन उनकी समस्याएं अनसुनी कर दी गईं।
ग्रामीणों ने इस घटना पर नाराजगी जताते हुए कहा कि सरकार और प्रशासन उनकी समस्याओं की ओर ध्यान नहीं दे रहा।
इस समस्या को लेकर जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अविनाश खरे से बात की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि एंबुलेंस वहां तक पहुंची है जहां तक के पहुंच मार्ग थे, इसके बाद मार्ग न होने की वजह से वहां नहीं पहुंच सका।