मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

पीईटी और पीपीएचटी प्रवेश परीक्षा 8 को
06-May-2025 5:35 PM
पीईटी और पीपीएचटी प्रवेश परीक्षा 8 को

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 6 मई।  
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा 8 मई गुरुवार को पीईटी एवं पीपीएचटी प्रवेश परीक्षा आयोजित की जा रही है। पीईटी परीक्षा प्रात: 9 से दोपहर 12.15 बजे तक और पीपीएचटी परीक्षा दोपहर 2 से शाम 5.15 बजे तक जिले के परीक्षा केंद्र क्रमश: शासकीय विवेकानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय मनेंद्रगढ़ में आयोजित होना नियत है। परीक्षा दिवस को प्रत्येक परीक्षार्थी को एक घंटे पूर्व अपने परीक्षा केंद्र में उपस्थित होने के लिए कहा गया जिससे उनके मूल पहचान पत्र से उनकी पहचान किए जाने के साथ परीक्षा केंद्र में जाने हेतु अनुमति दी जा सके।


अन्य पोस्ट