मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

क्रॉस वोटिंग करने वाले कांग्रेसी पार्षदों पर कार्रवाई की मांग
07-May-2025 7:52 PM
क्रॉस वोटिंग करने वाले कांग्रेसी पार्षदों पर कार्रवाई की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 7 मई। नगर पालिका परिषद् मनेंद्रगढ़ के इंदिरा वार्ड क्र. 19 के निर्वाचित पार्षद अजय जायसवाल ने कांग्रेस के एमसीबी जिलाध्यक्ष को पत्र लिखकर हाल में संपन्न हुए निकाय चुनाव में उपाध्यक्ष पद के निर्वाचन के दौरान अधिकृत प्रत्याशी के विरूद्ध क्रॉस वोटिंग करने वाले कांग्रेसी पार्षदों पर अनुशासनात्मक कार्यवाही किए जाने की मांग की है।

पार्षद जायसवाल ने अपने पत्र में कहा कि वे पिछले 25 वर्षों से लगातार कांग्रेस के प्रति समर्पित एवं प्रतिबद्ध रहे हैं। उन्होंने कहा कि नगरीय निकाय चुनाव के बाद उन्हें नगर पालिका उपाध्यक्ष पद का अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया गया था, लेकिन पार्टी के कुछ पार्षदों ने पैसा लेकर कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी के विरूद्ध क्रॉस वोटिंग कर भाजपा प्रत्याशी की जीत में सहयोग सुनिश्चित किया। पार्षद जायसवाल ने दोषी पार्षदों के विरूद्ध तत्काल अनुशासनात्मक कार्यवाही किए जाने की मांग की है, ताकि कार्यकर्ताओं में पार्टी के प्रति विश्वास और समर्पण कायम किया जा सके। उन्होंने शिकायत की कॉपी कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष दीपक बैज, कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत एवं मनेंद्रगढ़ ब्लाक अध्यक्ष राजेश शर्मा को भी प्रेषित की है।


अन्य पोस्ट