मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

10वीं में आयुष व 12वीं में मोतीलाल, राहुल व सानिया पहले स्थान पर रहे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 10 मई। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में नेत्रहीन व दिव्यांग शिक्षण-प्रशिक्षण विद्यालय आमाखेरवा मनेंद्रगढ़ का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा है। कक्षा 10वीं में संस्था से 7 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए जिनमें से 1 ने प्रथम व शेष 6 विद्यार्थियों ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। इसी प्रकार कक्षा 12वीं में 8 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए जिनमें से 3 प्रथम व शेष 5 विद्यार्थी दूसरे स्थान पर रहे हैं।
कक्षा 10वीं बोर्ड में संस्था के होनहार छात्र आयुष कुमार पिता चंद्रदीप ने 600 में 404 अंक अर्जित कर 67.33 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वहीं छात्र बलजीत देवांगन पिता बुधनराम, बृजेश कुमार पिता विनोद कुमार, लोकनाथ पाव पिता राजाराम, पिंटू पिता उमेश कुमार, सोनू राठौर पिता रविंद्र व सुरेश कुमार पिता मोलई राम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।
इसी प्रकार कक्षा 12वीं में संस्था के छात्र मोतीलाल पिता कबीर ने 500 में 338 अंक प्राप्त कर 67.6 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम स्थान पर रहे हैं। इनके साथ ही राहुल कोल पिता जयराम ने 500 में 309 अंक प्राप्त कर 61.8 प्रतिशत व स्वाध्यायी सानिया खटेल पिता भरतलाल ने भी 500 में 306 अंकों के साथ 61.2 प्रतिशत अंक अर्जित कर संस्था में प्रथम स्थान प्राप्त किया है जबकि आदित्य द्विवेदी पिता अमित, ओमप्रकाश सिंह पिता अनिरूद्धभान, रविशंकर पावले पिता ईश्वर चंद्र, सुरेंद्र सिंह पिता अमीर चंद्र एवं स्वाध्यायी छात्र शिवम सिंह पिता गंगा सिंह दूसरे स्थान पर रहे हैं।
संस्था के प्राचार्य एसके चढ़ोकर, शिक्षक रामनाथ रहड़वे, गोपाल तिवारी, राकेश गुप्ता, संतोष पांडेय, रामनारायण कश्यप, आरती पांडेय व कर्मचारी सुरेश कुशवाहा, गीता रजक, बबली बाई, मालिक राम, रणजीत सिंह आदि ने बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले संस्था के सभी होनहार विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।