मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर
भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी का रक्तदान शिविर आज
07-May-2025 9:51 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
मनेन्द्रगढ़, 7 मई। पहलगाम आतंकी हमले में शहीदों को श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी जिला एमसीबी शाखा द्वारा 8 मई को वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी के मीडिया प्रभारी श्रीकांत सिंह ने बताया कि भारतीय रेडक्रॉस के चेयरमेन शैलेष जैन के मार्गदर्शन में अंतर्राष्ट्रीय रेडक्रॉस दिवस 8 मई को पहलगाम आतंकी हमले में दिवंगत जनों को श्रद्धांजलि स्वरूप वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन ब्लड बैंक सेंट्रल हॉस्पिटल में प्रात: 9 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक किया गया है। अधिकाधिक संख्या में रक्तदाताओं से पहुँचकर आंतकी हमले में दिवंगत जनों को श्रद्धांजलि स्वरूप रक्तदान की अपील की गई है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे