मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

कुत्तों की संख्या कम करने नसबंदी करने आदेश
06-May-2025 5:53 PM
कुत्तों की संख्या कम करने नसबंदी करने आदेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 6 मई।
कलेक्टर के निर्देशानुसार गठित समिति द्वारा शहर के बीमार, आवारा एवं असहाय पशुओं के उपचार, भोजन व्यवस्था एवं रखरखाव हेतु शेड/पुनर्वास केंद्र की स्थापना संबंधी चर्चा की गई, जिसमें शहर के विभिन्न वार्डो में कुत्तों एवं अन्य आवारा पशुओं की गिनती कर उन्हें उपयुक्त स्थल देने पर विचार विमर्श किया गया साथ ही कुत्तों की बढ़ती आबादी एवं उनके द्वारा अन्य पशुओं एवं व्यक्तियों को काटने के कारण एवं उपाय के बारे में चर्चा की गई।

 

ज्ञात हो कि शहर में पिछले 4 माह में डॉग बाइट के 260 केस सामने आ चुके हैं, जिसे देखते हुए समिति के अध्यक्ष एसडीएम लिंगराज सिदार द्वारा मुख्य नगर पालिका अधिकारी को शहर में बढ़ रही कुत्तों की संख्या को कम करने के लिए उन्हें वार्डवार जहां संख्या ज्यादा है, उन्हें पकडक़र नसबंदी कराने एवं उनके रहने के साथ-साथ भोजन संबंधी व्यवस्था करने उपयुक्त स्थल का चुनाव करने के लिए आदेशित किया गया। वहीं पशुधन विकास विभाग के द्वारा पकड़े हुए कुत्तों के टीकाकरण एवं नसबंदी करने की जिम्मेदारी दी गई। इसके अलावा संबंधित एनजीओ के सदस्यों को अन्य पशु प्रेमियों को जोडऩे एवं रैली निकालकर लोगों दी गई। बैठक में आवारा कुत्तों एवं अन्य पशुओं के भोजन हेतु होटलों से भोजन एकत्रित कर पशुओं को खिलाने की बात कही गई।
 बैठक में पशुधन विकास विभाग से डॉ. विनीत कुमार भारद्वाज, नगर पालिका मनेंद्रगढ़ से अमजद एवं जैकू एनिमल रेस्क्यू टीम के सदस्य मधू बर्मन, अनीता नियोगी, रानी खनुजा, सुदीप्ता शर्मा एवं प्रज्ञा पांडेय आदि सदस्य उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट