मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

12वीं में मनेंद्रगढ़ की श्रुति मेरिट में दूसरे स्थान पर
07-May-2025 7:54 PM
12वीं में मनेंद्रगढ़ की श्रुति मेरिट में दूसरे स्थान पर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेंद्रगढ़, 7 मई। विजय इंग्लिश मीडियम हायर सेकंडरी स्कूल की छात्रा श्रुति मंगतानी ने छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित 12 वीं बोर्ड की परीक्षा में प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त कर शहर को गौरवांवित किया है।

विजय इंग्लिश मीडियम हायर सेकंडरी स्कूल से लगातार तीसरी बार छात्रों ने मेरिट में जगह बनाकर हैट्रिक लगाई हैं। श्रुति ने कॉमर्स संकाय से 97. 40 प्रतिशत अंक लाया है।

श्रुति कुमार ड्रेसेस संचालक राकेश मंगतानी की बेटी है। श्रुति का लक्ष्य सीए बनना है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिजनों के साथ स्कूल संचालक व शिक्षकों को दिया है।

 जिला शिक्षा अधिकारी अजय मिश्रा ने स्कूल जाकर श्रुति का सम्मान कर विद्यालय प्रबंधन का आभार व्यक्त किया।


अन्य पोस्ट