मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

भूमि अधिग्रहण व टेंडर बुलाने पूर्व डीआरयूसीसी सदस्य ने प्रधानमंत्री सहित रेलमंत्री को भेजा पत्र
26-Jun-2025 10:16 PM
भूमि अधिग्रहण व टेंडर बुलाने पूर्व डीआरयूसीसी सदस्य ने प्रधानमंत्री सहित रेलमंत्री को भेजा पत्र

चिरमिरी-नागपुर हॉल्ट न्यू रेल लाईन विस्तारीकरण परियोजना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़,  26 जून। रेलवे डिवीजन बिलासपुर के पूर्व डीआरयूसीसी सदस्य अधिवक्ता विजय प्रकाश पटेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव तथा रेलवे बोर्ड अध्यक्ष सतीश कुमार को पत्र प्रेषित कर भूमि अधिग्रहण एवं टेंडर बुलाने की कार्यवाही अविलंब किए जाने की मांग की है।

अधिवक्ता पटेल ने अपने पत्र में कहा है कि क्षेत्र की बहुप्रतीक्षित एवं जीवनदायिनी परियोजना का वर्ष 2018 में भूमि पूजन संपन्न हो जाने के पश्चात 2 वर्ष में परियोजना को पूर्ण कर लेने की सार्वजनिक घोषणा की गई थी, जिसका संपूर्ण फण्ड 241 करोड़ रूपए रिलीज होकर पड़ा हुआ है। तमाम कार्यवाहियों से गुजरता हुआ लिस्टेड भूमि स्वामियों की बारीकी से जांच-पड़ताल के बाद अब भारत के राजपत्र में भी 8 मई 2025 को भू-अर्जन को लेकर नोटिफिकेशन भी प्रकाशित हो चुका है। आपत्ति करने की निर्धारित अवधि भी बीत चुकी है, लेकिन अब तक भूमि अधिग्रहण नहीं हो पाने एवं टेण्डर नहीं बुलाए जाने से प्रतीक्षारत सरगुजा एवं शहडोल दोनों संभागों के लाखों नागरिकों सहित संपूर्ण कोयलांचलवासियों में घोर हताशा, निराशा एवं असंतोष व्याप्त है।

 अधिवक्ता पटेल ने प्रधानमंत्री से पुन: हस्तक्षेप की मांग करते हुए संबंधित भूमि स्वामियों को उनका मुआवजा शीघ्र प्रदान कर भूमि अधिग्रहण की कार्यवाही पूर्ण करने सहित यथाशीघ्र टेण्डर बुलाए जाने का आग्रह किया है। पूर्व डीआरयूसी सदस्य ने आवश्यक कार्यवाही हेतु पत्र की प्रतिलिपि कैबिनेट मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक श्यामबिहारी जायसवाल, दपू मध्य रेलवे के महाप्रबंधक तरूण प्रकाश, डीआरएम राजमल खोईवाल सहित कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी को भी प्रेषित की है।


अन्य पोस्ट