मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

मनेन्द्रगढ़ कप, क्रिकेट स्पर्धा में सरदार पटेल वार्ड चैम्पियन
02-Jun-2025 9:24 PM
मनेन्द्रगढ़ कप, क्रिकेट स्पर्धा  में सरदार पटेल वार्ड  चैम्पियन

फाइनल में वार्ड 4 की टीम को 26 रनों से हराया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेंद्रगढ़, 2 जून। मनेन्द्रगढ़ कप क्रिकेट टूर्नामेेंट का फाइनल मैच शनिवार व रविवार को शहर के मिनी स्टेडियम में रंगारंग समारोह के बीच खेला गया। 15 दिनों तक चले क्रिकेट के इस महाकुंभ में वार्ड 1 के विजेता बना।

फाइनल मैच का लुत्फ उठाने के लिए मिनी स्टेडियम में खेलप्रेमियों का सैलाब उमड़ पड़ा। प्रेसीडेंट क्लब द्वारा आयोजित मनेन्द्रगढ कप का समापन समारोह प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष चंपा देवी पावले एवं नगर पालिका मनेन्द्रगढ़ की अध्यक्ष प्रतिमा यादव की उपस्थिति में बहुत ही गरीमामयी वातावरण में सम्पन्न हुआ।

विगत पंद्रह वर्षों से आयोजित होने वाला फ्लट लाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के पंद्रहवें वर्ष में वार्ड क्रमांक 1 व 4 के बीच फाइनल मुकाबला हुआ। जहाँ वार्ड क्रमांक 4 ने टास जीतकर क्षेत्ररक्षण चुना। पहले बल्लेबाजी करने उतरी वार्ड क्रमांक 1 की टीम के ओपनर संदीप के रूप में प्रारंभिक झटके के बाद कप्तान आमिर के शानदार 31 गेंद पर 61 रन एवं प्रदेश स्तर पर अपना नाम कमा चुके ऑलराउंडर पवन महंत के 22 गेंद पर 50 रन के शानदार प्रदर्शन से निर्धारित ओवरों में पांच विकेट खोकर 155 रन बनाया। गेंदबाजी में वार्ड  4 के लाला ने तीन व संदीप ने दो विकेट हासिल किया। 

156 रनों का पीछा करने उतरी वार्ड  4 की टीम के विक्की 20 , अरशद 21 एवं लक्की के 32 रनों की जुझारू पारी के बावजूद पूरी टीम 129 रन बना कर आल आउड हो गयी। विजेता व उपविजेता टीम को शानदार ट्राफी के साथ अन्य पुरस्कार प्रदान किया गया ।


अन्य पोस्ट