मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेंद्रगढ़, 2 जून। मनेंद्रगढ़ से सटे ग्राम चैनपुर में रविवार शाम को अपहृत बच्ची 11 घंटे बाद अलसुबह जंगल में पेड़ के पास बरामद कर लिया गया है। पूछताछ करने पर आरोपी ने रेप करने की बात स्वीकार किया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत चैनपुर में करीब 7 साल की बच्ची शाम 6 बजे के घर से कुछ दूर खेल रही थी। उस समय घर के लोग आसपास नहीं थे। इस दौरान आरोपी साइकिल से आया और बच्ची को समोसा खिलाने का लालच देकर अपने कंधे मेें बैठाकर ले गया। घर में बच्ची नहीं होने से परिजन चिंतित होकर आसपास खोजबीन करने लग गए। कहीं पता नहीं चलने पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और धारा 137 (2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की। साथ ही आसपास पूछताछ कर सीसीटीवी कैमरे की जानकारी ली। जिसमें आरोपी बच्ची को कंधे में बैठाकर ले जाते नजर आया।
पूछताछ करने पर आरोपी ने रेप करने की बात स्वीकार किया है। मामले में धारा 65(2), 87 भान्यासं व पॉस्को एक्ट की धारा 4 जोड़ी गई है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।
बच्ची के अहपरण की खबर के बाद शहर में हडक़ंप मच गया। सोशल मीडिया में हर कोई आरोपी की सीसीटीवी कैमरे में कैद फोटो वायरल करने लगे। आसपास के लोग भी बच्ची को खोजने मदद में जुट गए। काफी खोजबीन के बाद भोर में बच्ची मिली। मामले में गिरफ्तार आरोपी जनक राजा उर्फ गदे (40) सिंचोरा स्कूलपारा प्रतापपुर रोड थाना राजपुर बलरामपुर निवासी हैं।