रायपुर

विदेशी युवती सप्लाई करने वाला मास्टर माईंड गिरफ्तार, दो महिला समेत 10 पहले ही जेल में
18-Feb-2025 6:29 PM
विदेशी युवती सप्लाई करने वाला मास्टर माईंड गिरफ्तार, दो महिला समेत 10 पहले ही जेल में

एसएसपी सिंह ने बताया कार्रवाई आगे जारी रहेगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 18 फरवरी। सेक्स की हवस के भूखे लोगों को विदेशी युवती सप्लाई करने वाले मास्टर माईंड जुगल कुमार राय एक साथी के साथ को 24 परगना पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार कर लिया गया है। ये अपने रायपुर के एजेंट के जरिए गिरोह चला रहा था।   अब तक 02 महिला दलाल सहित कुल 17 दलालों को रायपुर, कवर्धा, अम्बिकापुर, महासमुंद, जगदलपुर एवं भिलाई से  गिरफ्तार किया गया है।

इनके विरूद्ध थाना तेलीबांधा, सरस्वती नगर में धारा 4, 5, 7 अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम 1956 का अपराध दर्ज किया गया है।

यह गिरोह एक माह पहले माना एयरपोर्ट रोड पर 5-6 जनवरी की रात हुई दुर्घटना में पकड़ी गई उज़बेक युवतीऔर उसके ग्राहक वकील से हुई पूछताछ में फूटा था। कड़ाई से पूछताछ में युवती ने बताया था कि वह उज्बेकिस्तान देश के अण्डी जान क्षेत्र की निवासी है, जो जुगल कुमार के बुलाये जाने पर देह व्यापार हेतु मुंबई से रायपुर आकर एक होटल में रूकी थी। इसके साथ ही आरोपी भावेश आचार्य ने पूछताछ में बताया कि वह देह व्यापार के दलाल जुगल कुमार से मोबाईल फोन पर संपर्क कर युवती बुलाने बोला था, जिस पर जुगल कुमार द्वारा उज्बेकिस्तान की युवती को देह व्यापार हेतु रायपुर बुलाया गया था एवं भावेश आचार्य द्वारा इसके एवज में जुगल कुमार को 27,000/- रूपये दिया गया था।  इस गिरोह की गिरफ्तारी के लिए अलग - अलग टीमें बनाकर रवाना की गई। टीम ने  01. रवि ठाकरे पिता स्व. कृष्णा राव उम्र 55 साल निवासी आर.डी.ए. कालोनी बोरियाखुर्द थाना टिकरापारा रायपुर। 02. जागेन्द्र उके उर्फ मोहन पिता हरि उके उम्र 29 साल निवासी हनुमान नगर पहाड़ीपारा गुढिय़ारी रायपुर को गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा अपने साथी जुगल शर्मा सहित अन्य के साथ मिलकर देह व्यापार संचालित करना बताने के साथ ही द्यशष्ड्डठ्ठह्लश ड्डश्चश्च  के माध्यम से अपने ग्राहकों को युवतियों का फोटो व रेट उपलब्ध कराना भी बताया गया। दोनों आरोपियों को  10 फरवरी को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।    

गिरफ्तार आरोपी रवि ठाकरे एवं जागेन्द्र उके उर्फ मोहन से इस व्यापार में संलिप्त अन्य आरोपियों के संबंध में पूछताछ कर प्रकरण में आरोपी बृजेश साहा, मोह. साजिद, दिनेश लिलवानी, शेख इमरान, अमित सोनी, रमेन्द्र पाठक, शेख नूरूल हक एवं दुर्गेश पनागर को गिरफ्तार कर कार्यवाही कर  11 फरवरी को आरोपी 01. मोह. साजिद पिता मो. तुफानी उम्र 28 साल निवासी ग्राम सेमरिया थाना सेमरिया जिला चतरा हाल पता गली नं. 01 रियाज का मकान मोतीनगर संतोषी नगर थाना टिकरापारा जिला रायपुर। 02. दिनेश लिलवानी पिता सेवक राम लिलवानी उम्र 30 साल निवासी देवपुरी कुर्सी फैक्ट्री के बगल कृष्णा पुरी थाना टिकरापारा जिला रायपुर। 03. शेख इमरान पिता स्व. शेख रजा उम्र 34 साल निवासी सलानी नगर गली नं. 03 संजय नगर थाना टिकरापारा जिला रायपुर। 04. अमित सोनी पिता कमल सोनी उम्र 28 साल निवासी पुरानी बस्ती सोनार पारा थाना पुरानी बस्ती जिला रायपुर। 05. रमेन्द्र पाठक पिता स्व. कामता प्रसाद पाठक उम्र 32 साल निवासी रायपुरा सत्यम विहार गली नं. 02 आटा चक्की के पास थाना डीडी नगर रायपुर। 06. शेख नूरूल हक पिता स्व. ताजमुल हक उम्र 49 साल निवासी चौरसिया कालोनी मस्जिद के पास थाना टिकरापारा जिला रायपुर। 07. दुर्गेश पनागर पिता मोतीराम पनागर उम्र 25 साल निवासी रविदास नगर वार्ड नं. 04 पीजी कॉलेज के पीछे थाना सिटी कोतवाली कवर्धा को न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा गया तथा आरोपी बृजेश साहा का पुलिस रिमाण्ड लिया गया।

एसएसपी लाल उमेद सिंह ने बताया किइस संगठित अपराध के मास्टर माईंड जुगल कुमार को लोकेशन के आधार पर  24 परगना पश्चिम बंगाल से पकड़ा गया। जुगल कुमार से पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि विदेशी सहित अलग - अलग राज्यों से युवतियों को रायपुर बुलाकर अपने नेटवर्क के माध्यम से उसके द्वारा देह व्यापार कराया जाता था। पूछताछ के  आधार पर उसकी पत्नि सहित प्रकरण में संलिप्त आरोपी मयंक हरपाल, मोह0 शबीर, मनोरंजन बारिक, ऋषभ शर्मा तथा 01 अन्य महिला से पूछताछ में आरोपियों द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर देह व्यापार संचालित करना बताने के साथ ही लोकेंटो एप के माध्यम से अपने ग्राहकों को युवतियों का फोटो व रेट उपलब्ध कराना स्वीकार किया गया है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news