कोण्डागांव

दिव्यांग बच्चों के लिए शिविर
27-Nov-2024 10:14 PM
दिव्यांग बच्चों के लिए शिविर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 27 नवंबर। विकासखंड फरसगांव में दिव्यांग बच्चों हेतु शिविर आयोजित हुआ। जिला शिक्षा विभाग समग्र शिक्षा से जिला मीडिया प्रभारी शिक्षक शैलेन्द्र ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस आकलन शिविर में विकासखंड के समस्त संकुलों से प्राथमिक माध्यमिक एवं हाई स्कूल हायर सेकेंडरी स्कूलों में अध्यनरत विशेष आवश्यकता वाले बच्चों का दिव्यांग प्रमाण पत्र हेतु जांच किया गया।

इस कार्यक्रम का आयोजन कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक जिला कोंडागांव के आदेशानुसार समग्र शिक्षा जिला कोंडागांव के द्वारा स्वास्थ्य विभाग के जिला मेडिकल बोर्ड टीम के सहयोग से किया गया। शिविर स्थल पर सभी बच्चों के लिए भोजन की भी व्यवस्था की गई थी और सभी प्रकार के दिव्यांगों पर प्रमाण पत्र बनाने हेतु उनकी जांच की गई।

विकासखंड स्तर पर कार्यरत बीआरपी सौम्य देवांगन,शुभांगी देवांगन, अतुल सिंगरौल विशेष शिक्षा के सहयोग से यह आकलन शिविर आयोजित हुआ। इस शिविर का आयोजन कर्मचारी भवन फरसगांव में किया गया।

इस कार्यक्रम में प्राथमिक माध्यमिक,हाई स्कूल,हायर सेकेंडरी से कुल 88 बच्चों का पंजीयन किया गया।  जिसमें 27 बच्चों का दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाया गया एवं तीन बच्चे सर्जरी हेतु चिन्हांकित किया गया।  चार बच्चों को श्रवण यंत्र दिया गया एवं सभी के स्वास्थ्य की जांच की गई है।

  कार्यक्रम में जिला मेडिकल बोर्ड सिविल सर्जन जिला कोंडागांव सहायक कार्यक्रम समन्वयक से एस आर मरावी समग्र शिक्षा कोंडागांव एवं बीआरसी अशोक मरकाम,बिआरपी भास्कर वर्मा,लिसा बैध , सरिता,विकासखंड फरसगांव तथा संकुल समन्वयक मनोज नेताम,  गांडो राम,यशवंत साहू,भक्तु राम मंडावी एवं बड़ी संख्या में पालक एवं बच्चे उपस्थित है।


अन्य पोस्ट