कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 1 जुलाई। जिले के मर्दापाल थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम हासेल में भूमि विवाद पर एक व्यक्ति ने अपने सगे बड़े भाई की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना 18 मई की है। आरोपी आशाराम कोर्राम ग्राम हासेल, थाना मर्दापाल ने अपने बड़े भाई झगरूराम कोर्राम पर जमीन बंटवारे को लेकर विवाद के चलते अचानक कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
घटना की जांच के बाद मर्दापाल पुलिस ने आरोपी आशाराम कोर्राम के खिलाफ धारा 103(1)(302 )भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध पंजीबद्ध कर 30 जून को मामला दर्ज किया।
जैसे ही घटना की गंभीरता की सूचना कोंडागांव पुलिस अधीक्षक वाई अक्षय कुमार को प्राप्त हुई, उन्होंने तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कौशलेंद्र नाथ पटेल और एसडीओपी सतीश भार्गव के मार्गदर्शन में विशेष टीम गठित कर 1 जुलाई को आरोपी को उसके हासेल से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।