कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 2 जुलाई। 188 बटालियन द्वारा पालेम, जिला सुकमा में 30 जून को अपने परिचालनिक क्षेत्र के अन्तर्गत सुदूरवर्ती नक्सल ग्रस्त क्षेत्र पालेम, माहरीपरा, बोगमपारा एवं डोकरीपारा में सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन राकेश अग्रवाल महानिरीक्षक सीआरपीएफ छत्तीसगढ़ सेक्टर एवं सैयद मोहम्मद हबीब असगर उपमहानिरीक्षक सीआरपीएफ रेंज जगदलपुर के निर्देषन एवं भवेष चौधरी कमाण्डेट 188 बटालियन के मार्गदर्शन में कृष्ण कुमार चन्द्रा (सहा. कमा.) जवानों एवं ग्रामीणों के उपस्थिति में किया गया ।
सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत् ग्रामीणों को रेडियो वितरित किए गए। रेडियो दूरदराज में रहने वाले लोगों को जानकारी तथा सरकार द्वारा प्रदत्त सुविधाओं को पहुंचाने में सशक्त माध्यम बनेगा, इससे लोगों को सरकारी योजनाओं से जोडऩे का मौका मिलेगा तथा किसान कृषि से संबधित जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
सिविक एक्शन कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीणों को विकास की मुख्यधारा से जोडऩा है, साथ ही सुरक्षाबलों और जनता के बीच विष्वास मजबुत करना एवं नक्सल प्रभावित क्षेत्रों मे शान्ति लाना है।
कार्यक्रम के दौरान स्थानीय ग्रामीण सरपंच पालेम, भुपेन्द्र मण्डावी मौजूद रहे एवं ग्रामीण के द्वारा सीआरपीएफ के इस कार्यक्रम की सराहना की गई। इस प्रकार का आयोजन सीआरपीएफ द्वारा समय-समय पर किया जाता रहा है।